जुलाई के साथ मखाना की हार्वेस्टिंग तेजी से शुरू हो जाएगी. वही इससे जुड़े किसान कहते है की इस साल अच्छा उत्पादन होने की उम्मीद है. वही, दाम कम मिलने की उम्मीद है.हालाकि अब तक के सबसे अधिकतम रेट से मखाना की फसल बिक रहा है. इन्होंने तालाब और खेत के मखाना के गुणों के बारे में बताने के साथ मखाना की खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी.