गूगल पे, पेटीएम, फोन पे जैसे यूपीआई पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए यह बेहद जरूरी खबर है. क्योंकि नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने ऐसे पेमेंट ऐप्स और बैंकों से कहा है कि उन नंबरों को निष्क्रिय कर दिया जाए जो पिछले एक साल या अधिक समय से एक्टिव नहीं है. यानि अब यूपीआई आईडी बंद हो जाएंगे जिनका इस्तेमाल पिछले एक साल या उससे अधिक समय से लेन-देन के लिए नहीं हुआ है. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने सात नवंबर 2023 को इससे संबंधित सर्कूलर भी जारी किया है. इसके अलावा एनसीपीआई की तरफ से यह भी कहा गया है कि अगर कोई ग्राहक अपना पुराना नबंर को बैंकिग प्रणाली से अलग किए बिना ही नंबर बदल देते हैं तो वो उनके खाते से लेन-देन में रोक लगा दी जाएगी, जब तक की वो नया नंबर बैंक अकाउंट से लिंक नहीं करता है. क्योंकि पुराना नंबर किए नए यूजर के नाम से भी जारी किया जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः PM Kisan: अभी तक खाते में नहीं आई है 15वीं किस्त तो फटाफट करें ये काम, सारी परेशानी होगी दूर
ये भी पढ़ेंः तकनीक का कमाल: अब बाजरा से बनेगा चावल, सेहत के लिए फायदेमंद होने के साथ स्वाद में लाजवाब होगा
उल्लेखनीय है कि सुरक्षित लेनदेन का अनुभव कराने के लिए एनसीपीआई की तरफ से यह एक नई पहल शुरू की गई है. एनसीपीआई के सर्कूलर के अनुसार देश में डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में ग्राहकों के लिए एक सुरक्षित लेनदेन का अनुभव सुनिश्चित करने के लिए बैंकिग प्रणाली के भीतर अपनी जानकारी की नियमित रुप से समीक्षा और सत्यापन करना आवश्यक है.