मॉनसून की शुरुआत हो चुकी है. इसके साथ ही देश में किसान खरीफ फसलों की खेती में जुट गए हैं. इस सीजन में देश में सबसे ज्यादा खाद्यान्न की खेती की जाती है. खरीफ सीजन में प्रमुख तौर पर किसान धान के अलावा मक्के (मकई) की खेती करते हैं. खरीफ सीजन में मकई की खेती करने का फायदा यह होता है कि इसमें सिंचाई की जरूरत नहीं होती क्योंकि बरसाती पानी से ही खेत की नमी का काम चल जाता है. ऐसे में किसान कम लागत में ज्यादा पैदावार बढ़ा सकें और अपनी आमदनी बढ़ा सकें, इसके लिए कृषि एक्सपर्ट किसानों को विशेष सलाह देते हैं.