खरीफ सीजन की शुरुआत के साथ ही कई राज्यों में इस समय किसान धान की खेती में जुटे हुए है. कई किसान नर्सरी में उगाई पौध की रोपाई कर धान की खेती करते हैं तो वहीं कई किसान डीएसआर तकनीक से सीधी बिजाई से फसल उगाते हैं. अगर आप तैयार पौध का रोपण कर धान की खेती करने जा रहे हैं तो कृषि वैज्ञानिकों की सुझाई गई मेडागास्कर विधि या S.R.I. (श्री विधि) को अपनाएं.