Agriculture News Live Updates: अमेरिका से GM कृषि उत्पादों के आयात से भारतीय कृषि निर्यात पर पड़ सकता है असर: GTRI

क‍िसान तक Jul 5, 2025, Updated Jul 5, 2025, 5:15 PM IST

भारत में एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव हो गया है. इसके चलते उत्‍तराखंड और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मॉनसून के एक्टिव होने से खेती से जुड़ी गतिवि‍धियां भी बढ़ गई हैं. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

भारत में एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव हो गया है. इसके चलते उत्‍तराखंड और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मॉनसून के एक्टिव होने से खेती से जुड़ी गतिवि‍धियां भी बढ़ गई हैं. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

Jul 5, 2025, 5:15 PM (5 घंटे में)

अमेरिका से GM कृषि उत्पादों के आयात से भारतीय कृषि निर्यात पर पड़ सकता है असर: GTRI

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: आर्थिक थिंक टैंक जीटीआरआई ने शनिवार को चेतावनी दी कि प्रस्तावित व्यापार समझौते के तहत अमेरिका से आनुवंशिक रूप से संशोधित (जीएम) कृषि उत्पादों को अनुमति देने से भारत पर प्रभाव पड़ेगा क्योंकि इससे यूरोपीय संघ जैसे क्षेत्रों में देश के कृषि निर्यात पर असर पड़ सकता है. भारत और अमेरिका एक अंतरिम व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं, जिसकी घोषणा 9 जुलाई से पहले होने की उम्मीद है.

ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (जीटीआरआई) ने कहा कि पशु आहार के लिए सोयाबीन भोजन और डिस्टिलर्स ड्राइड ग्रेन विद सॉल्यूबल्स (डीडीजीएस) जैसे जीएम उत्पादों के आयात की अनुमति देने से यूरोपीय संघ (ईयू) को भारत के कृषि निर्यात पर असर पड़ेगा, जो भारतीय निर्यातकों के लिए एक प्रमुख गंतव्य है. (पीटीआई)

 

 

Jul 5, 2025, 4:06 PM (4 घंटे में)

मॉनसून की बारिश से मध्‍य प्रदेश के श्‍योपुर में हालात खराब 

Posted by :- Bajpai

मध्य प्रदेश के श्योपुर में लगातार भारी बारिश के बाद स्थानीय लोगों को गंभीर जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जिससे आवासीय क्षेत्रों में पानी घुस गया है. राज्‍य में फिलहाल मॉनसून की बारिश मिलने से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. 

Jul 5, 2025, 3:56 PM (4 घंटे में)

किसानों को मौसम की अस्थिरता से बचाएगा वेदर डेरिवेटिव 

Posted by :- Bajpai

राष्ट्रीय कमोडिटी और डेरिवेटिव एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के बीच हाल ही में हुए समझौता ज्ञापन (एमओयू) के संभावित लाभों पर प्रकाश डालते हुए, आईएमडी के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि यह सहयोग कृषि क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण जलवायु अंतर्दृष्टि प्रदान करेगा.उन्होंने कहा कि किसान और कृषि आधारित उद्योग ऐतिहासिक मौसम डेटा का उपयोग यह आकलन करने के लिए कर सकते हैं कि क्षेत्र सूखा-प्रवण हैं, बाढ़-प्रवण हैं या सामान्य वर्षा होती है. उन्होंने कहा, 'इस समझौता ज्ञापन के तहत वर्षा को ध्यान में रखा गया है क्योंकि कृषि और इसलिए अर्थव्यवस्था के लिए वर्षा सबसे महत्वपूर्ण पैरामीटर है. इस दिशा में, आईएमडी द्वारा ऐतिहासिक डेटा भी प्रदान किया जाएगा ताकि मानसून के मौसम में वर्षा की जलवायु संबंधी खतरे की संभावना के संबंध में आकलन किया जा सके. और वास्तविक समय की वर्षा भी; ग्रिडेड प्रारूप या बिंदु वर्षा में आईएमडी से जो कुछ भी उपलब्ध है, वह उनके अंत में वर्षा की भिन्नता का आकलन करने और सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रदान किया जाएगा.' आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, "हमारे देश में कृषि विशेष रूप से मानसून की बारिश पर निर्भर करती है क्योंकि इस मौसम में 70-90 प्रतिशत वर्षा होती है.'
 

Jul 5, 2025, 3:33 PM (4 घंटे में)

आईएमडी ने हिमाचल में 6 जुलाई के लिए जारी किया बारिश का रेड अलर्ट 

Posted by :- Bajpai

हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. जहां शनिवार को मंडी -कांगड़ा में सुबह से बारिश जारी है वहीं कांगड़ा,मंडी और सिरमौर में भारी से भारी बारिश का मौसम विभाग ने 6 जुलाई का रेड अलर्ट जारी किया है, इन जिलों में कल 6 जुलाई को मौसम तांडव मचा सकता है. कुछ जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं ।इसलिए पहले ही सतर्क रहने के लिए प्रशासन ने कहा है. 
 

Jul 5, 2025, 3:23 PM (4 घंटे में)

महाराष्‍ट्र प्याज उत्पादक किसानों ने 'भ्रष्ट' एफपीओ को नकारा 

Posted by :- Bajpai

महाराष्‍ट्र में प्याज उत्पादकों ने राज्य सरकार से किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के बजाय सीधे कृषि उपज बाजार समितियों (एपीएमसी) के माध्यम से फसल की खरीद करने का आग्रह किया है. उन्होंने मौजूदा तंत्र में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने आगे की 'गलतफहमी' को रोकने के लिए केंद्र सरकार के हस्तक्षेप की भी मांग की, और एपीएमसी-आधारित खरीद को प्राथमिकता देने के लिए अपने प्याज खरीद दिशानिर्देशों को संशोधित किया.भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) और भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) जैसी केंद्रीय एजेंसियां ​​पंजीकृत एफपीओ के माध्यम से प्याज खरीदती हैं. किसान संगठनों ने महाराष्ट्र सरकार को संबोधित एक बयान में कहा, 'एफपीओ के माध्यम से प्याज खरीदने से स्थानीय स्तर पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है. कई वास्तविक किसान उचित मूल्य से वंचित हैं. यह प्रणाली किसानों के बजाय बिचौलियों को लाभ पहुंचाती है.' 
 

Jul 5, 2025, 2:19 PM (2 घंटे में)

राजस्‍थान में जारी है भारी बारिश का दौर, 3-4 दिनों तक होगी भारी बारिश

Posted by :- Bajpai

राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी है और बूंदी जिले के इंदरगढ़ में शनिवार सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 144 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने बताया कि धौलपुर के बाड़ी में 70 मिमी, जयपुर के फागी में 50 मिमी, राजसमंद के आमेट, अलवर के कठूमर और बारां के किशनगंज में 30-30 मिमी बारिश दर्ज की गई. कार्यालय ने बताया कि बाड़मेर के सेडवा और टोंक के मालपुरा में भी 30-30 मिमी बारिश दर्ज की गई. बीकानेर, नागौर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, झुंझुनू और सवाई माधोपुर के कई स्थानों पर 10 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई. पूर्वी राजस्थान के कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में अगले तीन से चार दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना है, जबकि कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है.

Jul 5, 2025, 2:01 PM (2 घंटे में)

मध्‍य प्रदेश के नर्मदापुरम में डीएपी और यूरिया के लिए किसान परेशान

Posted by :- Bajpai

मध्‍य प्रदेश के नर्मदापुरम में डीएपी और यूरिया खाद लेने के लिए किसानों को परेशान होना पड़ा रहा है. दरअसल नर्मदापुरम स्थित मार्कफेड के गोदाम पर डीएपी खाद की पर्याप्त उपलब्धता नहीं होने के कारण किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है. फर्श पर लाइन में बैठकर किसान खाद लेने को मजबूर है. पुलिस की मौजूदगी में किसानों को खाद वितरित की जा रही है. तीन-चार दिनों से किसान खाद लेने के लिए नर्मदापुरम स्थित मार्कफेड गोदाम के चक्कर काट रहे हैं. बावजूद इसके किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रहा है. समय पर खाद नहीं मिलने से किसानों की बोनी प्रभावित हो रही है. सुबह से शाम तक खाद लेने के लिए किसान गोदाम पर लाइन में लिखकर इंतजार कर रहे है. लेकिन देर शाम तक खाद नहीं मिलने से कई किसानों को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है. 

Jul 5, 2025, 1:14 PM (एक घंटा में)

यूपी के बांदा में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत

Posted by :- Bajpai

यूपी के बांदा में बारिश चारो तरफ कहर बरपा मचा रही है, एक तरफ नदियां उफान पर तो दूसरी तरफ आकाशीय बिजली से लोगो की जान जा रही है. उसी क्रम में बबेरू कोतवाली क्षेत्र में खेतो में किसानी का काम करते समय आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी है. सूचना पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और राजस्व विभाग संग मिलकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. दरअसल बबेरू कोतवाली क्षेत्र के भदेहदु गांव के रहने वाले 24 वर्षीय लवलेश जो खेतो में धान की बेड की रखवाली कर रहे थे, उसी समय तेज बारिश शुरू हुई और लवलेश एक पेड़ के नीचे जा बैठा. बस कुछ देर बाद आकाशीय बिजली गिरी और लवलेश चपेट में आ गया. परिजन अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया. वही कुचेन्दू गांव की रहने वाली 32 वर्षीय माया जो खेती किसानी का काम कर रही थी, आकाशीय बिजली की चपेट में आ गयी, उसकी भी मौत हो गयी. पुलिस ने दोनो शवो को कब्जे के लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.ADM वित्त राजस्व राजेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बबेरू तहसील क्षेत्र में एक महिला और एक व्यक्ति की आकाशीय बिजली गिरने से दुःखद मौत हो गयी है. दोनो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतकों के परिजनों को दैवीय आपदा से सहायता राशि प्रदान की जाएगी, जिला प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ है.

Jul 5, 2025, 12:41 PM (एक घंटा में)

जम्मू-कश्मीर के रामबन में पांच बसों की टक्कर, 36 अमरनाथ तीर्थयात्री घायल ​​​​​​​

Posted by :- Bajpai

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को रामबन जिले में पांच बसों के आपस में टकराने से कम से कम 36 अमरनाथ तीर्थयात्री मामूली रूप से घायल हो गए. ये बसें जम्मू के भगवती नगर से दक्षिण कश्मीर के पहलगाम बेस कैंप जा रहे काफिले का हिस्सा थीं; अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब 8 बजे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंद्रकूट के पास हुई. उन्होंने बताया कि टक्कर काफिले में शामिल बसों में से एक के ब्रेक फेल होने के कारण हुई. रामबन के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद अलयास खान ने बताया, 'पहलगाम काफिले के आखिरी वाहन ने नियंत्रण खो दिया और चंद्रकोट लंगर स्थल पर फंसे वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और 36 यात्री मामूली रूप से घायल हो गए.' उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पहले से मौजूद सरकारी अधिकारियों ने घायलों को रामबन जिला अस्पताल पहुंचाया. कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घायलों के इलाज की निगरानी के लिए अस्पताल का दौरा किया और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सर्वोत्तम देखभाल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. डिप्टी कमिश्नर ने बताया, 'यात्रियों को बाद में उनकी आगे की यात्रा के लिए अन्य वाहनों में स्थानांतरित कर दिया गया.' रामबन के चिकित्सा अधीक्षक सुदर्शन सिंह कटोच ने कहा कि प्राथमिक उपचार के तुरंत बाद तीर्थयात्रियों को छुट्टी दे दी गई. अधिकारियों ने बताया कि क्षतिग्रस्त बसों को बदलने के बाद काफिला अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गया. 

Jul 5, 2025, 12:21 PM (31 मिनट में)

महाराष्‍ट्र में दो महीनों में 479 किसानों ने आत्महत्या की, राज्‍य सरकार ने दिए आंकड़ें

Posted by :- Bajpai

महाराष्‍ट्र विधानसभा में विधायकों की तरफ से उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए राहत एवं पुनर्वास मंत्री मकरंद जाधव ने शुक्रवार को कहा कि मार्च 2025 में मराठवाड़ा और विदर्भ में 250 किसानों ने आत्महत्या की है. जाधव ने यह भी कहा कि अप्रैल 2025 में राज्य में 229 किसानों ने आत्महत्या की है. मार्च में दर्ज 250 आत्महत्याओं में से 102 मामले सरकारी मानदंडों के अनुसार मुआवजे के लिए पात्र पाए गए हैं जबकि 62 मामले अयोग्‍य हैं. साथ ही, 86 मामले जांच के लिए अटके हैं. 102 पात्र मामलों में से 77 मामलों में मदद मुहैया कराई गई है. 

Jul 5, 2025, 12:09 PM (19 मिनट में)

जेवर एयरपोर्ट के करीब होगी एग्री एक्‍सपोर्ट फैसिलिटी, यूपी सरकार का ऐलान

Posted by :- Bajpai

बागवानी उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के मकसद से, उत्‍तर प्रदेश सरकार जेवर में नोएडा अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक विश्व स्तरीय कृषि-निर्यात सुविधा स्थापित करने की योजना बना रही है. मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी.यहां उत्तर प्रदेश आम महोत्सव 2025 के उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए, उन्होंने जोर देकर कहा कि यह सुविधा - भारत में अपनी तरह की पहली- पड़ोसी राज्यों को अपने कृषि और बागवानी उत्पादों का निर्यात करने में भी मदद करेगी. आम उत्पादन में राज्य के प्रभुत्व पर प्रकाश डालते हुए, सिंह ने कहा, 'उत्‍तर प्रदेश में 3.25 लाख हेक्टेयर में आम की खेती की जा रही है. हम वर्तमान में लगभग 6.15 मिलियन मीट्रिक टन आम का उत्पादन कर रहे हैं - जो हमें उत्पादन के मामले में भारत में नंबर एक राज्य बनाता है.' 

Jul 5, 2025, 11:34 AM (16 मिनट पहले)

रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी का रौद्र रूप जारी, नजर आने लगा शिव मूर्ति का ऊपरी हिस्‍सा

Posted by :- Bajpai

उत्‍तराखंड के रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी का रौद्र रूप जारी है और नदी किनारे स्थित शिव मूर्ति का सिर्फ ऊपरी हिस्सा नजर आ रहा है. पहाड़ों में बारिश का दौर जारी है. बारिश के बाद नदी नाले भी उफान पर आ रहे हैं. रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी इन दोनों विकराल रूप धारण करके बह रही है. नदी किनारे स्थित सभी घाट एवं रास्ते पिछले कई दिनों से जलमग्न हो रखें हैं. रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी इन दोनों खतरे के निशान के आसपास बह रही है. अलकनंदा नदी अपने मूल बहाव क्षेत्र से लगभग 20 मीटर दूर बह रही है. रुद्रप्रयाग में नदी से लगभग 20 मीटर दूर जो भगवान शिव की मूर्ति थी वह पिछले दिनों जलमग्न हो चुकी थी, लेकिन आज नदी का कुछ जल स्तर कम होने के बाद सिर्फ मूर्ति का ऊपरी हिस्सा दिखाई दे रहा है. नदी किनारे जाने पर  यात्रियों और स्थानीय लोगों की आवाजाही पर फिलहाल रोक है. 

Jul 5, 2025, 11:28 AM (23 मिनट पहले)

एनटीपीसी प्रोजेक्‍ट से प्रभावित किसान ने नौकरी न मिलने पर की आत्महत्या

Posted by :- Bajpai

महाराष्‍ट्र के दक्षिण सोलापुर तालुका के फत्तेवाड़ी के मिथुन राठौड़ (उम्र 45) नामक किसान ने आत्महत्या कर ली है. एनटीपीसी प्रोजेक्‍ट के लिए भूमि अधिग्रहण के बाद उन्हें भूमि पर अच्छा रिटर्न नहीं मिला और परियोजना में नौकरी भी नहीं मिली.इसलिए आर्थिक तंगी के चलते इस युवा किसान ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है. मिथुन राठौड़ एनटीपीसी परियोजना से विस्थापित हो गए थे. इस कारण उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा. इसी डिप्रेशन के कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली. यह आरोप लगाते हुए रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों ने मिथुन राठौड़ के शव को एनटीपीसी प्रोजेक्‍ट के गेट के सामने रखकर विरोध प्रदर्शन किया. मिथुन राठौड़ की मौत के लिए जिम्मेदार दलालों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. एनटीपीसी को मिथुन राठौड़ के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा देना चाहिए.मिथुन राठौड़ की पत्नी को एनटीपीसी में नौकरी दी जाए. मिथुन राठौड़ की पत्नी को मृत्यु तक पेंशन दी जाए.ऐसी मांगों को लेकर ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने जोरदार प्रदर्शन किया. 

Jul 5, 2025, 11:23 AM (27 मिनट पहले)

झारखंड के रामगढ़ में कोयला खदान में बड़ा हादसा, एक व्‍यक्ति की मौत, कई अंदर फंसे

Posted by :- Bajpai

झारखंड के रामगढ़ में कोयला खदान का हिस्सा ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि कई के फंसे होने की आशंका है. पुलिस की तरफ से इस घटना की आधिकारिक पुष्टि की गई है. 
 

Jul 5, 2025, 10:30 AM (एक घंटा पहले)

अमित शाह रखेंगे आज गुजरात में भारत के पहले राष्ट्रीय सहकारी विश्वविद्यालय की नींव

Posted by :- Bajpai

केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को गुजरात के आणंद में देश के पहले राष्ट्रीय स्तर के सहकारी विश्वविद्यालय त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय (टीएसयू) की आधारशिला रखेंगे. यह कार्यक्रम सहकारिता के क्षेत्र में शिक्षा और अनुसंधान को संस्थागत बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है. शिलान्यास समारोह में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल, विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी, केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और मुरलीधर मोहोल के साथ-साथ गुजरात के शिक्षा और सहकारिता मंत्री ऋषिकेश पटेल और जगदीश विश्वकर्मा भी मौजूद रहेंगे.त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय (टीएसयू) की स्थापना को भारत के सहकारी परिदृश्य को बदलने के उद्देश्य से एक दूरदर्शी पहल के रूप में सराहा जा रहा है.  

Jul 5, 2025, 9:51 AM (2 घंटे पहले)

खाटीमा में उत्‍तराखंड के सीएम धामी ने की धान की खेती

Posted by :- Bajpai

खटीमा के नगरा तराई क्षेत्र में एक विशेष दृश्य देखने को मिला जब खेतों में धान की रोपाई करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किसानों के श्रम, त्याग और समर्पण को नजदीक से महसूस किया. मुख्यमंत्री आज अपने ग्रह क्षेत्र नगरा तराई प्रवास पर हैं. धान रोपते समय सीएम धामी ने अपने पुराने दिनों को भी याद किया और किसान जीवन की कठिनाइयों और तपस्या को सराहा. इस दौरान 'हुड़किया बौल' के संग भूमियां देवता की वंदना भी की गई. 

 

 

Jul 5, 2025, 9:36 AM (2 घंटे पहले)

दिवाली के बाद लाडली बहना योजना में हर महीने मिलेंगे 1,500 रुपये: सीएम यादव

Posted by :- Bajpai

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि सरकार की प्रमुख लाडली बहना योजना की 1.27 करोड़ से अधिक महिला लाभार्थियों को दिवाली के बाद 1,500 रुपये की मासिक सहायता मिलेगी, जो मौजूदा 1,250 रुपये से अधिक है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए 27,147 करोड़ रुपये का विशेष बजट रखा गया है, जिसमें लाडली बहना योजना के लिए 18,699 करोड़ रुपये शामिल हैं. उन्होंने शुक्रवार को यहां सराय में महिला सशक्तिकरण और आदिवासी गौरव सम्मेलन में कहा, 'लाडली बहना योजना के लाभार्थियों को 1,250 रुपये और रक्षा बंधन पर अतिरिक्त 250 रुपये मिलेंगे. दिवाली के बाद मासिक लाभ बढ़ाकर 1,500 रुपये कर दिया जाएगा.' उन्होंने यह भी कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना से 51 लाख लड़कियों को लाभ हुआ है, जिन्हें कुल 672 करोड़ रुपये की सहायता मिली है. लाडली बहना योजना की शुरुआत 10 जून 2023 को तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की थी. उस समय सहायता राशि 1,000 रुपये थी, जिसे धीरे-धीरे बढ़ाकर 1,250 रुपये कर दिया गया. इस योजना को नवंबर 2023 के विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा को शानदार जीत दिलाने का श्रेय दिया जाता है. यादव ने यह भी कहा कि वन अधिकार अधिनियम के तहत 9,000 से अधिक आदिवासी परिवारों को भूमि अधिकार दिए गए हैं. उन्होंने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का वादा किया. 

Jul 5, 2025, 8:51 AM (3 घंटे पहले)

गुजरात के 12 जिलों में अगले 3 घंटों में बदलेगा मौसम 

Posted by :- Bajpai

गुजरात के द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, साबर कांठा, अरावली, महिसागर, दाहोद, सूरत, नवसारी, बलसाड, दादर और नगर हवेली के लिए आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो इन इलाकों में 41से 61 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. साथ ही  बिजली गिरने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन घंटों में इन जिलों में मध्यम बारिश यानी 5-15 मिमी / घंटा होने की संभावना है. 
 

Jul 5, 2025, 8:15 AM (4 घंटे पहले)

केदारनाथ धाम यात्रा शुक्रवार को फिर से सुचारु तौर पर शुरू

Posted by :- Bajpai

उत्‍तराखंड में अस्थाई तौर पर रुकी हुई केदारनाथ धाम यात्रा शुक्रवार को फिर से सुचारु तौर पर शुरू हो गई है. सुरक्षा बलों की तरफ से आवागमन कर रहे श्रद्धालुओं को सहारा दिया जा रहा है और साथ ही साथ उन्‍हें हर संभव मदद मुहैया कराई जा रही है. 
 

 

Jul 5, 2025, 7:36 AM (4 घंटे पहले)

ओडिशा में बाढ़ का खतरा नहीं, राहत कार्य तेज में आई तेजी

Posted by :- Bajpai

ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में बाढ़ का कोई खतरा नहीं है क्योंकि राज्य के उत्तरी हिस्से में सुवर्णरेखा सहित सभी प्रमुख नदियों का जल स्तर घट गया है. अधिकारियों ने कहा कि भारी बारिश और पड़ोसी झारखंड से पानी छोड़े जाने के कारण बड़े पैमाने पर जलभराव देखने वाले बालासोर जिले के प्रशासन ने अधिकांश गांवों से बाढ़ का पानी निकल जाने के बाद राहत कार्य तेज कर दिया है. बालासोर जिले के एक अधिकारी ने कहा, 'पानी घटने से स्थिति में काफी सुधार हुआ है, इसलिए हमने राहत कार्य तेज कर दिया है. अब हम सभी जगहों पर पहुंच सकते हैं और राहत गतिविधियां चला सकते हैं.' इस सप्ताह बालासोर में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक गांव बाढ़ के पानी में डूबे रहे, सुवर्णरेखा, बुधबलंग और जलाका नदियों के तटबंध टूट गए. सात ब्लॉकों के कम से कम 50,000 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता चंद्रशेखर पाधी ने कहा, 'अब राज्य में बाढ़ का कोई खतरा नहीं है. हर जगह नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं.' उन्होंने कहा कि राजघाट क्षेत्र में सुवर्णरेखा नदी खतरे के निशान से 2.27 मीटर नीचे बह रही है. उन्होंने कहा कि महानदी नदी नारज में खतरे के निशान से 4 मीटर नीचे है, ब्राह्मणी नदी जेनापुर में खतरे के निशान से 3.75 मीटर नीचे है और बैतरणी नदी अखुआपाड़ा में खतरे के निशान से 1.16 मीटर नीचे है. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में एक या दो स्थानों को छोड़कर राज्य में भारी बारिश नहीं हुई. ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले और पड़ोसी छत्तीसगढ़ में छिटपुट बारिश हुई.हालांकि, राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को अचानक मौसम परिवर्तन से निपटने के लिए अलर्ट पर रहने को कहा है.

Jul 5, 2025, 7:22 AM (4 घंटे पहले)

हिमाचल प्रदेश में जारी है बारिश का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया 'रेड' अलर्ट

Posted by :- Bajpai

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि पिछले महीने मॉनसून की शुरुआत के बाद से हिमाचल प्रदेश में बादल फटने, अचानक बाढ़ आने और भूस्खलन के कारण 43 लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 37 लोग लापता हैं. मौसम विभाग ने रविवार को कांगड़ा, सिरमौर और मंडी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी से लेकर बहुत भारी बारिश के लिए 'रेड' अलर्ट जारी किया है. साथ ही ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, सोलन, शिमला और कुल्लू जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से लेकर बहुत भारी बारिश के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश में मॉनसून ने 20 जून को दस्तक दी थी और इसने अब तक 500 करोड़ रुपये का नुकसान किया है. 43 पीड़ितों में से 14 बादल फटने और आठ अचानक बाढ़ में मारे गए. एक व्यक्ति की मौत भूस्खलन के कारण हुई, जबकि सात लोग डूब गए. रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण शुक्रवार को शिमला के कसुम्पटी वार्ड के जीवनु कॉलोनी में भूस्खलन हो गया, जहां एक दीवार ढह गई और मलबा एक इमारत की छत पर गिर गया, जिसके बाद प्रशासन ने तुरंत इमारत को खाली करा दिया.