पटना (Patna) के बाजारों में बकरीद (Bakrid) की कुर्बानी के लिए बकरों की खरीदारी में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. बकरी बाजार (Bakri Mandi) में लोग दूर-दूर से बकरा खरीद के लिए आ रहे हैं. बकरों का दाम आसमान छू रहा है. यहां 35 हजार रुपए से लेकर लाखों रुपए में बकरे को खरीद रहे हैं. इसी बीच एक बकरे का जोड़ा काफी सुर्खियों में है. इस बकरे के जोड़े की कीमत दो लाख रुपये है. हालांकि अलग-अलग बकरे को खरीदने पर एक-एक लाख रुपये कीमत लगाई जाएगी. बकरे के मालिक ने कहा कि यह इस मंडी का सबसे बड़ा बकरा है. इसको तैयार करने में साल भर का समय लगा है. यह रोज सुबह-शाम एक लीटर दूध भी पीता है. इशारों में कही गई बातें भी मानता है.