एक ओर जहां एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्ष लगाया जा रहा है.वहीं इस अभियान को लेकर ग्रामीण कहता है कि उसके गांव संग्रामपुर ज़िला पटना में नहर के किनारे पेड़ लगाया गया था,जिसे काटकर नींबू का पेड़ लगा रहे हैं.वहीं प्रदेश की सरकार को लेकर और आने वाले चुनाव को लेकर कहा कि सभी चोर है सरकार अंधा है. इनसे कोई उम्मीद नहीं कर सकते .