उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हेता नाम की गौशाला है. हमने पिछले वीडियो में आपको इस डेयरी से जुड़ी सारी खासियतों के बारे में दिखाया है, डेयरी फार्मिंग कर अगर कमाई का जिक्र हो तो आप जान जाते हैं कि यहां मिल्क प्रोडक्ट, गोबर और गोमूत्र बेचकर कमाई की गई होगी, इसके अलावा अगर डेयरी में ज़ॉब का स्कोप देखें तो गौपाल, जैसे की दूध दुहने वाले, पशुओं को चारा और पानी देने वाले लोग ही रखे जाते हैं,.