बनारस से कोलकाता तक भारतमाला परियोजना एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है जिसमें कैमूर जिले के 93 मौजा के किसानों की जमीन अधिग्रहण की जा रही है. लेकिन उचित मुआवजा नहीं मिलने से किसान नाराज हैं. वहीं भारतीय किसान यूनियन के प्रभारी दिनेश कुमार ने बिना मुआवज़ा लिए जमीन अधिग्रहण पर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बड़ा आंदोलन किया जाएगा.