देश के कई राज्यों में अब बारिश की मात्रा पहले से घट रही है. हालांकि कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां भारी बारिश का अलर्ट है. ऐसे में आपको जानना चाहिए कि कहां बारिश कम होगी और अभी कहां बारिश बढ़ने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य भारत में अगले पांच दिनों तक बारिश घटेगी. आईएमडी ने कहा है कि पश्चिम राजस्थान के कई इलाकों में 25 सितंबर के बाद से दक्षिण पश्चिम मॉनसून की वापसी शुरू हो जाएगी. इससे बारिश की मात्रा घट सकती है.
दूसरी ओर, देश के कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां आईएमडी ने भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी ने कहा है कि 23 सितंबर को बिहार, झारखंड, बंगाल के हिमालयी इलाके, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश दर्ज की जा सकती है. इसके अलावा मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में आंधी के साथ वज्रपात होने की आशंका है.
ये भी पढ़ें: सीएम शिवराज के गृह जिले सिहोर में किसानों पर दोहरी मार, पहले कम बारिश तो अब नर्मदा ने बरपाया कहर
बिहार की बात करें तो वहां सबौर में शुक्रवार की सबसे अधिक वर्षा (देशभर में) पिछले 24 घंटों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा दर्ज की गई है. सबौर में 19 सेमी और आष्टा (मध्यप्रदेश) में 15 सेमी वर्षा हुई है. मौसम विभाग ने एहतियात में कहा है कि वर्षा के इस मौसम में जल भराव और कच्चे रस्ते वाले क्षेत्रों में जाने से बचें. दूसरी ओर, असम और मेघालय में 23 सितंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने कहा है कि आमजन से आग्रह है कि वर्षा के इस मौसम में सावधानी बरतें और जल भराव और कच्चे क्षेत्रों में जाने से बचें.
आईएमडी ने कहा है कि अंडमान और निकोबार में 26 सितंबर को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. यहां 115 से लेकर 204 मिमी तक बारिश हो सकती है. इसके साथ ही उपहिमालय पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 23 सितंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही बिहार में 23 सितंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और आसपास के पश्चिम-मध्य भारत में वर्षा की गतिविधि में कमी रहने जारी रहने की संभावना है. 25 सितंबर के आसपास पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं. 23 सितंबर को बिहार, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: UP Weather Today: पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत इन जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, जानिए मौसम का हाल
अगले 24 घंटे में बिहार, झारखंड, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होने की संभावना है. बंगाल और सिक्किम में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है. ओडिशा, तेलंगाना, तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है. ये अगले 24 घंटे का अनुमान है. दक्षिणी यूपी और पूर्वी राजस्थान में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है. शनिवार को पूर्वी भारत के कुछ इलाकों में बारिश कम हो सकती है, लेकिन बिहार, झारखंड और सिक्किम में बारिश जारी रहने की संभावना है.