मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण-पूर्व राजस्थान, उत्तरी गुजरात और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश के आसपास के हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, झारखंड और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब और हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. साथ ही दिल्ली, मध्य प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तर पूर्व भारत में हल्की बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम/Latest Weather News, प्याज की कीमत/Onion Price, चावल की कीमत/Rice Price, टमाटर की कीमत/Tomato Price, मंडी समाचार/ Mandi News, पीएम-किसान की किस्त/PM-Kisan, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/PMFBY और खेती-किसानी से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट्स (Live Updates)-
झांसी में 33 गांवों के किसानों ने किया प्रदर्शन. बढ़े हुए सर्किट रेट से मुआवजा न मिलने के कारण किसान हुए नाराज. मुख्य चौराहे से पैदल पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय. जिलाधिकारी कार्यालय में की नारेबाजी और अपनी मांगों को लेकर जताया विरोध.
तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में नर्मदा ने अपना रौद्र रूप दिखाया जिससे यहां भीषण तबाही मची है. केवल नर्मदा घाट और उसके किनारे की दुकाने डूबीं बल्कि यहां मुख्य बाज़ार तक में पानी घुसा जिससे बहुत नुकसान हुआ. बारिश थमने के बाद नर्मदा तो शांत हुई है लेकिन अब यहां के स्थानीय निवासियों की आंखों में आंसू है. लोगों में गुस्सा भी है कि उन्हें राहत कुछ नहीं दी गई. लोगों का प्रशासन पर खुला आरोप है कि प्रशासन की हठधर्मिता और गैर ज़िम्मेदाराना बर्ताव के कारण त्रासदी हुई है. यहां डेम को सिर्फ इसलिए भरते चले गए कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए ओंकार पर्वत पर वाहन से जाने के लिए बनाई गई पुलिया पर पानी न आए. बाद में यही पानी फट कर बाहर आ गया.
अहमदाबाद, गुजरात: "कल दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में कम दबाव का क्षेत्र आज कम खतरनाक हो गया है. फिर भी, सर्कुलेशन लगातार बना हुआ है जिसके कारण गुजरात में वर्षा होगी. बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, मोरबी, जूनागढ़, समरकांठा, कच्छ, सुरेंद्रनगर, भावनगर, गिर सोमनाथ, देवभूमि द्वारका जैसे जिलों में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है," आईएमडी के वैज्ञानिक रामाश्रय यादव ने एनएनआई से कहा.
राजस्थान का पाली जिला आजकल चर्चा में है. पहले इसकी चर्चा होती थी सूखे को लेकर. अब चर्चा है अत्यधिक बारिश को लेकर. यहां सूखे से पहले फसलें खराब हो गईं, अब इतनी बारिश हुई कि कई फसलें खराब हो रही हैं. क्षेत्र में कम बारिश की आशंका के चलते किसानों ने कम पानी लगने वाली फसलें तिल, उड़द और मूंग खेतों में लगाई थी. लेकिन किसानों के मंसूबों पर मूसलाधार बारिश ने पानी फेर दिया. बारिश से तिल की ज्यादातर फसल बर्बाद हो गई. खेतों में अधिक पानी भर जाने से ज्वार बाजरा और मूंग की फसलों को भी आंशिक नुकसान हुआ.(इनपुट-भारत भूषण जोशी)
किसानों की प्रमुख मांगों को लेकर राजधानी लखनऊ में भारतीय किसान यूनियन की आज एक महापंचायत का आयोजन किया गया. लखनऊ के इको गार्डन में 20,000 की संख्या में किसानों ने इस पंचायत में हिस्सा लिया. महापंचायत को राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सरकार घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करे.. यूपी की योगी सरकार ने किसानों के बिजली बिल को माफ करने, गन्ना भुगतान समय से करने का वादा किया था लेकिन यह पूरा नहीं हुआ. यहां तक कि दो सालों से गन्ने के रेट भी नहीं बढ़े हैं. बैठक में मांग की गई कि सरकार एमएसपी गारंटी कानून को तत्काल लागू करे. टिकैत ने कहा, उत्तर प्रदेश में बजाज, मोदी जैसी चीनी मिलों पर हजारों करोड़ बकाया है. किसानों का भुगतान तत्काल डिजिटल होना चाहिए. किसानों पर लगातार कर्ज बढ़ रहा है जिससे वे आत्महत्या कर रहे हैं. जवान फिल्म में उठाया गया किसानों का मुद्दा बिल्कुल सही है. इसी तरह का मुद्दा छत्रपति फिल्म में भी उठाया गया था.
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने निपाह वायरस के बारे मे कहा, आईसीएमआर और डब्ल्यूएचओ ने इस मुद्दे पर अध्ययन किया था और यह पाया गया कि भारत के नौ राज्यों में निपाह होने की संभावना है और केरल उनमें से एक है. इसके अलावा 2018 के बाद, हमने निगरानी की और हमने पाया कि इसका स्रोत निपाह संक्रमण चमगादड़ों से होता है. केरल में हमें जो वायरस मिला है, उसकी पहचान भारतीय जीनोटाइप या आई जीनोटाइप के रूप में की गई है, जो बांग्लादेश में पाए जाने वाले स्ट्रेन के समान है. हमारे पास निपाह वायरस के दो स्ट्रेन हैं, एक मलेशियाई और दूसरा बांग्लादेश से आया है.''
दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज कमजोर होकर परिसंचरण तंत्र में बदल गया है तथा वर्तमान में दक्षिणी राजस्थान के ऊपर अवस्थित है. उपरोक्त तंत्र के असर से आज उदयपुर, सिरोही, जालौर और पाली जिलों में कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने और डूंगरपुर, राजसमंद, बाड़मेर और जोधपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. 19 सितंबर को यह तंत्र धीरे-धीरे दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान की ओर आगे बढ़ने से बाड़मेर, जालौर और जैसलमेर के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहने और शेष भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है. 20 सितंबर से राज्य में भारी बारिश के दौर से राहत मिलने की प्रबल संभावना है.
उत्तर पूर्वी राज्य नागालैंड से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां कैग की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मृत और रिटायर्ड सरकारी बाबू भी पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) का पैसा उठा रहे हैं. नागालैंड से छपने वाले मोरंग एक्सप्रेस में इस बात की रिपोर्ट दी गई है. रिपोर्ट कहती है,
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां अचानक तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 5 लोगों की मौत हो गई. इन हादसों में एक गंभीर रूप से घायल है. इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं.
सूखे का सामना कर रहे मराठवाड़ा में पानी की कमी को पूरा करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. मराठवाड़ा के विकास के लिए कुल 59,000 करोड़ रुपये का पैकेज घोषित किया गया है, जिसमें से सूखे और पानी की कमी से प्रभावित क्षेत्र के लिए 14,000 करोड़ रुपये का प्रावधान है. जिसे सिंचाई परियोजनाओं के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
गुजरात के भरूच में बाढ़ ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. आसपास की नदिया लबालब भरी हैं. कई रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है. लोगों को सुरक्षित स्थानों की तरफ ले जाया जा रहा है.
संसद के विशेष सत्र में पीएम मोदी ने कहा, ''...कई ऐतिहासिक फैसले और कई दशकों से लंबित मुद्दों का समाधान इस सदन में किया गया. सदन हमेशा गर्व से कहेगा कि अनुच्छेद 370 को हटाना उसके कारण संभव हुआ. जीएसटी भी यहीं पारित हुआ.'' वन रैंक वन पेंशन इस सदन द्वारा देखी गई. देश में पहली बार बिना किसी विवाद के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10% आरक्षण को सफलतापूर्वक अनुमति दी गई."
लखनऊ में भारतीय किसान यूनियन किसानों के मुद्दों को लेकर आज महापंचायत हो रही है. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ऐलान किया है कि इसमें किसानों के मुद्दों के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी. लखनऊ की इको गार्डन में पूरे उत्तर प्रदेश के किसान इस महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए आज पहुंच रहे हैं.
आप किसान तक पर भी संसद का स्पेशल सेशन लाइव देख सकते हैं. आपको बस इस लिंक पर जाना होगा.
https://www.youtube.com/live/fPcAMkJ_-jw?si=IxzhMrkkoN2zSX3E
आज से संसद का विशेष सत्र शुरू हो रहा है. यह पांच दिन तक चलेगा. खास बात ये कि नई संसद में कार्यवाही चलेगी. एक दिन पहले ही इसका लोकार्पण किया गया है. सत्र शुरू होने से पहले देश के प्रधानमंत्री ने अपना संबोधन दिया. इसमें उन्होंने कहा कि यह विशेष सत्र ऐतिहासिक फैसलों के लिए चलेगा, इसलिए सांसदों को अधिक से अधिक अपना योगदान देना चाहिए. पीएम मोदी का कहना है, ''...हम सभी इस ऐतिहासिक इमारत को अलविदा कह रहे हैं. आजादी से पहले ये सदन इंपीरियल लेजिस्लेटिव काउंसिल की जगह थी. आजादी के बाद इसे संसद भवन की पहचान मिली. ये सच है कि इस इमारत को बनाने का फैसला विदेशी शासकों ने लिया था, लेकिन हम कभी नहीं भूल सकते और गर्व से कह सकते हैं कि इसके निर्माण में जो मेहनत, मेहनत और पैसा लगा, वह मेरे देशवासियों का था.''
बाढ़ का असर केवल देश में ही नहीं है. दुनिया के कई देशों में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. ताजा खबर लिबिया की है जहां हाल में आए बाढ़ ने सैकड़ों लोगों की जान ले ली है. और हजारों लोग अब भी जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र ने इसकी जानकारी दी है.
अब बात गुजरात के नर्मदा नदी की. नर्मदा नदी में पानी का स्तर अब भी खतरनाक बना हुआ है. नर्मदा नदी में 10 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी. नर्मदा डैम खतरनाक स्थिति में था. लेकिन उसके 23 गेट खोल दिए गए जिससे डैम के पानी का स्तर अब घट गया है.
दूसरी ओर, मध्य प्रदेश में भी बारिश-बाढ़ से हालात खराब हैं. यहां के कई इलाके पानी से भरे हुए हैं. कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. नदी किनारे के इलाके अलर्ट मोड पर हैं. लोगों को एहितयात बरतने की सलाह दी जा रही है.
दमकल की टीम ने भरूच में भी कई लोगों को बाढ़ से बचाया. भरूच के कई इलाकों में पानी भरने से लोग खतरे में आ गए हैं. इसे देखते हुए एनडीआरएफ की टीम लगाई गई है. यह टीम नाव से लोगों को बाहर निकाल रही है. अभी तक 16 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है.
कुछ ऐसी ही खबर आणंद से आ रही है. वहां भी कई इलाकों में बारिश का पानी भर गया है. यहां महिसागर नदी का पानी अचानक एक गांव में भर गया जिससे बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई. तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम हरकत में आई और पांच लोगों को नाव से रेस्क्यू किया. इसका वीडियो आप यहां देख सकते हैं.
गुजरात में भी बारिश से बुरा हाल है. खासकर भरूच का पूरा इलाका पानी से भर गया है. यहां लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश से बाढ़ के हालात हैं. क्षिप्रा नदी के जलस्तर में पहले से कमी जरूर आई है, लेकिन आसपास के कई इलाके अभी भी पानी से भरे हुए हैं. यहां तक कि नदी किनारे के मंदिरों में भी पानी भरा है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रविवार को शुरू की गई विश्वकर्मा योजना के तहत कारीगरों को दिए जाने वाले लोन पर सरकार आठ प्रतिशत तक सब्सिडी देगी. उन्होंने योजना शुरू करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहा कि सरकार 2023-24 के बजट में पहले से ही 13,000 करोड़ रुपये का प्रावधान कर चुकी है.