सीजफायर ऐलान के बाद फिरोजपुर में फिर गुलजार हुआ बाजार, देखें वीडियो
किसान तक
Noida,
May 12, 2025,
Updated May 12, 2025, 1:48 PM IST
सीजफायर के ऐलान के बाद पंजाब के फिरोजपुर के लोग अब तसल्ली में हैं. उससे पहले यहां तनाव का माहौल था, लेकिन बहादुरी दिखाते हुए लोगों ने गांवों खाली ना करने की बात कही थी. अब यहां जीवन फिर से सामान्य हो रहा है.