नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिपरिषद को 9 जून को शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शपथ दिलाएंगी. पब्लिक ब्रॉडकास्टर दूरदर्शन सहित सभी राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण करेंगे. आप 'किसान तक' (https://www.youtube.com/@kisantakofficial/streams) के यूट्यूब चैनल पर भी इसका लाइव प्रसारण देख सकेंगे. प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले विशेष मेहमानों में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल सहित कई विश्व नेता शामिल हैं. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ भी मौजूद रहेंगे. समारोह में कुल 8,000 से अधिक विशेष मेहमान शामिल होंगे.
1. नरेन्द्र दामोदर दास मोदी, प्रधानमंत्री
2. राजनाथ सिंह, मंत्री
3. अमित अनिल चन्द्र शाह, मंत्री
4. नितिन रमेश गडकरी, मंत्री
5. जगत प्रकाश नड्डा, मंत्री
6. शिवराज सिंह चौहान, मंत्री
7. निर्मला सीतारमन, मंत्री
8. डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर, मंत्री
9. मनोहर लाल (खट्टर), मंत्री
10. एचडी कुमार स्वामी, मंत्री
11. पीयूष वेदप्रकाश गोयल, मंत्री
12. धर्मेन्द्र प्रधान, मंत्री
13. जीतन राम मांझी, मंत्री
14. राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, मंत्री
15. सर्वानंद सोनोवाल, मंत्री
16. डॉ. वीरेंद्र कुमार, मंत्री
17. किंजनप्पू राम मोहन नायडू, मंत्री
18. प्रहलाद वेंकटेश जोशी, मंत्री
19. जुएल ओरांव, मंत्री
20. गिरिराज सिंह, मंत्री
21. अश्विनी वैष्णव, मंत्री
22. ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया, मंत्री
23. भूपेंद्र यादव, मंत्री
24. गजेंद्र सिंह शेखावत, मंत्री
25. अन्नपूर्णा देवी, मंत्री
26. किरन रिजिजू, मंत्री
27. हरदीप सिंह पुरी, मंत्री
28. डॉ. मनसुख मांडविया, मंत्री
29. गंगापुरम किशन रेड्डी, मंत्री
30. चिराग पासवान, मंत्री
31. सीआर पाटिल, मंत्री
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)...
32. इंद्रजीत सिंह, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
33. डॉ. जितेंद्र सिंह, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
34. अर्जुन राम मेघवाल, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
35. प्रताप राव गनपत राव जाधव, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
36. जयंत चौधरी, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
राज्य मंत्री......
37. जितिन प्रसाद, राज्यमंत्री
38. श्रीपाद येशो नाइक, राज्यमंत्री
39. पंकज चौधरी, राज्यमंत्री
40. कृष्ण पाल, राज्यमंत्री
41. रामदास आठवले, राज्यमंत्री
42. रामनाथ ठाकुर, राज्यमंत्री
43. नित्यानंद राय, राज्यमंत्री
44. अनुप्रिया पटेल, राज्यमंत्री
45. वी सोमन्ना, राज्यमंत्री
46. पेम्मासानी चंद्रशेखर
47. प्रो. एसपी सिंह बघेल, राज्यमंत्री
48. शोभा करंदलाजे, राज्यमंत्री
49. कीर्ति वर्धन सिंह, राज्यमंत्री
50. बीएल वर्मा, राज्यमंत्री
51. शांतनु ठाकुर, राज्यमंत्री
52. सुरेश गोपी, राज्यमंत्री
53. डॉ. एल मुरुगन, राज्यमंत्री
54. अजय टमटा, राज्यमंत्री
55. बंडी संजय कुमार, राज्यमंत्री
56. कमलेश पासवान, राज्यमंत्री
57. भागीरथ चौधरी, राज्यमंत्री
58. सतीश चंद्र दुबे, राज्यमंत्री
59. संजय सेठ, राज्यमंत्री (रांची से भाजपा सांसद)
60. रवनीत सिंह, राज्यमंत्री
61. दुर्गादास उईके, राज्यमंत्री
62. रक्षा निखिल खड़से, राज्यमंत्री
63. सुकांतो मजूमदार, राज्यमंत्री
64. सावित्री ठाकुर, राज्यमंत्री
65. तोखन साहू, राज्यमंत्री
66. डॉ. राज भूषण चौधरी, राज्यमंत्री
67. भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा, राज्यमंत्री
68. हर्ष मल्होत्रा, राज्यमंत्री
69. नीमूबेन बम्भाणीया, राज्यमंत्री
70. मुरलीधर मोहोल, राज्यमंत्री
71. जार्ज कुरियन, राज्यमंत्री
72. पवित्र मार्गरीटा, राज्यमंत्री
गुजरात-
1. अमित शाह
2. एस जयशंकर
3. मनसुख मंडाविया
4. सीआर पाटिल
ओडिशा-
1. अश्विनी वैष्णव
2. धर्मेंद्र प्रधान
3. जुएल ओरम
कर्नाटक-
1. निर्मला सीतारमण
2. एचडीके
3. प्रह्लाद जोशी
4. शोभा करंदलाजे
5. वी सोमन्ना
महाराष्ट्र-
1. पीयूष गोयल
2. नितिन गडकरी
3. श्रीपद नाइक
4. प्रताप राव जाधव
5. रक्षा खडसे
6. राम दास अठावले
जम्मू एवं कश्मीर-
1.जितेंद्र सिंह
हिमाचल-
1. जेपी नड्डा
मध्य प्रदेश-
1.शिवराज सिंह चौहान
2.ज्योतिरादित्य सिंधिया
3.सावित्री ठाकुर
4. वीरेंद्र कुमार
उत्तर प्रदेश-
1. हरदीप सिंह पुरी
2.राजनाथ सिंह
3.जयंत चौधरी
4. जितिन प्रसाद
5. पंकज चौधरी
6. बीएल वर्मा
7. अनुप्रिया पटेल
8.कमलेश पासवान
9. एसपी सिंह बघेल
10.कीर्ति वर्धन सिंह
बिहार-
1.चिराग पासवान
2. गिरिराज सिंह
3. जीतन राम मांझी
4. रामनाथ ठाकुर
5. ललन सिंह
अरुणाचल-
1. किरण रिजिजू
राजस्थान-
1. गजेंद्र सिंह शेखावत
2. अर्जुन राम मेघवाल
3. भूपेन्द्र यादव
4. भागीरथ चौधरी
हरियाणा-
1. एम.एल.खट्टर
2. राव इंद्रजीत सिंह
केरल-
1. सुरेश गोपी
तेलंगाना-
1. जी किशन रेड्डी
2. बंदी संजय
तमिलनाडु-
1. एल मुरुगन
झारखंड-
1. आजसू सांसद चन्द्रशेखर चौधरी
2. अन्नपूर्णा देवी
आंध्र प्रदेश-
1. डॉ. चन्द्र शेखर पेम्मासानी
2. राम मोहन नायडू
पश्चिम बंगाल-
1. शांतनु ठाकुर
2. सुकांत मजूमदार
पंजाब-
1. रवनीत सिंह बिट्टू
असम-
1. सर्बानंद सोनोवाल
उत्तराखंड-
1. अजय टम्टा
दिल्ली-
1. हर्ष मल्होत्रा
हरियाणा से कृष्णपाल भी शामिल हैं.
चार पूर्व सीएम (शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल, जीतन राम माँझी और सरबानंद सोनोवाल) भी बने मंत्री
राजनाथ सिंह
अमित शाह
नितिन गडकरी
जेपी नड्डा
निर्मला सीतारमण
एस जयशंकर
पीयूष गोयल
धर्मेंद्र प्रधान
सर्वानंद सोनोवाल
शिवराज सिंह चौहान
मनोहर लाल खट्टर
एचडी कुमारस्वामी
जीतनराम मांझी
प्रह्लाद जोशी
जुएल ओराम
राजीव रंजन सिंह (लल्लन सिंह) - जेडीयू नेता
डॉक्टर वीरेंद्र कुमार - बीजेपी नेता
गिरिराज सिंह - बीजेपी नेता
राम मोहन नायडू किंजरापु - TDP नेता
अश्विनी वैष्णव - बीजेपी नेता
ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया - बीजेपी
भूपेंद्र यादव - बीजेपी सांसद
गजेंद्र सिंह शेखावत - बीजेपी नेता
अन्नपूर्णा देवी - बीजेपी सांसद
किरेन रिजिजू - बीजेपी
हरदीप सिंह पुरी - बीजेपी
मनसुख मांडविया - बीजेपी
जी किशन रेड्डी - बीजेपी नेता
चिराग पासवान - नेता लोजपा रामविलास
सीआर पाटिल - बीजेपी नेता
राव इंद्रजीत सिंह - बीजेपी नेता
डॉक्टर जितेंद्र सिंह - बीजेपी नेता
अर्जुन राम मेघवाल - बीजेपी नेता
प्रताप राव गणपत राव जाधव - शिवसेना सांसद
जयंत चौधरी - रालोद प्रमुख
जितिन प्रसाद - बीजेपी नेता
श्रीपद नायक - बीजेपी
पंकज चौधरी - बीजेपी
कृष्ण पाल - बीजेपी सांसद
रामदास अठावले - रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख
रामनाथ ठाकुर - जेडीयू नेता
नित्यानंद राय - बीजेपी
अनुप्रिया पटेल - अपना दल (सोनेलाल)
वी सोमन्ना - बीजेपी नेता
पेन्नासानी चंद्रशेखर - टीडीपी नेता
एसपी सिंह बघेल - बीजेपी नेता
शोभा करंदलाजे - बीजेपी नेता
कीर्तिवर्धन सिंह राठौर - बीजेपी नेता
बीएल वर्मा - बीजेपी सांसद
शांतनु ठाकुर - बीजेपी नेता
सुरेश गोपी - बीजेपी नेता
एल मुरुगन - बीजेपी नेता
अजट टम्टा - भाजपा नेता
बंदी संजय कुमार - बीजेपी नेता
कमलेश पासवान - बीजेपी नेता
भगीरथ चौधरी - बीजेपी सांसद
सतीश चंद्र दुबे - बीजेपी नेता
संजय सेठ - बीजेपी नेता
रवनीत सिंह बिट्टू - बीजेपी नेता
दुर्गादास उइके - बीजेपी नेता
रक्षा निखिल खड़से - बीजेपी नेता
सुकांत मजूमदार - बीजेपी नेता
सावित्री ठाकुर - बीजेपी नेता
तोखन साहू - बीजेपी नेता
राजभूषण चौधरी - बीजेपी नेता
भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा
हर्ष मल्होत्रा - बीजेपी नेता
नीमूबेन बाबनियां - बीजेपी नेता
मुरलीधर मोहोल - बीजेपी नेता
जॉर्ज कुरियन - बीजेपी नेता
पवित्र मार्गरीटा - बीजेपी नेता
राज्यसभा सांसद महेश जेठमलानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर कहा, "हम बहुत खुश हैं और उम्मीद करते हैं कि उनका (पीएम मोदी) यह कार्यकाल बहुत अच्छा होगा और वह देश के लिए बहुत अच्छा काम करेंगे... हालांकि यह उनका तीसरा कार्यकाल है लेकिन हमें उम्मीद है कि उनका चौथा कार्यकाल भी होगा..."
देश के 20वें प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी द्वारा लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही पूरे देश में जश्न का माहौल शुरू हो गया. इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढ़ोल-नगाड़ो के साथ आतिशबाजी की और खुशी से झूम उठे, उन्होंने जमकर मिठाईयां भी बांटी. रविवार को प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा जी के लखनऊ स्थित 14 कालिदास आवास पर और मऊ जिले में उनके पैतृक आवास काझाखुर्द में भी बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर आतिशबाजी करते हुए मोदी जी के नाम का जयकारा लगाया.
रामदास अठावले - रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख
रामनाथ ठाकुर - जेडीयू नेता
नित्यानंद राय - बीजेपी
अनुप्रिया पटेल - अपना दल (सोनेलाल)
वी सोमन्ना - बीजेपी नेता
पेन्नासानी चंद्रशेखर - टीडीपी नेता
एसपी सिंह बघेल - बीजेपी नेता
शोभा करंदलाजे - बीजेपी नेता
कीर्तिवर्धन सिंह राठौर - बीजेपी नेता
बीएल वर्मा - बीजेपी सांसद
शांतनु ठाकुर - बीजेपी नेता
सुरेश गोपी - बीजेपी नेता
एल मुरुगन - बीजेपी नेता
अजट टम्टा - भाजपा नेता
बंदी संजय कुमार - बीजेपी नेता
कमलेश पासवान - बीजेपी नेता
किरेन रिजिजू
हरदीप सिंह पुरी
मनसुख मांडविया
जी किशन रेड्डी
चिराग पासवान
सीआर पाटिल
राव इंद्रजीत सिंह
डॉक्टर जितेंद्र सिंह
अर्जुन राम मेघवाल
प्रताप राव गणपत राव जाधव
जयंत चौधरी
जितिन प्रसाद
श्रीपद नायक
पंकज चौधरी
कृष्ण पाल
प्रह्लाद जोशी
जुएल ओराम
गिरिराज सिंह
TDP नेता राम मोहन नायडू किंजरापु
अश्विनी वैष्णव
ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया
भूपेंद्र यादव
गजेंद्र सिंह शेखावत
अन्नपूर्णा देवी
राजनाथ सिंह
अमित शाह
नितिन गडकरी
जेपी नड्डा
निर्मला सीतारमण
एस जयशंकर
पीयूष गोयल
धर्मेंद्र प्रधान
सर्वानंद सोनोवाल
शिवराज सिंह चौहान
मनोहर लाल खट्टर
एचडी कुमारस्वामी
जीतनराम मांझी
राजीव रंजन सिंह (लल्लन सिंह)
डॉक्टर वीरेंद्र कुमार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के उपलक्ष्य में चंडीगढ़ में समारोह आयोजित किए गए.
शपथ लेकर मोदी कैबिनेट में शामिल हुए
एचडी कुमारस्वामी
मनोहर लाल खट्टर
मोदी कैबिनेट 3.0 में शपथ लेकर शामिल हुए
जेपी नड्डा
शिवराज सिंह चौहान
निर्मला सीतारमण
एस जयशंकर
मोदी कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली
राजनाथ सिंह
अमित शाह
नितिन गडकरी
* 72 मंत्री शपथ लेंगे.
* प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नई टीम में 30 अन्य कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं.
* कैबिनेट में विभिन्न सामाजिक समूहों से नेतृत्व मिला है. 27 ओबीसी, 10 एससी, 5 एसटी, 5 अल्पसंख्यक जिसमें रिकॉर्ड 18 वरिष्ठ मंत्री शामिल हैं जो मंत्रालयों का नेतृत्व कर रहे हैं.
* 11 एनडीए सहयोगी मंत्री भी साथ.
* 43 मंत्री संसद में 3 या उससे अधिक कार्यकाल तक सेवा दे चुके हैं, 39 केंद्र सरकार में पहले भी मंत्री रह चुके हैं.
* कई पूर्व सीएम, 34 राज्य विधानसभाओं में सेवा दे चुके हैं, 23 राज्यों में मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं.
दिल्ली: मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे. कुछ ही देर में मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण लेंगे.
दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन में मौजूद हैं
लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, 'आज मेरे लिए बड़ा दिन है, मुझे बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है. पीएम मोदी का मुझ पर भरोसा मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं अपनी पूरी मेहनत और क्षमता से लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा.'
मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए देश के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, फिल्म अभिनेता शाहरूख खान और अक्षय कुमार भी राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा, 'प्रफुल्ल पटेल केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं और हमें स्वतंत्र प्रभार वाला राज्य मंत्री लेना सही नहीं लगा. इसलिए हमने उनसे (बीजेपी से) कहा कि हम कुछ दिन इंतजार करने को तैयार हैं, लेकिन हमें कैबिनेट मंत्रालय चाहिए. हम आज शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहे हैं...'उन्होंने कहा कि आज हमारे पास एक लोकसभा और एक राज्यसभा सांसद है, लेकिन अगले 2-3 महीनों में हमारे पास राज्यसभा में कुल 3 सदस्य होंगे और संसद में हमारे सांसदों की संख्या 4 होगी. इसलिए हमने कहा कि हमें एक (कैबिनेट मंत्रालय) सीट दी जानी चाहिए.
नई दिल्ली: भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में लुधियाना से उनकी हार के बावजूद उन्हें अपने मंत्रिपरिषद में शामिल करने के लिए चुना है क्योंकि पंजाब की प्रगति भाजपा नीत राजग सरकार की “प्राथमिकता” है.
पंजाब से तीन बार कांग्रेस के सांसद रह चुके बिट्टू लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए थे। उन्होंने भाजपा के टिकट पर लुधियाना लोकसभा सीट से दोबारा चुनाव लड़ा था, लेकिन कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राजा वरिंग से हार गए थे.
पीटीआई से बात करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस इसलिए छोड़ी क्योंकि वह चाहते थे कि पंजाब को केंद्र सरकार में प्रतिनिधित्व मिले. (पीटीआई)
NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हमें राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के बारे में सूचना मिली, लेकिन मैं स्वयं भारत सरकार का कैबिनेट मंत्री पहले रह चुका हूं. हमें खुशी है कि उन्होंने हमें सूचना दी, लेकिन मेरे लिए यह पद लेना थोड़ा कठिन है. उन्होंने कहा कि मतभेद को लेकर जो अटकलें लगाई जा रही हैं वह गलत हैं, कोई मतभेद नहीं है.
शपथ से पहले जी किशन रेड्डी का ट्वीट, 'मंत्रिपरिषद में शामिल करने के लिए आभार, पीएम मोदी का बहुत शुक्रिया'
यूपी की गोंडा लोकसभा सीट से सांसद कीर्तिवर्धन सिंह बनेंगे मोदी कैबिनेट में राज्य मंत्री, कैबिनेट सचिव ने भेजा शपथ ग्रहण का पत्र .
फैजाबाद (अयोध्या) लोकसभा से सपा के नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि आज नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. मैं आशा करता हूं कि वे देश की जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और एक विशाल व मजबूत राज्य बनाने का काम करेंगे. हमारे देश की जो धरती चीन ने छीन ली है उसे वापस लेने का सामर्थ्य भी इस सरकार में रहे इसी कामना के साथ मैं उन्हें (नरेंद्र मोदी) हार्दिक बधाई देता हूं.
दिल्ली: झारखंड बीजेपी प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने कहा कि , ''.. देश की जनता ने एनडीए गठबंधन को चुना है. अगर कोई कुछ कह रहा है तो इसका मतलब है कि उन्हें ये बात हजम नहीं हो रही है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं.'' इसलिए वे तरह-तरह की बातें कर रहे हैं... जो लोग कांग्रेस से जुड़े रहे हैं, वे इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी के अलावा कोई और अपना दो कार्यकाल पूरा करने के बाद तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहा है, इसलिए वे निराधार बयान दे रहे हैं..." (एएनआई)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी रविवार शाम को शपथ लेने वाले मंत्रिपरिषद में अपनी निवर्तमान सरकार के अधिकांश प्रमुख चेहरों को शामिल करके अपने नए कार्यकाल में निरंतरता का संदेश देने के लिए तैयार हैं.
अमित शाह, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर, जिन्होंने निवर्तमान सरकार में क्रमशः गृह, रक्षा, वित्त और विदेश मंत्रालय संभाला था, के अलावा अन्य वरिष्ठ सदस्य जैसे पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, अश्विनी वैष्णव और हरदीप सिंह पुरी नई सरकार का हिस्सा होंगे.
मोदी की संभावित मंत्रिपरिषद के साथ हुई बैठक के दृश्य के अनुसार, 65 से अधिक मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है (पीटीआई)
पूर्णिया लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने दिल्ली में संसद से पहचान पत्र और CGHS कार्ड प्राप्त किया. उन्होंने कहा कि मैं मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उम्मीद करता हूं कि अब वे विकास की बात ज्यादा करेंगे, सभी धर्मों का सम्मान और उनके विचारों, अधिकारों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है. हमें हिंदू-मुसलमान, जाति, धर्म, मजहब से ऊपर उठकर आने वाली पीढ़ी और नए भारत के लिए काम करना होगा. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. अब NDA की सरकार है, हमें सत्ता और पार्टी के लिए नहीं देश के लिए सोचना चाहिए.
नई दिल्ली: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे सहित भारत के पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के शीर्ष नेता, प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए रविवार को दिल्ली पहुंचे.
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ और उनके भूटानी समकक्ष शेरिंग तोबगे भी समारोह के लिए दिल्ली पहुंचे, जहां मोदी अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे.
बांग्लादेश की राष्ट्रपति शेख हसीना और सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफिफ शनिवार को दिल्ली पहुंचे. (पीटीआई)
मोदी 3.0 के तहत भारत और भूटान के बीच संबंधों में वृद्धि की उम्मीद पर भूटान के प्रधान मंत्री शेरिंग टोबगे ने कहा कि , "प्रधानमंत्री मोदी की भूटान यात्रा के दौरान, वह अपने समय के साथ बहुत उदार रहे हैं, अपनी बहुत सारी कोशिशों के बावजूद वह भूटान आए. यह उनके कार्यकाल के अंत में था और वह अभी भी भूटान आए जहां उन्हें महामहिम राजा से सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार मिला, उन्होंने हमारी सभी पहलों, हमारी विकास पहलों के लिए अपने समर्थन की भी घोषणा की. प्रधान मंत्री मोदी ने हमें गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी और फिर हमारी विकास योजना के लिए बिना शर्त समर्थन दिया है, इसलिए उन्होंने हमारे आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज के लिए 15 अरब रुपये के सहायता पैकेज की घोषणा की है. (एएनआई)
राज्यवार संभावित मंत्री
गुजरात -
AMIT SHAH
CR patil
MANSUKH MANDAVIYA
S Jaishankar
Nimuben Jayantibhai Bambhaniya
पंजाब
रवणीत बिट्टू
महाराष्ट्र
नितिन गड़करी
रक्षा खड़से
प्रताप राव जाधव
पीयूष गोयल
मुरलीधर मोहोल
रामदास आठवले
मध्य प्रदेश -
शिवराज सिंह चौहान
ज्योतिरादित्य सिंधिया
सावित्री ठाकुर
राजस्थान-
गजेंद्र शेखावत
अर्जुन राम मेघवाल
बिहार-
जीतन राम माँझी।
नित्यानंद राय
रामनाथ ठाकुर
गिरिराज सिंह
चिराग़ पासवान
सतीश चन्द्र दुबे
राज भूषण चौधरी निषाद
Lallan singh
झारखंड -
Annapurna devi।
चंद्र प्रकाश
उत्तर प्रदेश-
RAJNATH SINGH
Jitin prasad
पंकज चौधरी
अनुप्रिय पटेल
जयंत चौधरी
बीएल वर्मा
तेलंगाना -
Sanjay bandi
G kishan reddy
हरियाणा -
कृष्णपाल गुर्जर
राव इंद्रजीत सिंह
Manohar lal khattar
अरुणाचल -
किरण रिज़िजू
असम-
सर्वानंद सोनोसाल
Pabitra Margherita
पश्चिम बंगाल -
शान्तनु ठाकुर
दिल्ली -
हर्ष मल्होत्रा
कर्नाटक
शोभा करंदलाजे
एचडी कुमारस्वामी
Nirmala Sitharaman,
Prahlad Joshi
V Somanna
जम्मू कश्मीर- डॉ जितेन्द्र सिंह
कैबिनेट मंत्री पद को लेकर नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के अंदर घमासान शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि प्रफुल्ल पटेल का पत्ता कट गया है. प्रदेश अध्यक्ष और इकलौते लोकसभा संसद सुनील तटकरे ने प्रफुल्ल पटेल के नाम पर मोहर नहीं लगायी है. तटकरे ने यह कहते हुए दावा ठोक दिया है कि मंत्री लोकसभा से होना चाहिए. अब तक एनसीपी की तरफ से किसी का भी नाम सामने नहीं आया है. इस बीच बीजेपी ने एनसीपी से मतभेद सुलझाने और जल्द ही नाम स्पष्ट करने के लिए कहा है.
- मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना और मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में प्रदेश की स्थिति
- उत्तर प्रदेश में अबतक 6259 युवाओं के उद्यम हुए स्वीकृत, 7500 का है लक्ष्य
- इंडस्ट्री के लिए 25 लाख और सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख रुपए देती है योगी सरकार
- योगी सरकार में स्वरोजगार के लिए 5648 चयनित युवाओं को वितरित की जा चुकी है धनराशि
- युवाओं को स्वरोजगार के लिए अबतक 14821 लाख रुपए प्रदान कर चुकी है योगी सरकार
- मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में भी 90 प्रतिशत खातों को किया जा चुका है स्वीकृत
- 76 प्रतिशत खातों को मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अंतर्गत दी जा चुकी है धनराशि (नवीन लाल सूरी का अनपुट)
नई दिल्ली में शपथ ग्रहण से पहले नरेंद्र मोदी ने संभावित मंत्रियों के साथ पहली बैठक की है, जिसकी तस्वीर सामने आई है. नरेंद्र मोदी ने कहा कि पांच साल का रोडमैप तैयार है. इस दौरान उन्होंने 100 दिन के रोडमैप पर चर्चा की और उसे लागू करने के निर्देश दिए. सूत्रों के हवाले से खबर है कि पीएम मोदी ने अपनी कैबिनेट के नए सहयोगियों से कहा कि 100 दिन एजेंडा की कार्ययोजना को जमीन पर उतारना है. इसी के साथ पेंडिंग योजनाओं को पूरा करना है. उन्होंने कहा कि जो आपको विभाग मिलेगा, उसे जल्दी से जल्दी पूरा किया जाए, इसकी चिंता कीजिएगा.
भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद मनोहरलाल खट्टर ने कहा, "प्रधानमंत्री कार्यलय से चाय का निमंत्रण मिला था स्वाभाविक है कि इस प्रकार की परंपरा पीएम हमेशा करते हैं कि अपने मंत्रिमंडल के गठन से पहले वो चाय पर बुलाते हैं. उन्हीं को बुलाते हैं जिन्हें मंत्रिमंडल में शामिल करना होता है. हरियाणा से मेरे अलावा राव इंद्रजीत सिंह और कृष्ण पाल गुर्जर थे."
पीएम आवास पर चाय बैठक में ये 22 सांसद पहुंचे थे. ये नेता मोदी सरकार 3.0 के संभावित मंत्री हो सकते हैं.
1. सर्बानंद सोनोवाल
2. चिराग पासवान
3. अन्नपूर्णा देवी
4. मनोहर लाल खट्टर
5. शिवराज सिंह चौहान
6. भागीरथ चौधरी
7. किरेन रिजिजू
8. जितिन प्रसाद
9. एचडी कुमारस्वामी
10. ज्योतिरादित्य सिंधिया
11. निर्मला सीतारमण
12. रवनीत बिट्टू
13. अजय टमटा
14. राव इंद्रजीत सिंह
15. नित्यानंद राय
16. जीतन राम मांझी
17. धर्मेंद्र प्रधान
18. गजेंद्र सिंह शेखावत
19. हर्ष मल्होत्रा
20. एस जयशंकर
21. सीआर पाटिल
22. कृष्णपाल गुर्जर
मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण से पहले दिल्ली में सियासी हलचल काफी तेज हो चुकी है. कुछ देर पहले ही 22 सांसद प्रधानमंत्री आवास में अहम बैठक खत्म कर रवाना हुए हैं. बता दें कि नरेंद्र मोदी ने इन सांसदों को 'चाय पर चर्चा' के लिए बुलाया था. बताया जा रहा है कि ये मोदी सरकार के संभावित मंत्री हो सकते हैं.
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे. (पीटीआई)
पार्टी और सहयोगियों से चर्चा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का फैसला किया है.
अभी तक जिन्हें बुलावा आया
अमित शाह
जे पी नड्डा
राजनाथ सिंह
नितिन गडकरी
एस जयशंकर
पीयूष गोयल
प्रल्हाद जोशी
जयंत चौधरी
जीतनराम मांझी
रामनाथ ठाकुर
चिराग पासवान
एच डी कुमारस्वामी
ज्योतिरादित्य सिंधिया
अर्जुन राम मेघवाल
प्रताप राव जाधव
रक्षा खड़से
जितेंद्र सिंह
रामदास अठवले
किरेन रिजुजु
राव इंद्रजीत सिंह
शांतनु ठाकुर
मनसुख मांडविया
अश्विनी वैष्णव
बंडी संजय
जी किशन रेड्डी
हरदीप सिंह पुरी
बी एल वर्मा
शिवराज सिंह चौहान
शोभा करंदलाजे
रवनीत सिंह बिट्टू
सर्वानंद सोनोवाल
अन्नपूर्णा देवी
जितिन प्रसाद
मनोहर लाल खट्टर
हर्ष मल्होत्रा
नित्यानंद राय
अनुप्रिया पटेल
अजय टमटा
धर्मेंद्र प्रधान
निर्मला सीतारामन
सावित्री ठाकुर
राम मोहन नायडू किंजरापु
चंद्रशेखर पेम्मासानी
मुरलीधर मोहल
कृष्णपाल गुर्जर
गिरिराज सिंह
गजेंद्र सिंह शेखावत
श्रीपद नायक
सी आर पाटिल
मनसुख मा्ंडविया
चंद्र प्रकाश (झारखंड)
पंकज चौधरी
सुरेश गोपी
श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे मनोनीत नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे. इसके अलावा भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास 7 एलकेएम में चाय बैठक में हिस्सा लेने के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह समेत कई दिग्गज नेता पहुंचे हैं. भाजपा नेता निर्मला सीतारमण, सर्बानंद सोनोवाल, तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी और पार्टी नेता बंदी संजय को चाय बैठक में बुलाया गया है. इसके अलावा बीएल वर्मा, पंकज चौधरी, शिवराज सिंह चौहान, अन्नपूर्णा देवी, अर्जुन राम मेघवाल, भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, मनोहर लाल खट्टर, रक्षा खडसे, नित्यानंद राय, हर्ष मल्होत्रा, भागीरथ चौधरी, जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी भी चाय बैठक में भाग लेने पीएम आवास पहुंचे हैं.
दिल्ली: भाजपा नेता अमित शाह, जेपी नड्डा, बीएल वर्मा, पंकज चौधरी, शिवराज सिंह चौहान, अन्नपूर्णा देवी, अर्जुन राम मेघवाल, भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, मनोहर लाल खट्टर, रक्षा खडसे, नित्यानंद राय, हर्ष मल्होत्रा, भागीरथ चौधरी, जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी चाय बैठक में भाग लेने के लिए मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास 7, एलकेएम पहुंचे. मनोनीत पीएम मोदी आज शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
मौदी कैबिनेट में शामिल होने के लिए इन सांसदो के पास आया फोन
राजनाथ सिंह
नितिन गडकरी
जयंत चौधरी
जीतनराम मांझी
रामनाथ ठाकुर
चिराग पासवान
एच डी कुमारस्वामी
ज्योतिरादित्य सिंधिया
अर्जुन राम मेघवाल
प्रताप राव जाधव
रक्षा खड़से
जितेंद्र सिंह
रामदास अठवले
किरेन रिजुजु
राव इंद्रजीत सिंह
शांतनु ठाकुर
मनसुख मांडविया
अश्विनी वैष्णव
बंडी संजय
जी किशन रेड्डी
हरदीप सिंह पुरी
वी एल वर्मा
शिवराज सिंह चौहान
शोभा करंदलाजे
रवनीत सिंह बिट्टू
सर्वानंद सोनोवाल
मोदी सरकार 3.0 में तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के कोटे से दो सांसद मंत्री बनेंगे. टीडीपी की ओर से उन दोनों सांसदों के नाम तय कर दिए गए हैं. राम मोहन नायडू किंजरापु कैबिनेट मंत्री और चंद्रशेखर पेम्मासानी आज राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पद की शपथ लेंगे. आंध्र प्रदेश की श्रीकाकुलम सीट से तीसरी बार चुनकर आए राम मोहन नायडू (36) अबतक के सबसे कम उम्र के कैबिनेट मंत्री होंगे. (इनपुट- हिमांशु मिश्रा)
मोदी कैबिनेट में शामिल होने के लिए सुबह से ही सांसदों के पास फोन किया जा रहा है. मोदी कैबिनेट में इस बार कई पुराने चेहरों को फिर से दोहराया जा रहा है जबकि कई नए चेहरे भी शामिल किए गए हैं. अभी मिली जानकारी के अनुसार रावइंद्रजीत, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, पश्चिम बंगाल से सांसद शांतनु ठाकुर, मनसुख मंडाविया, अश्विणी वैष्णव और प्रतापराव जाधव को फोन किया गया है. प्रतापराव जाधव चौथी बार बुलढाणा से एमपी चुने गए हैं.
अखिलेश यादव ने मोदी सरकार 3.0 पर शायराना अंदाज में तंज कसा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर लिखा है
ऊपर से जुड़ा कोई तार नहीं, नीचे कोई आधार नहीं
अधर में जो है अटकी हुई वो तो कोई ‘सरकार’ नहीं
नरेंद्र मोदी के पीएम पद की शपथ ग्रहण समारोह के लिए हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर, बीजेपी नेता राव इंद्रजीत सिंह, बीजेपी नेता शांतुनु ठाकुर को भी फोन गया है.
कैबिनेट में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र से रक्षा खड़से, जितेंद्र सिंह को भी फोन किया गया है. इसके अलावा जेडीयू कोटे से कैबिनेट में शामिल होने के लिए लल्लन सिंह और रामनाथ ठाकुर को फोन किया गया है. (हिमांशू और अंजना का इनपुट)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने पास 4 अहम मंत्रालय रखने वाली हैं. ये चार मंत्रालय हैं वित्त, विदेश, गृह और रक्षा. इसके अलावा बाकी मंत्रालयों में से बीजेपी अपने सहयोगियों को दे सकती है. (इनपुट- मंजीत नेगी)
दिल्ली बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और गया लोकसभा सीट से HAM (सेक्युलर) के सांसद जीतन राम मांझी भाजपा सांसद अमित शाह के आवास पर पहुंचे. इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी अमित शाह के घर पर पहुंचे हैं.
भारत के प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू नई दिल्ली पहुंचे हैं. विदेश मंत्रालय के अनुसार मोइज्जू का हवाई अड्डे पर सचिव (पश्चिम) पवन कपूर ने उनका स्वागत किया. भारत और मालदीव समुद्री साझेदार और करीबी पड़ोसी हैं.
शिवसेना (शिंदे गुट) के प्रताप राव जाधव को भी कैबिनेट की शपथ लेने के लिए फोन किया गया है.
तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) के दो नेताओं को संभावित मंत्री पद की शपथ लेने के लिए कॉल गई है.
टीडीपी के मोहन नायडू और पी चन्द्रशेखर पेम्मासानी को कॉल गई.
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे. मनोनीत प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
मोदी की कैबिनेट में शामिल होने के लिए सभी नेताओं के पास फोन का सिलसिला शुरू हो गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चिराग पासवान, राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल, कुमारास्वामी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास फोन किया गया है.
आज शाम शपथ लेने वाले सभी सांसदों को सुबह 11:30 बजे प्रधानमंत्री आवास पर चाय के लिए बुलाया गया है. (हिमांशू मिश्रा का इनपुट)
नितिन गडकरी भी कैबिनेट मंत्री की शपथ लेंगे. वर्तमान में सड़क और रागमार्ग मंत्रालय उनके पास है. नितिन गडकरी को भी कैबिनेट में शामिल होने की खबर फोन से मिली है. (अशोक सिंघल का इनपुट)
मीदो के शपथ ग्रहण के साथ ही जीतनराम मांझी, जयंत चौधरी और अनुप्रिया पटेल भी आज कैबिनेट की शपथ लेंगे. जानकारी के मुताबिक उन्हें फोन करके बताया गया है कि उन्हें आज शपथ लेनी है. (हिमांशु मिश्रा का इनपुट)
दिल्ली: मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों पर डीसीपी ट्रैफिक प्रशांत गौतम का कहना है, "शपथ ग्रहण समारोह के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं...लगभग 1,100 ट्रैफिक कर्मचारी तैनात किए गए हैं...यातायात स्टाफ को पूरी जानकारी दे दी गई है...दोपहर 2 बजे से राष्ट्रपति भवन के आसपास के क्षेत्रों में प्रवेश और आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी...'' (एएनआई)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने रविवार को महात्मा गांधी की समाधि राजघाट का दौरा किया और राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित कर अपने शपथ ग्रहण समारोह के दिन की शुरुआत की.
मोदी प्रधानमंत्री के रूप में अपना तीसरा कार्यकाल शुरू करने के लिए तैयार हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार शाम को राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में उन्हें और उनके मंत्रिपरिषद को पद की शपथ दिलाएंगी. (पीटीआई)
बरेली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता संतोष गंगवार का कहना है, "हम एनडीए के सभी सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार बना रहे हैं. लोगों ने नरेंद्र मोदी पर फिर से भरोसा दिखाया है. जिस गति से हमने दो कार्यकाल में काम किया है, उन्होंने कहा कि इस सत्र में भी शिकायत करने का मौका लोगों को नहीं मिलेगा." (एएनआई)
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए उनकी पार्टी को आमंत्रित किए जाने पर एक सवाल के जवाब में कहा कि ''सभी अंतरराष्ट्रीय निमंत्रण गए हैं लेकिन मुझे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को किसी निमंत्रण की जानकारी नहीं है. लेकिन हम उस व्यक्ति के शपथ ग्रहण में कैसे शामिल हो सकते हैं जिसने अपनी नैतिक और राजनीतिक वैधता खो दी है. (पीटीआई)
नई दिल्ली: जनता दल (युनाइटेड) के सांसद संजय झा, जो पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वासपात्र हैं, ने शनिवार को अपनी पार्टी के प्रवक्ता केसी त्यागी के इस दावे को खारिज कर दिया कि विपक्षी भारतीय धड़े ने लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद के लिए अपना पसंदीदा उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव दिया था.
त्यागी ने पहले यह दावा करके हलचल मचा दी थी कि कुमार को भाजपा से गठबंधन तोड़ने पर प्रधानमंत्री पद की पेशकश की गई थी. हालांकि, जेडी(यू) ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया और नरेंद्र मोदी को अगले प्रधानमंत्री के रूप में समर्थन दिया. (पीटीआई
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि निकट भविष्य में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन ने आज भले ही सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया हो, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कल वह ऐसा नहीं करेगा.
तृणमूल कांग्रेस के सांसदों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी ‘‘प्रतीक्षा करो और देखो’’ की नीति अपनाएगी और उन्हें खुशी होगी यदि ‘‘कमजोर और अस्थिर’’ भाजपा नीत राजग सरकार सत्ता से हट जाए.
उन्होंने कहा, "भाजपा अलोकतांत्रिक और अवैध तरीके से सरकार बना रही है. आज भले ही भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बनाने का दावा पेश न किया हो, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कल वे ऐसा नहीं करेंगे.(पीटीआई)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी रविवार को गठबंधन सरकार के प्रमुख के रूप में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे. इससे पहले दो कार्यकालों में भाजपा को अकेले पूर्ण बहुमत प्राप्त था.
73 वर्षीय मोदी प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की उपलब्धि की बराबरी करेंगे, जिन्होंने 1952, 1957 और 1962 के आम चुनावों में जीत हासिल की थी.
भारत के पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के नेताओं के अलावा गणमान्य व्यक्तियों और विशेष आमंत्रितों के भी राष्ट्रपति भवन में शाम 7.15 बजे प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की उम्मीद है.
श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफिफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने समारोह के लिए निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. (पीटीआई)