चक्रवाती तूफान मिधिली उत्तर पूर्व दिशा में आगे बढ़ गया है. दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और इससे सटे श्रीलंका पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है. दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर भी एक चक्रवाता हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. अगले 24 घंटे के दौरान अंडमान निकोबार में भारी से मध्यम बारिश संभव है. वही तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. जबकि केरलमें हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जतायी गई है. वहीं अगले तीन चार दिनों कर हिल्ली की हवा में सुधार की कोई उम्मीद नहीं है. तो आइए जानते हैं कि 19 नवंबर दिन शनिवार को देश के सभी हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम. यहां हम प्याज की कीमतों से लेकर पीएम किसान स्कीम के बारे में भी जानेंगे. मौसम/Latest Weather News, प्याज की कीमत/Onion Price, चावल की कीमत/Rice Price, मंडी समाचार/ Mandi News, पीएम-किसान की किस्त/PM-Kisan, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/PMFBY और खेती-किसानी से जुड़े हर अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट Live Updates.
अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले कुल महिला मतदाताओं की संख्या वोट डालने वाले कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या से अधिक रही. 50 विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में ज्यादा मतदान किया. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में दो चरणों में हुए मतदान में कुल 1 करोड़ 55 लाख 61 हजार 460 मतदाताओं ने अपने वोट डाला, जिसमें 77 लाख 48 हजार 612 पुरुष मतदाता और 78 लाख 12 हजार 631 महिला मतदाता शामिल हैं.
भारत ने विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 ओवर में 240 रन बनाए. केएल राहुल ने सर्वाधिक 66 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 47 रन, विराट कोहली ने 54 रन और सूर्यकुमार यादव ने 18 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए. जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट लिए तो वहीं ग्लेन मैक्सवेल और एडम जंपा ने 1-1 विकेट लिया.
लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छठ पूजा के अवसर पर अखिल भारतीय भोजपुरी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा कि आप सबको आस्था के महापर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. छठ भारत की समृद्ध परंपरा का प्रतिनिधित्व करते हुए आम आस्था को उजागर करता है. हमारा देश आस्था का देश है और यह आस्था हमारे देश को एकता के सूत्र में बांधती है.
ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधान मंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे. वह यहां भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच देखेंगे.
पंजाब के मनसा में किसानों ने फिर से खेतों में पराली जलाई है.
तेलंगाना के रंगारेड्डी में आयोजित जनसभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि भाजपा की लड़ाई परिवारवाद से है. पूरे देश में जितनी परिवारवादी पार्टियां हैं उनसे लड़ने काम भाजपा का है. चाहे फारूख अब्दुल्ला- उमर अब्दुल्ला हो या चाहे तेलंगाना में केसीआर के बाद केटीआर हो, या केटीआर के बाद के. कविता या उनके बाद उनका बेटा हो, भाजपा लड़ेगी और इन्हें हराएगी.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी टनल हादसे पर राज्य आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने एएनआई से कहा कि हम ऑगर मशीन की मदद से 900 मिमी व्यास का पाइप डाल रहे हैं. हम 22 मीटर तक पहुंच चुके हैं और तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. भोजन और अन्य आवश्यक सामान भेजने के लिए एक लाइफलाइन पाइप है. हम इसके ऊपर एक और पाइप डाल रहे हैं क्योंकि वहां मलबा कम था. वहां हम 42 मीटर तक चले गए हैं और कुछ मीटर ही बचे हैं. जब वह तैयार हो जाएगा तो हमारे पास लाइफ सपोर्ट के लिए एक और पाइप होगा.
जेल प्रशासन ने छठ के लिए पूरी व्यवस्था जेल में कैदियों के लिए किया है. इस बार पटना के बेऊर जेल 8 महिला क़ैदी और 14 पुरुष कैदी छठ व्रत कर रहे है. आज सभी कैदी व्रती डूबते हुए सूर्य को अर्घ दिया है.
भारतीय बाजरा अनुसंधान संस्थान के शोधकर्ताओं ने ऐसी तकनीक विकसित की है, जिसकी मदद से बाजरे को चावल बनाया जा सकता है. इस तकनीक से चावल बनाने के लिए पहले बाजरे का पाउडर बनाया जाता है और इसके बाद उसे चावल का रूप दिया जाता है. खास बात यह है कि बाजरे से बने चावल को खाने से स्वास्थ्य को बहुत अधिक फायदा होता है. साथ ही इसे पकाने में 20 प्रतिशत कम समय लगता है.
कॉटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीएआई) एक अक्टूबर से शुरू होने वाले मार्केटिंग सत्र 2023-24 के लिए कपास उत्पादन अनुमान घटाकर 294.10 लाख गांठ कर दिया है. खास बात है कि यह अनुमान पहले के 295.10 लाख गांठ और पिछले सीजन में 311.63 लाख गांठ के अनुमान से काफी कम है. हालांकि, एसोसिएशन का कहना है कि अक्टूबर 2023 के लिए कुल 54.74 लाख गांठ की सप्लाई होने का अनुमान है.
पटना के एक अन्ने मार्ग पर अस्ताचलगामी सूर्य को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अर्घ्य दिया.
बिहार की राजधानी पटना में गंगा घाट से लेकर शहर के पार्क में छठ महापर्व के तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य को संध्या अर्घ्य दिया जाएगा.
तेलंगाना में किसान परेशान हैं, लेकिन हमारी सरकार आते ही किसानों की कर्ज माफी का काम शुरू हो जाएगा. फसलों के लिए MSP की गारंटी मिलेगी.
उत्तरकाशी सुरंग हादसे में राहत बचाव कार्य में जुटे एनडीआरएफ सिल्कयारा सुरंग में बचाव अभियान चलाने के लिए उपकरणों के साथ मौके पर मौजूद है, जहां 41 कर्मचारी फंसे हुए हैं.
उत्तरकाशी में सुरंग हादसे में राहत बचाव कार्य में लगे अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अगर ऑगर मशीने ठीक से काम करती है तो हम अगले दो तीन दिनों में हादसे में फंसे मजदूरों तक पहुंच सकते हैं.केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस ऑपरेशन की पहली प्राथमिकता पीड़ितों को जिंदा रखना है. बीआरओ द्वारा विशेष मशीनें लाने के लिए सड़कें बनाई जा रही हैं. कई मशीनें यहां आ चुकी हैं. दो ऑगर मशीनें फिलहाल बचाव अभियान चलाने के लिए काम कर रही हैं. इस हिमालयी भूभाग की अपनी जटिलताएं हैं.
उत्तरकाशी टनल हादसे पर सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन ने कहा कि सौभाग्य से, यह 2 किमी सुरंग का पूरा हिस्सा है. इस विशेष हिस्से में, पानी और बिजली है. अब मुख्य चीज भोजन है, इसलिए इसके लिए यहां 4 इंच की एक पाइपलाइन है जिसके माध्यम से हम कुछ सूखे मेवे भेज सकते हैं. हम सलाह के अनुसार कुछ अवसादरोधी दवाएं और अन्य चीजें भेज रहे हैं का.र्यकर्ता हमारे साथ समन्वय कर रहे हैं .
महाराष्ट्र के लातूर जिले में गन्ना किसान आंदोलन कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि उन्होंने शुगर मिलों को गन्ना बेचा था पर अभी तक मिल की तऱफ से उनके गन्ने का भुगतान नहीं किया गया है, इससे नाराज होकर किसानों से संगठन के साथ मिलकर आंदोलन का रास्ता अपनाया है. गन्ने का बकाया भुगतान की मांग लेकर लातूर ग्रामीण क्षेत्र के मांजरा, विकास और 21 शुगर, इन तीन चीनी फैक्ट्रीयों के गेट के सामने विरोध प्रर्शन किया.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी सुरंग हादसे वाले स्थल पर पहुंच गए हैं. वहां पर नितिन गडकरी राहत और बचाव कार्य में लगे अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और पूरी स्थिति की जानकारी लेंगे साथ ही राहत बचाव कार्य का निरिक्षण भी करेंगे.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री और आप नेता गोपाल राय ने कहा है कि पिछले दो दिनों में दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में सुधार हुआ है. GRAP-4 प्रतिबंध हटा दिए गए हैं, लेकिन मैं दिल्ली के लोगों से सतर्क रहने का अनुरोध करता हूं. ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध हटा दिया गया है, बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर प्रतिबंध अभी भी लागू है.
ओडिशा के किसान इस बार बारिश और सूखा दोनों की स्थिति के कारण परेशानियों का सामना कर रहे हैं. पहले बारिश नहीं हुई इसके कारण फसलों की बुवाई में देरी हुई, इसके बाद भी कई जिले ऐसे रहे जहां पर सूखे जैसे हालात रहे वहीं कई जिलो में बारिश के कारण बाढ़ भी आई, इन सब परेशानियों को झेलने के बाद किसान अपनी फसल खेतों में बचाने में कामयाब रहे तो अब फसल तैयार होने के बाद उनके खेतों में कीट का खतरा मंडरा रहा है. कीट के प्रकोप के कारण फसल खराब होने के चलते मंगलवार रात को ही बलांगीर जिले के एक किसान ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली थी. बलांगीर के बाद अब जाजपुर, कटक और संबलपुर के किसान भी खेतों में कीट के हमले की शिकायत कर रहे हैं. पूरी खबर पढ़ें इस Link पर
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज उत्तरकाशी-यमनोत्री मार्ग पर स्थित सिल्क्यारा सुरंग में चल रहे राहत एवं बचाव कार्य का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी राहत और बचाव कार्य का जायजा लेने पहुंचेंगे.