देशभर में किसान खरीफ सीजन की फसलों की बुवाई में लगे हुए हैं. ऐसे में बुवाई के लिए उन्हें डीएपी और यूरिया जैसी प्रमुख खादों की जरूरत पड़ रही है. लेकिन मध्य प्रदेश के खरगोन से एक यूरिया खाद के लिए मारामारी चल रही है. यहां पुलिस की निगरानी में खाद किसानों को खाद बांटी जा रही है. यहां रात से ही खाद वितरण केंद्र की खिड़की के बाहर महिलाएं, स्टूडेंट और किसान लाइन लगाकर यूरिया मिलने का इंतजार कर रहे हैं.