एग्री ड्रोन निर्माता कंपनी आयोटेक वर्ल्ड ने इस वित्तीय वर्ष में अपने ड्रोन की बिक्री को छह गुना बढ़ाकर 3,000 करने का लक्ष्य रखा है. दावा है कि पिछले साल 500 ड्रोन्स बेचे थे. यही नहीं अब आयोटेक वर्ल्ड ने रूस, अफ्रीका, ब्राजील और सार्क देशों में ड्रोन एक्सपोर्ट का भी प्लान बना लिया है. यानी अब भारत ड्रोन एक्सपोर्ट करेगा. कंपनी ने अपने छठे स्थापना दिवस पर 'एग्रीबोट' के नए संस्करण 'ए6' की शुरुआत की. ड्रोन का यह नया संस्करण पुरानी तकनीक से ज्यादा कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल है, आयोटेक वर्ल्ड के को फाउंडर अनूप उपाध्याय ने कहा कि, विदेशी बाजारों में ड्रोन व्यवसाय का विस्तार करने की बहुत बड़ी क्षमता है.