बिहार जैसे राज्य में पैक हाउस किसानों एवं युवा उद्यमियों के लिए कमाई का बेहतर विकल्प बन सकता है. जहां राज्य में कई उद्यानिक फसलों की खेती होती है. वहीं सब्जी का उत्पादन भी राज्य में बड़े पैमाने पर होता है. वहीं फल और सब्जी के भंडारण में पैक हाउस की महत्वपूर्ण भूमिका रहता है. वहीं एक पैक हाउस छोटे स्तर पर 15 लाख से लेकर बड़े स्तर पर चार से पांच करोड़ रु तक बनाने में लागत आता है.