लातूर के धानोरा गांव के किसान सहदेव वोनाले ने किसानों से जुड़ी मांगों को लेकर अनोखा कदम उठाया है. वह अपने कंधे पर हल लेकर पैदल चलते हुए मुंबई विधानभवन की ओर पैदल मोर्च पर निकले. लातूर से मुंबई के विधानभवन तक की लगभग 500 किलोमीटर की दूरी वो पैदल चलकर ही पूरी करने वाले हैं.