बिहार के मखाना को विश्व के बाजार तक पहुंच बनाने के लिए सूबे की सरकार मखाना महोत्सव कराने जा रही है. पिछले वर्ष की तरह इस साल भी राज्य सरकार पटना के ज्ञान भवन में दो दिवसीय मखाना महोत्सव का आयोजन करेगी. कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने मखाना महोत्सव की जानकारी देते हुए बताया कि इस महोत्सव के माध्यम से राष्ट्रीय फलक पर मखाना के उत्पादन में वृद्धि और बाजार के नए आयाम की तलाश की जाएगी. मखाना के डिजिटल मार्केटिंग के साथ नए बाजार को लेकर चर्चा की जाएगी.