हिंगोली जिले में पिछले दो दिनों सें भारिश हो रहीं है. हिंगोली और विदर्भ के उपरी भाग में हुई भारी बारिश के बाद. पैनगंगा नदी में बाढ़ आई है. बाढ़ का पानी खेतो में भर गया है जिसके कारण सोयाबीन, तुवर और हल्दी कि फसले पानी के निचे चली गई है..नदी के पास के गांव में प्रशासन कि और सें अलर्ट दिया गया है..