Agriculture News: दिल्ली के मुंगेशपुर में 48.8 डिग्री पहुंचा पारा, जारी है भीषण गर्मी का प्रकोप

क‍िसान तक Delhi | May 27, 2024, 7:27 PM IST

देश भर के मौसम में इस वक्त बदलाव देखने के लिए मिल रहा है. प्री म़ॉनसून के दौरान देश के कई राज्यों में अच्छी बारिश होने के बाद एक बार उत्तर भारत गर्मी की चपेट में है. तापमान 40 के पार जा रहा है. वहीं मौसम विभाग ने जारी ताजा पूर्वानुमान में कहा है कि इस बार मॉनसून 31 मई तक केरल में दस्तक दे सकती है.हालांकि मौसम विभाग ने एक बार फिर उत्तर भारत में लू का अलर्ट जारी किया है.इधर दक्षिण भारत के कई राज्यों में भी अच्छी बारिश हो रही है. आज भी कई राज्यों में बारिश के आसार है. इधर बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान तटों से टकराने के बाद आगे बढ़ चुका है और धीरे धीरे कमजोर हो रहा है. इसके प्रभाव से पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में भारी बारिश देखी जा सकती है.

खेती-किसानी में मौसम का अहम योगदान है. इसे देखते हुए मौसम की हर एक जानकारी 'किसान तक' आपको दे रहा है. दूसरी ओर, किसान आंदोलन के पल-पल के अपडेट्स भी आप यहां पढ़ सकते हैं. न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून समेत अन्य मांगों को लेकर चल रहे किसानों के आंदोलन के 100 दिन पूरे हो चुके हैं. इस बीच किसान यूनियन के नेताओं में एलान किया है कि उनका आंदोलन कमजोर नहीं हुआ है और आगे रणनीति बनाकर आंदोलन को और धार दी जाएगी. फिलहाल पंजाब में किसान बीजेपी उम्मीदवारों का विरोध कर रहे हैं. उन्हें प्रचार करने से रोक रहे हैं. देश के कुछ हिस्से ऐसे भी हैं जहां बारिश की कमी से खेती को भारी नुकसान है. वही कई हिस्सों में बारिश के कारण खेतों को काफी नुकसान हुआ है. किसान परेशान हैं. हालांकि कहीं-कहीं प्री-मॉनसून की बारिश भी देखी जा रही है. लेकिन अभी तक की कम बारिश से आम, लीची सहित कई खरीफ फसलों का नुकसान देखा जा रहा है. इस तरह की तमाम खबरों के लिए पढ़ते रहें Agriculture News LIVE Updates...

May 27, 2024, 6:44 PM (एक वर्ष पहले)

दिल्ली के मुंगेशपुर में 48.8 डिग्री तक पहुंचा पारा, जारी है भीषण गर्मी का प्रकोप

Posted by :- Ravi Singh

दिल्ली के मुंगेशपुर में आज सबसे अधिक तापमान 48.8 डिग्री दर्ज किया गया. इसके बाद नजफगढ़ में 48.6, नरेला में 48.4, पितमपुरा में 47.6, पूसा में 47.2 और जफरपुर में 47.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में अगले तीन-चार दिनों में बारिश हो सकती है. हालांकि फिलहाल किसी तरह की राहत मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है.

May 27, 2024, 6:16 PM (एक वर्ष पहले)

उत्तर पूर्व भारत में इस बार कम होगी मॉनसून की बारिश, IMD ने दी जानकारी

Posted by :- Ravi Singh

भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उत्तर-पूर्व भारत में सामान्य से कम, उत्तर-पश्चिम में सामान्य और देश के मध्य और दक्षिण प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में सामान्य से अधिक मॉनसून वर्षा होने की उम्मीद है. पिछले महीने, आईएमडी ने कहा था कि देश में चार महीने के मॉनसून सीजन (जून से सितंबर) में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है, जिसमें इसका औसत 106 प्रतिशत होने का अनुमान है. महापात्र ने कहा, "भारत के मॉनसून कोर जोन में, जिसमें अधिकांश वर्षा आधारित कृषि क्षेत्र शामिल हैं, सामान्य से अधिक बारिश (दीर्घकालिक औसत से 106 प्रतिशत से अधिक) होने की संभावना है."

May 27, 2024, 5:34 PM (एक वर्ष पहले)

राजधानी दिल्ली में अगले तीन दिनों में होगी बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत

Posted by :- Ravi Singh

राजधानी दिल्ली में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 दिनों में या उसके बाद दिल्ली में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब और हरियाणा में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही पहाड़ों पर मौसम बदलने की भी संभावना है जिसकी वजह से दिल्ली में बारिश पड़ने की संभावना है. इससे तापमान में गिरावट होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

May 27, 2024, 5:04 PM (एक वर्ष पहले)

तीन दिनों बाद उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत में गर्मी से मिलेगी राहत

Posted by :- Ravi Singh

आईएमडी प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने कहा, तीन दिनों के बाद उत्तर पश्चिम भारत और देश के मध्य भागों में गर्मी से राहत की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि अगले 5 दिनों में केरल में मॉनसून की शुरुआत के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.

May 27, 2024, 4:16 PM (एक वर्ष पहले)

हरियाणा में सरकारी-निजी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां मंगलवार तक बढ़ाने की घोषणा

Posted by :- Pawan kumar

हरियाणा सरकार ने सरकारी और निजी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां मंगलवार तक बढ़ाने की घोषणा की है.

स्कूल शिक्षा निदेशालय द्वारा सोमवार को जारी एक आदेश के अनुसार, राज्य के सभी स्कूल मंगलवार से 30 जून के बीच गर्मी की छुट्टियां मनाएंगे.

इससे पहले 1 से 30 जून तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया था.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हालांकि, राज्य में भीषण गर्मी की स्थिति को देखते हुए मंगलवार से गर्मी की छुट्टियां घोषित करने का निर्णय लिया गया है.

पिछले कुछ दिनों के दौरान, हरियाणा के अधिकांश स्थानों में प्रचंड गर्मी देखी गई है, अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है. (पीटीआई)

May 27, 2024, 3:32 PM (एक वर्ष पहले)

फतेहपुर शेखावाटी में 50 के आसपास पहुंचा पारा

Posted by :- Pawan kumar

फतेहपुर शेखाावाटी राजस्थान का वो शहर है जो सबसे ठंडा और सबसे गर्म रहता है. सर्दियों में माइनस तो गर्मियों मे 50 डिग्री के तापमान वाला फतेहपुर शेखावाटी प्रदेश में नौतपा के तीसरे दिन झुलसाने वाली गर्मी से पस्त है. आसमान से बरसते अंगार ने सुबह से पूरे अंचल को तपाना शुरू कर दिया है. तीन से चार डिग्री सेल्सियस वाली गर्म हवाओं के कारण लोग झुलस गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन प्रदेश में हीटवेव का असर बढ़ेगा. सोमवार को सीकर में सुबह से भीषण गर्मी रही. हाल यह हो गया कि लोगों को भीषण गर्मी में एक-एक पल निकालना दूभर हो गया. कोतवाली तिराहे से बावड़ी गेट, मुख्य बजार में नगर परिषद द्वारा दमकल से पानी का छिड़काव किया जा रहा है. (राकेश गुर्जर का इनपुट)

May 27, 2024, 2:48 PM (एक वर्ष पहले)

समाजवादी पार्टी विधायक रफीक अंसारी गिरफ्तार

Posted by :- Pawan kumar

समाजवादी पार्टी विधायक रफीक अंसारी गिरफ्तार. बाराबंकी के जैतपुर थानाक्षेत्र से अरेस्ट. मेरठ पुलिस की टीम विधायक को लेने के लिए रवाना. हाईकोर्ट ने जारी किया था विधायक का गैर जमानती वारंट. पुराने केस में 100 नोटिस के बाद भी कोर्ट नहीं आए. मेरठ शहर से सपा के दूसरी बार विधायक हैं रफीक अंसारी. 1995 में रफीक अंसारी और कुछ अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई थी. अन्य आरोपी कोर्ट में पेश हुए, मामला रफा दफा हो गया. लेकिन रफीक अंसारी निचली अदालत में पेश नहीं हुए. कोर्ट लगातार वारंट जारी करती रही. जब वारंट जारी हुआ तो रफीक अंसारी केस पर स्टे और एफआईआर रद्द करने के लिए हाईकोर्ट चले गए. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान रफीक अंसारी को राहत देने के बजाय वारंट जारी होने के बावजूद कोर्ट में पेश नहीं होने पर नाराजगी जताई.

May 27, 2024, 2:39 PM (एक वर्ष पहले)

वर्ष 2024 की केदारनाथ धाम की यात्रा नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है

Posted by :- Pawan kumar

वर्ष 2024 की केदारनाथ धाम की यात्रा नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. केदारनाथ यात्रा के इतिहास में मात्र 18 दिन में ही पांच लाख से अधिक भक्तों ने बाबा केदार के दर्शन किए हैं, जो कि एक नया रिकार्ड बन गया है. बाबा केदार के दर्शनों के लिए भक्त प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं. प्रशासन की ओर से भी यात्रियों को सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं. धाम सहित पैदल मार्ग और हाईवे पर यात्रियों की सुरक्षा और सेवा के लिए सुरक्षा जवान और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. इसके अलावा यात्रा कंट्रोल रूम से यात्रियों को हो रही असुविधाओं पर भी नजर रखी जा रही है. (प्रवीण सेमवाल का इनपुट)

May 27, 2024, 2:20 PM (एक वर्ष पहले)

बेटियों और महिलाओं को घरों में कैद करने की साजिश कर रहा इंडी गठबंधन: सीएम 

Posted by :- Pawan kumar

बेटियों और महिलाओं को घरों में कैद करने की साजिश कर रहा इंडी गठबंधन: सीएम 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोसी लोकसभा सीट पर अरविंद राजभर को जिताने की अपील की 

- बोले सीएम, देश में फिर से तीन तलाक की कुप्रथा को शुरू होने नहीं देंगे

- यह देश बाबा साहेब के संविधान से चलेगा, शरिया और तालिबानी शासन से नहीं: सीएम  

- इंडी गठबंधन ने पहले गरीबों के हक पर डाका डाला, अब इनकी नजर ओबीसी के आरक्षण पर 

घोसी के बुजुर्गों का सहारा बनेगी छड़ी: योगी (नवीन सूरी का इनपुट)

May 27, 2024, 1:51 PM (एक वर्ष पहले)

राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर जारी

Posted by :- Pawan kumar

राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर जारी है. जहां सामान्य जीवन लू के चलते अस्त-व्यस्त हो गया है, तो चिंता की बात यही है कि मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों मे पूरे राज्य में गर्मी का प्रकोप जारी रहने की उम्मीद है. सरकार के अनुसर अभी तक गर्मी के कारण अजमेर में पहली मृत्यु हीट स्ट्रोक के कारण दर्ज की गई है. कई अस्पतालों में लोग हीट स्ट्रोक की परेशानी लेकर आ रहे हैं, राजस्थान के फलोदी जिले में तापमान जहां 50 तक पहुंच गया है. वहीं दूसरे जिले में भी गर्मी के कारण आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जयपुर के काई रास्ते सुनसान पड़े हैं और मेडिकल विभाग द्वारा भी हीटवेव को लेकर चेतावनी जारी की गई है. राधेश्याम शर्मा, मौसम विभाग जयपुर ने कहा कि फिलहाल भीषण गर्मी और साथ-साथ गर्म रात की स्थिति राजस्थान में बनी हुई है. अगले 48 घंटे में तपमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा. यानी जो भीषण गर्मी का दौर है अभी जारी रहेगा. लेकिन 30 और 31 मई से राजस्थान में 2 से 3 डिग्री तापमान में गिरावट होगी और  भीषण गर्मी के दौर से कुछ राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में चल रही तीव्र लू और गर्म रात का दौर आगामी 2-3 दिन जारी रहने की प्रबल संभावना है. आगामी 72 घंटों के दौरान जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में तेज सतही हवाएं (आंधी) 25-35 Kmph चलने की संभावना हैं. दिनांक 29 मई से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में और 30 मई से पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है. (दिशांक पुरोहित का इनपुट)

May 27, 2024, 1:49 PM (एक वर्ष पहले)

राजस्थान में तीन दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी

Posted by :- Pawan kumar

"राजस्थान में ज्यादातर जगह लू से लेकर भीषण लू तक का सामना करना पड़ रहा है. ज्यादातर जगहों पर तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड किया गया है. हम मान रहे हैं कि अगले तीन दिनों तक वहां ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी. उसके बाद लू की तीव्रता थोड़ी कम हो जाएगी. उत्तर पश्चिम भारत में लू के बारे में आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार कहते हैं, ''हमने अगले तीन दिनों के लिए राज्य में रेड अलर्ट जारी किया है.''(पीटीआई)

May 27, 2024, 1:10 PM (एक वर्ष पहले)

बिभव कुमार की हिरासत पर दिल्ली की अदालत में सुनवाई

Posted by :- Pawan kumar

-सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की नई अर्जी पर सियासत धुंआधार, बीजेपी का सवाल-जब बीमार तो कैसे कर रहे हैं चुनाव प्रचार
-बिभव कुमार की हिरासत पर दिल्ली की अदालत में सुनवाई, बहस के दारौन रो पड़ी स्वाति मालीवाल, आरोपी पक्ष का तर्क-जान-बूझकर सारा ड्रामा
-राजकोट हादसा में सीसीटीवी फुटेज से बड़ी लापरवाही का खुलासा, वेल्डिंग की चिंगारी से लगी भीषण आग, गुजरात हाईकोर्ट ने लगाई कड़ी फटकार
-पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों से टकराने के बाद धीमा पड़ा रेमल तूफान, भारी बारिश के बाद कोलकाता पानी-पानी, हवाई उड़ान शुरू
-पुणे हिंट एंड रन केस में बड़ा एक्शन, दो डॉक्टरों की गिरफ्तारी, नाबालिग आरोपी के सैंपल बदलने का आरोप (आज तक ब्यूरो)

May 27, 2024, 12:43 PM (एक वर्ष पहले)

राजकोट गेमिंग जोन मामले में कार्रवाई जारी

Posted by :- Pawan kumar

राजकोट गेमिंग जोन मामले में तीसरी गिरफ्तारी. राहुल राठौड़ को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया. गोंडल में रहने वाला राहुल राठौड़ गेमिंग जोन में चल रहे वेल्डिंग का कामकाज करवा रहा था. राजकोट गेमिंग जोन आग मामले में राजकोट नगर निगम के फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज के स्टेशन ऑफिसर रोहित विगोरा को भी सस्पेंड किया गया. अब तक सात अधिकारियों को सस्पेंड किया गया. राजकोट बार एसोसिएशन का बड़ा फैसला. राजकोट गेमिंग जोन में गिरफ्तार हुए आरोपियों का केस नहीं लड़ने का निर्णय लिया गया. अगर कोई बाहर से आरोपियों का केस लड़ने आएगा तो राजकोट बार एसोसिएशन उसे केस नहीं लड़ने के लिए समझाएगा. (अतुल तिवारी का इनपुट)

May 27, 2024, 12:28 PM (एक वर्ष पहले)

अगले 5 दिनों में मॉनसून की मिलेगी खुशखबरी

Posted by :- Pawan kumar

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने और केरल में मॉनसून की शुरुआत पर अपडेट आया है. इसमें कहा गया है कि अगले 5 दिनों के दौरान केरल में मॉनसून की शुरुआत के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है. दक्षिण अरब सागर के कुछ और हिस्सों, मालदीव के शेष हिस्सों और कोमोरिन क्षेत्र में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की भी संभावना है. लक्षद्वीप क्षेत्र, केरल के कुछ हिस्से, इसी अवधि के दौरान दक्षिण-पश्चिम और मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्से, बंगाल की पूर्वोत्तर खाड़ी और पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्से में मॉनसून के हालात अनुकूल हैं. (कुमार कुणाल का इनपुट)

May 27, 2024, 11:54 AM (एक वर्ष पहले)

राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में गर्मी का कहर लगातार जारी

Posted by :- Pawan kumar

राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में गर्मी का कहर लगातार जारी है. भारत-पाक सीमा से सटे बाड़मेर जिले में रविवार को तापमान 49 डिग्री पर पहुंच गया जो इस सीजन का सबसे अधिक तापमान है. 49.8 डिग्री तापमान के साथ फलोदी पहले, 49 डिग्री सेल्सियस के साथ बाड़मेर दूसरे और बीकानेर 48.6 डिग्री तापमान के दुनिया में तीसरे नंबर पर रहा. भीषण गर्मी के बीच शहर के मुख्य मार्गों पर भामाशाहों द्वारा आने जाने वाले लोगों को ठंडी छाछ तो कहीं ठंडा पेयजल पिलाकर गर्मी से राहत देने का प्रयास किया जा रहा है. 

भीषण गर्मी के बीच बाड़मेर में हीट स्ट्रोक के मरीजों के बढ़ने के सिलसिला जारी है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर निशांत जैन ने रविवार को अस्पताल पहुंचकर मरीजों की मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं और एसी-कूलर समेत राहत उपकरणों का जायजा लिया. जिला कलेक्टर निशांत जैन ने 'आजतक' से खास बातचीत में कहा कि गर्मी के मद्देनजर स्वास्थ्य सेवाओं को फिर से एक बार जांचा गया है. हीट स्ट्रोक के मरीज आ रहे हैं लेकिन, उनको स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है. प्रशासन और अस्पताल के डॉक्टर गर्मी से राहत बचाव के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. (दिनेश बोहरा का इनपुट)

May 27, 2024, 11:18 AM (एक वर्ष पहले)

अकोला में कपास के बीज के लिए लगी लंबी लाइन

Posted by :- Pawan kumar

महाराष्ट्र के अकोला में तेज धूप में कपास के बीज खरीदने के लिए कृषि केंद्र पर किसानों की भारी कतारें लग गई हैं. कपास के बीज के लिए जिले भर के कृषि केंद्रों पर सुबह से ही किसानों की कतार लग रही है. बढ़ती तेज धूप के कारण जिला प्रशासन ने प्रतिबंध के साथ धारा 144 लागू कर दी है, लेकिन जिन नियमों और शर्तों के साथ धारा 144 लगी है उसका यहां पर उल्लंघन होता नजर आ रहा है. गर्मी और पानी के बिना किसानों का हाल बेहाल है. युवा किसानों के साथ-साथ बुजुर्ग किसान भी लाइन में खड़े हैं. कुछ किसान थकान महसूस होने के कारण कतार में बैठ गए हैं. किसानों को धूप से बचाने के लिए यहां कोई मंडप नहीं बनाया गया है. किसानों को बीज खरीदने के लिए सुबह 6 बजे से लाइन में खड़ा होना पड़ता है, लेकिन नंबर आने के बाद किसानों को सिर्फ 2 या 3 पैकेट बीज ही मिल पाता है. इससे किसानों में काफी आक्रोश है.

पिछले कुछ दिनों से अकोला में तापमान 45 से 46 डिग्री तक बढ़ गया है. इसके चलते अकोला कलेक्टर ने अकोला जिले में धारा 144 लागू कर दी है. वहीं दूसरी ओर किसान धूप में बीज खरीदने के लिए कतार में खड़ा है, दोपहर के 12:30 बजने के बावजूद भी किसान बीज खरीदने के लिए दौड़ रहे हैं. (धनंजय साबले का इनपुट)

 

May 27, 2024, 10:50 AM (एक वर्ष पहले)

आसनसोल और मालदा डिवीजन के ट्रेनों पर नहीं पड़ा चक्रवात का असर

Posted by :- Pawan kumar

चक्रवात रेमल: पूर्वी रेलवे और कोलकाता मेट्रो रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने कल रात बंगाल के तटों पर चक्रवात आने के बाद ट्रेन और मेट्रो सेवाओं पर कहा कि "पूर्वी रेलवे में, हावड़ा, आसनसोल और मालदा डिवीजन चक्रवात रेमल से बिल्कुल भी प्रभावित नहीं हुए हैं और यहां सामान्य सेवाएं जारी हैं. सियालदह डिवीजनों में कुछ परेशानियां आई हैं.  (एएनआई)

May 27, 2024, 10:42 AM (एक वर्ष पहले)

रेमल तूफान पर बोले पश्चिम बंगाल के गवर्नर 

Posted by :- Pawan kumar

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि "राजभवन टास्क फोर्स अभी फील्ड विजिट से लौटा है. हम सभी को बहुत राहत है कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. रेमल चक्रवात कमजोर हो रहा है और बंगाल के लोग धैर्य के साथ इसका सामना करने में सक्षम हैं. अगर किसी मदद की जरूरत पड़ी तो हम नजर रख रहे हैं. राजभवन टास्क फोर्स तैयार है... मैं पश्चिम बंगाल के पूरे लोगों को उनकी एकजुटता के लिए धन्यवाद देता हूं.'' (एएनआई)


 

May 27, 2024, 10:26 AM (एक वर्ष पहले)

चक्रवात रेमल की वजह से कोलकाता के पार्क स्ट्रीट इलाके में बाढ़ की स्थिति

Posted by :- Pawan kumar

चक्रवात रेमल की वजह से कोलकाता के पार्क स्ट्रीट इलाके में बाढ़ की स्थिति बन गई है. चक्रवात की वजह से भारी बारिश हुई है जिससे कई इलाकों में जलजमाव की समस्या देखी जा रही है. यह चक्रवात पिछले 06 घंटों के दौरान 15 किमी प्रति घंटे की गति के साथ लगभग उत्तर की ओर बढ़ गया. अब यह चक्रवाती तूफान कमजोर हो गया और आज 27 मई, 2024 को 0530 बजे IST उसी क्षेत्र में, अक्षांश 22.5°N और देशांतर 89.3°E के निकट, सागर द्वीप समूह (पश्चिम बंगाल) से लगभग 150 किमी उत्तर पूर्व में, खेपुपारा (बांग्लादेश) से 110 किमी उत्तर पश्चिम में, कैनिंग से 70 किमी उत्तर पूर्व में (पश्चिम बंगाल) और मोंगला (बांग्लादेश) से 30 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम केंद्रित हो गया. सिस्टम के शुरू में उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने, बाद में उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है.

May 27, 2024, 10:12 AM (एक वर्ष पहले)

प्री-मॉनसून तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक

Posted by :- Pawan kumar

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने आज राज्य में प्री-मॉनसून तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई. (एएनआई)
 

May 27, 2024, 9:56 AM (एक वर्ष पहले)

संदेशखाली में पेड़ों काटकर हटाती एनडीआरएफ की टीम

Posted by :- Pawan kumar
May 27, 2024, 9:54 AM (एक वर्ष पहले)

अरविंद केजरीवाल ने की अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाने की मांग

Posted by :- Pawan kumar

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया और उत्पाद शुल्क नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपनी अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाने की मांग की है. (पीटीआई)

May 27, 2024, 9:37 AM (एक वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने नेहरू की पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

Posted by :- Pawan kumar

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जवाहरलाल नेहरू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी.

भारत के पहले प्रधान मंत्री और स्वतंत्रता आंदोलन के दिग्गज, नेहरू का 1964 में 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया.

मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ''मैं पूर्व पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू जी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.'' (पीटीआई)

May 27, 2024, 9:29 AM (एक वर्ष पहले)

चक्रवात रेमल ने बंगाल के कई हिस्सों में तबाही मचाई; क्षेत्र में भारी बारिश जारी

Posted by :- Pawan kumar

कोलकाता: भीषण चक्रवाती तूफान 'रेमल' के 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के एक दिन बाद सोमवार को पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में व्यापक तबाही देखी जा रही है.

चक्रवात ने रविवार रात 8.30 बजे शुरू होने के बाद पड़ोसी देश के मोंगला के दक्षिण-पश्चिम में सागर द्वीप और खेपुपारा के बीच राज्य और बांग्लादेश के तटों को तबाह कर दिया, जिससे बुनियादी ढांचे और संपत्ति को व्यापक नुकसान पहुंचा.

'रेमल' तूफान ने तबाही मचा दी। झोपड़ियों की छतें उड़ गईं, पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे गिर गए, जिससे कोलकाता समेत राज्य के कई इलाकों में भारी तबाही मच गई. (पीटीआई)

May 27, 2024, 9:19 AM (एक वर्ष पहले)

तेलंगाना में एमएलसी उपचुनाव के लिए मतदान जारी

Posted by :- Pawan kumar

हैदराबाद: तेलंगाना विधान परिषद के वारंगल-खम्मम-नलगोंडा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव के लिए सोमवार को मतदान जारी है और मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कतारों में खड़े हैं.

अधिकारियों के अनुसार मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ और शाम 4 बजे समाप्त होगा.

यह उपचुनाव बीआरएस एमएलसी पल्ला राजेश्वर रेड्डी के इस्तीफे के कारण आवश्यक हो गया था, जिन्होंने पिछले साल 30 नवंबर को जनगांव निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव जीता था. (पीटीआई)

May 27, 2024, 9:01 AM (एक वर्ष पहले)

प्रधानमंत्री मोदी ने अनंतनाग-राजौरी के मतदाताओं को रिकॉर्ड मतदान के लिए विशेष बधाई दी

Posted by :- Pawan kumar

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को सोमवार को रिकॉर्ड मतदान के लिए "विशेष बधाई" दी और कहा कि यह "उनकी लोकतांत्रिक भावना का जीवंत प्रमाण" है.

इस निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को मतदान हुआ था और अब तक 54.84 प्रतिशत मतदान हुआ है.

कश्मीर घाटी में मतदान में मतदाताओं की मजबूत भागीदारी देखी गई है, यहां तक ​​कि पारंपरिक रूप से कम मतदान वाले क्षेत्रों में भी अच्छा मतदान हुआ है - जो पिछले कुछ दशकों में सबसे अधिक है.(पीटीआई)

May 27, 2024, 8:49 AM (एक वर्ष पहले)

चितरंजन में भारी बारिश के कारण हुआ जल जमाव

Posted by :- Pawan kumar
May 27, 2024, 8:19 AM (एक वर्ष पहले)

रेमल चक्रवात से बंगाल में बंद रहीं हवाई, सड़क और रेल सेवाएं

Posted by :- Pawan kumar

चक्रवात रेमल ने कोलकाता और दक्षिणी बंगाल में हवाई, रेल और सड़क परिवहन को रोक दिया. पूर्वी और दक्षिण पूर्वी रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द कर दीं. कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 21 घंटे के लिए फ्लाइट सर्विस को रोक दिया गया है, जिससे 394 उड़ानें प्रभावित हुई हैं. हवाई अड्डा प्रशासन ने कल कहा था कि वह सोमवार सुबह नौ बजे से फ्लाइट फिर से शुरू करेगा. कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह पर भी कामकाज रोक दिया गया.

May 27, 2024, 8:11 AM (एक वर्ष पहले)

रेमल के कारण हुई बारिश बारिश, घरों और खेतों में भरा पानी

Posted by :- Pawan kumar

भीषण चक्रवाती तूफान रेमल बीती रात पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों के बीच पहुंचा, जिससे 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. रविवार रात बांग्लादेश में मोंगला के दक्षिण-पश्चिम के पास सागर द्वीप और खेपुपारा के बीच आए तूफान के कारण मूसलाधार बारिश हुई, घरों और खेतों में पानी भर गया, जिससे बड़े पैमाने पर तबाही हुई. तूफान से पहले, पूरे बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में आपदा प्रबंधन अधिकारियों और सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया. असम, मेघालय, त्रिपुरा, मणिपुर और मिजोरम में जिला प्रशासनों को प्रभाव को कम करने के लिए एहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया गया.

May 27, 2024, 8:10 AM (एक वर्ष पहले)

बंगाल में पेड़ों को हुआ काफी नुकसान

Posted by :- Pawan kumar

चक्रवात रेमल बंगाल की खाड़ी में इस साल का पहला चक्रवात है, जिसके कारण पश्चिम बंगाल में रेल और हवाई सेवाएं बंद हो गईं. यह रविवार देर रात पड़ोसी बांग्लादेश में सागर द्वीप और खेपुपारा के बीच एक भारतीय तट से टकराया.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि चक्रवात रविवार रात 9 बजे के बाद समुद्र तट को छू गया और 'लैंडफॉल' लगभग चार घंटे तक जारी रहा. जब रेमल तट से टकराया, तब हवा की गति 110 से 120 किमी प्रति घंटे के बीच थी. इस वजह से बंगाल के कई इलाकों में भारी बारिश हुई, हवाएं तेज चलीं जिससे पड़ों को बहुत नुकसान हुआ.

May 27, 2024, 8:06 AM (एक वर्ष पहले)

रेमल के असर के कारण दक्षिण 24 परगना जिले में तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश

Posted by :- Pawan kumar
May 27, 2024, 7:55 AM (एक वर्ष पहले)

रेमल के कमजोर पड़ने के बाद टीघा बीच पर मस्ती करते लोग

Posted by :- Pawan kumar
May 27, 2024, 7:45 AM (एक वर्ष पहले)

चक्रवात रेमल: असम के कई जिलों में अलर्ट, सरकार ने सुरक्षा योजना शुरू की

Posted by :- Pawan kumar

गुवाहाटी: एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, चक्रवात 'रेमल'के कारण असम के सात जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा के लिए 'रेड अलर्ट' और 11 जिलों में 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है.

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने सुरक्षा उपायों पर जोर देते हुए निवासियों और अधिकारियों को सतर्क कर दिया है क्योंकि 26 मई को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश से टकराने के बाद चक्रवात के पूर्वोत्तर की ओर बढ़ने की भविष्यवाणी की गई है.

भारतीय मौसम विभाग ने 27 और 28 मई को असम और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में व्यापक वर्षा की चेतावनी दी है.

May 27, 2024, 7:36 AM (एक वर्ष पहले)

पश्चिम बंगाल के अलीपुर में हो रही भारी बारिश, कई जगहों पर गिरे पेड़

Posted by :- Pawan kumar
May 27, 2024, 7:35 AM (एक वर्ष पहले)

रेमल प्रभावित तटों का निरीक्षण कर रही इंडियन कोस्ट गार्ड की टीम

Posted by :- Pawan kumar

चक्रवात रेमल: चक्रवात रेमल के प्रभाव का आकलन करने के लिए भारतीय तटरक्षकों की चीम तटों का हवाई निरीक्षण कर रही है. ताकि किसी भी प्रकार से हुई परेशानी में तुरंत राहत पहुंचाई जा सके. 

 

May 27, 2024, 7:30 AM (एक वर्ष पहले)

पश्चिम बंगाल में हो रही भारी बारिश

Posted by :- Pawan kumar
May 27, 2024, 7:25 AM (एक वर्ष पहले)

हरियाणा के कई जिलों में आज लू चलने की संभावना

Posted by :- Pawan kumar

अगले 24 घंटों में भिवानी, चरकी दादरी, फरीदाबाद, फतेहाबाद, गुड़गांव, हिसार, झज्जर, महेंद्रगढ़, मेवात, पलवल, रेवाड़ी, सिरसा में कुछ स्थानों पर लू से भीषण लू चलने की संभावना है.