Agriculture News: यूपी में भी बदला मौसम, कुछ जिलों में जमकर बरसे बादल, खत्‍म हुआ लू का जानलेवा दौर

क‍िसान तक Delhi | Jun 20, 2024, 10:51 PM IST

उत्तर भारत के राज्यों को अब जल्द ही गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार इन राज्यों में भी अब मॉनसून की एंट्री हो जाएगी. एक दो दिनों में यहां पर प्री मॉनसून की बारिश देखने के लिए मिलेगी. इससे गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिल सकती है. झारखंड बिहार में बारिश शुरू हो गई है. इससे इन राज्यों को तपती गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग का कहना है कि आज से उत्तर भारत के राज्यों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है. वहीं पहाड़ों पर गर्मी का दौरा जारी है. शिमला और मनाली में हीट वेव की स्थिति देखी जा रही है. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि जल्द की इन क्षेत्रों में भी मॉनसून का विस्तार होगा और गर्मी से राहत मिलेगी. इधर किसान खरीफ फसलों की तैयारी में जुट गए हैं. इस बीच फिर से किसान आंदोलन की सुगबुगाहट तेज हो रही है. हालांकि फसल का सीजन है ऐसे में किसान आंदोलन को कितना समय दे पाएंगे यह देखने वाली बात होगी.

खेती-किसानी में मौसम की भूमिका महत्वपू्र्ण होती है. मॉनसून की शुरुआत के साथ ही देश में खरीफ सीजन की शुरूआत हो चुकी है. किसान तैयारियों में जूट गए हैं. हालांकि उत्तर भारत के किसान अभी भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में मौसम की हर एक जानकारी 'किसान तक' आपको दे रहा है. दूसरी ओर, किसान आंदोलन के पल-पल के अपडेट्स भी आप यहां पढ़ सकते हैं. इसके साथ ही खरीफ सीजन में फसलों की खेती की पूरी जानकारी के साथ-साथ पशुओं के रखरखाव की पूरी जानकारी यहां आप पढ़ सकते हैं. नई सरकार किसानों पर खास फोकस कर रही और किसानों के मुद्दे को सुलझाने का प्रयास कर रही है. नए कृषि मंत्री पूरे एक्टिव मोड में है. किसानों के लिए नई सरकार की नई योजनाएं क्या है इस पर आपको हम अपडेट्स देते रहेंगे. साथ ही मंडी भाव से लेकर कृषि की नई तकनीक तक की जानकारी आपको यहां पर मिलेगी. इधर मॉनसून की दस्तक के साथ ही देश के कई हिस्से खासकर दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और पूर्वोत्तर राज्यों में अच्छी बारिश हो रही है. झारखंड बिहार में भी मॉनसून की एंट्री हो चुकी है.इन राज्यों में किसान खरीफ फसल की तैयारियों में जुट गए हैं. कहीं-कहीं प्री-मॉनसून की बारिश भी देखी जा रही है. इस तरह की तमाम खबरों के लिए पढ़ते रहें Agriculture News LIVE Updates...

Jun 20, 2024, 10:10 PM (एक वर्ष पहले)

यूपी में भी बदला मौसम, कुछ जिलों में जमकर बरसे बादल, खत्‍म हुआ लू का जानलेवा दौर

Posted by :- Bajpai

मध्य क्षोभमंडल में जम्मू कश्मीर के ऊपर संकेंद्रित पश्चिमी विक्षोभ और निचले क्षोभमंडल में बंगाल की खाड़ी से आ रही नम पुरवा हवाओं की वजह से उत्‍तर प्रदेश में मौसम बदल गया है. यहां पर लू का दौर खत्‍म हो गया है और कहीं-कहीं पर बारिश हुई है. प्रदेश के कई जिलों में तेज झोंकेदार हवाओं के साथ हुई हल्की से मध्यम वर्षा के साथ-साथ पूर्वोत्तर तराई के जिलों में कही-कहीं हुई भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर तापमान में गिरावट आई है. प्रदेश में कई स्थानों पर अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमशः 40 डिग्री सेंटीग्रेट और 30 डिग्री सेंटीग्रेट से नीचे चला गया है. इस वजह से अब प्रदेश रात में भी मौसम ठीक हो गया है और पिछले कई दिनों से जारी लू के दौर पर भी पूर्णविराम लग गया है. आने वाले दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश के तापमान में कोई विशेष परिर्तन न होने से जहां लू की स्थितियां खत्‍म होंगी तो वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तापमान में थोड़ी बढ़ोत्तरी हो सकती है. 23 जून तक कहीं-कहीं लू की स्थिति बनी रह सकती है. प्रदेश के सिद्धार्थनगर से अंबेडकरनगर जिलों में भारी बारिश हुई तथा आसपास के क्षेत्रों में मध्यम बारिश हुई. 

Jun 20, 2024, 9:41 PM (एक वर्ष पहले)

दिल्‍ली में भीषण जल संकट, आतिशी शुक्रवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर

Posted by :- Bajpai

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने कहा कि वह हरियाणा से प्रतिदिन 100 मिलियन गैलन पानी प्राप्त करने की अपनी मांग पर जोर देने के लिए शुक्रवार दोपहर से दक्षिण दिल्ली के भोगल में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगी. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, आतिशी ने कहा कि वह सबसे पहले शुक्रवार को सुबह 11 बजे राजघाट जाएंगी. महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी, जिनका सत्याग्रह का रास्ता एकमात्र विकल्प था क्योंकि दिल्ली को पानी नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा, 'दिल्ली को 1,005 एमजीडी पानी की आवश्यकता है, जिसमें से 613 एमजीडी हरियाणा से आता है. पिछले दो हफ्तों से हरियाणा ने इसे घटाकर 513 एमजीडी कर दिया है. 100 एमजीडी कम पानी की वजह से शहर के करीब 28 लाख लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं.' मंत्री ने दावा किया कि हरियाणा ने पानी छोड़ने से इनकार कर दिया है और प्रधानमंत्री को लिखे उनके पत्र से भी कोई मदद नहीं मिली. इसलिए उन्हें दिल्ली के पानी और शहर के 28 लाख प्रभावित लोगों के हक के हिस्से के लिए भूख हड़ताल पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा है. 

Jun 20, 2024, 9:06 PM (एक वर्ष पहले)

18वीं लोकसभा के उउद्घाटन सत्र के लिए वरिष्ठ सांसद भर्तहरि महताब प्रोटेम स्पीकर

Posted by :- Bajpai

नवगठित लोकसभा के उद्घाटन सत्र के लिए वरिष्ठ सांसद भर्तहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर नियुक्‍त किया गया है.  राष्ट्रपति ने भर्तृहरि महताब, सदस्य, लोकसभा अध्यक्ष पद के चुनाव तक अध्यक्ष पद के कर्तव्यों का पालन करने के लिए संविधान के अनुच्छेद 95(1) के तहत प्रोटेम स्पीकर के रूप में नियुक्त किया.  इस काम में सांसद सुरेश कोडिकुन्निल, थालिकोट्टई राजुथेवर बालू, राधा मोहन सिंह, फग्गन सिंह कुलस्ते और सुदीप बंद्योपाध्याय प्रोटेम स्पीकर की मदद करेंगे. 

Jun 20, 2024, 9:01 PM (एक वर्ष पहले)

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Posted by :- Bajpai

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं.  उन्‍होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश को अपना राज्य का दर्जा भी वापस मिलेगा. वह श्रीनगर में 1,500 करोड़ रुपये की 84 विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने और उद्घाटन करने के बाद एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थेे.पीएम मोदी ने इस मौके पर यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश में हाल ही में हुए आतंकी हमलों को बहुत गंभीरता से लिया है. साथ ही जम्मू-कश्मीर के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. उन्होंने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में भारी मतदान के लिए जम्मू-कश्मीर के युवाओं की भी प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने लोकतंत्र की जीत सुनिश्चित की है. मोदी ने कहा कि अगस्त 2019 में हटाए गए अनुच्छेद 370 की दीवार ढह गई और जम्मू-कश्मीर में भारतीय संविधान के फल सुनिश्चित हुए. उन्होंने कहा, 'आज जम्मू-कश्मीर में सही मायने में भारतीय संविधान लागू हुआ है.' प्रधानमंत्री ने कहा कि आज शांति और विकास के विरोधी ताकतें जम्मू-कश्मीर की प्रगति को रोकने के लिए आखिरी कोशिश कर रही हैं. उनका कहना था कि केंद्र ने हाल ही में हुए आतंकी हमलों को बहुत गंभीरता से लिया है. गृह मंत्री ने बैठक कर पूरे तंत्र की समीक्षा की. मैं भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हम जम्मू-कश्मीर के दुश्मनों को दंडित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.' मोदी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि जम्मू-कश्मीर में स्थायी शांति स्थापित की जाएगी. 

Export

Jun 20, 2024, 8:09 PM (एक वर्ष पहले)

दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत, शराब घोटाला मामले में मिली जमानत

Posted by :- Bajpai

दिल्‍ली के राउज एवेन्‍यू कोर्ट ने गुरुवार को दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने केजरीवाल को शराब नीति घोटाले में जमानत दे दी है. शुक्रवार को केजरीवाल 1 लाख रुपये का बेल बॉन्ड देकर जेल से बाहर आ सकते हैं.  

Jun 20, 2024, 6:09 PM (एक वर्ष पहले)

दिल्ली सहित आसपास के कई राज्यों में लू का खतरा खत्म

Posted by :- Pawan kumar

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, गर्मी की लहर की स्थिति पंजाब, हरियाणा-चंदिगढ़-दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों से आज 20 जून 2024 को समाप्त हो गई है. दिल्ली में बुधवार रात से तापमान में गिरावट देखी जा रही है. तेज हवाएं चलने से पारे में गिरावट दर्ज की गई है.

Jun 20, 2024, 5:23 PM (एक वर्ष पहले)

महगाई दर के अनुरूप नहीं है समर्थन मूल्य में वृद्धि- धर्मेंद्र मलिक 

Posted by :- Pawan kumar

मुजफ्फरनगर भारत सरकार ने खरीफ की फसलों के मूल्य में जो वृद्धि की है उसका हम स्वागत करते है,लेकिन यह वृद्धि महंगाई दर के अनुरूप भी नहीं है। इससे किसानो का लाभ नहीं बढ़ेगा. मुख्य फसलों में 5 से केवल 7%की वृद्धि हुई है , महगई दर ही 5.52 %  है. यह घोषणा भी सी 2 पर नही है.  सी 2 में अगर 50% जोड़कर मूल्य दिया जाता तो धान का समर्थन मूल्य 3012 बनता है। किसानो का सरकार को लाभ बढ़ाने की आवश्यकता है. सरकार किसानो की वास्तविक लागत पता करने हेतु विश्व विद्यालयों के लागत खर्च का आंकलन कर उस पर किसानो को लाभकारी मूल्य दे 

Jun 20, 2024, 4:38 PM (एक वर्ष पहले)

दिल्ली में आज आंधी-तूफान की संभावना

Posted by :- Pawan kumar

दिल्ली:  सोमा सेन रॉय IMD वैज्ञानिक ने बताया, "...मध्य भारत और पूर्वी भारत में एडवांस मॉनसून की स्थिति पैदा होगी... हीट वेव की स्थिति काफी हद तक निकल चुकी है... उत्तर प्रदेश और खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक-दो इलाकों में 5 दिनों तक हीट वेव की स्थिति जारी रहेगी... पंजाब-हरियाणा में हीट वेव की चेतावनी नहीं दी गई है... कोंकण, गोवा, कर्नाटक, तटीय कर्नाटक और केरल में अगले 3 से 4 दिन भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है... दिल्ली में 23 और 24 को आइसोलेटेड ऊष्मा होने की संभावना है... आज भी दिल्ली में आंधी तूफान आने की संभावना है."

Jun 20, 2024, 3:56 PM (एक वर्ष पहले)

मुंबई में बारिश को लेकर ऑरेन्ज अलर्ट

Posted by :- Pawan kumar

“पिछले दो दिनों में मॉनसून में तेजी आई है और धारा (मुंबई में) मजबूत हो रही है. आईएमडी के मुख्य वैज्ञानिक सुनील कांबले का कहना है, ''आज मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. (पीटीआई)''

Jun 20, 2024, 3:20 PM (एक वर्ष पहले)

हर परिवार के पास हो फैमिली आईडी, परिवार की हर जरूरत पूरा करने का बनेगी माध्यम: मुख्यमंत्री

Posted by :- Pawan kumar

हर परिवार के पास हो फैमिली आईडी, परिवार की हर जरूरत पूरा करने का बनेगी माध्यम: मुख्यमंत्री

परिवार आईडी से हर वंचित और गरीब को मिलेगा योजनाओं का सीधा लाभ, ईज़ ऑफ लिविंग और गुड गवर्नेंस का बनेगा आधार : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने की फैमिली आईडी योजना के प्रगति की समीक्षा

सभी लाभार्थीपरक योजनाओं/सेवाओं के ऑनलाइन आवेदन में आधार आवेदन एवं आधार अधिप्रमाणन होगा अनिवार्य

उच्च शिक्षण संस्थानों में नए प्रवेश के समय आधार ऑथेंटिकेशन कराएं, फिर फैमिली आईडी से जोड़ें: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री का निर्देश, जाति और आय प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया का सरलीकरण करें

यूपी में तैयार हो रहा परिवार इकाइयों का लाइव डेटाबेस (नवीन लाल सूरी का इनपुट)

Jun 20, 2024, 3:18 PM (एक वर्ष पहले)

उत्तर प्रदेश में गुरुवार से शुरू होगी राज्य पक्षी सारस की गणना 

Posted by :- Pawan kumar

उत्तर प्रदेश में गुरुवार से शुरू होगी राज्य पक्षी सारस की गणना 

योगी सरकार ने की सारस के संरक्षण की पहल, मिले सुखद परिणाम

2021 में 173279, 2022 में 19188 और 2023 में यूपी में पाए गए थे 19522 सारस 

*दो दिन तक सुबह-शाम दो बार होगी गणना, प्रकृति प्रेमियों का भी लिया जाएगा सहयोग (नवीन लाल सूरी का इनपुट)

Jun 20, 2024, 3:07 PM (एक वर्ष पहले)

पेपरलीक मामले में बिहार में उबाल, डिप्टी सीएम ने गेस्टहाउस बुकिंग को तेजस्वी के पीएस से जोड़ा

Posted by :- Pawan kumar

-65 फीसदी आरक्षण पर नीतीश सरकार को बड़ा झटका, पटना हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के फैसले को रद्द किया, 50 फीसदी वाला पुराना सिस्टम ही रहेगा लागू
-पेपरलीक मामले में बिहार में उबाल, डिप्टी सीएम ने गेस्टहाउस बुकिंग को तेजस्वी के पीएस से जोड़ा, दिल्ली से लखनऊ तक प्रदर्शन
-NEET की 10 अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, काउसलिंग पर रोक नहीं, परीक्षा रद्द करने के मामले में NTA से मांगा जवाब
-मिशन कश्मीर पर पीएम मोदी, 1500 करोड़ रुपये की 84 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन, योग दिवस पर कल डल लेक के किनारे कार्यक्रम
-तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में जहरीली शराब से 36 की मौत, 100 से ज्यादा लोग अलग-अलग अस्पताल में भर्ती, DM-SP हटाए गए, CB-CID को सौंपी गई जांच (आजतक ब्यूरो)

Jun 20, 2024, 2:24 PM (एक वर्ष पहले)

अगले दो घंटे में दिल्ली एनसीआर और यूपी के कई इलाकों में होगी बारिश

Posted by :- Pawan kumar

अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली, एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) सोनीपत, खरखौदा, मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर, सोहाना, पलवल (हरियाणा) बड़ौत, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, पिलखुआ, हापुड़, गुलौटी, सिकंदराबाद, बुलंदशहर (यूपी) के कई स्थानों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और 30-50 किमी/घंटा की गति से तेज हवाएं चलेंगी.

Jun 20, 2024, 2:04 PM (एक वर्ष पहले)

केला चिप्स प्रोसेसिंग यूनिट हाजीपुर में बने तो किसानों को फायदा होगा-चिराग का बयान

Posted by :- Pawan kumar

चिराग पासवान ने कहा, मैं बिहार से आता हूं और बिहार भी एक कृषि प्रधान प्रदेश है. मैंने अपने विजन में हमेशा बिहार की कई जरूरतों का जिक्र किया है. मैं जिस लोकसभा क्षेत्र हाजीपुर से आता हूं, वहां का केला बहुत प्रसिद्ध है. मैंने हमेशा इस बात का जिक्र किया कि जिस केले की पैदावार हाजीपुर में होती है, उसकी प्रोसेसिंग वहीं की जाए तो उत्पादक किसानों के हाथ में ज्यादा पैसे आएंगे. अभी वह केला अन्य प्रदेशों में जाता है और वहां जब चिप्स बनाए जाते हैं तो उसकी वैल्यू बढ़ जाती है. यही मैन्युफैक्चरिंग या प्रोसेसिंग यूनिट हाजीपुर में लग जाए तो वहां के किसानों को ज्यादा दाम मिलेंगे.

Jun 20, 2024, 2:02 PM (एक वर्ष पहले)

पीलीभीत में बाघ ने किसान को बनाया निवाला

Posted by :- Pawan kumar

पीलीभीत टाइगर रिजर्व की खुली सीमा ग्रामीणों के लिए काल बनी हुई है। खेत में पानी भरने गए किसान पर बाघ ने हमला कर दिया. इसके बाद खींचकर दूसरे खेत में ले जाकर मार डाला. अधखाया शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखी जा रही है.

Jun 20, 2024, 1:48 PM (एक वर्ष पहले)

बिहार, बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ में आगे बढ़ा मॉनसून

Posted by :- Pawan kumar

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है. अगले 3-4 दिनों के दौरान उत्तरी अरब सागर, गुजरात राज्य, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के शेष हिस्सों, झारखंड के कुछ हिस्सों, बिहार के कुछ और हिस्सों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.

Jun 20, 2024, 1:33 PM (एक वर्ष पहले)

नीट पेपर लीक में NHAI ने दी सफाई

Posted by :- Pawan kumar

नेशनल हाईवे अथॉरिटी यानी कि NHAI ने एक बयान में कहा है, मीडिया में बताया गया है कि NEET पेपर लीक मामले से जुड़े आरोपी पटना में NHAI के गेस्ट हाउस में रुके थे. NHAI यह स्पष्ट करना चाहता है कि NHAI के पास पटना में कोई गेस्ट हाउस की सुविधा नहीं है. इसलिए मीडिया से अनुरोध है कि वे इस पर ध्यान दें और यदि पहले से ही गलत रिपोर्ट जारी की गई है तो उसे सही करें.

Jun 20, 2024, 1:04 PM (एक वर्ष पहले)

लंबे समय तक गर्मी के बाद सुहाना हुआ दिल्ली का मौसम

Posted by :- Pawan kumar

लंबे समय तक चली भीषण गर्मी के बाद, राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार की सुबह सुहावनी रही. मौसम विभाग ने कहा कि शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिन में बहुत हल्की बारिश और तेज़ हवाएं चलने की संभावना के साथ आसमान में सामान्य रूप से बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है. धूल भरी आंधी या गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है.

मौसम विभाग ने लोगों को गुरुवार को दोपहर से पहले दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएं चलने की संभावना के बारे में बताया है.

विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बारिश, गरज के साथ आंधी या धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना जताई है.(PTI)

Jun 20, 2024, 12:54 PM (एक वर्ष पहले)

NEET-UG 2024 रद्द करने की याचिका पर सरकार, NTA को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

Posted by :- Pawan kumar

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को केंद्र, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) और अन्य से नीट-यूजी 2024 को रद्द करने और मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कथित अनियमितताओं की अदालत की निगरानी में जांच की मांग वाली याचिकाओं पर जवाब मांगा.

न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति एसवीएन भट्टी की अवकाश पीठ ने एनटीए द्वारा दायर अलग-अलग याचिकाओं पर भी पक्षकारों से जवाब मांगा, जिसमें कुछ लंबित याचिकाओं को उच्च न्यायालयों से सर्वोच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने की मांग की गई है.

पीठ ने इन याचिकाओं पर सुनवाई के लिए 8 जुलाई की तारीख तय की है. (पीटीआई)

Jun 20, 2024, 12:39 PM (एक वर्ष पहले)

नीतीश सरकार को HC से झटका, आरक्षण का दायरा 65 फीसदी तक बढ़ाने का आदेश रद्द

Posted by :- Pawan kumar

पटना: पटना उच्च न्यायालय ने गुरुवार को बिहार में पिछले वर्ष की गई आरक्षण वृद्धि को रद्द कर दिया, जब सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में दलितों, पिछड़े वर्गों और आदिवासियों के लिए कोटा 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 65 प्रतिशत कर दिया गया था,

मुख्य न्यायाधीश के विनोद चंद्रन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कई याचिकाओं पर यह आदेश पारित किया, जिनमें नवंबर 2023 में नीतीश कुमार सरकार द्वारा लाए गए कानूनों का विरोध किया गया था.

याचिकाकर्ताओं की ओर से उपस्थित वकीलों में से एक रितिका रानी ने कहा, "हमने कहा था कि आरक्षण कानूनों में संशोधन संविधान का उल्लंघन है. (पीटीआई)

Jun 20, 2024, 11:32 AM (एक वर्ष पहले)

दिल्ली में लू का कहर, निगमबोध घाट पर टूट सकता है शवों के दाह संस्कार का रिकॉर्ड

Posted by :- Pawan kumar

निगम बोध घाट में कोरोना के बाद सबसे ज्यादा दाह संस्कार कल (19 जून) हुए

कल रात 12 बजे तक 142 शवों का दाह संस्कार किया गया

दिल्ली के निगम बोध घाट पर इस साल 19 जून महीने में अभी तक 1101 शवों का अंतिम संस्कार किया गया

टूट सकता है 2022 जून में हुए 1570 शवों के दाह संस्कार का रिकॉर्ड

वही जून 2021 में 1210, जून 2022 में 1570 और जून 2023 में 1319 शवों का अंतिम संस्कार किया गया था

निगम बोध घाट पर हुए दाह संस्कार का पिछले एक हफ्ते का डाटा

14 जून - 43
15 जून- 53
16 जून -70
17 जून- 54
18 जून- 97
19 जून- 142 (रात 12 बजे तक) (रामकिंकर सिंह का इनपुट)

Jun 20, 2024, 11:26 AM (एक वर्ष पहले)

पीएम के कश्मीर दौरे से पहले आतंकियों के खिलाफ फुल एक्शन

Posted by :- Pawan kumar

-NEET पेपरलीक मामले में पटना से गिरफ्तार अनुराग यादव के कबूलनामे की कॉपी आजतक के पास, पुलिस को दिए बयान में कहा-पेपर 100 फीसदी मैच हुआ
-परीक्षा के एक दिन बाद ही UGC-NET की परीक्षा रद्द, गड़बड़ी की आशंका के कारण फैसला, सीबीआई को सौंपी गई जांच, शिक्षा राज्यमंत्री बोले- सिस्टम में ही खराबी
-मिशन कश्मीर पर पीएम मोदी, 1500 करोड़ रुपये की 84 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन, योग दिवस पर कल डल लेक के किनारे कार्यक्रम
-पीएम के कश्मीर दौरे से पहले आतंकियों के खिलाफ फुल एक्शन, बारामूला में 2 आतंकी ढेर, रियासी अटैक में आतंकी का मददगार गिरफ्तार, 6000 लेकर दी थी पनाह
-तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में जहरीली शराब से 30 की मौत, 100 से ज्यादा लोग अलग-अलग अस्पताल में भर्ती, DM-SP हटाए गए, CB-CID को सौंपी गई जांच (आजतक ब्यूरो)

Jun 20, 2024, 11:22 AM (एक वर्ष पहले)

तेलंगाना: बीआरएस विधायक और उनके भाई के खिलाफ ईडी की छापेमारी

Posted by :- Pawan kumar

हैदराबाद: प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को कथित अवैध खनन से जुड़े धन शोधन मामले में तेलंगाना बीआरएस विधायक गुडेम महिपाल रेड्डी और उनके भाई गुडेम मधुसूदन रेड्डी से जुड़े परिसरों की तलाशी ली.

महिपाल रेड्डी राज्य विधानसभा में पटनचेरू सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं.

सूत्रों ने बताया कि मधुसूदन रेड्डी से जुड़ी एक खदान कंपनी के परिसर सहित लगभग सात-आठ परिसरों की तलाशी ली जा रही है. (पीटीआई)
 

Jun 20, 2024, 11:02 AM (एक वर्ष पहले)

किसान सम्मान निधि को दो से आठ हजार रुपये करने का सुझाव

Posted by :- Pawan kumar

दो हजार रुपए बढ़ेगी पीएम किसान सम्मान निधि?
छह हजार से आठ हजार रुपए करने का सुझाव
CII, फिक्की और अर्थशास्त्रियों ने दिया वित्त मंत्री को सुझाव
पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने का भी सुझाव
वित्त मंत्री को सुझाव - पेट्रोल, डीजल, नेचुरल गैस को जीएसटी में लाएं
मनरेगा में मजदूरी 267 से बढ़कर 275 हो
पंचायत स्तर पर फूड प्रोसेसिंग सेंटर बनें
वेयरहाउस और कोल्ड चेन सरकार प्राइवेट कंपनियों को दे

Jun 20, 2024, 10:42 AM (एक वर्ष पहले)

UGC-NET परीक्षा रद्द होने के बाद मोदी सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस

Posted by :- Pawan kumar

नई दिल्ली: यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि हर साल वह 'परीक्षा पे चर्चा' नाम से एक 'भव्य तमाशा' करते हैं और फिर भी उनकी सरकार लीक और धोखाधड़ी के बिना एक परीक्षा भी आयोजित नहीं कर पाती है.

विपक्षी पार्टी ने प्रधानमंत्री से यह भी पूछा कि क्या वह अपनी बातें लीक करेंगे.

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा की शुचिता से समझौता होने की सूचना मिलने के बाद बुधवार देर रात यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द करने का आदेश दिया. (पीटीआई)

Jun 20, 2024, 10:17 AM (एक वर्ष पहले)

असम के करीमगंज में बाढ़ से 1.5 लाख लोग हुए प्रभावित

Posted by :- Pawan kumar

करीमगंज जिला आयुक्त मृदुल यादव ने कहा कि करीमगंज में भीषण बाढ़ की खबर है. हमारी सभी तीन नदियां, कुशियारा, लोंगाई और सिंगला, खतरे के स्तर से ऊपर हैं, जिसके कारण हमने 30 राहत शिविर खोले हैं. , ''9,212 लोग उनमें शरण ले रहे हैं और गांवों में करीब 1.5 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.' (पीटीआई)

Jun 20, 2024, 10:06 AM (एक वर्ष पहले)

यूपी के राशन कार्ड धारकों से जुड़ी महत्वपूर्ण खबर

Posted by :- Pawan kumar

राशन कार्ड धारकों की ई केवाईसी 21 जून से शुरू होगी 

इस अभियान के दौरान राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों की ई केवाईसी की जाएगी

ई केवाईसी करने की जिम्मेदारी कोटेदार को सौंप गई है

21 जून से इस अभियान की शुरुआत होगी

 इस दौरान राशन का वितरण 25 जून तक जारी रहेगा (नवीन लाल सूरी का इनपुट)

Jun 20, 2024, 9:53 AM (एक वर्ष पहले)

असम के करीमगंड में बाढ़ से बिगड़ी स्थिति

Posted by :- Pawan kumar
Jun 20, 2024, 9:18 AM (एक वर्ष पहले)

तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में अवैध शराब पीने से 29 लोगों की मौत

Posted by :- Pawan kumar

तमिलनाडु: कल्लाकुरिची जिले में कथित तौर पर अवैध शराब पीने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

 

Jun 20, 2024, 9:08 AM (एक वर्ष पहले)

एमएसपी में 1.5 फीसदी की बढ़ोतरी को राकेश टिकैत ने बताया छलावा

Posted by :- Pawan kumar

राकेश टिकैत ने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि 14 फसलों के एमएसपी में 1.5 फीसदी की बढ़ोतरी किसानों से छलावा है. धान 117, अरहर 550, मूंग 124 और उड़द में 450 रुपए की वृद्धि ने किसान को फिर से निराश किया. किसानों की आय दोगुना का दावा धरा रह गया. केंद्र की किसान विरोधी सोच पहली बैठक में ही सामने आ गई. 

Jun 20, 2024, 8:44 AM (एक वर्ष पहले)

असम में बारिश के बाद जलजमाव

Posted by :- Pawan kumar
Jun 20, 2024, 8:29 AM (एक वर्ष पहले)

दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज

Posted by :- Pawan kumar

एनसीआर में मौसम में अचानक बदलाव देखा गया और आसमान में बादल छाए रहे और हवाएं चलने से चिलचिलाती गर्मी से काफी राहत मिली.

 

Jun 20, 2024, 8:20 AM (एक वर्ष पहले)

अगलें दो घंटों में दिल्ली के इन इलाकों में हो सकती है बारिश

Posted by :- Pawan kumar

अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली, एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी) के कई स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी और 30-50 किमी/घंटा की गति से तेज़ हवाए चलेंगी. साथ ही ग्रेटर नोएडा, गुरूग्राम, फ़रीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) सोनीपत, खरखौदा, मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर, सोहना, पलवल (हरियाणा) बड़ौत, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, पिलखुआ, हापुड, गुलौटी, सिकंदराबाद, बुलन्दशहर (उ.प्र.) में भी बारिश देखने के लिए मिल सकती है.

Jun 20, 2024, 8:07 AM (एक वर्ष पहले)

केदारनाथ के पुरोहितों ने  किया सीनियर आईएएस अधिकारी का घेराव

Posted by :- Pawan kumar

देहरादून (उत्तराखंड): वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अरविंद पांडे को बुधवार को केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के दौरान क्षेत्र में किए गए धवस्तिकरण कार्य को लेकर पुजारियों और व्यापारियों के घेराव का सामना करना पड़ा.

केदारनाथ में पुजारियों के संगठन केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि  राज्य सूचना आयोग के सचिव को कई घंटों तक जाने नहीं दिया गया और वे उखीमठ के एसडीएम अनिल शुक्ला के हस्तक्षेप के बाद ही जा सके. शुक्ला ने प्रदर्शनकारी पुजारियों और व्यापारियों को उनकी शिकायतों पर विचार करने का आश्वासन दिया.

उन्होंने कहा, "उन्होंने उन्हें उस समय हिरासत में ले लिया जब वह मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे थे और वहां चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा के लिए केदारपुरी का दौरा कर रहे थे." (पीटीआई)

Jun 20, 2024, 7:55 AM (एक वर्ष पहले)

भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में बढ़े हीटस्ट्रोक के मामले, 48 घंटे में 50 शव बरामद 

Posted by :- Pawan kumar

नई दिल्ली: पुलिस ने बताया कि पिछले 48 घंटों के दौरान दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से वंचित सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि से जुड़े 50 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि शहर में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण हताहतों और हीटस्ट्रोक के मामलों में वृद्धि हुई है.

हालाँकि, पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है कि क्या सभी की मौत गर्मी से संबंधित कारणों से हुई.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार को इंडिया गेट के निकट बच्चों के पार्क में 55 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मिला. उन्होंने बताया कि मौत के कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा. (पीटीआई)

Jun 20, 2024, 7:46 AM (एक वर्ष पहले)

भीषण गर्मी से जूझ रहा उत्तर भारत, केंद्र ने अस्पतालों में विशेष यूनिट बनान के लिए कहा 

Posted by :- Pawan kumar

नई दिल्ली: उत्तर और पूर्वी भारत के बड़े हिस्से बुधवार को भीषण गर्मी की चपेट में रहे, जिससे हीट स्ट्रोक से मरने वालों की संख्या बढ़ गई और केंद्र ने अस्पतालों को ऐसे मरीजों के लिए विशेष इकाइयां स्थापित करने का परामर्श जारी किया.

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण, हालांकि मामूली राहत मिल सकती है.

इसके अलावा, अब मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं, जिसने 12 से 18 जून के बीच कोई महत्वपूर्ण प्रगति नहीं की थी, जिससे भीषण गर्मी से जूझ रहे उत्तर भारत में बारिश का इंतजार बढ़ गया है. (पीटीआई)

Jun 20, 2024, 7:37 AM (एक वर्ष पहले)

गुजरात में वेफर के पैकेट में मिला मृत मेंढक, जांच के आदेश

Posted by :- Pawan kumar

जामनगर (गुजरात): शहर के एक निवासी ने बुधवार को दावा किया कि आलू वेफर्स के एक पैकेट में एक मृत मेंढक पाया गया, जिसके बाद नगर निगम ने जांच के आदेश दिए हैं.

यह शिकायत मुंबई के एक निवासी द्वारा दावा किए जाने के कुछ दिनों बाद आई है, जिसने ऑनलाइन ऑर्डर की गई आइसक्रीम में मानव उंगली का टुकड़ा मिलने का दावा किया था.

जामनगर नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि जांच के तहत वेफर पैकेट के उत्पादन बैच के नमूने एकत्र किए जाएंगे. (पीटीआई)

Jun 20, 2024, 7:28 AM (एक वर्ष पहले)

बिहार के पटना में हुई बारिश, कई जिलों में येलो अलर्ट

Posted by :- Pawan kumar

यूपी के पूर्वांचल से लेकर बिहार की राजधानी पटना में हुई हल्के से मध्यम बारिश. जहां लोगों की भीषण गर्मी से राहत मिला. वहीं गुरुवार की सुबह बारिश की बूँदों के बीच होने से लोगों में काफी ख़ुशी देखने को मिली. अगर बिहार के नजरिये से बात करें तो मौसम विभाग के तत्कालीन मौसम चेतावनी के अनुसार राज्य के क़रीब अधिकांश जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें से मुख्य रूप से राजधानी पटना,पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, बक्सर,सुपौल,पूर्णिया,गोपालगंज सहित आसपास के अन्य जिले शामिल है .