महाराष्ट्र के अमरावती जिले के तिवसा तहसील के शिरजगांव, मोझरी, अनकवाडी सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को इस खरीफ सीजन की शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा है. यहां करीब 60 हेक्टेयर क्षेत्र में बोए गए सोयाबीन के बीज अंकुरित ही नहीं हुए. जांच में सामने आया कि किसानों द्वारा जिस बीज कंपनी से बीज खरीदे गए, वे बीज निकृष्ट और बोगस निकले. इससे किसानों पर दुबारा बुआई का संकट मंडरा रहा है...सुनिए इसको लेकर किसानों का क्या कहना है..