Agriculture News: जगन मोहन रेड्डी का आंध्र सरकार पर, चित्तूर में 'किसानों की हिरासत' को बताया दमनकारी रवैया

क‍िसान तक Jul 10, 2025, Updated Jul 10, 2025, 7:17 PM IST

भारत में एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव हो गया है. इसके चलते उत्‍तराखंड और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मॉनसून के एक्टिव होने से खेती से जुड़ी गतिवि‍धियां भी बढ़ गई हैं. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

भारत में एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव हो गया है. इसके चलते उत्‍तराखंड और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मॉनसून के एक्टिव होने से खेती से जुड़ी गतिवि‍धियां भी बढ़ गई हैं. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

Jul 10, 2025, 6:56 PM (2 दिन पहले)

जगन मोहन रेड्डी का आंध्र सरकार पर, चित्तूर में 'किसानों की हिरासत' को बताया दमनकारी रवैया

Posted by :- Prateek

अमरावती: वाईएसआरसीपी प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को चित्तूर जिले के बनगारुपलेम आम मंडी के दौरे के दौरान किसानों को कथित तौर पर हिरासत में लेने और परेशान करने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार की आलोचना की. रेड्डी ने आरोप लगाया कि एन चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली टीडीपी-नीत एनडीए गठबंधन सरकार का प्रचार किसानों की दुर्दशा को गलत तरीके से पेश कर रहा है.रेड्डी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "नायडू की सरकार मेरे हालिया बंगारुपलेम दौरे के दौरान किसानों को हिरासत में लेकर, उनकी पिटाई करके और उन्हें परेशान करके दमनकारी रवैया अपना रही है.'' (पीटीआई)

Jul 10, 2025, 4:53 PM (2 दिन पहले)

ICAR के 269 मछली सेंटर पर पूरे देश के मछली किसानों के प्रशिक्षण का कलेंडर जारी

Posted by :- Sandeep kumar

भुवनेश्वर, ओडिशा: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने ICAR-केंद्रीय मीठाजल जलीय कृषि संस्थान (CIFA) में राष्ट्रीय मत्स्य कृषक दिवस 2025 के अवसर पर कहा, "आज जो कार्यक्रम हुआ है, उसमें 3 योजनाओं का शुभारंभ किया गया है... ICAR के 269 मछली सेंटर पर पूरे देश के मछली किसानों के प्रशिक्षण का कलेंडर जारी हुआ है. राज्य सरकारों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने राज्य से किसानों को भेजें... इसके अलावा किसानों को बेहतर बीज कैसे मिले इसके प्रमाणन के भी दिशानिर्देश जारी किए गए हैं..."

Jul 10, 2025, 4:34 PM (2 दिन पहले)

आंध्र प्रदेश के सूखा प्रभावित क्षेत्रों के लिए केंद्र सरकार ने उठाए कई कदम: कृषि मंत्री

Posted by :- Sandeep kumar

पुट्टपर्थी, श्री सत्य साईं (आंध्र प्रदेश): सूखाग्रस्त क्षेत्रों मे कृषि रणनीतियों पर केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "हमने यहां के सूखा प्रभावित क्षेत्रों के लिए कई कदम उठाए हैं. पिछली सरकारों ने जरूर केंद्र सरकार की योजनाओं के पैसे को डायवर्ट करके यहां के साथ अन्याय किया. अभी की सरकार काम कर रही है. हमने आज तय किया है कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर इसका उपाय निकालेगी. हमारे वैज्ञानिक और अधिकारियों को केंद्र सरकार यहां भेजेगी. कृषि विभाग, ICR के वैज्ञानिक, ग्रामीण विभाग और आदि मिलकर सूखे की परिस्थिति में सिंचाई के साधन का समाधान निकालेगी. "

Jul 10, 2025, 3:48 PM (2 दिन पहले)

उत्तराखंड में आफत की बारिश, 22 लोगों की मौत, 133 सड़कें बंद

Posted by :- Sandeep kumar

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने प्रदेश के कई जिलों में तबाही मचा दी है. राज्य के पर्वतीय जिलों में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भूस्खलन की घटनाओं ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. मौसम विभाग ने 10 और 11 जुलाई के लिए देहरादून, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर सहित कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश और बिजली चमकने की चेतावनी जारी की है. 

आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 1 June से अब तक बारिश से संबंधित घटनाओं में 22 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 11 लोग घायल हुए हैं. राज्य भर में कुल 144 घर पूरी तरह या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिससे कई परिवार बेघर हो गए हैं. प्रभावित इलाकों में डर और अनिश्चितता का माहौल है. 

Jul 10, 2025, 3:00 PM (2 दिन पहले)

शिवराज सिंह चौहान ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से की मुलाकात

Posted by :- Sandeep kumar

पुट्टपर्थी, आंध्र प्रदेश, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की. आंध्र प्रदेश के मंत्री नारा लोकेश भी मौजूद हैं

Jul 10, 2025, 2:46 PM (2 दिन पहले)

नैनीताल में कल रात से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित

Posted by :- Sandeep kumar

नैनीताल (उत्तराखंड): नैनीताल में कल रात से लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. 

Jul 10, 2025, 2:17 PM (2 दिन पहले)

सत्यसाई सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में लोगोंं का फ्री में होगा इलाज: कृषि मंत्री

Posted by :- Sandeep kumar

पुट्टपर्थी, श्री सत्यसाई (आंध्र प्रदेश): केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री सत्यसाई सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का दौरा किया. इस मौके पर उन्होंने कहा, 'इस गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ये अस्पताल लोगों के लिए प्रसाद है. यहां कोई बिलिंग काउंटर नहीं है यहां पर कोई भी बड़ा इलाज क्यों न हो, जितने भी जांच होंगे या इलाज होंगे उसका पैसा नहीं लगेगा. यहां पर नि:शुल्क इलाज होगा..."

Jul 10, 2025, 1:49 PM (2 दिन पहले)

IMD का अनुमान, कल से बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी

Posted by :- Sandeep kumar

दिल्ली: IMD वैज्ञानिक नरेश कुमार ने मौसम अपडेट पर कहा, "आज जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली NCR और उत्तर प्रदेश के लिए बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कल से बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी. हिमाचल और उत्तराखंड में अगले 6-7 दिन भारी बारिश की संभावना है."

Jul 10, 2025, 1:15 PM (2 दिन पहले)

जामताड़ा जिले मूसलधार बारिश बनी जानलेवा, मकान ढहने से दो लोगों की मौत

Posted by :- Sandeep kumar

जामताड़ा जिले में लगातार हो रही मूसलधार बारिश अब जानलेवा साबित हो रही है. नाला थाना क्षेत्र के काली पत्थर गांव में भारी बारिश के कारण एक कच्चा मकान ढह गया, जिससे मलबे में दबकर दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

मृतकों की पहचान तीन वर्षीय मनीष हेंब्रम और उसकी 70 वर्षीय दादी मुखोदी हेंब्रम के रूप में हुई है. घायल महिला पीतल टुडू (28 वर्ष), जो मनीष की मां और शिवधन हेंब्रम की पत्नी हैं, का पैर टूट गया हैय घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए पश्चिम बंगाल ले जाया गया है. 

Jul 10, 2025, 12:46 PM (2 दिन पहले)

यूपी सरकार ने खाद की अधिक कीमत और कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए

Posted by :- Sandeep kumar

उत्तर प्रदेश सरकार ने उर्वरकों की अधिक कीमत और कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए

उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को कहा कि उसने अधिकारियों को उर्वरकों की अधिक कीमत और कालाबाजारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं.

राज्य सरकार ने उर्वरकों से संबंधित समस्याओं की शिकायत दर्ज कराने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया है.

एक बयान में, सरकार ने कहा कि उसने खरीफ सीजन के दौरान किसानों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए यूरिया, डीएपी और एनपीके सहित उर्वरकों की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की है. 

Jul 10, 2025, 12:40 PM (2 दिन पहले)

इन राज्‍यों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी

Posted by :- Prateek

पूर्वी मध्य प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.

Jul 10, 2025, 12:01 PM (2 दिन पहले)

भारी बारिश के बाद दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ा

Posted by :- Sandeep kumar

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ा. आईएसबीटी बस स्टेशन के पास लोहा पुल से दृश्य. 

Jul 10, 2025, 11:44 AM (2 दिन पहले)

गुरुग्राम में आज सुबह हुई भारी बारिश के बाद शहर में ट्रैफिक जाम

Posted by :- Sandeep kumar

गुरुग्राम में आज सुबह हुई भारी बारिश के बाद शहर में ट्रैफिक जाम और वाहनों की धीमी गति देखी गई. 

 

Jul 10, 2025, 11:12 AM (2 दिन पहले)

राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी में 150 से अधिक दुकानों में भरा पानी

Posted by :- Sandeep kumar

बूंद बूंद को तरसाता राजस्थान का रेगीस्थान जहा बुधवार देर शाम बारिश हुई तो पुरे शहर को जलमग्न कर दिया. बस स्टेण्ड तो टापू बन गया। करीब 150 से अधिक दुकानो मे पानी भरगया जिससें लाखों का नुकसान हो गया. बस स्टेण्ड पर बच्चें नांव चला रहे है. राजस्थान के रेगीस्थान मे नांव देखकर हर कोई हैरान था. बस स्टेण्ड पर कई गाड़ीयां पानी मे तैरती रही. बस स्टेण्ड के डेम के पास महिला कार चला रही थी उसी वक्त पानी मे फंस गई उस महिला को पानी से पुलिस व नगर परिषद के कर्मचारीयों ने महिला को गाड़ी से बहार निकला. 

Jul 10, 2025, 10:42 AM (2 दिन पहले)

गुरुग्राम में भारी बारिश के कारण हुआ जलभराव

Posted by :- Sandeep kumar

गुरुग्राम (हरियाणा): भारी बारिश के कारण जलभराव हुआ. 

Jul 10, 2025, 10:14 AM (2 दिन पहले)

यूरिया खाद को लेकर सैकड़ों किसानों का फूटा रोष, हाइवे पर किया चक्काजाम

Posted by :- Sandeep kumar

मध्य प्रदेश के खरगोन में यूरिया खाद को लेकर सैकड़ों किसानो का फूटा रोष, चित्तौड़गढ़-भुसावल स्टेट हाइवे पर किया चक्काजाम. जाम खुलाने में अधिकारियों के पसीनें छूटे. पर्याप्त खाद नहीं मिलने से किसानों की फसल हो रही खराब. 12 से 15 घंटे विपणन केंद्र के बाहर परिवार सहित लाइन में लगने के बावजूद किसानों को खाद नहीं मिला तो गुस्साए सैकड़ों किसान सड़क पर बैठ गए. 

Jul 10, 2025, 9:46 AM (2 दिन पहले)

दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके,10 सेकंड तक हिलती रही धरती

Posted by :- Sandeep kumar

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह बारिश के बीच भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके करीब 10 सेकंड तक महसूस किए गए. भूकंप के झटके सुबह 9.04 बजे महसूस किए गए. ये झटके दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक, हिसार और सोनीपत में भी महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र हरियाणा का झज्जर बताया जा रहा है. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.4 रही. भूकंप के झटकों से डरकर लोग घरों और दफ्तरों से निकलकर बाहर भागे. 

Jul 10, 2025, 8:54 AM (2 दिन पहले)

आज यूपी के प्रयागराज-झांसी समेत इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Posted by :- Sandeep kumar

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिलाजुला रूप देखने को मिल रहा है. कहीं हल्की से तेज बारिश हो रही हैं, तो कहीं धूप की तपिश लोग झेल रहे हैं. बारिश की गतिविधियों में कमी के चलते गर्मी में भी इजाफा हुआ है. कई जगहों के तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. आज के मौसम की बात करें तो यूपी में गुरुवार को प्रयागराज, झांसी समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है.

Jul 10, 2025, 8:29 AM (2 दिन पहले)

पंजाब में मॉनसून का कहर जारी, आज फिर कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

Posted by :- Sandeep kumar

पंजाब के कई जिलों में बुधवार को भारी बारिश हुई. दूसरे दिन भी मॉनसून अमृतसर में जमकर बरसा. उधर, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज भी पंजाब के कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. इस दौरान 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. शुक्रवार से मॉनसून कमजोर पड़ जाएगा और एक सप्ताह तक मौसम साफ रहेगा. 

Jul 10, 2025, 8:11 AM (2 दिन पहले)

राजस्थान के 30 जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी

Posted by :- Sandeep kumar

राजस्थान के कई हिस्सों में मॉनसून की भारी बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने राजस्थान में आज से भारी बारिश का दौर शुरू होने की चेतावनी जारी की है, जो तीन दिन तक बने रहने की संभावना है. मौसम केंद्र जयपुर ने आज प्रदेश के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिनमें से 18 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है.  

Jul 10, 2025, 7:52 AM (2 दिन पहले)

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ मार्ग पर हुआ भूस्खलन

Posted by :- Sandeep kumar

रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड: भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ मार्ग पर भूस्खलन हुआ. बहाली का कार्य चल रहा है. 

Jul 10, 2025, 7:26 AM (2 दिन पहले)

कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका, दिल्ली में आज भी बरसेंगे बादल

Posted by :- Sandeep kumar

उत्तर भारत में मॉनसून जमकर बरस रहा है, कहीं कम तो कहीं ज्यादा बरसात हो रही है, दिल्ली वाले उमस से परेशान हैं. बुधवार देर रात दिल्ली में बारिश होने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि गुरुवार को भी दिल्ली-एनसीआर में बरसात होगी, जिससे लोगों को उमस की चुभन से राहत मिलेगी.

 

Jul 10, 2025, 7:12 AM (2 दिन पहले)

दिल्ली-NCR में मौसम हुआ मेहरबान, बाकी राज्यों में भी बारिश ने पकड़ी रफ्तार

Posted by :- Sandeep kumar

देशभर में मॉनसून ने रफ्तार पकड़ ली है. बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में जमकर बारिश हुई, जिससे लोगों को उमस और गर्मी से काफी निजात मिली. वहीं उत्तराखंड, हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों में भी बादल खूब बरस रहे हैं.