जलवायु परिवर्तन सिर्फ इंसानों की जिंदगी पर ही असर नहीं डाल रहा, बल्कि पशुधन यानी हमारे मवेशियों पर भी इसका गंभीर प्रभाव देखा जा रहा है. तापमान में बदलाव, असामान्य मौसम, और भोजन की कमी से पशुओं की प्रजनन क्षमता पर गहरा असर पड़ा है. इसके साथ ही पशुओं में बांछपन की समस्या देखने को मिलती है. वही इसके होने की वजह और इस समस्या को खत्म किस तरह से किया जाए .