एक तरफ विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं तो दूसरी ओर चुनाव प्रचार भी तेजी से चल रहे हैं. मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ और मिजोरम में चुनाव हो चुके हैं. अब नजरें राजस्थान और तेलंगाना पर टिकी हुई हैं. राजस्थान में आज पीएम मोदी रैली करने वाले हैं. तो वहीं कांग्रेस की तरफ से भी जोर-शोर से प्रचार अभियान चलाया जा रहा है. राजस्थान की बात करें तो 2018 के विधानसभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान में बीजेपी की करारी हार हुई थी. लेकिन इस बार बीजेपी पूर्वी राजस्थान को साधने में जुटी हुई है. राजस्थान जीतने के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों की पार्टियों ने पूरा जोर लगा दिया है और जबरदस्त तरीके से चुनाव प्रचार किया जा रहा है. दोनों की पार्टियों के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी की नेता प्रियंका गांधी का धुआंधार चुनाव प्रचार चल रहा है. चुनाव आयोग भी अधिक से अधिक वोटर्स को पोलिंग बूथ तक लाने की तैयारी में जुटा हुआ है ताकि वोट प्रतिशत को बढ़ाया जा सके. चुनाव से जुड़ी ऐसी तमाम खबरें पढ़ने के लिए किसान तक का लाइव अपडेट्स पढ़ें.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दिसंबर में त्रिपुरा का दौरा करेंगे, पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने मंगलवार को PTI से कहा.
राहुल और प्रियंका गांधी विधानसभा चुनाव के प्रचार में व्यस्त हैं. एआईसीसी सचिव सज़ारिता लैटफ्लांग ने कांग्रेस भवन में संवाददाताओं से कहा कि एक बार यह खत्म हो जाएगा, तो वे मां त्रिपुरासुंदरी से आशीर्वाद लेने के लिए त्रिपुरा जाएंगे.
"राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में वोटों की गिनती 03 दिसंबर को होगी. इन राज्यों में सरकार बनने के बाद राहुल जी और प्रियंका गांधी राज्य का दौरा करेंगे. संभवत: वे अलग-अलग आएंगे. दोनों दिसंबर के दूसरे और तीसरे सप्ताह में आएंगे.''
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी और राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर "पिछड़ा वर्ग विरोधी" होने का आरोप लगाया.
राजस्थान के अलवर जिले के खैरथल में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए, वरिष्ठ बीजेपी नेता ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस ने अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए काम किया है.
शाह ने कहा, "कांग्रेस पार्टी और गहलोत सरकार पिछड़ा वर्ग विरोधी हैं. कई वर्षों तक कांग्रेस पार्टी ने मंडल आयोग की रिपोर्ट का विरोध किया और कांग्रेस पार्टी ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता नहीं दी."
उन्होंने कहा कि यह केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार थी जिसने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता दी.
शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने केंद्र की सभी शिक्षा प्रणालियों में पिछड़े वर्गों को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया है.
बाड़मेर, राजस्थान: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "जब दो जेब कतरे किसी की जेब काटना चाहते हैं तो सबसे पहले क्या करते हैं? ध्यान हटाते हैं. एक आपके सामने आता है और पीछे से दूसरा जेब काटकर चला जाता है... हिंदुस्तान में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोज़गारी, गरीबी, महंगाई है. आपने कभी इनके बारे में टी.वी. पर देखा है?... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काम आपके ध्यान को इधर-उधर करने का है और अडानी का काम आपकी जेब काटने का है... कभी क्रिकेट मैच में चले जाएंगे वो अलग बात है कि हरवा देते हैं. PM मतलब पनौती मोदी... "(ANI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस सरकार में राजस्थान में दंगे बढ़े हैं. ये दंगे बदस्तूर जारी हैं क्योंकि कांग्रेस सरकार दंगाइयों को पनाह देती है. ऐसी कांग्रेस सरकार राजस्थान के आम नागरिकों की रक्षक कैसे हो सकती है?
मध्य प्रदेश प्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव संपन्न हो गए हैं और 3 दिसंबर को परिणाम आने वाले हैं. इस बीच चौक चौराहों पर किसकी जीत और किसकी हार होगी, इसकी चर्चा जोरों पर है. ऐसी ही चर्चाओं के बीच प्रत्याशियों की हार जीत पर 10 लाख की शर्त लगाई गई है. ये शर्त लगाई गई है मध्यप्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल सीट छिंदवाड़ा में. छिंदवाड़ा में दो व्यापारियों ने आपस में अपने लेटर हेड पर गवाहों की साइन के साथ विधिवत 10 लाख की शर्त लगाई गई है. अब यह लेटर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. बता दें कि शहर के दो व्यापारी प्रकाश साहू और राम मोहन साहू के बीच छिंदवाड़ा विधानसभा के प्रत्याशी कमलनाथ ओर विवेक बंटी साहू की जीत हार पर शर्त लगाई गई है. शर्त चुनाव के एक दिन बाद 18 नवंबर को लगाई गई है.
राहुल गांधी ने अपने एक्स में लिखा है, मैंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी से कहा, राजस्थान की क्रांतिकारी चिरंजीवी योजना में 25 लाख रुपये तक के मुफ़्त इलाज की राशि और बढ़ा देनी चाहिए. आज, इसे बढ़ा कर 50 लाख रुपये के मुफ्त इलाज की, भारत की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना बना दिया गया. अब, राजस्थान में किसी गरीब या मध्यमवर्गीय परिवार को बड़े से बड़े इलाज के लिए…
- न घर बेचना पड़ेगा
- न कर्ज़ा लेना पड़ेगा
- न गहने गिरवी रखने होंगे
ये कांग्रेस की गारंटी है.
बीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी मौजूदा विधानसभा चुनाव में अतीत की तुलना में बेहतर बहुमत के साथ सत्ता में आएगी और कांग्रेस को कुल 119 सीटों में से 20 से भी कम सीटें मिलेंगी. मधिरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने सबसे पुरानी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस में एक दर्जन मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. "वे (कांग्रेस) जीतने नहीं जा रहे हैं. मैं आपको गारंटी के साथ बता रहा हूं. कांग्रेस 20 से कम सीटें जीतेगी. मैं अपने चुनाव अभियान के हिस्से के रूप में मधिरा में अपने 70 वें निर्वाचन क्षेत्र के दौरे पर आया हूं. कांग्रेस हार रही है."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोटा में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, "देश भर से छात्र शिक्षा के लिए कोटा आते हैं. कांग्रेस पार्टी ने पिछले 5 वर्षों में लगातार युवाओं के सपनों को नष्ट किया है. कांग्रेस ने सभी परीक्षाओं के पेपर बेचे. मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि पेपर लीक में जो भी शामिल होगा, उसे सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. यह पीएम मोदी की गारंटी है..."
राजस्थान चुनाव: बारां के अंता में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ''कांग्रेस के समर्थन से असामाजिक ताकतों के हौंसले बुलंद हैं. राजस्थान में सरेआम लोगों के सिर काटे जा रहे हैं और इसका जश्न मनाया जा रहा है. झालावाड़ में दलित युवाओं के साथ जो हुआ उसे पूरे देश ने देखा .. त्योहारों के लिए मशहूर राजस्थान में राम नवमी, होली, हनुमान जयंती दंगों की भेंट चढ़ गई...''
राजस्थान के बारां जिले में रैली में पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस ने राजस्थान की जनता को लुटेरों, दंगाइयों के हवाले कर दिया है. कांग्रेस के मंत्री हों या विधायक, सभी बेलगाम हैं; लोग पीड़ित हैं. बीजेपी की प्राथमिकता महिला कल्याण, सुरक्षा सुनिश्चित करना है. कांग्रेस सरकार की नीतियों के कारण राजस्थान में सबसे ज्यादा महंगाई, बेरोजगारी दर है.
राजस्थान के वल्लभनगर में रैली में राहुल गांधी ने कहा, जाति जनगणना देश का 'एक्स-रे' है, इसे करना जरूरी है. कांग्रेस आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा करेगी. पीएम मोदी खुद को ओबीसी कहते हैं, जब मैंने जातीय जनगणना की बात की तो उन्होंने कहा कि भारत में एक ही जाति है- गरीब. मोदी कहते हैं कि देश में गरीबों की एक ही जाति है, लेकिन अरबपतियों की एक और जाति है- अडानी, अंबानी.
कोटा में भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय संसदीय कार्य, कोयला एवं खान मंत्री प्रहलाद जोशी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प सभा अंता और दशहरा मैदान कोटा के सभा स्थलों का मौका निरीक्षण किया. कोटा में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने आम जन से कोटा में 21 नवंबर मंगलवार की सुबह 11.30 बजे, दशहरा मैदान में आयोजित विजय संकल्प सभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया. पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कोटा के विधायक और मंत्री शांति धारीवाल पर जमकर प्रहार किए और कहा कि चंबल रिवर फ्रंट में मौत की आगोश में समाए वर्ल्ड क्लास इंजीनियर और उसके सहायक की मृत्यु, हत्या है और इसके लिए मंत्री शांति धारीवाल जिम्मेवार हैं.
सत्तारूढ़ बीआरएस सुप्रीमो के.चंद्रशेखर राव के कामारेड्डी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने से, विकास पर ध्यान केंद्रित करने वाला उनका पैतृक गांव कोनापुर सुर्खियों में आ गया है. मुख्यमंत्री 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए इस निर्वाचन क्षेत्र में अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं, जबकि लोगों को यहां और अधिक विकास की बहुत उम्मीदें हैं. बीआरएस प्रमुख गजवेल विधानसभा क्षेत्र से भी चुनाव लड़ रहे हैं. राव, जिन्हें केसीआर के नाम से भी जाना जाता है, का जन्म 17 फरवरी, 1954 को कोनापुर गांव में स्थित उनके नाना के घर में हुआ था, जो 1950 में ऊपरी मनैर बांध के निर्माण के कारण आंशिक रूप से डूब गया था. तब गांव की अधिकांश कृषि भूमि जलमग्न हो गई थी. कुछ घरों को छोड़कर मुख्यमंत्री के नाना-नानी का घर भी शामिल है.
वोटिंग में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद भिंड जिले की अटेर विधानसभा के किशूपुरा पोलिंग 71 पर फिर से मतदान किया जा रहा है. रिपोल शुरू हो चुका है. इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसर अटेर विधानसभा क्षेत्र के इस बूथ पर रीपोलिंग कराई जा रही है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में यह पहला पोलिंग स्टेशन है, जहां पर रीपोल करना पड़ रहा है.
बीजेपी प्रत्याशी अरविंद सिंह भदौरिया ने किशूपुरा पोलिंग पर वोटिंग में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे और निर्वाचन आयोग से मामले की शिकायत की थी. उन्होंने एक वीडियो भी सौंपा था, जिसमें गड़बड़ी दिखाई गई थी. इसके बाद निर्वाचन आयोग ने इस बूथ पर दोबारा वोटिंग कराने के निर्देश दिए.(हेमंत शर्मा का इनपुट)
सांसद वरुण गांधी सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर पीलीभित जिले में पहुंचे. बीसलपुर की सीमा में पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद सांसद ने क्षेत्र के गांव अभय भगवंतपुर, सोरहा, मझगवां, रड़ेता, रोहनिया भूड़ा आदि गांवों में जनसंवाद कार्यक्रमों को संबोधित किया. साथ ही लोगों की समस्साएं सुनी. इस बार सांसद वरुण गांधी अपने साथ कई लिखे हुए पन्ने लेकर जनसंवाद कार्क्रम में पहुंचे. इन पन्नो में उन्होंने अपनी सरकार की योजनो का डाटा लिख रखा था और सभी योजनाओं की मौजूदा स्थिति को जनता के सामने रख रहे थे. अभी तक असमंज में स्थिति थी कि आने बाले लोकसभा चुनाव में वरुण गांधी का अगला कदम क्या होगा. लेकिन इस बार के दौरे से यह बात साफ हो गई कि वो बीजेपी से लड़ने के मूड से नहीं हैं. वो अगला चुनाव मोदी के चेहरे या मौजूदा सरकार के कामों को लेकर नहीं लड़ेंगे बल्कि अपनी खुद की एक लकीर खींचेंगे.(मनोज तिवारी का इनपुट)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो.
शाम को 5:30 बजे पहुंचेंगे जयपुर एयरपोर्ट.
5:35 पर सड़क मार्ग से जयपुर एयरपोर्ट से जवाहर सर्किल, ओटीएस चौराहा, गांधीनगर सर्कल, जेडीए सर्किल अल्बर्ट हॉल और एमआई रोड होते हुए शाम 5:50 पर पहुंचेंगे सांगानेरी गेट.
6:00 बजे सांगानेरी गेट से रथ में सवार होकर प्रधानमंत्री का शुरू होगा रोड शो.
यह रोड शो बापू बाजार,नेहरू बाजार होते हुए शाम 6:20 पर किशनपोल बाजार पहुंचेगा.
उसके बाद 6:40 पर छोटी चौपड़ पहुंचेंगे प्रधानमंत्री.
छोटी चौपड़ से 6:50 पर त्रिपोलिया बाजार गेट पहुंचेंगे प्रधानमंत्री.
7:00 बजे बड़ी चौपड़ पहुंचेंगे प्रधानमंत्री.
उसके बाद जोहरी बाजार होते हुए शाम 7:20 पर सांगानेरी गेट पहुंचेंगे प्रधानमंत्री.
शाम 7:25 पर पीएम जयपुर एयरपोर्ट होंगे रवाना.
7:40 पर जयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगे प्रधानमंत्री.(जयपुर से माधव शर्मा का इनपुट)
कांग्रेस के घोषणा पत्र की प्रमुख बातें-
1. किसानों के लिए स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक MSP कानून लाया जाएगा.
2. चिरंजीवी बीमा की राशि को 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपये किया जाएगा.
3. 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी. 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.
4. पंचायत स्तर पर सरकारी नौकरी का नया काडर बनाया जाएगा.
5. गैस सिलेंडर अभी 500 रुपये का मिल रहा है, उसे 400 रु किया जाएगा.
6. राज्य में RTE कानून लाकर इसके तहत निजी शिक्षण संस्थाओं में भी 12वीं तक की शिक्षा फ्री की जाएगी.
7. मनरेगा और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार में 125 से बढ़ाकर 150 दिन किया जाएगा.
8. छोटे व्यापारियों, दुकानदारों को 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाने के लिए व्यापारी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू होगी.
9. सरकारी कर्मचारियों को 9,18,27 के साथ चौथी वेतनमान शृंखला और अधिकारियों को एपेक्स स्केल दिया जाएगा.
10. 100 तक जनसंख्या वाले गांवों और ढाणियों को सड़क से जोड़ा जाएगा.
11. हर गांव और शहरी वार्ड में सिक्योरिटी गार्ड लगाए जाएंगे.
12. आवास का अधिकार कानून लाकर सभी को आवास दिए जाएंगे.
13. जातिगत जनगणना की जाएगी.
14. पहले से चल रही योजनाओं को और मजबूत किया जाएगा.(जयपुर से माधव शर्मा का इनपुट)
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मैं सभी से अपील कर रहा हूं कि हमारी सरकार को दोबारा दोहराएं.मेरे कार्यकाल में बनी योजनाओं और कानूनों और दी गई गारंटी ने बड़ा प्रभाव डाला है.ये गारंटी तब लागू होंगी जब हमारी सरकार दोबारा बनेगी.