मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वाेत्तर के कई राज्यों में आंधी और बिजली के साथ बारिश और तेज तूफानी हवाएं चलने की संभावना है. उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य भारत के कई हिस्सों में लू की चेतावनी जारी की गई है. मौसम की खबर के अलावा किसान आंदोलन की बात करें तो किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपना अनशन खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह अनशन खत्म कर रहे हैं, लेकिन विरोध जारी रहेगा. मालूम हो कि 4 मई को दोनों मोर्चों की केंद्र के साथ बातचीत होनी है.
छत्रपति संभाजीनगर: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को कहा कि 7 लाख करोड़ रुपये के बजट में से राज्य सरकार 3.5 लाख करोड़ रुपये कर्मचारियों के वेतन, पेंशन और ऋण पर खर्च कर रही है, जबकि 65,000 करोड़ रुपये लड़की बहन योजना और किसानों के लिए बिजली माफी योजना पर खर्च किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन मदों में 4.15 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाने के बाद शेष राशि विकास कार्यों पर खर्च की जाएगी. परभणी में अपनी सत्तारूढ़ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की एक बैठक को संबोधित करते हुए पवार ने यह भी कहा कि जो पार्टी कार्यकर्ता राजनीतिक नेता बनना चाहते हैं, उन्हें इसके विपरीत (सरकारी कार्यों के लिए) ठेकेदार नहीं बनना चाहिए. (पीटीआई)
4 मई को केंद्र सरकार और आंदोलनकारी किसान नेताओं की बैठक होनी है. इसके पले आज संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने लुधियाना के श्री रेरु साहिब गुरुद्वारा में साझा बैठक आयोजित की. बैठक आंदोलन की आगामी रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई, जिसके बाद मोर्चों ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए किसान नेताओं ने बताया कि दोनों मोर्चों ने फैसला किया है कि केंद्र सरकार 4 मई को होने वाली बैठक में पंजाब सरकार के प्रतिनिधियों को शामिल न करे. पढ़ें पूरी खबर...
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र और हरियाणा की सरकार किसानों की सच्ची हितैषी है. इसी का साक्ष्य है कि हरियाणा में किसानों की सभी फसलों की एमएसपी पर खरीद की जा रही है और पिछले साढ़े दस सालों में किसानों को फसलों के खराबे को लेकर सरकार 14500 करोड़ रुपये दे चुकी है, जबकि वर्ष 2014 से पहले कांग्रेस की सरकार में किसानों को फसल खराबे के तौर पर महज 1155 करोड़ रुपये दिए गए थे.
पंजाब में पूर्व की कांग्रेस सरकार ने और अब मौजूदा आम आदमी पार्टी की सरकार ने किसानों की कभी सुध नहीं ली है और न ही किसानों की फसलों को एमएसपी पर खऱीदा. वर्ष 2027 में पंजाब में भाजपा सरकार बनने पर किसानों की सभी फसलों को हरियाणा की तरह एमएसपी पर खरीदा जाएगा. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यह बात आज पंजाब के डेराबस्सी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कही.
सीएम योगी ने कहा कि पिछले वर्ष पलिया और निघासन क्षेत्र के लोगों को बाढ़ से जूझते हुए देखा था, तब मैंने कहा था कि चिंता न कीजिए, इसके स्थायी समाधान का रास्ता निकालेंगे. जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जलशक्ति विभाग बाढ़ के स्थायी समाधान के लिए शारदा नदी को चैनलाइज करने जा रहा है. इससे किसान का खेत भी बचेगा और बाढ़ से बस्ती भी बचेगी. सात किमी. लंबा चैनल बनाने का कार्य हो रहा है. सीएम ने बताया कि अप्रैल के पहले सप्ताह में आना था, लेकिन मैंने कहा कि पहले काम शुरू करो, अब यह कार्य तेजी से बढ़ रहा है.
उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. लखनऊ, आगरा, कानपुर, गोरखपुर समेत कई जिलों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने 40 से ज्यादा जिलों के लिए लू का अलर्ट जारी किया है. आगरा में सीजन का सर्वाधिक तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. विशेषज्ञों ने लोगों को सावधानी बरतने और जरूरी न होने पर दोपहर के समय बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है. फिलहाल राहत की उम्मीद कम है, शनिवार के साथ रविवार को भी गर्म हवाएं चलने की संभावना है.
मोहाली: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "हरियाणा में जो सुविधाएं दी जा रही हैं, वही सुविधाएं हम पंजाब में भी देंगे. अब तक किसानों को सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल किया गया, उनके कल्याण के लिए किसी ने काम नहीं किया. लेकिन हम उनके हित के लिए काम करेंगे..."
अंबाला: पाकिस्तान को लेकर हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने कहा, "हमारा पानी है, हिमालय से सिंधु नदी आ रही है. सिंधु सिर्फ नदी नहीं सभ्यता का नाम भी है. हम भाईचारे में पानी दे रहे थे लेकिन तुम लड़ोगे तो हम क्यों देंगे? आटा तुम्हारे पास पहले ही नहीं था, अब पानी भी बंद हो गया. तुम्हारा आटा-पानी बंद हो गया."
भोपाल: रोजगार मेला कार्यक्रम पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के निर्माण का महायज्ञ चल रहा है... विकसित भारत में हर युवा को रोजगार मिलेगा... मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और स्टैंड अप इंडिया जैसी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. नौजवानों को रोजगार से जोड़ने के लिए कई अभियान चल रहे हैं... आज प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 51 हजार नौजवानों को अलग-अलग विभागों में काम करने के लिए नियुक्ति पत्र दिए गए हैं..."
जोधपुर (राजस्थान): हैंडीक्राफ्ट और केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की घटना सामने आई है. फायर टेंडर मौके पर मौजूद है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
साल भर चुनाव होते हैं विकास ठप हो जाता है. एक राष्ट्र एक चुनाव होने से विकास को पंख लगेंगे. सरकारी व्यवस्थाओं का दोहन भी थमेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वन नेशन वन इलेक्शन का जो सपना देखा है, उसे हम सब को मिल कर साकार करना है. यह कहना है एक राष्ट्र एक चुनाव के राष्ट्रीय संयोजक और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का. इस अभियान के तहत प्रथम बार लखनऊ आगमन पर उन्होंने उत्तर प्रदेश नागरिक परिषद द्वारा आयोजित संगोष्ठी में अपने विचार रखे.
असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा और असम भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने राज्य में आगामी पंचायत चुनावों के लिए असम भाजपा का चुनाव घोषणापत्र जारी किया.
थूथुकुडी (तमिलनाडु): दुर्लभ पक्षी जिसे यूरेशियन कूट के नाम से जाना जाता है, थूथुकुडी ज़िले के पुरुन्कुलम में देखे जा रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की भोपाल में आज की व्यस्तताएं
केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल के समन्वय भवन, अपेक्स बैंक में रोजगार मेला में शामिल होंगे
रोजगार मेला को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 11 बजे वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे
केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 10:30 बजे रोजगार मेला को संबोधित करेंगे
रोजगार मेला में 51,000 युवाओं को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में रोजगार के नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे
भोपाल में आज 219 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे
बिहार में मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही यूपी में मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम विभाग की मानें तो 27 अप्रैल से प्रदेश में बारिश का एक छोटा दौर शुरू हो सकता है.
शनिवार से राजस्थान के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से 3 संभागों में बादल छाने के साथ बारिश और बिजली चमकने की संभावना है. इस दौरान तेज अंधड़ यानी 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक, 25 से 30 अप्रैल को राज्य के पश्चिमी और उत्तरी भागों में कहीं-कहीं लू की भी संभावना है. एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 26 अप्रैल को जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन औऱ हल्की बारिश, तेज हवाएं/अंधड़ 30-40 Kmph होने की संभावना है.
उत्तराखंड के पांच पर्वतीय जिलों के लिए मौसम से जुड़ी खबर राहत देने वाली है. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के कई हिस्सों में बूंदाबांदी हो सकती है. जिसके चलते कुछ क्षेत्रों में मौसम ठंडा और सुहावना हो सकता है.