APEDA के सहयोग से काजू निर्यात के क्षेत्र में ओडिशा ने हासिल की उपलब्धि, बांग्लादेश भेजी गई पहली खेप

APEDA के सहयोग से काजू निर्यात के क्षेत्र में ओडिशा ने हासिल की उपलब्धि, बांग्लादेश भेजी गई पहली खेप

बांग्लादेश को भेजी गई काजू की पहली खेप इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह प्रदेश की महिला शक्ति को दिखाती है. क्योंकि निर्यात के लिए जो काजू ली गई है वह पैशन गॉरमेट से प्राप्त क्वालिटी काजू है, जिसका संचालन एक प्रगतिशील महिला उद्यमी करती है.

क‍िसान तक
  • Bhubaneshwar,
  • Nov 24, 2023,
  • Updated Nov 24, 2023, 9:23 AM IST

कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के सहयोग से ओडिशा ने काजू निर्यात के क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की है. राज्य ने पहली बार काजू की खेप को बांग्लादेश भेजा है. ओडिशा से काजू निर्यात करने में एपीडा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. ओडिशा की तरफ से बांग्लादेश भेजे गए काजू की पहली खेप में प्रीमियम क्वालिटी वाले काजू हैं जिसकी मात्रा 2 मीट्रिक टन है. इसे पश्चिम बंगाल स्थित एक्सपोर्टर पाफ ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड ने एक्सपोर्ट किया है. माना जा रहा है कि यह महत्वपूर्ण कदम न केवल दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करता है बल्कि ओडिशा में कृषि क्षेत्र के लिए नए रास्ते भी खोलने के लिए मददगार साबित होगा.

बांग्लादेश को भेजी गई काजू की पहली खेप इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह प्रदेश की महिला शक्ति को दिखाती है. क्योंकि निर्यात के लिए जो काजू ली गई है वह पैशन गॉरमेट से प्राप्त क्वालिटी काजू है, जिसका संचालन एक प्रगतिशील महिला उद्यमी करती है. इसलिए अब इस पहल से राज्य में महिलाओं के नेतृत्व वाले व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा और उनके आर्थिक विकास को गति मिलेगी. इससे राज्य के महिलाओं का विकास होगा. इसे अवसर को ऐतिहासिक बनाने के लिए राष्ट्रीय काजू दिवस मनाने के लिए, एपीडा ने ओडिशा सरकार के सहयोग से, एक निर्यात-उन्मुख क्षमता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया है.

ये भी पढ़ेंः Potato Disease: आलू की फसल में ये तीन खतरनाक रोग कर सकते हैं भारी नुकसान, जानें कैसे करें पहचान और समाधान?

बेहतरीन एक्सपोर्ट चेन बनाने की पहल

इस कार्यक्रम को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि किसान उत्पादक संगठनों और किसान उत्पादक कंपनियों को कृषि एक्सपोर्ट के क्षेत्र में उद्यम करने के लिए प्रेरित किया जा सके. उन्हें एक बेहतरीन एक्सपोर्टर बनाया जा सके और एक चेन से बिचौलिय़ों को खत्म करना इसका उद्देश्य है. ताकि किसानों की आमदनी को बढाई जा सके. बांग्लादेश भेजे गए शिपमेंट को एपीडा के अध्यक्ष अभिषेक देव समेत अन्य अधिकारियों ने कृषि और किसान सशक्तिकरण विभाग, सरकार की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाई गई.  

ओडिशा को काजू निर्यात करने के लिए बधाई

ओडिशा की स्थानीय वेबसाइट एक मुताबिक एपीडा के अध्यक्ष अभिषेक देव ने अपने संबोधन में काजू दिवस पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि पूरे भारत से काजू के निर्यात में वृद्धि हो रही और इसकी सराहना भी की. साथ ही उन्होंने ओडिशा से हो रहे काजू निर्यात के लिए बधाई दी. कृषि विभाग के प्रधान सचिव अरबिंद पाधी ने राज्य की विभिन्न संभावनाओं और उत्पादन ताकत के बारे में विस्तार से बात की. एमएसएमई विभाग के प्रमुख सचिव सास्वत मिश्रा ने ओडिशा से निर्यात के विकास के लिए उपलब्ध विशाल अवसर और संभावनाओं के बारे में बात की. उन्होंने राज्य के विभिन्न स्थानों पर सामान्य सुविधा केंद्रों के माध्यम से उद्यमियों को उपलब्ध कराई गई विभिन्न सुविधाओं के बारे में चर्चा की. उन्होंने इस उपलब्धि के लिए एपीडा और अन्य सुविधा एजेंसियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की.

ये भी पढ़ेंः Cattle feed: किसान और डेयरी बिजनेस वालों के लिए खबर, जानिए कौन से पशु आहार से ज्यादा दूध देती हैं गाय-भैंस? 

अन्य देशों में भी काजू निर्यात की है योजना

पाफ ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुब्रत घोष ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि के बारे में उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, "यह सफल शिपमेंट न केवल ओडिशा में काजू उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि को दिखाता है बल्कि भारत और बांग्लादेश के बीच कृषि क्षेत्र में विकास और सहयोग की क्षमता को भी दिखाता है. साथ ही कहा कि अब  ओडिशा से काजू की खेप बहरीन और कतर सहित कुछ अन्य देशों में भेजने की योजना बनाई जा रही है.

 

MORE NEWS

Read more!