भारत में अब मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. कुछ मैदानी राज्यों में हीटवेव तो वहीं, पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल रही है. महाराष्ट्र के विदर्भ में आज से 13 मार्च तक लू चलने की संभावना है. वहीं, 16 मार्च तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और अरुणाचल प्रदेश में और 12 से 15 मार्च के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं. मौसम की खबर के अलावा किसान आंदोलन की बात करें तो खनौरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन जारी है. ऐसे तमाम अपडेट्स के लिए पढ़ते रहें लाइव अपडेट...
नई दिल्ली: केंद्र ने मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत अब तक 1,31,000 टन तुअर की खरीद की है, जिससे 89,219 किसान लाभान्वित हुए हैं, कृषि मंत्रालय ने गुरुवार को कहा. 2024-25 खरीफ सीजन के लिए पीएसएस के तहत, मंत्रालय ने नौ राज्यों - आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश से कुल 13.22 लाख टन तुअर की खरीद को मंजूरी दी है. मंत्रालय के अनुसार, आंध्र प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र और तेलंगाना में तुअर की खरीद शुरू हो चुकी है. (पीटीआई)
चंडीगढ़: वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने गुरुवार को कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पंजाब का बजट 26 मार्च को विधानसभा में पेश किया जाएगा. मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में 16वीं पंजाब विधानसभा का बजट सत्र 21 मार्च से 28 मार्च तक बुलाने को मंजूरी दी गई. मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि मंत्रिमंडल ने राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया को इसकी सिफारिश करने की मंजूरी दे दी है, जो भारत के संविधान के अनुच्छेद 174(1) के अनुसार राज्य विधानमंडल को आधिकारिक रूप से बुलाने के लिए अधिकृत हैं. (पीटीआई)
जम्मू-कश्मीर: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम इलाके में भूस्खलन में तीन लोग घायल हो गए. पहलगाम में सूमो स्टैंड के पास आज दोपहर भूस्खलन हुआ.
सरकार द्वारा सम्मानित किसान ने की आत्महत्या. महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के देवलगावराजा तहसील के शिवनी आरमाळ नामक गांव में रहने वाले और सरकार द्वारा सम्मानित किए गए किसान जहरीली दवा पीकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है.
आज तड़के मृतक किसान की लाश उसी के खेत में पाई गई, उल्लेखनीय है कि मृतक 43 वर्षीय किसान को महाराष्ट्र सरकार ने वर्ष 2020 में युवा किसान पुरस्कार से सम्मानित भी किया हुआ है. मृतक किसान पिछले महीने शिवानी आरमाळ तालाब पर गांव वासियों को हो रही पानी की समस्या के लिए 5 दिन अनशन पर भी बैठा था. सरकार द्वारा सम्मानित किसान द्वारा की गई आत्महत्या से जिले में हड़कंप मच गया है.
मृतक किसान की जेब से सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें आत्महत्या की वजह परिसर के किसानों को पानी नहीं मिलने की वजह बताई गई है.
महाराष्ट्र के विदर्भ में गर्मी ने इस साल सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अकोला में सबसे अधिक तापमान मार्च के दूसरे सप्ताह में 41.3°C दर्ज किया गया, जिससे यह राज्य का सबसे गर्म शहर बन गया है. पिछले साल 2024 में 42 डिग्री का तापमान मार्च के आखिरी सप्ताह में 42 डिग्री मापा गया था. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक हीटवेव (लू) जारी रहने की चेतावनी दी है. इस बढ़ती गर्मी ने जनजीवन को प्रभावित किया है, वहीं अस्पतालों में हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन से बचने के लिए प्रशासन ने सभी नागरिकों को एतिहात बरतने की सलाह दी है.
हरियाणा के कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बागवानी फसलों की सुरक्षा के लिए लगाई जाने वाली सोलर-फेंसिंग पर 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है. अगर कोई किसान बागवानी विभाग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार सोलर-फेंसिंग के तार बाजार से खरीद करता है तो उसको अनुदान का लाभ मिलेगा.
कृषि मंत्री आज हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे.
उन्होंने बताया कि राज्य के किसान अपनी बागवानी फसलों की आवारा पशुओं से सोलर-फेंसिंग के माध्यम से सुरक्षा कर सकते हैं. अभी तक राज्य के 7 जिलों के किसानों ने सरकार की इस योजना का लाभ उठाया है.
हकृवि के छात्र रवि गौतम का यूपीएससी के अंतर्गत असिस्टेंट डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर के पद पर हुआ चयन
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने चयनित छात्र को दी बधाई
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय के छात्र रवि गौतम का केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर के पद पर चयन हुआ है. रवि गौतम विश्वविद्यालय में सब्जी विज्ञान विभाग में पीएचडी के छात्र हैं. यूपीएससी द्वारा आयोजित किए गए व्यक्तिगत साक्षात्कार के अन्तर्गत उनका चयन हुआ है.
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने रवि गौतम को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. कुलपति ने बताया कि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय विश्व स्तर के विश्वविद्यालयों में शुमार है. विश्वविद्यालय के अनेक विद्यार्थी न केवल विदेशों में पढ़ाई के लिए जाते हैं बल्कि विदेशों से भी अनेक छात्र यहां पर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. शिक्षकों का मार्गदर्शन और विद्यार्थियों के प्रयास विश्वविद्यालय को नित नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा निरंतर होने वाले सेमिनार, वर्कशॉप, काउंसलिंग, मोटिवेशनल सेशन, आदान-प्रदान प्रशिक्षण, प्री प्लेसमेंट टास्क और पूर्व प्रतिभाशाली छात्रों के साथ विचार विमर्श के माध्यम से उनका मार्गदर्शन किया जाता है.
सीएम योगी ने गोवंश तस्करी पर कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए हैं. उन्होंने तस्करों, वाहन मालिकों और इसमें शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया को निर्देश दिया गया है कि वे गोवंश तस्करी पर राज्य में पूर्ण प्रतिबंध के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिलेवार समीक्षा करें.
दालों के घरेलू उत्पादन को बढ़ाने में योगदान देने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने और आयात पर निर्भरता कम करने के लिए, सरकार ने खरीद वर्ष 2024-25 के लिए तुअर, मसूर और उड़द की राज्य के उत्पादन के 100% के बराबर मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत की खरीद की अनुमति दी है.
आमतौर पर होली के त्योहार को गर्मियों की शुरुआत माना जाता है लेकिन आज (13 मार्च) होली से एक दिन पहले मौसम ने अचानक करवट ले ली है. कल तक जहां तेज धूप सता रही थी वहीं आज मौसम नरम पड़ गया है. दिल्ली समेत आसपास के सभी इलाकों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. इसके अलावा भी लगभग पूरे उत्तर भारत में आज बारिश की संभावना है.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "मैं दिल्ली के लोगों को होली की शुभकामनाएं देती हूं. यह सेफ होली रहे और पानी की बर्बादी ना करें...आज मैं आशा किरण आई हूं, यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है..."
मथुरा, उत्तर प्रदेश: वृंदावन में श्री प्रियकांत जू मंदिर में होली का त्योहार मनाया जा रहा है.
दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेताओं ने ITO पर भाजपा के मुफ्त एलपीजी सिलेंडर वादे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और बैनर लगाया.
राजस्थान: जयपुर के हरमद में एक रबर के गोदाम में भीषण आग लग गई. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
उत्तर प्रदेश में फिर से मौसम बदलने जा रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 13 मार्च से प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है. प्रदेश में चार दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई गई है. फिलहाल गुरुवार को अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली समेत कई जिलों में बादल गरजने व बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच प्रदेश में तेज रफ्तार पछुआ हवाएं भी चलेंगी. बीते काफी दिनों से तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. झांसी में अधिकतम तापमान 39 ℃ को पार चुका है. प्रदेश अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान 30℃ के पार पहुंच चुका है.
भद्रवाह, डोडा (जम्मू-कश्मीर): बर्फबारी के बीच भद्रवाह घाटी के गुलदंडा में पर्यटक बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं.
उत्तर प्रदेश: गोंडा में एक मिठाई की दुकान में 50,000 रुपए प्रति किलो की दर से 'गोल्डन गुजिया' बिक रही हैं. दुकान के मैनेजर शिवकांत चतुर्वेदी ने कहा, "हमारी 'गुजिया' में 24 कैरेट सोने की परत चढ़ी हुई है. इसकी स्टफिंग में खास तरह के सूखे मेवे हैं...इस 'गुजिया' की कीमत 50,000 रुपए प्रति किलो और 1300 रुपए प्रति पीस है..."
पहाड़ों पर बर्फबारी तो कुछ राज्यों में हीटवेव का दौर चल रहा है. वहीं कुछ राज्य अत्यधिक बारिश से जूझ रहे हैं. मार्च के महीने में देशभर में तरह-तरह के मौसम के रंग नजर आ रहे हैं लेकिन आज यानी 13 मार्च से उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकतर इलाकों में बारिश का दौर शुरू होने वाला है. इससे लू वाले इलाकों को राहत मिलेगी. वहीं, दिल्ली को भी दिनभर की गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. लेकिन पहाड़ों पर बर्फबारी अभी जारी रहने वाली है.
दिल्ली-एनसीआर में गर्मी बढ़ने लगी है. दोपहर में तेज धूप और उमस लोगों को परेशान कर रही है. लेकिन अब एक अच्छी खबर यह है कि आने वाले दिनों में मौजम करवट ले सकता है और दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले एक हफ्ते में दिल्ली में बारिश हो सकती है और इस वजह से तापमान में भी गिरावट आ सकती है.