Agriculture News: यूपी में किसानों और युवाओं के लिए दो परियोजनाओं का हुआ शुभारंभ

क‍िसान तक May 9, 2025, Updated May 9, 2025, 9:15 PM IST

पंजाब और हरियाणा में पानी के मुद्दे पर गतिरोध बना हुआ है. पंजाब ने कहा है कि वह अपने हिस्से का पानी हरियाणा को नहीं देगा जबकि हरियाणा भी अपना पक्ष रख रहा है. दूसरी ओर, देश के कई इलाकों में मौसम तेजी से करवट ले रहा है. खासकर उत्तराखंड में दो दिन से मौसम बेहद खराब है. सोमवार को भी इसमें किसी बदलाव की संभावना नहीं है. दिल्ली एनसीआर में भी रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. उधर राकेश टिकैत के विरोध का मामला भी तूल पकड़ता जा रहा है. इन तमाम विषयों पर हम अपडेट्स जानेंगे.

भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 6 मई 2025 को उत्तरकाशी,चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून,पौड़ी, पिथौरागढ़,बागेश्वर,अल्मोड़ा,चम्पावत और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के तीव्र दौर,ओलावृष्टि और 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की गई है. यहां हम मौसम के अलावा खेती-किसानी, किसान आंदोलन और कृषि से जुड़ी तमाम सरकारी योजनाओं के अपडेट्स जानेंगे.

May 9, 2025, 9:15 PM (2 दिन पहले)

कमजोर मांग के कारण बिनौला तेल वायदा कीमतों में गिरावट

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के बाद प्रतिभागियों ने अपने सौदे कम कर दिए जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को बिनौला तेल खली की कीमत 23 रुपये की गिरावट के साथ 2,954 रुपये प्रति क्विंटल रह गई. एनसीडीईएक्स में जून डिलीवरी के लिए बिनौला तेल खली का भाव 23 रुपये अथवा 0.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,954 रुपये प्रति क्विंटल रह गया जिसमें 63,880 लॉट के लिए कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि बाजार में नरम रुख के बीच प्रतिभागियों द्वारा मौजूदा स्तर पर बिकवाली से मुख्यत: बिनौला तेल खली की कीमतों में गिरावट आई. (पीटीआई)

May 9, 2025, 8:25 PM (2 दिन पहले)

यूपी में किसानों और युवाओं के लिए दो परियोजनाओं का हुआ शुभारंभ

Posted by :- Prateek

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से दो पहलों - 'यूपी-एग्रीस' और 'एआई प्रज्ञा' की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश को और अधिक उन्नत राज्य में बदलना है. विश्व बैंक की सहायता से क्रियान्वित की जाने वाली यूपी-एग्रीस परियोजना के तहत पूर्वांचल और बुंदेलखंड क्षेत्रों में आधुनिक तकनीक से संचालित खेती को बढ़ावा दिया जाएगा. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इस पहल से कृषि उत्पादकता में वृद्धि होने और लगभग 10 लाख किसानों को लाभ मिलने की उम्मीद है. उत्तर प्रदेश को कृत्रिम बुद्धिमत्ता के केंद्र के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से 'एआई प्रज्ञा' कार्यक्रम के तहत राज्य भर में 10 लाख युवाओं को विभिन्न एआई कौशल में प्रशिक्षित किया जाएगा. (पीटीआई)

May 9, 2025, 8:05 PM (2 दिन पहले)

हरियाणा के कृषि मंत्री ने सोनीपत में किया निर्माणाधीन मंडी का दौरा

Posted by :- Prateek

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने शुक्रवार को सोनीपत जिले के गन्नौर में बन रही इंडिया इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर मार्केट का दौरा किया. उन्होंने निर्माणाधीन फल और सब्जी मंडी का औचक निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. कृषि मंत्री ने कहा कि मंडी का निर्माण कार्य तय समय पर पूरा होना चाहिए. निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि बागवानी और कृषि हमारी अर्थव्यवस्था के लिए बेहद जरूरी है. यह अब एक वैश्विक अर्थव्यवस्था का हिस्सा बन चुका है. उन्होंने कहा कि भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए हर क्षेत्र का विकास ज़रूरी है और बागवानी इसका एक अहम हिस्सा है. (पीटीआई)
 

May 9, 2025, 7:25 PM (2 दिन पहले)

भारत-पाकिस्तान तनातनी के बीच यूपी में रेड अलर्ट

Posted by :- Prateek

भारत-पाकिस्तान तनातनी के बीच यूपी में रेड अलर्ट

नोएडा में जिला प्रशासन, पुलिस और फायर विभाग की अस्पताल संचालकों संग बैठक

50 बेड से अधिक सभी हॉस्पिटल बैठक में शामिल

विषम परिस्तिथियों और डिजास्टर के समय कैसे काम करें, इसपर हुई चर्चा

फायर, बिल्डिंग कोलैप्स, इवेकुवेशन को लेकर काम करें, इस पर चर्चा हुई

जिले में 50 बेड से अधिक वाले 62 हॉस्पिटल हैं

ADM, ACP, CISF के अधिकारी, CMO और CFO रहे मौजूद

May 9, 2025, 7:05 PM (2 दिन पहले)

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर खोली गई 12 चिकित्सा यूनिट

Posted by :- Prateek

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर खोली गई हैं 12 चिकित्सा इकाइयां. जरूरत पड़ने पर यात्रियों को दी जा रही एयर एंबुलेंस की सुविधा. यात्रियों की सुविधा के लिए 90 डॉक्टर और 240 पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती. सभी स्वास्थ्य इकाइयों में ऑक्सीजन की सुविधा और आवश्यक दवाइयां उपलब्ध हैं.

May 9, 2025, 6:40 PM (2 दिन पहले)

देहरादून में तेज बारिश से जलभराव, अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट

Posted by :- Prateek

राजधानी देहरादून में मंगलवार को हुई तेज बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. आईएसबीटी, प्रिंस चौक समेत कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ. मौसम विभाग के अनुसार, भारी बारिश की यही स्थिति अगले 24 घंटे तक बनी रह सकती है. विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि उत्तराखंड के कई जिलों- जैसे उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. तेज बारिश के चलते देहरादून का तापमान गिरा है, जिससे गर्मी से जूझ रहे लोगों को कुछ राहत मिली है. मौसम के इस बदले मिजाज से शहर में ठंडक का अहसास हुआ है.

May 9, 2025, 6:18 PM (2 दिन पहले)

बॉर्डर से सटे राज्‍यों में कृषि मंत्री ने अफसरों को दिए निर्देश, कहा- किसानों की मदद को रहें तैयार

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सीमावर्ती राज्यों में किसानों की बुवाई में सहायता करने के लिए तैयार रहें, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष के कारण उन्हें कठिनाइयों का सामना न करना पड़े. यहां कृषि भवन में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान चौहान ने कहा कि वे जम्मू-कश्मीर और पंजाब जैसे सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों से गांवों को खाली कराने की आवश्यकता के बारे में बात करेंगे. चौहान ने एक बयान में कहा कि संघर्ष के दौरान अक्सर गांवों को खाली कराया जाता है. हम यह आकलन कर रहे हैं कि वर्तमान में वहां कौन सी फसलें बोई गई हैं, ताकि हम बीज और रोपण सामग्री तैयार रख सकें. (पीटीआई)

May 9, 2025, 5:38 PM (2 दिन पहले)

जगजीत सिंह डल्‍लेवाल ने भारत-पा‍क तनाव के बीच लिया बड़ा फैसला, जानिए क्‍या कहा

Posted by :- Prateek

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) ने आज जगजीत सिंह डल्लेवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की. इसमें देश के वर्तमान आंतरिक और बाहरी हालातों पर चर्चा की गई. बैठक में फैसला लिया गया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच बनी तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनजर संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) अपने आगामी सभी कार्यक्रम (धरने-प्रदर्शन एवम पंचायत) 15 दिनों तक स्थगित करता है. किसान नेताओं ने कहा कि खेती-नीतियों और अन्य नीतियों के मुद्दों पर सरकार से हमारे अनेक मतभेद हो सकते हैं और लोकतंत्र में होने भी चाहिए, लेकिन देश सब के लिए सर्वोपरि है. किसान नेताओं ने कहा कि किसान समाज अपना पेट भूखा रखकर पूरे देश का पेट भरने का काम करता है, देश के अंदर किसान समाज सेवा करता है और बॉर्डरों पर किसान समाज के नौजवान देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं. किसान नेताओं ने कहा कि ऐसे हालात में हम देश के साथ खड़े हैं और देश की एकता-अखंडता और देश के हितों की रक्षा के लिए कोई भी कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं. 

May 9, 2025, 5:04 PM (2 दिन पहले)

खराब मौसम के बावजूद बद्रीनाथ धाम यात्रा में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा

Posted by :- Sandeep kumar

5 दिन से बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले हो चुके हैं और अब बद्रीनाथ धाम में धीरे-धीरे भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है. हालांकि मौसम कहीं ना कहीं चुनौतीपूर्ण बना हुआ है, लेकिन श्रद्धालुओं के उत्साह में कहीं कोई कमी नहीं है. पिछले वर्ष के मुकाबले इस वक्त थोड़ी यात्रा में कमी जरूर देखने को मिल रही है. मगर जो भी श्रद्धालु बद्रीनाथ धाम पहुंच रहे हैं उनका जोश पूरी तरह से हाई दिखाई दे रहा है. हर कोई बद्री विशाल के दर्शन और चार धाम यात्रा व्यवस्थाओं से बहुत खुश दिखाई दे रहा है.

May 9, 2025, 4:37 PM (2 दिन पहले)

छोटे किसान ही उत्तर प्रदेश के असली सोना: वर्ल्ड बैंक प्रेसिडेंट

Posted by :- Sandeep kumar

छोटे किसान ही उत्तर प्रदेश के असली सोना : अजय बंगा

किसान जमीन बेचकर नहीं बन सकते अमीर, उन्नत खेती ही बनेगी समृद्धि का आधार : बंगा

वर्ल्ड बैंक प्रेसिडेंट अजय बंगा शुक्रवार को अपनी टीम के साथ राजधानी लखनऊ पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. विश्व बैंक अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश के छोटे किसानों को राज्य की सबसे बड़ी ताकत करार दिया. उन्होंने कहा कि छोटे किसान ही उत्तर प्रदेश का सोना हैं. उन्होंने यह भी कहा कि किसान जमीन बेचकर अमीर नहीं बन सकते, उन्हें उन्नत खेती के लिए प्रोत्साहित करना होगा. उन्नत खेती के जरिए ही वे समृद्धि हासिल कर सकते हैं. बंगा ने किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों और नवाचारों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने यूपी के कृषि क्षेत्र में हो रही प्रगति की सराहना की और इसे ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताया.

May 9, 2025, 3:55 PM (2 दिन पहले)

देश में अन्न के भंडार भरे हैं, फल-सब्जियां भी पर्याप्त, कृषि मंत्री ने कहा

Posted by :- Sandeep kumar

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, जवान सीमा पर, किसान खेत में और कृषि मंत्रालय भी कोई कसर नहीं छोड़ेगा. वर्तमान परिस्थितियों में देश का कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय भी पूरी तरह से तैयार है. देश में अन्न के भंडार भरे हैं, फल-सब्जियां भी पर्याप्त. चावल-गेहूं के भंडार भरे हैं, दालों का भी बफर स्टाक है, किसी चीज की कोई कमी नहीं. हमारी जनता को खाद्यान्न की कोई कमी नहीं आएगी, हमने खाद्यान्न सुरक्षा सुनिश्चित की है.

May 9, 2025, 3:28 PM (2 दिन पहले)

HAU में विश्व रेडक्रॉस दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित

Posted by :- Sandeep kumar

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में विश्व रेडक्रॉस दिवस पर विद्यार्थियों की भाषण, पोस्टर तथा नारा लेखन प्रतियोगिता सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए.  छात्र कल्याण निदेशक डॉ. मदन खीचड़ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे.
छात्र कल्याण निदेशक डॉ. मदन खीचड़ ने छात्र और छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि रेडक्रॉस के संस्थापक हेनरी डयूनेंट की जयंती पर प्रत्येक वर्ष 8 मई को विश्व रेडक्रॉस दिवस मनाया जाता है. रेडक्रॉस का मुख्य उद्देश्य मानवता के सिद्धांतों का प्रचार-प्रसार करना और पीड़ितों की निस्वार्थ सेवा करना है. रेडक्रॉस सोसायटी मानवता, निष्पक्षता, तटस्थता, स्वतंत्रता, स्वैच्छिक, एकता और सार्वभौमिकता जैसे सिद्धांतों पर आधारित है.

May 9, 2025, 3:10 PM (2 दिन पहले)

सिंधु जल संधि पर आज शाम 4 बजे बड़ी बैठक

Posted by :- Ravi Singh

जनशक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने शाम चार बजे मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई है. बैठक में मंत्रालय की समीक्षा के साथ-साथ सिंधु जल संधि के संबंध में भी चर्चा होगी कि सिंधु नदी का पानी अन्य राज्यों में मिल सके.

May 9, 2025, 2:12 PM (2 दिन पहले)

देश में सब्जियों या आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं

Posted by :- Sandeep kumar

ब्रेकिंग

सरकारी सूत्रों ने बीटी टीवी को बताया

देश में सब्जियों या आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है

दालों और सब्जियों जैसी प्रमुख वस्तुओं की कीमतों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है

सरकार सभी शहरों में सब्जियों और दालों की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है

सरकार आज से राज्य खाद्य सचिवों और प्रमुख हितधारकों के साथ बैठकें शुरू करेगी

राज्यों से शहरी क्षेत्रों में मुनाफाखोरी, जमाखोरी और खाद्यान्न की कमी के बारे में गलत सूचना को रोकने का आग्रह किया जाएगा

May 9, 2025, 1:55 PM (2 दिन पहले)

देश में अन्न की उपलब्धता को लेकर कृषि मंत्री की समीक्षा बैठक

Posted by :- Sandeep kumar

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अन्न की उपलब्धता को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे है. 

सीमा पर जवान और खेतों में किसान तैयार हैं. हमारे अन्न भंडार पूर्ण हैं. इस वर्ष बंपर उत्पादन हुआ है और आने वाली फसलों के लिए भी स्थितियां अनुकूल हैं. किसी भी आपात स्थिति या आवश्यकता के समय देशवासी निश्चिंत रहें. हम तैयार हैं, सक्षम हैं और देश सेवा के लिए संकल्पित हैं. 

May 9, 2025, 1:34 PM (2 दिन पहले)

आज दिल्ली में हवाई हमले के सायरन का होगा परीक्षण, 3 बजे होगी शुरुआत

Posted by :- Sandeep kumar

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, नागरिक सुरक्षा निदेशालय शुक्रवार दोपहर को आईटीओ में बहुमंजिला पीडब्ल्यूडी इमारत के ऊपर स्थापित हवाई हमले के सायरन का परीक्षण करेगा.

परीक्षण दोपहर 3 बजे शुरू होगा और 15-20 मिनट की अवधि के लिए किया जाएगा, यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई है.

यह परीक्षण पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच मिसाइल हमलों और गोलाबारी को लेकर बढ़ती दुश्मनी के बीच किया जा रहा है, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे.

May 9, 2025, 1:10 PM (2 दिन पहले)

उरी में पाकिस्तानी फायरिंग में एक महिला की मौत, एक अन्य घायल

Posted by :- Sandeep kumar

उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी इलाके में गुरुवार को सीमा पार से की गई गोलाबारी में एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गई. अधिकारियों ने बताया कि रजरवानी से बारामूला जा रहा एक वाहन मोहुरा के पास गोलाबारी की चपेट में आ गया. इस घटना में नरगिस बेगम पत्नी बशीर खान निवासी रजरवानी की मौत हो गई, जबकि हफीजा पत्नी रजीक अहमद खान घायल हो गई. उसे तुरंत इलाज के लिए जीएमसी बारामूला ले जाया गया.

May 9, 2025, 12:38 PM (2 दिन पहले)

जंग का असर: पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स रद्द, सुरक्षा चाक-चौबंद

Posted by :- Sandeep kumar

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव का असर अब हवाई यातायात पर भी साफ दिखने लगा है. देशभर के कई एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट्स रद्द की गई हैं और सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं.

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच अब आसमान भी सावधान हो गया है. पटना एयरपोर्ट पर 10 मई तक कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. खासकर पटना से भुवनेश्वर, चंडीगढ़ और गाजियाबाद जाने और आने वाली फ्लाइट्स को रद्द किया गया है.

सिर्फ उड़ानों पर ही नहीं, बल्कि एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था भी पहले से कहीं ज्यादा कड़ी कर दी गई है. तीन लेयर की सुरक्षा में जवानों को तैनात किया गया है. हर आने-जाने वाली गाड़ी की गहन जांच हो रही है और यात्रियों के सामान को भी बारिकी से स्कैन किया जा रहा है.

May 9, 2025, 12:19 PM (2 दिन पहले)

सीएम योगी ने महाराणा प्रताप जयंती पर पाकिस्तान को लिया आड़े हाथ

Posted by :- Sandeep kumar

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी और गुरु गोविंद सिंह जैसे वीर योद्धाओं को नमन करते हुए पाकिस्तान को आतंकवाद पर घेरते हुए कहा कि उसने इतनी बड़ी हिमाकत कर दी है कि अब वह अपने वजूद के लिए संघर्ष करता दिखाई देगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान का आतंकवादी चेहरा अब दुनिया के सामने बेनकाब हो चुका है.

उन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा भारतीय पर्यटकों के साथ की गई बर्बरता का जिक्र करते हुए कहा कि इस घटना के बाद हर भारतवासी ने पाकिस्तान को सबक सिखाने की ठान ली थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. आज पाकिस्तान दुनिया में अलग-थलग पड़ चुका है और कराहता हुआ नजर आ रहा है.

May 9, 2025, 12:04 PM (2 दिन पहले)

पाक की कायराना हरकत पर पल-पल की खबर लेते रहे पीएम मोदी

Posted by :- Sandeep kumar

पीएम मोदी ने पूरी रात पाकिस्तान द्वारा थोपी गई अघोषित युद्ध पर नज़र बनाए रखी.

पल पल की खबर लेते रहे पीएम मोदी.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल CDS अनिल चौहान ने दी थी जानकारी.

May 9, 2025, 11:02 AM (3 दिन पहले)

दिल्ली-NCR में आज और कल झमाझम बारिश, अलर्ट जारी

Posted by :- Sandeep kumar

दिल्ली एनसीआर में फिलहाल मौसम लगातार ठंडा बना हुआ है. तापमान में गिरावट जारी है. लगातार रुक रुक कर बारिश हो रही है और ठंडी हवाएं चल रही हैं. इसी के साथ ही बादलों का आना-जाना भी लगा हुआ है. फिलहाल यह  सिलसिला 14 मई तक जारी रहेगा. यानी दिल्ली एनसीआर के लोगों को अभी 14 मई तक गर्मी से राहत मिलती रहेगी. हालांकि बारिश आज यानी 9 मई और 10 मई को ही होगी, क्योंकि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 9 और 10 मई के लिए ही बारिश का अलर्ट जारी किया है और 11 मई से लेकर 14 मई तक सिर्फ बादल रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है.

May 9, 2025, 10:03 AM (3 दिन पहले)

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश, भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

Posted by :- Sandeep kumar

उधमपुर, जम्मू-कश्मीर: रामबन में भारी बारिश के बाद चंबा सेरी में भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन रुके.

May 9, 2025, 9:03 AM (3 दिन पहले)

आज भी उत्तराखंड में बिगड़ा रहेगा मौसम...भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

Posted by :- Sandeep kumar

उत्तराखंड के कई जिलों में आज (शुक्रवार) भी मौसम बदला रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश हो सकती है. इसका येलो अलर्ट जारी किया गया.

May 9, 2025, 8:11 AM (3 दिन पहले)

जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट

Posted by :- Sandeep kumar

जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान है. 11 मई तक उत्तर-पश्चिम राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

May 9, 2025, 7:40 AM (3 दिन पहले)

छत्तीसगढ़ में तेज हवा के संग बिजली गिरने के आसार

Posted by :- Sandeep kumar

मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ और विदर्भ में 9 से 12 मई के दौरान बिजली गिरने के साथ ही 40 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चल सकती है. 

May 9, 2025, 7:16 AM (3 दिन पहले)

कहीं लू से तपेगी धरती-कहीं होगी झमाझम बारिश

Posted by :- Sandeep kumar

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में कल आंधी-बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा अधिकांश हिस्सों में शुक्रवार को बादल गरजने और बिजली गिरने का अलर्ट है. वहीं कुछ जगहों पर लू चलने की भी संभावना जताई जा रही है. आइए जानते हैं कि कल आपके शहर में कैसा मौसम रहने वाला है: