बिहार में चौथा कृषि रोडमैप तैयार हो रहा है. बता दें कि राज्य में कृषि रोडमैप हर तीन साल पर तैयार होता है. चौथे रोडमैप में कई नए प्रस्ताव हो सकते हैं. पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में ये योजना तैयार हो रही है. किसान तक की टीम ने पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रामेश्वर सिंह से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में संक्रामक रोगों पर वन हेल्थ प्रोग्राम शुरू करने की तैयारी चल रही है. इसके अलावा पशुपालन के क्षेत्र में कई अनुसंधान केंद्र खोले जाने की भी योजना है. साथ ही दूध उत्पादन के जरिए बिहार का पिछड़ापन दूर करने की भी कोशिश है