Agriculture News Update: अयोध्‍या में समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव की जनसभा में मीडिया मंच टूटा

क‍िसान तक Delhi | May 15, 2024, 10:02 PM IST

देश भर के मौसम में इस वक्त बदलाव देखने के लिए मिल रहा है. प्री म़ॉनसून के दौरान देश के कई राज्यों में अच्छी बारिश हो रही है और तेज हवाएं चल रही हैं. इससे गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है. उत्तराखंड में जबरदस्त बारिश का दौर देखने के लिए मिल रहा है. वहीं दक्षिण भारत के कई राज्यों में भी अच्छी बारिश हो रही है. मुंबई में खराब मौसम ने सोमवार को काफी तबाही मचाई है. आज भी कई राज्यों में बारिश के आसार है. वहीं अब पांचवे चरण के चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार तेजी से होगा.

खेती-किसानी में मौसम का अहम योगदान है. इसे देखते हुए मौसम की हर एक जानकारी 'किसान तक' आपको दे रहा है. दूसरी ओर, किसान आंदोलन के पल-पल के अपडेट्स भी आप यहां पढ़ सकते हैं. पंजाब में शंभू बॉर्डर स्टेशन पर किसानों का धरना अभी जारी है. इस धरने के कारण अंबाला और अन्य रूट की कई ट्रेनें डिस्टर्ब हैं. इससे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. किसान कई मांगों को लेकर पंजाब-हरियाणा में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. देश के कुछ हिस्से ऐसे भी हैं जहां बारिश की कमी से खेती को भारी नुकसान है. खासकर दक्षिण भारत के कई इलाके सूखे से जूझ रहे हैं. किसान परेशान हैं. हालांकि कहीं-कहीं प्री-मॉनसून की बारिश भी देखी जा रही है. लेकिन अभी तक की कम बारिश से आम, लीची सहित कई खरीफ फसलों का नुकसान देखा जा रहा है. इस तरह की तमाम खबरों के लिए पढ़ते रहें Agriculture News LIVE Updates...

May 15, 2024, 9:57 PM (एक वर्ष पहले)

अयोध्‍या में समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव की जनसभा में मीडिया मंच टूटा

Posted by :- Bajpai

अयोध्या में समाजवादी पार्टी (एसपी) के मुखिया अखिलेश यादव के जनसभा में मीडिया का मंच टूटा. वह फैजाबाद लोकसभा के मवई में जनसभा कर रहे थे. अखिलेश यहां पर सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन में हो रही  जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. फिलहाल अभी यह पता नहीं लग पाया है कि इस हादसे में कोई घायल हुआ है या नहीं. 

May 15, 2024, 8:51 PM (एक वर्ष पहले)

पांच दिन पहले ही केरल में पहुंचेगा मॉनसून, मौसम विभाग ने दी बड़ी जानकारी 

Posted by :- Bajpai

आईएमडी ने कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून वर्तमान जलवायु पूर्वानुमानों के आधार पर 31 मई के आसपास केरल में दस्तक देगा.  इस पूर्वानुमान में ± 4 दिनों की एरर मॉडल मार्जिन शामिल है. इस तरह से वास्तविक शुरुआत 27 मई और 4 जून, 2024 के बीच हो सकती है. केरल में मानसून के दस्‍तक देने की सामान्य तिथि 1 जून है. 
 

May 15, 2024, 7:47 PM (एक वर्ष पहले)

दिल्ली में अगले 5 दिनों तक तेज गर्मी के आसार, आईएमडी का अलर्ट

Posted by :- Ravi Singh

दिल्ली और आसपास के इलाकों में इस सीज़न में पहली बार 42°C तापमान दर्ज किया गया है. दिल्ली रिज में अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि आया नगर में अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने अगले 5 दिनों में इस क्षेत्र में और अधिक तीव्र गर्मी पड़ने की भविष्यवाणी की है.

May 15, 2024, 7:21 PM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस नेता और झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम गिरफ्तार

Posted by :- Ravi Singh

प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को कांग्रेस नेता और झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों ने बताया कि 70 वर्षीय आलम को पूछताछ के दूसरे दिन लगभग छह घंटे की पूछताछ के बाद धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत एजेंसी के क्षेत्रीय कार्यालय में हिरासत में ले लिया गया. संघीय एजेंसी ने मंगलवार को उनसे नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की और उनका बयान भी दर्ज किया गया.

May 15, 2024, 6:28 PM (एक वर्ष पहले)

जेल में मुझे तोड़ने की पूरी कोशिश हुई, अरविंद केजरीवाल का बयान

Posted by :- Ravi Singh

अरविंद केजरीवाल ने कहा, जेल में मुझे तोड़ने की पूरी कोशिश हुई, लेकिन मैं टूटा नहीं. मैं अब फिर जेल जाऊंगा या नहीं यह आपके हाथ में है. अगर आपने कमल का बटन दबाया तो मुझे फिर जेल जाना पड़ेगा. हमारा दिल्ली में गठबंधन है. इस लोकसभा क्षेत्र से जेपी अग्रवाल जी हैं. इनका पंजा का बटन है. झाड़ू वालों को भी यहां इस बार यहां पंजा का बटन दबाना है. जो करे केजरीवाल को प्यार वो करे मोदी को इनकार. 
 

May 15, 2024, 5:45 PM (एक वर्ष पहले)

पांचवें चरण से पहले PM का कांग्रेस पर नया आरोप, पढ़ें 5 बड़ी खबरें

Posted by :- Ravi Singh

-पांचवें चरण से पहले PM का कांग्रेस पर नया आरोप, बोले-मजहब के आधार पर बजट चाहता था देश बांटने वाला विपक्ष-अल्पसंख्यक इनका प्रिय वोटबैंक-धर्म के आधारित आरक्षण की भी साजिश
-बंगाल की रैली से शाह का पाकिस्तान तक प्रहार, बोले-पीओके भारत का हिस्सा-इसे हम लेकर रहेंगे-ममता पर भी कटाक्ष-बोले घुसपैठिए दीदी का वोटबैंक-बिहार के विपक्ष पर नड्डा का हल्लाबोल
-केंद्र पर कांग्रेस का सीरियल अटैक, अखिलेश के साथ साझा पीसी में खरगे का एलान- सरकार बनी तो गरीबों को 10 किलो मुफ्त अनाज-अमेठी रैली में बीजेपी पर लगाया नफरत फैलाने का आरोप
-ओडीशा के बालांगीर में बोले राहुल, चार जून के बाद हम बुलंद करेंगे गरीबों की आवाज-मोदी ने बनाए 22 उद्योगपति-करोड़ों लखपति बनाना हमारा मिशन-महिलाओं के खाते में पहुंचेगा खटाखट पैसा
-चुनाव के बीच जमीन पर लागू हुआ CAA, नए कानून के मुताबिक आज 14 शरणार्थियों को मिली देश की नागरिकता-गृह सचिव ने सौंपा सर्टिफिकेट (आजतक ब्यूरो)

May 15, 2024, 5:16 PM (एक वर्ष पहले)

दिल्ली में वोट देने पर बंपर डिस्काउंट का ऑफर, व्यापार संगठन ने शुरू किया कैंपेन

Posted by :- Ravi Singh

वोट देकर आओ, डिस्काउंट लेकर जाओ. दिल्ली के अलग-अलग बाजारों में अब आपको ऐसे ही पोस्टर लगे हुए नजर आएंगे. सीटीआई (चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री) ने इसको लेकर जबरदस्त पहल की है. यानी दिल्ली और दिल्ली के बाहर से जितने वोटर्स मतदान के बाद दिल्ली के बाजारों में खरीदारी करने पहुंचेंगे उन्हें अलग-अलग समान पर ऑफर दिया जाएगा. दरअसल, बीते चार फेस में मतदान का रुझान देखते हुए सीटीआई ने ये महत्वपूर्ण कदम उठाया है. इससे जनता के बीच न सिर्फ जागरुकता फैलेगी बल्कि दिल्ली का वोटर टर्नआउट भी बढ़ेगा. सीटीआई ने फैसला लिया है कि दिल्ली में सभी वोटर्स को बाजारों में अलग अलग चीज़ों पर डिस्काउंट ऑफर दिया जाएगा. खाने पीने की शॉपिंग, गहने खरीदने और ब्यूटी कॉस्मेटिक पर ऑफर है.

May 15, 2024, 3:46 PM (एक वर्ष पहले)

गुजरात के नर्मदा में भारी बारिश से केले की फसल को नुकसान, आम-पपीता भी चौपट

Posted by :- sarita sharma

गुजरात के नर्मदा में मूसलाधार बारिश और ओले गिरने की वजह से केले की खेती करने वाले किसानों को काफी नुकसान हुआ है. नर्मदा में पैदा होने वाला केला उत्तर भारत से लेकर खाड़ी देशों में भी निर्यात होता है. आंधी और बारिश से केले के कई पेड़ नीचे गिर गए हैं और पूरी तरह से तैयार केले की फसल को काफी नुकसान हुआ है. कच्चे केले नीचे गिर गए हैं. साथ में और भी फसल जैसे कि आम, पपीता की फसल को नुकसान हुआ है. किसानों ने इस नुकसान के बारे में जानकारी दी है(नरेंद्र पेपरवाला का इनपुट)

May 15, 2024, 3:32 PM (एक वर्ष पहले)

रायबरेली, उत्तर प्रदेश: अगर बीजेपी आई तो दलितों, आदिवासियों, किसानों, गरीबों के साथ बहुत बड़ा धोखा होगा: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिक

Posted by :- sarita sharma

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, " हमारे नेता राहुल गांधी हमेशा गरीबों के तरफ रह कर काम करते हैं और वे मणिपुर भी जाकर आए लेकिन प्रधानमंत्री कभी नहीं गए, प्रधानमंत्री 14 देश जाकर आए... लोगों को खाना नहीं मिल रहा, नौकरी नहीं मिल रही, इस पर ध्यान नहीं है. उनका ध्यान सिर्फ सत्ता के पर है. जो सत्ता सोनिया गांधी ने ठुकरा दी थी उस सत्ते पर उनकी निगाहें हैं. ऐसे लोगों को फिर वापस लाने की कोशिश की गई तो यह दलितों, आदिवासियों, किसानों, गरीबों के साथ बहुत बड़ा धोखा होगा.
 

May 15, 2024, 2:36 PM (एक वर्ष पहले)

मुंबई और ठाणें में आज तूफान और लू की आशंका, IMD का अलर्ट जारी

Posted by :- sarita sharma

गर्मी की स्थिति के बीच, भारत मौसम विज्ञान (IMD) ने बुधवार को मुंबई और ठाणे के लिए तूफान की संभावना के साथ हीटवेव अलर्ट जारी किया है. आईएमडी वैज्ञानिक सुषमा नायर ने कहा कि ठाणे और विक्रोली (मुंबई में) में मंगलवार को तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और उससे अधिक दर्ज किया गया. नायर ने कहा, बुधवार दोपहर को आंधी आने की भी संभावना है. उन्होंने कहा, ठाणे में गुरुवार तक लू जारी रहेगी, जबकि मुंबई गर्म और उमस भरा रहेगा.

May 15, 2024, 2:20 PM (एक वर्ष पहले)

केरल में हेपेटाइटिस ए का प्रकोप, जांच तेज करने का निर्देश

Posted by :- sarita sharma

केरल में हेपेटाइटिस-ए के प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने मलप्पुरम, एर्नाकुलम, कोझिकोड और त्रिशूर जिलों में जांच तेज करने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य विभाग जिला और राज्य स्तर पर बैठक कर रहा है. मलप्पुरम जिले के चलियार और पोथुकल्लू क्षेत्रों में हेपेटाइटिस से होने वाली मौतों की सूचना मिली है और इन क्षेत्रों में की गई रोकथाम और जागरूकता गतिविधियों का आकलन करके एक्शन प्लान तैयार किया गया है. पोथुकल्लू में पीलिया नियंत्रण में था. लेकिन नए मामले सामने आने के बाद, जिला चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन और जन प्रतिनिधियों ने रोकथाम गतिविधियों को मजबूत करने के लिए चलियार और पोथुकल्लू में बैठकें कीं.

May 15, 2024, 2:17 PM (एक वर्ष पहले)

अखिलेश के साथ साझा प्रेस कांफ्रेंस में खरगे का वादा, 10 किलो अनाज देंगे

Posted by :- sarita sharma

-अखिलेश के साथ साझा प्रेस कांफ्रेंस में खरगे का वादा- सरकार बनी तो दस किलो अनाज- कहा मटन- मुसलमान- मंगलसूत्र पर ना मांगें वोट
-नतीजों को लेकर जुबानी जंग- अखिलेश बोले-4 जून के बाद देश से भागेंगे बीजेपी वाले, गिरिराज ने कहा राहुल-सोनिया चले जाएंगे इटली
-धर्म की सियासत पर छिड़ी जंग, हिमंता ने कहा-काशी-मथुरा के लिए 400 पार, प्रियंका बोलीं-भगवान भी बोलते मेरे नाम पर वोट न मांगो
-पांचवें दौर के प्रचार में आरोपों का युद्ध- हुगली में शाह बोले- विपक्ष वाले राम मंदिर क्यों नहीं गए- राहुल का सवाल- ये सरकार में आए तो बदलेंगे संविधान
-स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में बीजेपी का हमला- केजरीवाल के घर तक मार्च- पूर्व पति बोले- स्वाति की जान को खतरा (आजतक ब्यूरो)

May 15, 2024, 1:29 PM (एक वर्ष पहले)

PoK भारत का हिस्सा है और हम इसे लेकर रहेंगे, अमित शाह का बयान

Posted by :- sarita sharma

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में विरोध प्रदर्शन का जिक्र किया और कहा, "पीओके भारत का हिस्सा है और हम इसे लेंगे."

सेरामपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए, शाह ने कहा कि 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद एक समय संकटग्रस्त कश्मीर में शांति लौट आई है, लेकिन पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर अब आजादी के नारों और विरोध प्रदर्शनों से गूंज रहा है.

"2019 में सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद कश्मीर में शांति लौट आई है. लेकिन अब हम पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में विरोध प्रदर्शन देख रहे हैं. पहले आजादी के नारे यहां सुनाई देते थे, अब वही नारे पीओके में सुनाई देते हैं. पहले पत्थर फेंके जाते थे, अब पीओके में पथराव हो रहा है.''

May 15, 2024, 12:40 PM (एक वर्ष पहले)

उत्तराखंड जंगल आग मामले में SC में सुनवाई, अदालत में सरकार ने ये दी दलील

Posted by :- sarita sharma

उत्तराखंड के जंगलों में आग के मामले में सुनवाई के दौरान पेटिशनर इन पर्सन राजीव दत्ता ने दलील दी कि कुछ लोग जानबूझ कर जंगलों में आग लगवा कर पेड़ों से निकलने वाला चारकोल बेचते हैं. ये धंधा जोरों पर है. आग लगाने के आरोप में पकड़े गए लोग तो महज गुर्गे हैं उनके. जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस एसवीएन भट्टी और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ के सामने सुनवाई के दौरान उत्तराखंड सरकार ने कहा कि हम आग बुझाने में लगे हैं. इस काम में नौ हजार से ज्यादा कर्मचारी जुटे हैं. हमने जंगल में आग लगाने के 420 मुकदमे दर्ज किए हैं. हरेक दूसरे दिन मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. हम जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं. उत्तराखंड सरकार ने कहा कि केंद्र से अब तक फंड रिलीज नहीं हुआ है. हमें उसका इंतजार है. कोर्ट की ओर से नियुक्त न्याय मित्र वकील परमेश्वर ने कहा कि इस बाबत राष्ट्रीय स्तर पर एक्शन प्लान बना हुआ है. लेकिन समय पर एक्शन न हो तो सिर्फ प्लान का क्या फायदा? समुचित मानवीय संसाधन यानी मानवीय बल चाहिए.जस्टिस मेहता ने कहा कि सैटलाइट तस्वीरों में भी आग लगी हुई है। उत्तराखंड सरकार ने कहा कि केंद्र को शामिल करते हुए एक समिति बना दी जाए.

May 15, 2024, 12:18 PM (एक वर्ष पहले)

ओडिशा में गर्मी का कहर, 16 मई से 4 डिग्री तक बढ़ेगा पारा

Posted by :- sarita sharma

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि गर्मी से थोड़ी राहत के बाद 16 मई से ओडिशा में तापमान फिर से बढ़ेगा. मंगलवार को नुआपाड़ा में सबसे अधिक तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि ओडिशा के अन्य सभी स्थानों पर तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के भीतर था. अगले 48 घंटों तक दिन के तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने

May 15, 2024, 11:48 AM (एक वर्ष पहले)

ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता का निधन, दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस

Posted by :- sarita sharma

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता का निधन हो गया है. सिंधिया की माता और ग्वालियर राज घराने की राजमाता माधवी राजे सिंधिया का इलाज पिछले दो महीनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में चल रहा था. पिछले दो सप्ताह स्थिति बेहद क्रिटिकल थीं. आज सुबह 9.28 बजे उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आख़िरी सांस ली.

May 15, 2024, 11:26 AM (एक वर्ष पहले)

AAP ने मानी सीएम आवास पर मालीवाल से बदसलूकी की बात, 5 बड़ी खबरें

Posted by :- sarita sharma

-धर्म युद्ध तक मिशन 400 पार की लड़ाई, हिमंता बिस्वा सरमा बोले- श्रीकृष्ण जन्मभूमि और ज्ञानवापी के लिए 400 पार जरूरी
-पीएम ने 400 पार को रिएलिटी बताया तो अमित शाह बोले-बीजेपी ने हासिल कर लिया बहुमत, ममता-अखिलेश का पलटवार- 200 पार भी मुश्किल
-प्रचार में हिंदू-मुसलमान पर छिड़ी जंग, प्रियंका बोलीं -भगवान सामने होेते तो कहते हमारे नाम पर वोट मत दो, ओवैसी ने धर्म की राजनीति पर पीएम को घेरा
-आप ने माना सीएम आवास पर स्वाति मालीवाल से बदसलूकी की बात, बोले संजय सिंह-लेंगे सख्त एक्शन, बीजेपी का सीएम आवास पर प्रदर्शन

May 15, 2024, 10:40 AM (एक वर्ष पहले)

चंडीगढ़: 16 से 18 तारीख तक पंजाब, हरियाणा के कुछ इलाकों में हीट वेव की संभावना 

Posted by :- sarita sharma

IMD वैज्ञानिक अजय कुमार सिंह ने बताया, "...16 से 18 तारीख तक पंजाब, हरियाणा के कुछ इलाकों में हीट वेव की संभावना है हमने 16, 17 के लिए येलो अलर्ट और 18 के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पंजाब के दक्षिण पश्चिम जिले जैसे बठिंडा, वहीं हरियाणा के गुरुग्राम, हिसार में 18 मई को भीषण हीट वेव की संभावना है... अगले 5-7 दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है

May 15, 2024, 10:38 AM (एक वर्ष पहले)

उत्पाद शुल्क नीति से संबंधित मामले में CBI के आरोप पर बहस 30 मई के लिए स्थगित कर दी

Posted by :- sarita sharma
May 15, 2024, 10:04 AM (एक वर्ष पहले)

अहमदाबाद और आगरा कैंट के बीच चलेगी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन

Posted by :- sarita sharma

ट्रेनों में यात्रियों की लगातार बढ़ती भीड़ के मद्देनजर रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद और आगरा कैंट के बीच विशेष किराये पर त्रि-साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.

ट्रेन संख्या 01920/01919 अहमदाबाद-आगरा कैंट-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल (20 फेरे)
ट्रेन संख्या 01920 अहमदाबाद - आगरा कैंट स्पेशल 17 मई से 30 जून 2024 तक प्रति बुधवार, शुक्रवार और रविवार को अहमदाबाद से 17.30 बजे चलकर अगले दिन 09.50 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 01919 आगरा कैंट - अहमदाबाद स्पेशल 16 मई से 29 जून 2024 तक प्रति मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को आगरा कैंट से 23.30 बजे चलकर अगले दिन 14.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, रूपबास तथा फतेहपुर सीकरी स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में सेकंड एसी का एक कोच, थर्ड एसी के 5 कोच तथा जनरल श्रेणी के 14 कोच रहेंगे.

ट्रेन संख्‍या 01920 की बुकिंग 15 मई से यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी. यात्रियों के लिए ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर उपलब्ध करवायी गई है.

May 15, 2024, 9:19 AM (एक वर्ष पहले)

बारिश-ओलावृष्टि से दक्षिण गुजरात में फसलों का नुकसान, फल-सब्जियों की खेती चौपट

Posted by :- sarita sharma

दक्षिण गुजरात के इलाके में बारिश से फसलों का भारी नुकसान हुआ है. खासकर अनाज, फल और सब्जियों की खेती चौपट हुई है. किसानों ने सरकार से मांग की है कि जल्द नुकसान का सर्वे कराकर उन्हें मुआवजा दिलाया जाए. इस पूरे इलाके में सोमवार और मंगलवार को अचानक बारिश और ओलावृष्टि से कई फसलों का नुकसान हुआ है.

May 15, 2024, 9:03 AM (एक वर्ष पहले)

मदुरै में बारिश से धान की फसल को भारी नुकसान, किसानों ने मांगा मुआवजा

Posted by :- sarita sharma

पिछले कुछ दिनों से तमिलनाडु के मदुरै जिले में हो रही भारी बारिश के कारण, चेल्लमपट्टी क्षेत्र के धान किसानों को भारी नुकसान हुआ है. यहां 600 एकड़ से अधिक धान की फसल डूब गई है. किसानों ने राज्य सरकार से मुआवजा देने का आग्रह किया है. मेलूर, चेल्लमपट्टी और उसिलामपट्टी क्षेत्रों के कई किसान, जिन्होंने ग्रीष्मकालीन धान की खेती की है, को छिटपुट बारिश के कारण फसल की गंभीर क्षति हुई है. किसान अब मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

May 15, 2024, 8:43 AM (एक वर्ष पहले)

सत्ता में आए तो किसानों, युवाओं के लिए काम करेंगे, झांसी रैली में बोले राहुल-अखिलेश

Posted by :- sarita sharma

झांसी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर "अरबपतियों" के लिए काम करने और किसानों और बेरोजगार युवाओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया. रानी झांसी किले के पास एक संयुक्त रैली (जो मुख्य रूप से बेरोजगारी और किसानों पर केंद्रित थी) को संबोधित करते हुए, गठबंधन सहयोगियों ने कहा कि अगर इंडिया ब्लॉक सरकार सत्ता में आती है तो वे युवाओं और किसानों के लिए काम करेंगे.

May 15, 2024, 8:19 AM (एक वर्ष पहले)

कर्नाटक राज्य रायता संघ की मांग, SDRF नियमों के साथ मिले किसानों को सूखा मुआवजा

Posted by :- sarita sharma

कर्नाटक राज्य रायता संघ (केआरआरएस) ने मंगलवार, 14 मई को राज्य सरकार से कर्नाटक में सूखा प्रभावित किसानों के लिए एक विशेष पैकेज की घोषणा करने का आग्रह किया. संघ का कहना है कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के दिशानिर्देशों के आधार पर घोषित राहत सही नहीं है. संघ की मांग है कि किसानों को हुए नुकसान को ध्यान में रखते हुए आनुपातिक रूप से सहायता जारी किया जाए. कआरआरएस, मैसूरु के अध्यक्ष बडगलापुरा नागेंद्र ने मांग की कि जो सहायता की घोषणा की गई है और जारी की गई है वह बहुत कम है और किसानों को एसडीआरएफ मानदंडों के अनुसार राहत के साथ एक विशेष पैकेज की घोषणा की जानी चाहिए.

May 15, 2024, 8:08 AM (एक वर्ष पहले)

राजस्थान: झुंझुनू की HCL खदान में फंसे सभी 14 लोगों में से 3 लोगों को कोई चोटें नहीं

Posted by :- sarita sharma
May 15, 2024, 7:52 AM (एक वर्ष पहले)

तेलंगाना में पराली की आग बनी बड़ी समस्या, कृषि मंत्री ने दिया ये बड़ा निर्देश

Posted by :- sarita sharma

तेलंगाना में पराली जलाने का मामला गंभीर होता जा रहा है. इससे पर्यावरण को नुकसान हो रहा है. इसे देखते हुए कृषि मंत्री नागेश्वर राव ने किसानों से अपील की है कि वे खेतों में पराली न जलाएं. उन्होंने कहा कि इससे आगलगी की घटनाओं के अलावा स्वास्थ्य से जुड़ी कई परेशानियां खड़ी हो रही हैं. राव ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि पराली जलाने से रोकने के लिए हरसंभव उपाय किए जाएं.

May 15, 2024, 7:45 AM (एक वर्ष पहले)

लखनऊ:  पाकिस्तान लखनऊ में बनी मिसाइल से डरता है:  सीएम योगी आदित्यनाथ

Posted by :- sarita sharma

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, " लखनऊ में हमें देखने को मिलता है कि 'मुस्कुराइए, आप लखनऊ में हैं' लेकिन पहले मुस्कुराने के लिए पर्याप्त स्थितियां नहीं थीं लेकिन आज स्मार्ट सिटी के रूप में लखनऊ ने जो नए प्रतिमान स्थापित किए हैं वह भी आपके सामने है... अब, नया भारत सुरक्षित है क्योंकि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में और रक्षा मंत्री के नेतृत्व में रक्षा क्षेत्र की 'आत्मनिर्भरता' हम सबके सामने है... यहां बनी मिसाइल जब सीमा पर गरजती है तो दुश्मन डर जाता है जब कहीं कोई पटाखा फूटता है तो पाकिस्तान सफाई देता है कि उसमें उसका हाथ नहीं, क्योंकि पाकिस्तान लखनऊ में बनी मिसाइल से डरता है.

May 15, 2024, 7:43 AM (एक वर्ष पहले)

अमेठी, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अमेठी के एक अस्पताल का किया दौरा

Posted by :- sarita sharma
May 15, 2024, 7:20 AM (एक वर्ष पहले)

लखनऊ (यूपी): पाकिस्तान अपनी बर्बादियों को बचाने के लिए विश्व से भीख मांग रहा है:  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Posted by :- sarita sharma

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "पाकिस्तान के सांसद फजलुर रहमान ने अपने बयान में कहा कि भारत इतनी तेजी के साथ विश्व की महाशक्ति बन रहा है लेकिन पाकिस्तान अपनी बर्बादियों को बचाने के लिए विश्व से भीख मांग रहा है. यह भारत की छवि सारी दुनिया में बनी है. सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था भी दुनिया में अगर किसी देश की है तो वह देश हमारा भारत है.

May 15, 2024, 7:17 AM (एक वर्ष पहले)

राजस्थान: झुंझुनू की HCL खदान में बड़ा हादसा, लिफ्ट टूटने से रातभर से अंदर फंसे हैं 14 अधिकारी

Posted by :- sarita sharma