Agriculture News: ओडिशा के कोरापुट में भारी बारिश के कारण भूस्खलन से जनजीवन प्रभावित, 2 ट्रेनें रद्द

क‍िसान तक Jul 2, 2025, Updated Jul 2, 2025, 7:02 PM IST

भारत में एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव हो गया है. इसके चलते उत्‍तराखंड और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मॉनसून के एक्टिव होने से खेती से जुड़ी गतिवि‍धियां भी बढ़ गई हैं. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

भारत में एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव हो गया है. इसके चलते उत्‍तराखंड और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मॉनसून के एक्टिव होने से खेती से जुड़ी गतिवि‍धियां भी बढ़ गई हैं. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

Jul 2, 2025, 7:02 PM (2 दिन पहले)

ओडिशा के कोरापुट में भारी बारिश के कारण भूस्खलन से जनजीवन प्रभावित, 2 ट्रेनें रद्द

Posted by :- Prateek

कोरापुट (ओडिशा): ओडिशा के कोरापुट जिले में बुधवार को कम दबाव वाले क्षेत्र से हुई भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, जिसके कारण कई इलाकों में भूस्खलन हुआ और ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं, अधिकारियों ने यह जानकारी दी. ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) ने कोरापुट और जयपुर के बीच रेलवे ट्रैक के एक हिस्से के भूस्खलन के कारण अवरुद्ध होने के बाद दो ट्रेनों - जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस और किरंदुल-विशाखापत्तनम नाइट एक्सप्रेस को रद्द कर दिया. ईसीओआर ने एक बयान में कहा कि लगातार बारिश के कारण वाल्टेयर डिवीजन के कोरापुट-किरंदुल लाइन में मल्लीगुडा-जरती स्टेशनों के बीच भूस्खलन हुआ. (पीटीआई)

Jul 2, 2025, 6:37 PM (2 दिन पहले)

आईएमडी ने कोंकण क्षेत्र के अधिकांश जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया

Posted by :- Prateek

मुंबई: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को कोंकण क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों के साथ-साथ पश्चिमी महाराष्ट्र के पहाड़ी सड़क खंडों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जिसमें अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. दोपहर में जारी अपने 'जिला पूर्वानुमान और अगले 5 दिनों के लिए चेतावनी' में, मौसम विभाग ने पुणे जिले के 'घाट' (पहाड़ी दर्रे) क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया. ये चेतावनियां गुरुवार सुबह 8.30 बजे तक वैध हैं. (पीटीआई)

Jul 2, 2025, 6:06 PM (2 दिन पहले)

अजमेर में मॉनसून की पहली बारिश, कई गांवों में निचली बस्तियां हुईं जलमग्न

Posted by :- Prateek

अजमेर जिले में बीती रात से हो रही मानसून की पहली बारिश ने किसानों से चेहरे खिल गए हैं, साथ ही कई गावों का आपस में संपर्क भी टूट गया है. उपखंड मुख्यालय पीसांगन समेत समेत देहात में बदले मौसम के बीच सवेरे 6 बजे से साढ़े 8 बजे तक लगातार ढ़ाई घंटे तक हुई. मूसलाधार बरसात से जहां कई गांवों में निचली बस्तियां जलमग्न हो गई. ताल तलैया में पानी की बंपर आवक हो रही हैं तो कई ताल तलैया छलक पड़े. मूसलाधार बारिश के कारण जहां धरती पुत्रों के चेहरे खिल उठे, लेकिन मूसलाधार बारिश के बावजूद उमस बरकरार रहने के चलते आमजन पसीने से तरबतर हैं. बारिश के चलते उपखंड मुख्यालय पीसांगन समेत देहात के फतेहपुरा, रामपुरा डाबला, बुधवाड़ा, कालेसरा समेत कई गांवो में निचली बस्तियां जलमग्न हो गई.

 

 

Jul 2, 2025, 5:38 PM (2 दिन पहले)

पर्याप्त आपूर्ति के बीच ग्वारसीड वायदा कीमतों में गिरावट, 5,237 रुपये प्रति क्विंटल हुआ भाव

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: पर्याप्त आपूर्ति के बीच वायदा कारोबार में बुधवार को ग्वारसीड की कीमत 17 रुपये की गिरावट के साथ 5,237 रुपये प्रति क्विंटल रह गई. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में जुलाई डिलीवरी के लिए ग्वारसीड अनुबंध की कीमत 17 रुपये या 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,237 रुपये प्रति क्विंटल रह गई जिसमें 27,125 लॉट के लिए ओपन इंटरेस्ट था. बाजार सूत्रों ने ग्वारसीड कीमतों में गिरावट का कारण उत्पादक क्षेत्रों से आपूर्ति में वृद्धि को बताया (पीटीआई)

Jul 2, 2025, 5:13 PM (2 दिन पहले)

उपराज्यपाल ने अंडमान में कृषि भूमि की कमी पर चिंता व्यक्त की

Posted by :- Prateek

पोर्ट ब्लेयर: अंडमान और निकोबार के उप राज्यपाल एडमिरल डीके जोशी (सेवानिवृत्त) ने मंगलवार को भूमि की कमी पर चिंता व्यक्त की, जो द्वीपसमूह में कृषि, डेयरी और पशुपालन जैसे प्रमुख क्षेत्रों को प्रभावित कर रही है. नई दिल्ली में सहकारिता के अंतरराष्ट्रीय वर्ष-2025 पर राष्ट्रीय सम्मेलन में बोलते हुए, जिसकी अध्यक्षता सहकारिता मंत्री अमित शाह ने की, उन्होंने द्वीपसमूह में कृषि भूमि के अंधाधुंध वाणिज्यिक भूमि में रूपांतरण पर प्रकाश डाला, जिसके परिणामस्वरूप कृषि भूमि में 40 प्रतिशत की कमी आई है. (पीटीआई)

Jul 2, 2025, 2:09 PM (2 दिन पहले)

जम्मू से अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था रवाना, यहां पढ़ें ब्रेकिंग खबरें

Posted by :- Bajpai

'बम बम भोले के नारों के साथ जम्मू से अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था रवाना.... डमरू की धुन पर झूमे श्रद्धालु...उपराज्यपाल ने पूजा पाठ के बाद दिखाई हरी झंडी...सुरक्षा के कड़े इंतजाम.

4 मई से अबतक बद्रीनाथ धाम में 11 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन...मॉनसून का दिखा असर लेकिन उत्साह बरकरार...हेमकुंड साहेब में भी अब तक 1.90 लाख यात्री कर चुके हैं दर्शन.

MP में हेमंत खंडेलवाल बने BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष... चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने किया ऐलान...निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए...PM मोदी और जेपी नड्डा ने दी बधाई.

बढ़ते हार्ट अटैक मामलों और कोविड वैक्सीन का कोई संबंध नहीं...ICMR और AIIMS की स्टडी में दावा..जीवनशैली और पहले से चल रहे स्वास्थ्य संबधी मामलों को बताया प्रमुख कारक.

GST पर जल्द राहत मिलने की उम्मीद...केंद्र सरकार GST दर बदलने पर गंभीरता से कर रही है विचार... सूत्रों की खबर..रोजमर्रा के इस्तेमाल के अधिकतर सामान 5% के स्लैब में लाने पर विचार. 

अब पीक आवर्स में Uber,Ola और रैपिडो से सफर करना महंगा पड़ सकता है...ट्रांसपोर्ट मंत्रालय की नई गाइडलाइंस...बिना उचित कारण राइड कैंसिल करने पर लगेगा जुर्माना...राज्य तय करेंगे बेस किराया. 

Jul 2, 2025, 1:12 PM (2 दिन पहले)

बद्रीनाथ धाम में 11 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, मॉनसून के बाद भी उत्साह बरकरार

Posted by :- Bajpai

पहाड़ों पर मॉनसून की शुरुआत के साथ ही भूस्खलन और सड़कों पर जाम की स्थिति देखने को मिल रही है. इसके बावजूद चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ है. बद्रीनाथ धाम में 4 मई से अब तक 11 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. चमोली में स्थित हेमकुंड साहिब की यात्रा भी पूरे जोश के साथ जारी है. मौसम में राहत के बाद बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. हालांकि बारिश के कारण कभी-कभी मार्ग अवरुद्ध होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

Jul 2, 2025, 1:10 PM (2 दिन पहले)

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 3 और 4 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर

Posted by :- Bajpai

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर जा रहे हैं.शिवराज सिंह 3 और 4 जुलाई 2025 की यात्रा के दौरान उच्चस्तरीय बैठकों की अध्यक्षता करेंगे और कृषि, ग्रामीण विकास व शैक्षणिक क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. 3 जुलाई को सुबह शिवराज सिंह श्रीनगर स्थित सिविल सचिवालय में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय एवं ग्रामीण विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. दूसरे दिन 4 जुलाई को शिवराज सिंह, शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (SKUAST-K), श्रीनगर के छठे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे.

Jul 2, 2025, 12:34 PM (2 दिन पहले)

बादल फटने से मंडी के सराज में तबाही, 30 से ज्‍यादा लोग लापता 

Posted by :- Bajpai

मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक नहीं बल्कि 16 जगह पर बादफ फटने की घटनाएं हुई हैं. सबसे ज्‍यादा तबाही सराज में हुई है जहां पर सब कुछ तबाह हो गया है. सराज के थुनाग का संपर्क पूरी तरह से कट गया है. लोगों ने पहाड़ों पर चढ़कर मोबाइल नेटवर्क में आकर तस्‍वीरें शेयर की हैं. सराज में अभी तक 30 से ज्‍यादा लोग लापता हैं. 8 से ज्‍यादा शव अब तक मिल चुके हैं, ऐसी जानकारी आ रही है. जबकि 400 से ज्‍यादा घरों और दुकानों को नुकसान पहुंचा है. जयराम ठाकुर ने सराज के आपदा प्रभावितों की मदद के लिए सीएम से एनडीआरएफ की मदद मांगी है. आपदा प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए हेलीकॉप्टर की भी मांग की गई है. 
 

Jul 2, 2025, 12:21 PM (2 दिन पहले)

बिहार के रोहतास में सांप के काटने से दो लोगों की मौत

Posted by :- Bajpai

बिहार के रोहतास में बरसात शुरू होते ही सांप के काटने के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में सांप के काटने से एक 13 साल की लड़की समेत दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना पर परसथूआ थाना के कतथराई गांव की है, जहां खेत में काम कर रहे किसान सुदामा सिंह की जहरीले सांप के डसने से मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना काराकाट के मोथा गांव की है जहां 13 साल की प्रीति कुमारी को सांप ने डस लिया. घटना उस समय हुई जब वह सोई हुई थी.बता दें कि एक ही दिन पहले अगरेर थाना के पिपरी गांव में किसान लक्ष्मण तिवारी की भी सांप के डसने से मौत हो गई थी. बरसात के दिनों में सांप के बिलों में पानी भर गया है. ऐसे में सांप बाहर निकल रहे हैं और लोग इनकी चपेट में आ रहे हैं. 

Jul 2, 2025, 11:57 AM (2 दिन पहले)

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद सैलाब का मंजर

Posted by :- Bajpai

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद हर तरफ सैलाब का मंजर नजर आ रहा है. मंडी में राहत-बचाव का काम तेज हो गया है. मंडी में अब तक 316 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. जबकि NDRF और SDRF की 2-2 टीमें राहत बचाव काम में जुटीं हैं. हिमाचल प्रदेश में बुधवार को भी बारिश का दौर जारी रहने की आशंका है. कई इलाकों के लिए मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. हिमाचल प्रदेश में 16 जगहों पर फटे बादल और 3 जगहों पर फ्लैश फ्लड के बाद अब राहत बचाव का काम तेज हो गया है. मंडी में भारी बारिश से कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं और एक हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट को भी नुकसान हुआ है. 

Jul 2, 2025, 11:43 AM (2 दिन पहले)

यूपी के किसानों से 'एक गांव, एक औषधीय पौधा' अभियान शुरू करने की अपील

Posted by :- Bajpai

उत्तर प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय, महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के उद्घाटन समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को किसानों से हर्बल खेती और ग्रामीण आय को बढ़ावा देने के लिए 'एक गांव, एक औषधीय पौधा' अभियान शुरू करने की अपील की. राज्यपाल ने इस बात पर जोर दिया कि नव-स्थापित विश्वविद्यालय राज्य के पूर्वी क्षेत्र पूर्वांचल में आयुर्वेद के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में काम करेगा. उन्होंने परिसर के आसपास के गांवों के किसानों को विशिष्ट औषधीय पौधों की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया, उन्होंने सुझाव दिया कि प्रत्येक गांव किसी विशेष जड़ी-बूटी में विशेषज्ञता हासिल कर सकता है, जिससे विविधता को बढ़ावा मिलेगा और बेहतर विपणन क्षमता सुनिश्चित होगी. उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयासों से न केवल आर्थिक लाभ होगा, बल्कि सुरक्षित, दुष्प्रभाव-मुक्त दवाओं के उत्पादन में भी योगदान मिलेगा. 

 

Jul 2, 2025, 11:31 AM (2 दिन पहले)

पंजाब में भूमि अधिग्रहण नीति के खिलाफ प्रदर्शन करेगा अकाली दल

Posted by :- Bajpai

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी भूमि अधिग्रहण नीति के खिलाफ कई प्रदर्शन करेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि आप सरकार किसानों से 'मूंगफली के दाम में 40,000 एकड़ जमीन जबरन अधिग्रहित करेगी.' भूमि अधिग्रहण नीति को 'भूमि हड़पने' वाली नीति बताते हुए बादल ने दावा किया कि इसके तहत 158 गांवों की 40,000 एकड़ जमीन 'अधिग्रहित' की जा रही है.उन्होंने आरोप लगाया, 'आप का दिल्ली नेतृत्व पार्टी के लिए धन जुटाना चाहता है. यही कारण है कि उन्होंने केंद्रीय भूमि अधिग्रहण अधिनियम, 2013 के बजाय पंजाब क्षेत्रीय नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1995 के तहत राज्य भर में 40,000 एकड़ जमीन अधिग्रहित करने का फैसला किया है.' पंजाब मंत्रिमंडल ने पिछले महीने भूमि अधिग्रहण नीति को मंजूरी दी थी और तब कहा था कि भूमि मालिकों से एक गज भी जबरन अधिग्रहित नहीं किया जाएगा.

Jul 2, 2025, 11:10 AM (2 दिन पहले)

ईसीएल की नई भूमि अधिग्रहण नीति, रोजगार की जगह मिलेगा एकमुश्त मुआवजा 

Posted by :- Bajpai

ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल), कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक इकाई, ने भूमि अधिग्रहण मुआवजा नीति में एक महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा की है. अब तक प्रचलित रोजगार आधारित मुआवजा प्रणाली के स्थान पर कंपनी ने भूमि मालिकों को दो नए विकल्प देने की योजना बनाई है — एकमुश्त मुआवजा अथवा संशोधित वार्षिकी योजना (प्रो-रेटा आधार पर).ईसीएल के चेयरमैन-सह-प्रबंध निदेशक सतीश झा ने मुख्यालय सांकतोड़िया में आयोजित एक प्रेस वार्ता में इस नई नीति की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य विशेषकर उन सीमांत भूमि मालिकों को लाभ पहुंचाना है, जो भूमि की मात्रा कम होने के कारण अब तक रोजगार के पात्र नहीं बन पाते थे. 
 

Jul 2, 2025, 10:46 AM (2 दिन पहले)

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस, दिन में आंधी-बारिश की संभावना

Posted by :- Bajpai

मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 74 प्रतिशत दर्ज की गई. आईएमडी ने दिन में बारिश के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान लगाया है. साथ ही अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सुबह 9 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 85 पर था, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में था. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है. 

Jul 2, 2025, 9:58 AM (2 दिन पहले)

पंजाब में घग्गर नदी का स्‍तर में इजाफा, गांववालों में दहशत 

Posted by :- Bajpai

पंजाब में संगरूर में एक बार फिर घग्गर नदी का पानी उबाल मार रहा है. लहरागागा विधानसभा हलके के करीब गुजरती घग्गर नदी का जलस्तर बीते 12 घंटों में 6 फीट तक बढ़ चुका है. सोमवार तक जहां जलस्तर 730 फीट था, वहीं मंगलवार दोपहर तक ये बढ़कर 737 फीट तक पहुंच गया है. बस अब 748 फीट पर खतरे की घंटी बज सकती है. बारिश का कहर पहाड़ों से लेकर मैदानों तक उतर आया है। घग्गर के किनारे बसे गांवों में दहशत का माहौल है. जब साल 2023 में पानी आया था तो मकरोड साहब वाला किनारा टूट गया था. ऐसे में अब गांव वालों में डर का माहौल है कि अगर फिर पानी आया तो गांव डूब जाएंगे. उस समय न सिर्फ कई गांव पानी में डूब गए थे बल्कि खेत तक बर्बाद हो गए थे और लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा था. प्रशासन की नजर इस बार हालात पर है लेकिन लोग डरे हुए हैं. संगरूर के डीसी संदीप ऋषि ने कहा, 'हम पूरी तरह तैयार हैं. एक लाख प्लास्टिक बैग मिट्टी से भरकर तैयार रखे जा रहे हैं. पॉलीथिन शीट्स लाई गई हैं. मनरेगा और प्राइवेट मजदूर तैनात हैं. दोनों किनारों को लगातार मजबूत किया जा रहा है.' फिलहाल हालात काबू में हैं लेकिन अगर बारिश का दौर यूं ही जारी रहा तो घग्गर नदी के पास बसे गांवों के लिए खतरे की घंटी कभी भी बज सकती है. 
 

Jul 2, 2025, 9:19 AM (2 दिन पहले)

हरियाणा में एशिया की सबसे बड़ी चीनी मिल में घुसा बाढ़ का पानी, 50 करोड़ का नुकसान

Posted by :- Bajpai

हरियाणा में रातभर हुई भारी बारिश के कारण यमुनानगर स्थित सरस्वती चीनी मिल में पानी भर गया. एशिया की सबसे बड़ी चीनी मिल परिसर में 50 से 60 करोड़ रुपये की चीनी बर्बाद हो गई है.अधिकारियों की मानें तो चीनी का कुल नुकसान करीब 40 फीसदी माना जा रहा है. यमुनानगर गोदाम में 2,20,000 क्विंटल चीनी रखी हुई थी जिसकी कीमत करीब 97 करोड़ रुपये आंकी गई है. गोदाम के अधिकारियों ने बताया कि बारिश के पानी के साथ-साथ पास के नाले के ओवरफ्लो के कारण बाढ़ आई. सरस्वती चीनी मिल के महाप्रबंधक राजीव मिश्रा ने बताया कि गोदाम के ठीक पीछे से नगर निगम का नाला गुजरता है. हालांकि, अतिक्रमण के कारण नाला बंद हो गया था, जिससे बाढ़ का पानी चीनी मिल में घुस गया. 

Jul 2, 2025, 8:39 AM (2 दिन पहले)

राजस्थान में जून में सामान्य से 128 फीसदी ज्‍यादा बारिश-IMD

Posted by :- Bajpai

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जून में राजस्थान में मानसून के मौसम में सामान्य से 128 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, भारी बारिश ने राज्य भर में तालाबों और बांधों को सामान्य से बहुत पहले ही भर दिया है. पूर्वी राजस्थान में बारिश खास तौर पर भरपूर रही है, जहां औसत से 160 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है, जबकि पश्चिमी राजस्थान में 79 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. 

Jul 2, 2025, 8:05 AM (2 दिन पहले)

अगले कुछ दिनों तक देश के कई हिस्‍सों में होगी भारी बारिश, IMD का बड़ा बयान

Posted by :- Bajpai

आईएमडी ने कहा है कि अगले छह से सात दिनों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में मानसून सक्रिय रहेगा. मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और झारखंड में भी भारी बारिश की संभावना है. कुछ दिनों में मध्य प्रदेश, झारखंड और ओडिशा में भारी बारिश हो सकती है. 

Jul 2, 2025, 7:41 AM (2 दिन पहले)

सहकारी क्षेत्र के जरिये महाराष्ट्र का पहला पंप स्टोरेज हाइड्रोपावर प्रोजेक्‍ट लॉन्‍च  ​​​​​​​

Posted by :- Bajpai

महाराष्‍ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि राज्य ने सहकारी क्षेत्र के माध्यम से पहला पंप स्टोरेज हाइड्रोपावर प्रोजेक्‍ट लॉन्‍च किया है.इसमें 1,008 करोड़ रुपये का निवेश और 240 मेगावाट की अनुमानित उत्पादन क्षमता है. वे मुंबई के विधान भवन में राज्य जल संसाधन विभाग और तात्यासाहेब कोरे वारणा सहकारी नवशक्ति निर्मिति संस्था लिमिटेड के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने के बाद बोल रहे थे. जल संसाधन मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल, विधायक विनय कोरे और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. परियोजना को 'समय पर और आवश्यक पहल' बताते हुए, फडणवीस ने कहा कि आने वाले वर्षों में अक्षय ऊर्जा की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि होगी. उन्होंने कहा, 'पंप स्टोरेज हमें मांग के आधार पर बिजली उत्पादन को विनियमित करने की अनुमति देता है. यह हमारी दीर्घकालिक ऊर्जा जरूरतों के लिए महत्वपूर्ण है.' सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत टिल्लारी में विकसित की जाने वाली 240 मेगावाट की परियोजना, कोडाली बांध (कोल्हापुर में चांदगढ़) को ऊपरी जलाशय और केंद्रे बांध (डोडामार्ग, सिंधुदुर्ग) को निचले जलाशय के रूप में उपयोग करेगी. इससे करीब 300 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है. फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार ने पहले ही 16 ऐसी परियोजनाओं के लिए समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं, जिनकी संयुक्त क्षमता 65,000 मेगावाट है और इसे बढ़ाकर 1 लाख मेगावाट करने की योजना है. 

Jul 2, 2025, 7:32 AM (2 दिन पहले)

मंडी में 10 बार फटा बादल, 4 की मौत, 16 लापता, 287 बचाए गए 

Posted by :- Bajpai

पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं की वजह बन गई है. मंडी जिले में सबसे ज्यादा तबाही मची है. राज्‍य में बादल फटने की कुल 10 घटनाएं सामने आई हैं और सभी मंडी जिले में हुई हैं. राज्य के अधिकारियों ने विभिन्न जिलों में चार अचानक आई बाढ़ और कई भूस्खलन की घटनाओं की पुष्टि की है. मंडी में स्थित पंडोह बांध ने 1,57,000 क्यूसेक के साथ वर्ष का सबसे अधिक जल निर्वहन दर्ज किया, जो वर्षा की गंभीरता और बहाव के खतरे का संकेत देता है. एहतियात के तौर पर, प्रभावित क्षेत्रों में स्कूल और शैक्षणिक संस्थान दो दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं. 

मंडी जिले को सबसे अधिक प्रभावित घोषित किया गया है. आधिकारिक रिपोर्टों में चार मौतों की पुष्टि की गई है - उप-मंडल करसोग और जोगिंदरनगर में एक-एक, और गोहर में दो। इसके अलावा, चार व्यक्ति घायल हुए हैं, और 16 लोग लापता हैं. उप-मंडल गोहर के सियांज में नौ लोग वर्तमान में फंसे हुए हैं. आपातकालीन सेवाएं प्रभावित निवासियों को निकालने और बचाने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही हैं. कुल 287 लोगों को बचाया गया है, जिनमें मंडी से 233, हमीरपुर से 51 और चंबा से तीन लोग शामिल हैं. 

Jul 2, 2025, 7:22 AM (2 दिन पहले)

ओडिशा के बालासोर में बाढ़ की स्थिति गंभीर, करीब 100 गांव पानी में डूबे 

Posted by :- Bajpai

ओडिशा के बालासोर जिले में बाढ़ की स्थिति मंगलवार को भी गंभीर बनी रही. जिले के उत्तरी इलाकों के लगभग 100 गांवों में पानी भर गया है, जिससे गांवों की सड़कें और खेत पूरी तरह डूब गए हैं. प्रशासन ने बताया कि यह बाढ़ मुख्य रूप से सुबर्णरेखा और जलाका नदियों के उफान के कारण आई है. भोगराई, बालीआपाल, जलेश्वर और बसता ब्लॉकों में सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है. लगातार भारी बारिश और झारखंड से पानी छोड़े जाने के कारण सुबर्णरेखा नदी में बाढ़ आ गई है, जिससे इन इलाकों में पानी भर गया है. इसके अलावा जलका नदी का जलस्तर भी खतरे के निशान से ऊपर या उसके आसपास बना हुआ है. इसका असर बसता और बालासोर सदर ब्लॉक के कुछ गांवों में देखा गया है. 

अधिकारी के अनुसार, सुबर्णरेखा और जलाका नदियों का पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है, लेकिन राजघाट और माथानी जैसे इलाकों में जलस्तर अब भी खतरे के निशान के ऊपर या उसके बहुत करीब है. यह स्थिति पिछले तीन दिनों से बनी हुई है. बालासोर के कलेक्टर ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर प्रभावित इलाकों जैसे बसता, जलेश्वर, बालीपाल और भोगराई का दौरा किया और हालात की समीक्षा की है. जिले के एडीएम सुधाकर नायक ने बताया गया कि अब तक 7 ब्लॉकों के 46 ग्राम पंचायतों और वार्डों में बाढ़ का असर देखा गया है. बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए प्रशासन ने राहत शिविरों की व्यवस्था की है. सोमवार शाम तक कुल 2,916 लोगों को सुरक्षित निकालकर 17 राहत शिविरों में पहुंचाया गया. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सुरक्षित स्थानों पर रहें. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ज़रूरी सेवाएं और राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है.