Agriculture News: राजस्थान के धौलपुर में तेज आंधी और तूफान, बारिश का अलर्ट जारी

क‍िसान तक Delhi | May 5, 2025, 6:59 PM IST

पंजाब और हरियाणा में पानी के मुद्दे पर गतिरोध बना हुआ है. पंजाब ने कहा है कि वह अपने हिस्से का पानी हरियाणा को नहीं देगा जबकि हरियाणा भी अपना पक्ष रख रहा है. दूसरी ओर, देश के कई इलाकों में मौसम तेजी से करवट ले रहा है. खासकर उत्तराखंड में दो दिन से मौसम बेहद खराब है. सोमवार को भी इसमें किसी बदलाव की संभावना नहीं है. दिल्ली एनसीआर में भी रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. उधर राकेश टिकैत के विरोध का मामला भी तूल पकड़ता जा रहा है. इन तमाम विषयों पर हम अपडेट्स जानेंगे.

भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 5 मई 2025 को उत्तरकाशी,चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून,पौड़ी, पिथौरागढ़,बागेश्वर,अल्मोड़ा,चम्पावत और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के तीव्र दौर,ओलावृष्टि तथा 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की गई है. इसी प्रकार 6 और 7 मई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून और नैनीताल जनपदों में भी मौसम असामान्य रहने की संभावना व्यक्त की गई है. यहां हम मौसम के अलावा खेती-किसानी, किसान आंदोलन और कृषि से जुड़ी तमाम सरकारी योजनाओं के अपडेट्स जानेंगे.

May 5, 2025, 6:39 PM (12 घंटे पहले)

राजस्थान के धौलपुर में तेज आंधी और तूफान, बारिश का अलर्ट जारी

Posted by :- Sandeep kumar

राजस्थान के धौलपुर जिले में सोमवार दोपहर को जिले के मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. आसमान में धूल का गुबार छा गया और तेज धूल भरी आंधियां चलने लगीं. आंधी की गति इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में चारों तरफ अंधेरा छा गया. लोगों को संभलने का मौका भी नहीं मिला और तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई. झमाझम बारिश से भीषण गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली है.
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद दोपहर को मौसम में अचानक परिवर्तन हो गया. तेज धूप पर बरसात के बादल छा गए. आसमान में धूल का गुबार छा गया और तेज धूल भरी आंधियां चलने लगीं. आंधी की गति इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में चारों तरफ अंधेरा छा गया. इसके बाद आंधी ओर मेघ गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश की शुरुआत हो गई. एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई है. पिछले 15 दिन से जिले में भीषण गर्मी का दौर चल रहा था. लेकिन दो दिन से मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा था और हवाओं के साथ ग्रामीण अंचलो बारिश हो रही थी.बारिश से मौसम सुहावना हो गया हैं. तेज आंधी और बारिश से कुछ जगह पर नुकसान भी हुआ है. कई इलाकों लोगों के छप्पर और टीनशेड उड़ गए. इसके अलावा पेड़ भी टूटकर गिर गए.
मौसम विभाग द्वारा पूर्वी राजस्थान में खराब मौसम की चेतावनी दी जा रही थी, जिसका असर सोमवार को देखा गया. किसानों की दृष्टि से बात की जाए तो बारिश का होना फायदेमंद है. खेतों की जुताई शुरू हो सकेगी. आगामी खरीफ फसल के लिए बारिश का होना अच्छा माना जा रहा है. 

May 5, 2025, 6:20 PM (12 घंटे पहले)

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के कुछ हिस्सों में हुई तेज बारिश

Posted by :- Sandeep kumar

मध्य प्रदेश: ग्वालियर के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई. 

May 5, 2025, 6:04 PM (12 घंटे पहले)

बलप्रयोग के जरिए किसानों को कुचलने की कोशिश कर रही पंजाब सरकार

Posted by :- Sandeep kumar

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) एवम किसान मजदूर मोर्चा ने 19 मार्च को पुलिस द्वारा शम्भू और दातासिंहवाला-खनौरी किसान मोर्चों पर की गई. हिंसात्मक कारवाई के विरोध में, किसान नेता बलवंत सिंह बेहरामके समेत अन्य किसानों के साथ बदसलूकी के विरोध में किसानों के "चोरी हुए समान" की भरपाई के लिए 6 मई को शम्भू थाने का 1 दिवसीय घेराव का ऐलान किया था, उस से 1 दिन पहले आज दोनों मोर्चों के वरिष्ठ नेताओं जगजीत सिंह डल्लेवाल, दिलबाग सिंह गिल, हरविंदर सिंह मसानिया, काका सिंह कोटड़ा, सुखजीत सिंह, शेरा अठवाल, मनप्रीत सिंह बाथ समेत अन्य नेताओं को बड़ी संख्या में सुबह से ही पुलिस द्वारा हिरासत में लिया जा रहा है, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के गांव डल्लेवाला को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.  उन्हें घर पर ही नजरबंद किया गया है. किसान नेताओं ने कहा कि किसानों ने 1 दिन का शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन आयोजित करने का ऐलान किया था. लेकिन बलप्रयोग के जरिये किसानों को कुचलने की कोशिश करी जा रही है. 

May 5, 2025, 4:52 PM (14 घंटे पहले)

राजस्थान के बूंदी में गर्मी छूमंतर, तापमान में आई भारी गिरावट

Posted by :- Sandeep kumar

बूंदी राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है. बूंदी में भी भीषण गर्मी का दौर जारी, कूलर, एसी पंखे के बिना लोग गर्मी से राहत नहीं पा रहे थे, ऐसे में आज मौसम ने अचानक करवट ली ओर तेज अंधड और बारिश के बाद मानो गर्मी तो रही ही नहीं, वहीं, आज बूंदी में तेज अंधड़ और बारिश के बाद मौसम खुशनुमा और ठंड तो हुआ ही हुआ, लेकिन कई जगह अंधड से पेड़ टूट कर गिर गए, तो कही विद्युत पोल ,ट्रांसफार्मर भी गिर गए. इससे वाहनों पर गिरने से उन्हें नुकसान भी हुआ है. 
बूंदी शहर में ट्रांसफार्मर के पोल नगर परिषद की जेसीबी मशीन पर गिरने से जेसीबी को नुकसान हुआ तो , मंडी में ट्रैक्टर पर हाई मास्क लाइट का पोल गिर गया, जिससे किसानों को नुकसान हुआ है, कहीं विद्युत पोल तो कहीं पेड़ गिर, जाने से यातायात भी बाधित हुआ , वही अंधड और बारिश के बाद शहर में करीबन 5 घंटे तक बिजली सप्लाई भी बाधित रही,
फिलहाल तेज अंधड और बारिश के बाद नुकसान हुआ हो ,लेकिन भीषण गर्मी से लोगों को इस अंधड़ और बारिश के बाद तापमान में गिरावट होने के साथ ही साथ राहत भी मिली है.
 

May 5, 2025, 4:24 PM (14 घंटे पहले)

उत्तराखंड के कई जिलों में होगी बारिश, 5 से 8 मई तक ऑरेंज अलर्ट जारी

Posted by :- Sandeep kumar

नैनीताल, देहरादून, चमोली, पौड़ी के लिए 5 से 8 मई तक ऑरेंज अलर्ट: IMD

May 5, 2025, 3:55 PM (15 घंटे पहले)

गोबर पेंट को लेकर अखिलेश यादव के तंज पर बरसे भाजपा नेता

Posted by :- Sandeep kumar

गोबर पेंट को लेकर अखिलेश यादव के तंज पर बरसे भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी, बोले

"यदुवंशी अखिलेश यादव को गाय गोबर गोवंश से नफरत है

ऑस्ट्रेलिया जाकर भारतीय संस्कृति, संस्कार को भूल गए या मजहबी तुष्टिकरण की राजनीति की नाते गाय गंगा गीता का अपमान करते हैं?

गोवंश की समृद्धि के लिए उपहास उड़ाने की बजाय प्रोत्साहन करना चाहिए"

May 5, 2025, 3:29 PM (15 घंटे पहले)

महापंचायत में दिया गया विवादित बयान, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Posted by :- Sandeep kumar

जन आक्रोश रैली में किसान नेता राकेश टिकैत के साथ हुई बदसलूकी के बाद शनिवार को नगर में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में भारतीय किसान यूनियन के द्वारा एक महापंचायत का आयोजन किया गया था. इस महापंचायत में एक किसान नेता ने मंच से अपने भाषण मैं जहर उगलते हुए कहा था कि हमारे टिकैत साहब की पगड़ी पर जो वार हुआ है हमे 10 मिनट का टाइम दे दो इन लोगो की लाशों बिछाने का काम किसान लोग करेंगे. इस जहरीले बयान की ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी.

जिसके चलते आलाधिकारियों द्वारा इस वीडियो का संज्ञान लेने पर इस मामले में आरोपी किसान नेता पर पुलिस ने सिविल लाइन थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक जिस किसान नेता ने पंचायत के दौरान मंच से ये जहरीला बयान दिया था. राहुल बेदी नाम का ये सख्स भारतीय किसान यूनियन बेदी गुट जनपद सहारनपुर का राष्ट्रीय अध्यक्ष है. 

May 5, 2025, 2:29 PM (16 घंटे पहले)

उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Posted by :- Sandeep kumar

दिल्ली: IMD वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा, "लगभग पूरे भारत में ही कहीं न कहीं बारिश या आंधी जैसी गतिविधियां हो रही हैं... पूरे देश में या तो रेड या येलो अलर्ट जारी किया गया है... पूरे उत्तर पश्चिम भारत में बारिश और आंधी की स्थिति का अनुमान है. खासकर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान राज्यों में धूल भरी आंधी, वज्रपात या ओलावृष्टि की संभावना है... गुजरात में और राजस्थान में भारी वर्षा की गतिविधि भी हो सकती है... दिल्ली NCR में भी आगामी दो दिनों में हमारा अनुमान है कि कहीं न कहीं बारिश हो सकती है, हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है... "

May 5, 2025, 2:15 PM (16 घंटे पहले)

उत्तराखंड में भारी बारिश से केम्प्टी फॉल्स हुआ जलमग्न, अधिकारियों ने जारी की चेतावनी

Posted by :- Sandeep kumar

उत्तराखंड, भारत में केम्प्टी फॉल्स भारी बारिश के बाद पूरी तरह से जलमग्न हो गया

अधिकारियों ने चेतावनी जारी की है - प्रकृति के साथ खिलवाड़ न करें,

May 5, 2025, 1:36 PM (17 घंटे पहले)

जालना में शॉर्ट सर्किट से आम के 2 एकड़ बाग में आग, 650 पेड़ जलकर राख

Posted by :- Ravi Singh

महाराष्ट्र के जालना में शॉर्ट सर्किट के कारण 2 एकड़ के अनार के बगीचे में आग लगने की घटना घटी. यह घटना बदनापुर तहसील के वाकुलनी गावं में हुई. इस कारण किसान को लाखों का नुकसान हुआ है. किसान रंगनाथ कोलकर ने अपने खेत में 2 एकड़ और 11 गुंठा में 1100 अनार के पेड़ लगाए थे. इस साल उनके पेड़ों में फल लगे थे. लेकिन, अचानक उनके खेत से गुजरने वाले बिजली के तार में तेज हवा के झोंके के कारण तार आपस में रगड़ खा गए और शॉर्ट सर्किट हो गया. इसके कारण भीषण आग लग गई और इस आग में किसान रंगनाथ कोलकर के 1100 में से 650 पेड़ आग ने जल गए. 

May 5, 2025, 1:25 PM (17 घंटे पहले)

लंबी बीमारी से सावधान रहें किसान, मई-जून में सबसे अधिक खतरा

Posted by :- Ravi Singh

देश में लंपी बीमारी को आए कोई बहुत ज्यादा वक्त नहीं हुआ है. कम वक्त में ही लंपी ने कई राज्यों में असर दिखाया है. गायों के बीमार होने और उनकी मौत होने से पशुपालकों समेत सरकारों को भी खासा नुकसान उठाना पड़ा है. मतलब कम वक्त में भी इस बीमारी ने बड़ा नुकसान किया है. एनिमल एक्सपर्ट की मानें तो ये बीमारी खासतौर पर से कमजोर गायों पर ज्यादा असर करती है. इस बीमारी की सबसे बड़ी वजह मच्छर और मक्खी हैं. वहीं गर्मियों में हरे चारे की कमी हो जाती है. और छुट्टा घूमने वाली गायों को भी जरूरत के मुताबिक खुराक नहीं मिल पाती है. 

May 5, 2025, 1:00 PM (18 घंटे पहले)

मराठवाड़ा में किसानों की जान पर बनी फसल की नाकामी, खुदकुशी के मामले बढ़े

Posted by :- Ravi Singh

अपनी उपजाऊ भूमि और समृद्ध कृषि अर्थव्यवस्था के लिए जाना जाने वाला मराठवाड़ा अब जल संकट, बार-बार फसल की नाकामी और बढ़ती किसान आत्महत्याओं जैसे गंभीर कृषि संकट से जूझ रहा है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संसद में बताया कि 2022 से 2024 के बीच मराठवाड़ा में 3,090 किसानों ने आत्महत्या की है. इस क्षेत्र में 2022 में 1,022, 2023 में 1,116 और 2024 में 952 मामले सामने आए.

May 5, 2025, 12:34 PM (18 घंटे पहले)

हमारे हक़ों पर बीजेपी का एक और डाका हमें बर्दाश्त नहीं-सीएम मान

Posted by :- Ravi Singh

सीएम भगवंत मान ने कहा, पंजाब और पंजाबियों के हक के पानी को BBMB के ज़रिए हरियाणा को देने के फैसले का पूरा पंजाब कड़ा विरोध करता है. केंद्र और हरियाणा की बीजेपी सरकार पंजाब के खिलाफ एकजुट हो गई है. हमारे हक़ों पर बीजेपी का एक और डाका हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे. विरोध का सामना करने के लिए तैयार रहे भाजपा. बीजेपी कभी भी पंजाब और पंजाबियों की अपनी नहीं हो सकती.

May 5, 2025, 11:59 AM (19 घंटे पहले)

जिन गरीब परिवारों के पास पशुधन नहीं है, उन्हें अधिकारी उपलब्ध कराएं-सीएम योगी

Posted by :- Ravi Singh

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पशुपालन एवं दुग्ध विकास विभाग की समीक्षा बैठक में महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जिन गरीब परिवारों के पास पशुधन नहीं है, उन्हें मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना के अंतर्गत गाय उपलब्ध कराई जाए. इससे परिवारों को गोसेवा का पुण्य मिलेगा और दूध की उपलब्धता से परिवार के पोषण स्तर में सुधार होगा.

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि गोबर से बने प्राकृतिक पेंट का प्रयोग सरकारी भवनों में भी किया जाए और पेंट बनाने वाले प्लांट की संख्या बढ़ाई जाए. इससे न केवल पर्यावरण को लाभ होगा, बल्कि स्थानीय उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा.

May 5, 2025, 11:27 AM (19 घंटे पहले)

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में हुई बारिश से हजारों क्विंटल अनाज भीगा

Posted by :- Ravi Singh

मध्यप्रदेश के राजगढ़ में शनिवार शाम को बेमौसम और अचानक हुई बारिश ने कृषि उपज मंडी के गल्ला व्यापारियों की मुसीबतें बढ़ा दी है. बेमौसम बारिश के कारण खुले आसमान के नीचे रखा हजारों क्विंटल अनाज पानी में भीग गया, जिससे अनाज खराब होने का डर अब व्यापारियों को लग रहा है. दरअसल बेमौसम अचानक हुई बारिश से कृषि उपज मंडी खिलचीपुर में खुले में रखा गल्ला व्यापारियों का हजारों क्विंटल गेहूं और अन्य अनाज पूरी तरह भीग गया. अचानक और बेमौसम हुई बारिश ने व्यापारियों की मुसीबत बढ़ा दी है. वहीं अब बारिश के कारण भीगने से अनाज खराब होने का डर भी उन्हें सता रहा है.

May 5, 2025, 10:45 AM (20 घंटे पहले)

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में तापमान 45 डिग्री के बीच जोरदार बारिश से गर्मी से राहत

Posted by :- Ravi Singh

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है. भीषण गर्मी से जूझ रहे चंद्रपुर में रविवार को जोरदार बारिश ने दस्तक दी. भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को बेमौसम बारिश से थोड़ी राहत तो जरूर मिली, लेकिन आंधी भरी बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन खास प्रभावित हुआ है. कई जगह सड़क पर पेड़ गिरने से कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ तो वही धूल भरी आंधी और अचानक हुई ओलावृष्टि से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

May 5, 2025, 9:52 AM (21 घंटे पहले)

पंजाब में सोमवार तड़के कई किसान नेताओं के खिलाफ कार्रवाई

Posted by :- Ravi Singh

पंजाब पुलिस ने शंभू पुलिस स्टेशन के बाहर किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) की ओर से मंगलवार को दिए गए विरोध प्रदर्शन के आह्वान से पहले सोमवार की तड़के कई किसान नेताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू की. चल रहे किसान आंदोलन का एक प्रमुख चेहरा जगजीत सिंह दल्लेवाल उन प्रमुख नेताओं में शामिल हैं जिन्हें सुबह करीब 4 बजे फरीदकोट जिले के दल्लेवाल गांव में उनके घर पर नजरबंद कर दिया गया.(इंडियन एक्सप्रेस से साभार)

May 5, 2025, 9:44 AM (21 घंटे पहले)

सीएम मान ने दोहराया, हरियाणा को नहीं देंगे अपने हिस्से का पानी

Posted by :- Ravi Singh

हरियाणा के साथ जल बंटवारे के विवाद पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, "पानी को लेकर कोई विवाद नहीं है। आंकड़े पंजाब के पक्ष में हैं। हरियाणा अपने हिस्से से ज्यादा पानी मांग रहा है। वे (हरियाणा) सिर्फ यही तर्क दे रहे हैं कि पहले भी उन्हें (अपने हिस्से से ज्यादा) पानी मिलता रहा है। हमने राज्य में नहर प्रणाली में सुधार किया है। हमारे पास अतिरिक्त पानी नहीं है।"

May 5, 2025, 9:16 AM (21 घंटे पहले)

रेल रोको आंदोलन को लेकर पंधेर की चेतावनी, और भी स्थानों पर हो सकता है धरना

Posted by :- Ravi Singh

रेल रोको आंदोलन के बारे में केएमएससी के नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि आंदोलन एक दिन के लिए बुलाया गया है और आगे इसे जारी रखना है या नहीं, यह प्रशासन के रेस्पॉन्स पर निर्भर करेगा. पंधेर ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते किसानों की मांग को पूरा नहीं किया जाता है तो 8 मई को आंदोलन के और भी कई स्थानों को जोड़ा जाएगा और आंदोलन किया जाएगा.

May 5, 2025, 8:55 AM (एक दिन पहले)

हरियाणा में बड़ी कार्रवाई, 2301 किसानों के खिलाफ रेड एंट्री दर्ज

Posted by :- Ravi Singh

पराली जलाने से होने वाले पर्यावरणीय खतरों से निपटने के लिए एक बड़े कदम के रूप में, हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने रबी सीजन 2024-25 के दौरान पराली जलाने के लिए राज्य भर के 2,301 किसानों के खिलाफ उनके ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ (एमएफएमबी) पोर्टल पर रेड एंट्री दर्ज करके कार्रवाई की है. यह कार्रवाई कानून को सख्ती से लागू करने और पर्यावरण के अनुकूल खेती के तरीकों को बढ़ावा देने के लिए राज्य के चल रहे प्रयासों का हिस्सा है.

May 5, 2025, 8:41 AM (एक दिन पहले)

16 मई को तिरुवनंतपुरम में डेयरी किसानों का धरना, मांगों को लेकर करेंगे आंदोलन

Posted by :- Ravi Singh

16 मई को केरल राज्य भर के किसान तिरुवनंतपुरम में डेयरी विकास निदेशक के कार्यालय पर धरना देने के लिए एकत्रित होंगे. इस बीच, पशुपालन और डेयरी विकास मंत्री जे चिंचुरानी के कार्यालय ने कहा कि सरकार पशुधन खेती को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल शुरू करने की योजना बना रही है. उन्होंने कहा, "सरकार ने डेयरी फार्मिंग में गिरावट का अध्ययन करने के लिए एक पैनल का गठन किया है. पशुधन की संख्या में गिरावट का एक कारण युवा पीढ़ी का इस क्षेत्र में प्रवेश करने की अनिच्छा है. बीमारी के कारण गायों की मृत्यु दर एक और कारक है."

May 5, 2025, 8:13 AM (एक दिन पहले)

7 मई को पंजाब में रेल रोको आंदोलन करेगी किसान मजदूर संषर्ष समिति

Posted by :- Ravi Singh

किसान मजदूर संघर्ष समिति (KMSC) ने 7 मई को अमृतसर-दिल्ली रेलवे लाइन के साथ अमृतसर जिले के देवीदास पुरा रेलवे स्टेशन पर राज्यव्यापी रेल रोको विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है, ताकि उचित मुआवजा दिए बिना पंजाब में कृषि भूमि के कथित अवैध और जबरन अधिग्रहण का विरोध किया जा सके. यह आह्वान ऐसे समय में किया गया है जब पंजाब के सीमावर्ती जिलों में उच्च सुरक्षा अलर्ट है और ब्लैकआउट की मॉकड्रिल शुरू हो गई है. अमृतसर वाघा सीमा वाला एक संवेदनशील सीमावर्ती जिला है. KMSC के नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, "यह आह्वान एक दिन का है और इसे आगे जारी रखना है या नहीं, यह प्रशासन की प्रतिक्रिया पर निर्भर करता है."

May 5, 2025, 7:37 AM (एक दिन पहले)

08 मई तक गुजरात और दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में गरज के साथ बारिश की संभावना

Posted by :- Ravi Singh

भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD ने ताजा अपडेट में कहा है कि 08 मई तक गुजरात राज्य और दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में गरज, बिजली, ओलावृष्टि, तेज हवाओं के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है. 06 और 07 मई, 2025 को उत्तराखंड क्षेत्र में गरज और बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल सहित भारत के पूर्वी मध्य और पूर्वी भागों में बारिश और गरज के साथ मौजूदा गतिविधियों में 7 मई, 2025 से कमी आने की संभावना है.

May 5, 2025, 7:24 AM (एक दिन पहले)

आज ओडिशा में भारी बारिश की संभावना, बारिश के साथ ओलावृष्टि भी संभव

Posted by :- Ravi Singh

भुवनेश्वर, ओडिशा | IMD वैज्ञानिक डॉ संजीव द्विवेदी का कहना है, "...5 तारीख को ओडिशा में भारी बारिश की संभावना है, भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि भी संभव है, मयूरभंज, केंदुझर, बालासोर, भद्रक, गजपति में बारिश की चेतावनी जारी की गई है... 6 तारीख को भी अलग-अलग जगहों पर बारिश की संभावना है, 7-8 तारीख को बारिश थोड़ी कम होगी..."

May 5, 2025, 7:19 AM (एक दिन पहले)

आज की उपलब्धि स्वर्ण अक्षरों में लिखी जाएगी, चावल की किस्में जारी कर बोले कृषि मंत्री

Posted by :- Ravi Singh

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को दिल्ली में एनएएससी कॉम्प्लेक्स के भारत रत्न सी. सुब्रमण्यम ऑडिटोरियम में भारत में दो जीनोम-संपादित चावल किस्मों के विकास की घोषणा की. इस अवसर पर चौहान ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत के विकसित राष्ट्र के सपने को साकार किया जा रहा है और किसान समृद्धि की ओर बढ़ रहे हैं. आज की उपलब्धि स्वर्ण अक्षरों में लिखी जाएगी. आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों से कृषि चुनौतियों से निपटने के लिए आधुनिक तकनीक अपनाने का आह्वान किया था. उनके शब्दों से प्रेरित होकर आईसीएआर के वैज्ञानिकों ने इन नई किस्मों के निर्माण के साथ कृषि के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि हासिल की है."

May 5, 2025, 7:10 AM (एक दिन पहले)

उत्तराखंड के कई जिलों में गर्जन के साथ तेज बारिश की संभावना, ओलावृष्टि की भी आशंका

Posted by :- Ravi Singh

भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 5 मई 2025 को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के तीव्र दौर, ओलावृष्टि और 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की गई है. इसी प्रकार 6 और 7 मई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून और नैनीताल जनपदों में भी मौसम असामान्य रहने की संभावना व्यक्त की गई है.