केंद्र सरकार ने देश के किसानों को समृद्ध और खेती को आधुनिक बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025 के तहत 29 मई से 12 जून तक पूरे देश के कृषि वैज्ञानिक और अधिकारी गाँव-गाँव जाकर किसानों से मिलेंगे. इस अभियान का मकसद है कि खेतों में नई तकनीकों का इस्तेमाल हो, मिट्टी की सेहत बनी रहे और किसानों की कमाई बढ़े.