भारत में एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव हो गया है. इसके चलते उत्तराखंड और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में इस बार अच्छी बारिश होगी. मॉनसून के एक्टिव होने से खेती से जुड़ी गतिविधियां भी बढ़ गई हैं. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है. यहां पत्रकारों से बात करते हुए शाही ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार पूरे उत्तर प्रदेश में किसानों को समय पर बीज और उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है. आगामी खरीफ सीजन की तैयारियों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि राज्य में 27 लाख मीट्रिक टन यूरिया पहले ही उपलब्ध करा दिया गया है. अतिरिक्त 10 लाख मीट्रिक टन की आपूर्ति की जा रही है, जिससे कुल उपलब्धता 37 लाख मीट्रिक टन हो जाएगी. (पीटीआई)
केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कश्मीर (SKUAST-K), शालीमार, श्रीनगर सेब, केसर सहित बागवानी अनुसंधान और प्रदर्शन ब्लॉकों का दौरा किया. उन्होंने बागवानी में जमीनी स्तर पर नवाचारों की समीक्षा की, साथ ही जम्मू-कश्मीर के कृषि के विद्यार्थियों, किसानों व वैज्ञानिकों से संवाद किया.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कश्मीर घाटी में बागवानी के क्षेत्र में हुई प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने ओलावृष्टि से होने वाला नुकसान रोकने के लिए डिज़ाइन की गई सुरक्षात्मक जाल प्रणाली, वैज्ञानिक छंटाई विधियों और उपज व आय में सुधार के लिए अपनाई गई कुशल जल और पोषक तत्व प्रबंधन तकनीकों का अवलोकन भी किया, साथ ही इस संबंध में मार्गदर्शन दिया.
मुंबई: राज्य के राहत एवं पुनर्वास मंत्री मकरंद पाटिल ने शुक्रवार को विधानसभा में बताया कि इस साल मार्च और अप्रैल में महाराष्ट्र में कुल 479 किसानों ने आत्महत्या की है. प्रश्नकाल के दौरान एक लिखित उत्तर में उन्होंने बताया कि मार्च में मराठवाड़ा और विदर्भ में 250 किसानों ने आत्महत्या की, जबकि अप्रैल में राज्य भर में 229 किसानों ने आत्महत्या की. मार्च में 250 मामलों में से 102 को सरकारी नियमों के अनुसार वित्तीय सहायता के लिए पात्र पाया गया, जिनमें से 77 मामलों में राशि वितरित की गई. (पीटीआई)
शिमला: हिमाचल प्रदेश सहित देश भर के सेब उत्पादकों को बड़ी राहत देते हुए मोदी सरकार ने सेब का न्यूनतम आयात मूल्य (एमआईपी) 50 रुपये से बढ़ाकर 80 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया है. केंद्रीय कृषि मंत्री की मंजूरी के बाद संशोधित मूल्य 3 जून, 2025 से लागू हो गया. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चेतन सिंह बरागटा ने शुक्रवार को शिमला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी साझा की.
उन्होंने इस कदम को मोदी सरकार की किसान और बागवानी हितैषी मानसिकता का प्रतिबिंब बताया और इस फैसले के लिए सरकार की मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति को श्रेय दिया. इसे दूरदर्शी और साहसिक कदम बताते हुए ब्रगटा ने कहा कि एमआईपी में बढ़ोतरी से विदेशी सेबों की अवैध आवक पर अंकुश लगेगा और स्थानीय उत्पादकों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि यह सरकार की किसान समर्थक नीति का ही एक हिस्सा है, उन्होंने याद दिलाया कि 2023 में मोदी सरकार ने पहली बार सेब के लिए 50 रुपये प्रति किलो एमआईपी पेश किया था, जो कि किसी भी पिछली सरकार ने नहीं उठाया था.(एएनआई)
बगहा: पश्चिम चंपारण जिले में पिछले कई दिनों से हो रही रुक रुक बारिश ने नदियों का जलस्तर बढ़ा दिया है. खासकर गंडक नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. शुक्रवार को वाल्मीकिनगर गंडक बराज से पानी डिस्चार्ज लेवल बढ़ गया है, जिससे नदी में पानी का बहाव और तेज हो गया है. जल संसाधन विभाग के अनुसार, नेपाल में भी लगातार बारिश हो रही है, जिसका सीधा असर गंडक के जलस्तर पर पड़ रहा है. गंडक बराज से पानी छोड़े जाने के बाद प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. नदियों के किनारे बसे निचले इलाकों के गांवों में विशेष निगरानी की जा रही है. (इनपुट- अभिषेक पांडेय)
नई दिल्ली: हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के बाद प्रतिभागियों ने अपने सौदे कम कर दिए जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को बिनौला तेल खली की कीमत 16 रुपये की गिरावट के साथ 3,132 रुपये प्रति क्विंटल रह गई. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में जुलाई डिलीवरी के लिए बिनौला तेल खली का भाव 16 रुपये अथवा 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,132 रुपये प्रति क्विंटल रह गया जिसमें 65,600 लॉट के लिए कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि बाजार में नरम रुख के बीच प्रतिभागियों द्वारा मौजूदा स्तर पर बिकवाली के कारण मुख्य रूप से बिनौला तेल खली की कीमतों में गिरावट आई. (पीटीआई)
सूत्रो के मुताबिक, केंद्र सरकार ने केंद्रीय मंत्रालयों के सचिवों को पत्र लिखकर विपक्षी राज्यों में केंद्र सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं की रिपोर्ट मांगी है. सचिवों से केंद्र सरकार की किसान, महिला, युवा, संस्कृति, शिक्षा, करीब कल्याण से जुड़ी 16 योजनाओं के राज्यों में क्रियान्वयन की स्थिति को लेकर जवाब मांगा गया है. सचिवों से पूछा गया है कि उनके मंत्रालय से संबंधित योजनाओं का पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, तेलंगाना, केरल और कर्नाटक में क्या रिपोर्ट है. इन राज्य सरकारों ने केंद्र सरकार कौन -कौन सी योजनाओं को अपने राज्य में लागू की है, उन योजनाओं में कितना काम हुआ, राज्य सरकार ने उस पर क्या किया है और कितना लाभ जनता को मिला है. इस सारी कवायद के बाद विपक्ष के शासन वाले राज्यों में केंद्र सरकार बड़े पैमाने पर प्रचार अभियान चलाएगी. (इनपुट- हिमांशु मिश्रा)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहां तीन दिवसीय आम महोत्सव का उद्घाटन किया, जहां उन्होंने किसानों को सलाह दी कि वे अपनी कृषि आय बढ़ाने के लिए हर साल तीसरी अतिरिक्त फसल की खेती करें. बागवानी और उच्च मूल्य वाली फसलों को अपनाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि खेती में प्रगति का मतलब राज्य और राष्ट्र की प्रगति है, जब किसान समृद्ध होंगे, तो विकसित भारत का सपना साकार हो जाएगा." मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "आधुनिक तरीकों से औरैया जैसे क्षेत्रों में किसान सालाना तीन फसलें उगा पा रहे हैं, आलू, उसके बाद मक्का और फिर धान." (पीटीआई)
नई दिल्ली: हाजिर बाजार में मजबूत रुख के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से शुक्रवार को वायदा कारोबार में ग्वारसीड की कीमत 75 रुपये बढ़कर 5,265 रुपये प्रति क्विंटल हो गई. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में जुलाई डिलीवरी के लिए ग्वारसीड अनुबंध की कीमत 75 रुपये या 1.42 प्रतिशत बढ़कर 5,265 रुपये प्रति क्विंटल हो गई, जिसमें 23,280 लॉट के लिए ओपन इंटरेस्ट है. बाजार सूत्रों के अनुसार, सटोरियों द्वारा अपने सौदे बढ़ाने, हाजिर बाजार में मजबूत रुख और उत्पादक क्षेत्रों से कम आपूर्ति के कारण मुख्य रूप से ग्वारसीड कीमतों में तेजी आई। पीटीआई
कोटा के ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के बाद खेतों में पानी भर गया. आवां, कनवास सहित कई गांवों के रास्तों की सड़कों पर पानी बह रहा है. खेत में होकर पानी बाहर निकल रहा है. बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट हुई है. मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है. किसान अर्जुन सिंह ने बताया कि आवां गांव के सैकडों खेत बारिश के पानी में डूबे हुए हैं. यहां पर अधिकतर किसानों ने हाल में धान के बीज लगाए हैं. खेत में से अगर 24 घंटे में पानी नहीं निकलता तो बीज गल जाएंगे और दोबारा से किसान को धान के बीजों की बुवाई करनी पड़ेगी.
चंबल नदी के बांधों में ज्यादा पानी की आवक होने के बाद से लगातार जवाहर सागर और कोटा बैराज के भी दो गेट खोलकर 6000 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया जा रहा है. अब तक के सीजन में सबसे ज्यादा पानी का डिस्चार्ज बुधवार को किया गया. कोटा बैराज के 8 गेट खोले गए थे. बुधवार को शाम 4 बजे कोटा बैराज के 8 गेट खोले गए थे. करीब 1 लाख 36 हजार 800 क्यूसेक पानी की निकासी की गई थी. बैराज के 8 गेट 15-15 फीट खोले गए थे. कोटा बैराज की क्षमता 854 फीट है. वर्तमान में 852.20 फीट भराव है. जवाहर सागर से 1 लाख 42 हजार 368 क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है.
पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में प्रशासन ने तत्काल मरम्मत के लिए 85 बाढ़ प्रभावित पुलों और सड़कों की पहचान की है, एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, पालघर के संरक्षक मंत्री गणेश नाइक ने अधिकारियों से बाढ़ से प्रभावित पुलों और सड़कों की मरम्मत करने को कहा है. नाइक राज्य के वन मंत्री भी हैं. विज्ञप्ति में कहा गया है कि सर्वेक्षण के बाद, अधिकारियों ने पाया कि भारी बारिश के कारण 85 ऐसी संरचनाएं जलमग्न हो गई हैं, जिससे ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में मुख्य संपर्क टूट गया है. इसमें कहा गया है कि सरकारी इंजीनियरों को काम के लिए बजट जमा करने को कहा गया है. (पीटीआई)
हमीरपुर: जिला प्रशासन ने किसानों से 15 जुलाई तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के तहत मक्का और धान की फसलों का बीमा करवाने को कहा है. हमीरपुर के कृषि विभाग के उपनिदेशक शशि पाल अत्री ने बताया कि इन फसलों के बीमा की अंतिम तिथि 15 जुलाई तय की गई है. यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि यह बीमा सूखा, बाढ़, जलभराव, ओलावृष्टि और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए प्रदान किया जाता है. (पीटीआई)
नई दिल्ली: मौसम विभाग ने कहा कि शुक्रवार को शहर में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. आईएमडी ने कहा कि सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 75 प्रतिशत दर्ज की गई. (पीटीआई)
ऊना: भारी बरसात से हिमाचल प्रदेश में जहां रिहायशी क्षेत्र खेत खलियान जलमग्न हो रहे हैं. वहीं, पानी की मार से बेजुबान जानवर भी त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. इसकी बानगी दिखाई दी ऊना में, जहां के धमांदरी गांव में एक पोल्ट्री फार्म में भारी बारिश का पानी घर कर गया और पूरा का पूरा पोल्ट्री फार्म जलमग्न हो गया. जिसका दर्दनाक पहलू यह था कि पोल्ट्री फार्म में लगभग सभी मुर्गियां जलभराव का शिकार हो गई. मुर्गियां जलभराव में तड़प-तड़प कर मरती हुई देखी गईं. (इनपुट- संदीप खड़वाल)
चालू खेती के मौसम में किसानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास में, मणिपुर सरकार ने पूरे राज्य में सुरक्षा उपायों को काफी बढ़ा दिया है, खासकर अशांति की आशंका वाले संवेदनशील और संवेदनशील क्षेत्रों में. यह कदम हाल ही में हुई हिंसा की घटनाओं के बाद उठाया गया है, जिसमें बिष्णुपुर जिले के फुबाला में एक किसान पर हमला भी शामिल है, जिसने संघर्ष प्रभावित क्षेत्रों में कृषि श्रमिकों की सुरक्षा के बारे में नई चिंताएं पैदा कर दी हैं. 28 जून को मणिपुर सरकार के सुरक्षा सलाहकार की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय संयुक्त मुख्यालय (सीएचक्यू) बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और सभी केंद्रीय और राज्य सुरक्षा बलों के शीर्ष अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में मौजूदा कानून और व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की गई और फुबाला हमले जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति से बचने के लिए बेहतर समन्वय और त्वरित प्रतिक्रिया पर जोर दिया गया. (इनपुट- बेबी शिरीन)
झारखंड के हज़ारीबाग़ जिले के चुरचू प्रखंड के नगड़ी गांव के किसान अब ग्राफ्टिंग विधि से टमाटर की खेती कर रहे हैं, जिससे बरसात के मौसम में भी उनकी फसल सुरक्षित रहती है. इस पहल से हज़ारों किसानों को फायदा हो रहा है. हज़ारीबाग़ के नगड़ी गांव के किसानों के लिए अब बरसात का मौसम टमाटर की फसल के लिए मुसीबत नहीं लाता. पहले भारी बारिश में टमाटर के पौधे खराब हो जाते थे, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता था. लेकिन, अब ग्राफ्टिंग तकनीक ने उनकी मुश्किलें आसान कर दी हैं. इस तकनीक में टमाटर के तने को बैगन की जड़ से जोड़ा जाता है. बैगन की जड़ ज़्यादा पानी सहन कर लेती है, जिससे टमाटर का पौधा बरसात में भी खराब नहीं होता. इससे 90% पौधे बच जाते हैं और ये पौधे 6 से 9 महीने तक फसल देते हैं.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद को उनकी 123वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. मोदी ने एक्स पर कहा, "मैं स्वामी विवेकानंद जी को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करता हूं. हमारे समाज के लिए उनके विचार और दृष्टिकोण हमारे मार्गदर्शक प्रकाश हैं. उन्होंने हमारे इतिहास और सांस्कृतिक विरासत में गर्व और आत्मविश्वास की भावना जगाई. उन्होंने सेवा और करुणा के मार्ग पर चलने पर भी जोर दिया," रामकृष्ण मिशन के संस्थापक, जिनके वेदांत और हिंदू दर्शन पर ग्रंथ ने उन्हें बड़ी संख्या में अनुयायी दिलाए, का जन्म आधुनिक कोलकाता में हुआ था और 39 वर्ष की आयु में उनकी मृत्यु हो गई. (पीटीआई)
नई दिल्ली: वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने गुरुवार को भारतीय आम के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए अबू धाबी में 'भारतीय मैंगो मेनिया 2025' का शुभारंभ किया. यूएई में भारतीय दूतावास और लुलु समूह के सहयोग से आयोजित इस इन-स्टोर आम महोत्सव का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ताओं, विशेष रूप से खाड़ी क्षेत्र में बड़े भारतीय प्रवासियों के लिए भारत की विविध आम किस्मों को प्रदर्शित करना है. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अनुसार, इस कार्यक्रम का उद्घाटन यूएई में भारत के राजदूत संजय सुधीर ने खालिदिया मॉल के लुलु हाइपरमार्केट में किया. उद्घाटन लुलु समूह के अध्यक्ष यूसुफ अली एम.ए. की उपस्थिति में हुआ. (एएनआई)
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर
आज 4 जुलाई SKUAST (शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय) के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल
SKUAST के दीक्षांत समारोह में J&K के मुख्यमंत्री और उप-राज्यपाल भी रहेंगे मौजूद
शिवराज सिंह सुबह 11:30 बजे SKUAST के सेब व अन्य उद्यानों का भ्रमण कर केसर और सेब उत्पादक किसानों से चर्चा करेंगे
दोपहर 1 बजे ग्राम खोनमोह में लखपति दीदीयों से संवाद करेंगे शिवराज सिंह
दोपहर 3 बजे श्रीनगर में श्री शंकराचार्य मंदिर में दर्शन-पूजन भी करेंगे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह
मुंबई: महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने गुरुवार को कहा कि उन्हें कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए किसानों की आत्महत्या के आंकड़ों की जांच करनी होगी. इससे पहले, दिन में, गांधी ने महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्याओं को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला किया और कहा कि वह किसानों की दुर्दशा के प्रति उदासीन बनी हुई है, जबकि वे हर दिन कर्ज में डूबते जा रहे हैं. हिंदी में एक्स पर एक पोस्ट में, लोकसभा में विपक्ष के नेता ने सरकार पर किसानों की ऋण माफी और फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी की मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया. गांधी ने एक समाचार रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट भी साझा किया, जिसमें महाराष्ट्र में पहले तीन महीनों में किसानों की आत्महत्या की संख्या 767 बताई गई है. (पीटीआई)
कानपुर के पास एक ऐसा प्राचीन मंदिर मौजूद है, जो मॉनसून के आने से पहले ही बारिश की स्थिति का संकेत दे देता है. सदियों पुरानी इस परंपरा में लोगों की गहरी आस्था है और हर साल यहां का यह अनोखा नज़ारा लोगों को चकित कर देता है. बेहटा और आसपास के गांव के लोगों का दावा है कि इस प्राचीन मंदिर से संकेत हो जाता है कि इस साल कैसे बारिश होगी. ये भविष्यवाणी सटीक साबित होती है. इसलिए लोगों की मंदिर में आस्था है. शहर से करीब 45 किलोमीटर दूर, घाटमपुर के बेहटा गांव में स्थित भगवान जगन्नाथ का यह मंदिर न केवल ऐतिहासिक महत्व रखता है, बल्कि वर्षा की भविष्यवाणी के लिए भी प्रसिद्ध है. मौसम विभाग के अलावा लोग यहां की भविष्यवाणी को भी मानते हैं. यही वजह है कि देश-विदेश से कई वैज्ञानिक भी इस रहस्य को समझने के लिए यहां आ चुके हैं.
यूपी में मक्का की उत्पादकता में वृद्धि और किसानों को जागरूक करने पर योगी सरकार का जोर
कृषि भवन में शुक्रवार 4 जुलाई को बैठक में होगी चर्चा
भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान लुधियाना पंजाब और अंतरराष्ट्रीय मक्का एवं गेहूं सुधार केन्द्र मैक्सिको के वैज्ञानिक लेंगे हिस्सा
कृषि से जुड़े विश्वविद्यालय और विभागीय अधिकारी भी लेंगे हिस्सा
यूपी में लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में शुक्रवार से तीन दिवसीय आम महोत्सव का भव्य आयोजन शुरू हुआ. आम प्रेमियों और बागवानी से जुड़े किसानों के लिए यह महोत्सव किसी उत्सव से कम नहीं होगा. 4 जुलाई से 6 जुलाई तक चलने वाले इस आयोजन का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. खास बात यह है कि पहले दिन सीएम योगी दुबई और लंदन के लिए आम के निर्यात कंटेनरों को हरी झंडी भी दिखाएंगे, जिससे यूपी के आमों को वैश्विक पहचान मिलेगी.
आईएमडी के अनुसार, अगले 6-7 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और उत्तर-पूर्व भारत के कई हिस्सों और पश्चिमी तट पर भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है, साथ ही पूर्वी राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, दक्षिण तटीय महाराष्ट्र और गोवा, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने के आसार है. इसके अलावा अगले 5 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.