मध्य प्रदेश के खरगोन में यूरिया खाद को लेकर सैकड़ों किसानो का गुस्सा फूट गया. यहां नाराजगी में किसानों ने चित्तौड़गढ़-भुसावल स्टेट हाइवे पर चक्काजाम कर दिया. हालत ये हो गई कि इस जाम को खुलाने में अधिकारियों के पसीने छूट गए. पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिलने से किसानों की फसल खराब हो रही है जिसे लेकर किसानों में भारी रोष है. 12 से 15 घंटे विपणन केंद्र के बाहर परिवार सहित लाइन में लगने के बावजूद किसानों को खाद नहीं मिला तो गुस्साए सैकड़ों किसान सड़क पर बैठ गए.