लखनऊ की मंडी में टमाटर की आवक बढ़ने से रेट में भी गिरावट दर्ज की गई है, जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. लखनऊ में किसान घाटे में टमाटर की फसल को बेचने को मजबूर हैं. टमाटर की खेती करने वाले किसान प्रमोद वर्मा बताते हैं कि इन दिनों उन्हें ₹80 में 1 कैरेट टमाटर बेचना पड़ रहा है. ₹4 प्रति किलो से भी कम का भाव उन्हें मिल रहा है. इस भाव में उनकी लागत भी नहीं निकल रही है. यही हाल दूसरे किसानों का भी है. देखिए लखनऊ से संवाददाता धर्मेंद्र सिंह की ये रिपोर्ट.