बिहार के कटिहार जिले में हर साल एक बड़ी परेशानी सामने आती रहती है. दरअसल यहां के किसान हर साल सड़क पर मक्का सुखाते हैं जिसके कारण सड़क पर फिसलन हो जाती है और लोगों को आने-जाने में काफी तकलीफ होती है. इसके कारण कई बार सड़क पर मक्का सुखाने की वजह से बड़े-बड़े हादसे हो जाते हैं. इस समस्या को देखते हुए अब परिवहन विभाग सख्त हो गया है. प्रशासन ने सड़क पर मक्का सुखाने पर रोक लगाने के लिए एक सख्त आदेश जारी किया है.