शहरों में बढ़ते प्रदूषण और तनावभरी जीवनशैली के बीच इनडोर पौधों की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. लोग अब अपने घरों और दफ्तरों में ऐसे पौधों को जगह दे रहे हैं जो न केवल वायु को शुद्ध करते हैं बल्कि मानसिक शांति भी प्रदान करते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार इनडोर पौधे हवा में मौजूद हानिकारक तत्वों को खत्म करते हैं और ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाते हैं. इसके अलावा, इन पौधों की हरियाली आंखों को राहत देती है और मन को सुकून पहुंचाती है.