अमरेली जिले के खेतों में रात के समय जंगली सूअरों और नीलगाय से अपनी फसलों को बचाने के लिए किसान जहां नई-नई तरकीबें आजमा रहे हैं, वहीं एक किसान ने अलग-अलग खेती के तरीकों से मॉनसून और अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए एक देसी जुगाड़ करके लोगों को आकर्षित किया है. अपनी कीमती फसलों की सुरक्षा के लिए रात के समय किए जाने वाले जुगाड़ पर देखिए ये रिपोर्ट.......