UP News: सीएम योगी बोले- किसानों के विकास पर सरकार का फोकस, गौ- आधारित प्राकृतिक खेती को बढ़ावा

UP News: सीएम योगी बोले- किसानों के विकास पर सरकार का फोकस, गौ- आधारित प्राकृतिक खेती को बढ़ावा

सीएम योगी ने युवाओं के लिए 'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना' की घोषणा की. उन्होंने कहा कि युवा भारत के विकास की धुरी है. हमारा युवा प्रतिभाशाली है, ऊर्जा से भरपूर है, विकसित भारत के निर्माण के लिए इन युवाओं का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है. 

70 वर्ष तक उपेक्षित रहे लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा गया: सीएम योगी70 वर्ष तक उपेक्षित रहे लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा गया: सीएम योगी
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Aug 15, 2024,
  • Updated Aug 15, 2024, 1:45 PM IST

Independence Day 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 78वें स्वाधीनता दिवस पर गुरुवार को विधान भवन के समक्ष ध्वजारोहण किया. इस अवसर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अन्नदाता किसानों के हित में प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने अन्नदाता किसानों की आय को बढ़ाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. हमारे किसानों की मेहनत का ही परिणाम है कि देश की कुल कृषि योग्य भूमि में हमारा हिस्सा मात्र 12 फीसदी है, लेकिन उत्तर प्रदेश देश के खाद्यान्न की 20 फीसदी से अधिक की आपूर्ति कर रहा है.

प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से अब 2.62 करोड़ किसानों के खातों में 75 हजार करोड़ से अधिक की धनराशि जारी कर चुकी है. अब तक 31 सिंचाई परियोजनाएं पूर्ण होकर 22 लाख 75 हजार से अधिक सिंचन क्षमता सृजित कर चुकी हैं, जिसके माध्यम से 46 लाख 69 हजार किसान लाभान्वित हुए हैं. सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली की सुविधा के तहत 14 लाख से अधिक किसानों के अप्रैल 2023 से ट्यूबवेल के बिल माफ किए गए हैं. सिंचाई हेतु जून माह तक 66 हजार से अधिक सोलर पंप स्थापित किए गए हैं.

गौ आधारित प्राकृतिक खेती को किया जा रहा प्रोत्साहित 

सीएम योगी ने आगे कहा कि एग्रीस्टैक योजना में 99 हजार राजस्व गांवों का जियो रेफरेंस विलेज मैप तैयार किया गया है. 2024-25 में समस्त जनपदों में डिजिटल क्रॉप सर्वे और फॉर्मर रजिस्ट्री को भी पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. 25 हजार किसानों को कार्बन क्रेडिट के रूप में 200 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं. वर्ष 2017 से अब तक 2 लाख 53 हजार करोड़ से अधिक की धनराशि गन्ना किसानों को भुगतान किया गया है. पेराई सत्र 2023-24 में गन्ना मूल्य में वृद्धि की गई. श्री अन्न के प्रोत्साहन के लिए किए गए प्रयासों में 2022-23 और 2023-24 में मिलेट के क्षेत्रफल में 24.4 प्रतिशत और उत्पादन में 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. जनपद आगरा में अंतर्राष्ट्रीय आलू केंद्र का साउथ एशिया रीजन सेंटर स्थापित किया जा रहा है. 27 जनपदों में गंगा जी के तटीय क्षेत्रों और बुंदेलखंड में 1 लाख 24 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में जैविक खेती तथा गौ आधारित प्राकृतिक खेती को प्रारंभ किया गया है.

70 वर्ष तक उपेक्षित रहे लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा

वनटांगिया, मुसहर, थारु, कोल आदि वंचित समुदाय को आवास, राशन, जमीन के पट्टे, स्कूल आदि की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई गई है. आजादी के बाद 70 वर्ष तक उपेक्षित रहे यह लोग विकास की मुख्य धारा से जुड़कर आज ईज ऑफ लिविंग का अनुभव कर रहे हैं. प्रदेश सरकार ने डीबीटी के माध्यम से योजनाओं के लाभार्थियों के बैंक खातों में 70 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि भेजी है. कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से उत्तर प्रदेश 6 करोड़ लोगों को बहुआयामी गरीबी से ऊपर उठाने में सफल रहा है.

अन्नदाता के उन्नयन के लिए पूरी प्रतिबद्धता 

सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार पीएम मोदी के संकल्प के अनुरूप प्रदेश के समग्र विकास, बिना भेदभाव के सभी वर्गों, विशेष रूप से ज्ञान (गरीब, युवा, अन्नदाता, नारी) के उन्नयन के लिए पूरी प्रतिबद्धता से  कार्य कर रही है. कभी बीमारु व देश के विकास का बैरियर माना जाने वाला उत्तर प्रदेश आज अनलिमिटेड पोटेंशियल वाले राज्य के रूप में स्थापित हो चुका है. प्रभावी रिसोर्स मोबलाइजेशन से उत्तर प्रदेश रेवेन्यू सरप्लस स्टेट के रूप में स्थापित हुआ है. राष्ट्रीय जीडीपी में 9.2 प्रतिशत योगदान के साथ उत्तर प्रदेश देश की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है. पिछले सात वर्ष में प्रति व्यक्ति आय को भी दोगुना करने में भी प्रदेश सरकार को सफलता प्राप्त हुई है. 

15 करोड़ गरीबों को निःशुल्क खाद्यान्न

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार अंत्योदय के माध्यम से समाज के अंतिम पायदान के लोगों के कल्याण के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है. हर गरीब, जरुरतमंद व वंचित को शासन की योजनाओं का लाभ मिले, यह हमारी प्राथमिकता है. विगत साढ़े सात वर्ष में 56 लाख से अधिक गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास, 2.62 करोड़ गरीबों को व्यक्तिगत शौचालय, रसोई गैस के 1.86 करोड़ से अधिक निःशुल्क कनेक्शन दिए गए. 2.65 करोड़ से अधिक परिवारों में पेयजल कनेक्शन और 15 करोड़ गरीबों को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराने का कार्य निरंतर चल रहा है. 

भारत की आन-बान और शान का प्रतीक है तिरंगा

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के अमृत काल में इस वर्ष भारतीय स्वाधीनता संग्राम के ऐतिहासिक काकोरी ट्रेन एक्शन का शताब्दी वर्ष प्रारंभ हुआ है. प्रदेश में वर्ष पर्यंत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से देश की आजादी के महानायकों का स्मरण किया जाएगा. हमारा तिरंगा भारत की आन-बान और शान का प्रतीक है. 13 से 15 अगस्त तक 'हर घर तिरंगा' अभियान पूरे उत्साह व उमंग के साथ आयोजित किया जा रहा है.

10 लाख युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार

सीएम योगी ने युवाओं के लिए 'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना' की घोषणा की. उन्होंने कहा कि युवा भारत के विकास की धुरी है. हमारा युवा प्रतिभाशाली है, ऊर्जा से भरपूर है, विकसित भारत के निर्माण के लिए इन युवाओं का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसके लिए राज्य सरकार शिक्षा और रोजगार पर विशेष ध्यान दे रही है. प्रदेश के अंदर अपने युवाओं के लिए एक नई योजना की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. इस योजना के माध्यम से आगामी कुछ वर्षों के अंदर 10 लाख युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने में सफलता मिलेगी.

वीर सपूतों के परिजनों को किया सम्मानित

योजना के अंतर्गत नौकरी के बजाए उद्यम के लिए इच्छुक युवाओं को 10 लाख एमएसएमई इकाइयों के गठन के लिए सरकार उन्हें आर्थिक रूप से सहयोग करेगी. इसके माध्यम से 50 लाख युवाओं के लिए रोजगार के सृजन की नई संभावना आगे बढ़ेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शौर्य पुरस्कार विजेताओं व उनके परिजनों को सम्मानित भी किया. 

 

MORE NEWS

Read more!