भारत में अब मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. कुछ मैदानी राज्यों में हीटवेव तो वहीं, पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल रही है. महाराष्ट्र के विदर्भ में आज से 13 मार्च तक लू चलने की संभावना है. वहीं, 16 मार्च तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और अरुणाचल प्रदेश में और 12 से 15 मार्च के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं. मौसम की खबर के अलावा किसान आंदोलन की बात करें तो खनौरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन जारी है. ऐसे तमाम अपडेट्स के लिए पढ़ते रहें लाइव अपडेट...
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 109वें दिन दातासिंहवाला-खनौरी किसान मोर्चे पर जारी रहा. MSP गारंटी कानून के मुद्दे पर पर कल 15 मार्च को कर्नाटक के बेंगलुरु में और 16 मार्च को तमिलनाडु के तनकाशी में प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन होंगे, जिनमें संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) का राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल भाग लेगा. 21 मार्च को राजस्थान के श्रीगंगानगर और 22 मार्च को हरियाणा के फतेहाबाद में MSP गारंटी कानून के मुद्दे पर प्रदेश स्तरीय सेमिनार आयोजित किये जायेंगे जिनकी तैयारियां जोर-शोर से जारी है.
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में बारिश के बाद मौसम सुहावना हुआ.
जयपुर: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, "पूरे प्रदेश और देश के लोगों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं. यह हमारी संस्कृति का प्रतीक है, जिस उत्साह के साथ होली मनाई जा रही है, वह बहुत शुभ संकेत है. मैं कामना करता हूं कि प्रदेश और देश में सुख-शांति बनी रहे..."
ऋषिकेश, उत्तराखंड: परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा, "होली आस्था और विश्वास का त्योहार है। 70 देशों के लोगों ने अपने मतभेदों से ऊपर उठकर यहां होली मनाई है... यही होली का सार है..."
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार ने राज्य के किसानों के लिए कई पहल की हैं और वह उनके कल्याण के लिए काम करना जारी रखेगी. तृणमूल कांग्रेस हर साल 14 मार्च को 'कृषक दिवस' के रूप में मनाती है, जो 2007 में नंदीग्राम में उग्र भूमि अधिग्रहण विरोधी आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले 14 किसानों की याद में मनाया जाता है. बनर्जी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि किसान साल भर मेहनत करते हैं और "मैं उनकी कड़ी मेहनत की सराहना करती हूं - वे हमारा गौरव हैं". (पीटीआई)
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में मध्यप्रदेश टाइगर फाउंडेशन समिति की 15वीं आमसभा की बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में बताया गया कि प्रदेश में किसानों को जंगली पशुओं से होने वाली फसल हानि को रोकने के लिए विशेष कार्य योजना बनाई गई है. फसल हानि करने वाली नीलगायों एवं कृष्णमृगों (ब्लैक बक) को पकड़कर अन्यत्र स्थापित किया जाएगा. इन वन पशुओं को पकड़ने के लिए रॉबिन्सन 44 नामक हेलीकॉप्टर किराये पर लिया जाएगा. इसके लिए ई-टेंडर के जरिए निविदाएं भी आमंत्रित की गई हैं. किन्तु तीन निविदाएं बुलाने के बावजूद अभी तक वांछित हेलीकॉप्टर एवं अनुभवी पॉयलट की निविदा प्राप्त नहीं हुई है. इसलिए कैप्चर ऑपरेशन पूरा करने के लिए रॉबिन्सन 44 हेलीकॉप्टर या इसके समकक्ष विमान उपलब्ध कराने के लिए प्रमुख सचिव विमानन से अनुरोध किया गया है. हेलीकॉप्टर उपलब्ध होने पर नीलगाय और ब्लैक बक कैप्चर कार्य तत्काल प्रारंभ कर दिया जाएगा, इससे किसानों की फसल हानि रूकेगी.
चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के नेतृत्व वाली डीएमके सरकार ने शुक्रवार को विधानसभा में अपना बजट 2025-26 पेश किया, जो अगले साल होने वाले राज्य चुनाव से पहले एक पूर्ण कवायद है, और महिलाओं के लिए किराया-मुक्त बस यात्रा योजना सहित अपनी प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं के लिए बड़े आवंटन किए और उनके नाम पर पंजीकृत अचल संपत्तियों के लिए पंजीकरण शुल्क में एक प्रतिशत की कटौती की घोषणा की. विधानसभा में उस समय शोर-शराबा देखने को मिला जब मुख्य विपक्षी दल एआईएडीएमके ने राज्य संचालित शराब निगम टीएएसएमएसी में कथित भ्रष्टाचार और 1,000 करोड़ रुपये के 'घोटाले' को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की तलाशी का मुद्दा उठाने के बाद सदन से वॉक आउट किया. विधानसभा में विपक्ष के नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी ने डीएमके सरकार से टीएएसएमएसी 'घोटाले' के लिए नैतिक जिम्मेदारी लेने और "इस्तीफा देने" को कहा और इस मुद्दे पर सदन से वॉक आउट किया. (पीटीआई)
अगरतला: 'मुख्यमंत्री कन्या आत्मनिर्भर योजना' पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा, "...राज्य सरकार ने राज्य की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं बनाई हैं। 'मुख्यमंत्री कन्या आत्मनिर्भर योजना' के तहत, राज्य सरकार ने उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली 140 मेधावी छात्राओं को स्कूटी प्रदान की है। राज्य सरकार हमेशा जनता से किए गए वादों को पूरा करती है।"
नई दिल्ली, एएनआई: बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) या खुदरा महंगाई जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में रिजर्व बैंक के लक्ष्य से कम रहने की संभावना है, जिससे नीतिगत दर को कम करने के लिए और अधिक नीतिगत गुंजाइश खुलेगी. फरवरी 2025 में भारत की खुदरा मुद्रास्फीति में उल्लेखनीय सुधार हुआ, क्योंकि साल-दर-साल उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) महंगाई दर 3.61 प्रतिशत रही, जो पिछले महीने से 65 आधार अंकों की गिरावट है. फरवरी में खुदरा मुद्रास्फीति का आंकड़ा छह महीनों में पहली बार 4 प्रतिशत से नीचे आ गया, जिसका मुख्य कारण सब्जियों की कीमतों में गिरावट है.
नई दिल्ली: हाजिर बाजार में मजबूती के रुख के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से गुरुवार को वायदा कारोबार में ग्वारसीड की कीमत 4 रुपये बढ़कर 5,301 रुपये प्रति क्विंटल हो गई. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में अप्रैल डिलीवरी वाले ग्वारसीड अनुबंध की कीमत 4 रुपये अथवा 0.08 प्रतिशत बढ़कर 5,301 रुपये प्रति क्विंटल हो गई जिसमें 58,530 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार सूत्रों के अनुसार, सटोरियों द्वारा अपने सौदे बढ़ाने, हाजिर बाजार में मजबूती के रुख तथा उत्पादक क्षेत्रों से कम आपूर्ति के कारण मुख्य रूप से ग्वारसीड की कीमतों में तेजी आई. (पीटीआई)
नई दिल्ली: संसद की एक समिति ने सुझाव दिया है कि सरकार की फसल बीमा योजना पीएमएफबीवाई में आवारा पशुओं द्वारा फसलों को पहुंचाए गए नुकसान को कवर किया जाना चाहिए. इसके अलावा, समिति ने फसल अवशेषों को जलाने पर रोक लगाने के लिए धान किसानों को 100 रुपये प्रति क्विंटल की वित्तीय सहायता देने की भी सिफारिश की है. समिति ने 2 हेक्टेयर तक की भूमि वाले छोटे किसानों को मुफ्त अनिवार्य फसल बीमा देने की भी सिफारिश की है. कृषि, पशुपालन और खाद्य प्रसंस्करण पर संसद की एक स्थायी समिति ने बुधवार को लोकसभा में पेश अपनी रिपोर्ट में कहा कि पीएमएफबीवाई (प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना) का उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं, कीटों के हमलों और अन्य प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण फसल के नुकसान की स्थिति में किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है. (पीटीआई)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राजनीतिक नेताओं ने शुक्रवार को होली के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस त्यौहार को "एकता का संदेशवाहक" बताया. गोरखपुर में मौजूद आदित्यनाथ ने एक्स पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह मोर को दाना खिला रहे हैं. उन्होंने मंच पर हिंदी में एक पोस्ट में कहा, "रंगों, उल्लास, उमंग और उत्साह के पर्व होली की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं! होली का त्यौहार एकता का संदेशवाहक है, जो हमें प्रेम और सौहार्द के साथ सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है." आदित्यनाथ ने एक्स पर कहा, "मैं भगवान श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि यह त्यौहार आप सभी के जीवन में खुशियां, समृद्धि और नए उत्साह के रंग भर दे." (पीटीआई)
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा की नीतियों के मूल में किसानों का कल्याण है और सरकार किसानों की समृद्धि सुनिश्चित करने और कृषि को अधिक लाभदायक बनाने के लिए दस वर्षों से अधिक समय से प्रभावी ढंग से काम कर रही है. सैनी ने कहा, "किसानों का कल्याण सरकार की नीतियों के मूल में है." उन्होंने कहा कि सरकार सभी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद रही है. उन्होंने कहा कि 2021-22 से, MSP पर खरीदे गए खाद्यान्नों के लिए कुल 1.25 लाख करोड़ रुपये सीधे किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित किए गए हैं. (पीटीआई)
मथुरा, उत्तर प्रदेश: कृष्ण जन्मभूमि में लोग नृत्य और संगीत के साथ धूम-धाम से होली मना रहे हैं.
14 मार्च को पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश और गरज-चमक हो सकती है. सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी संभव है. वहीं, 16 मार्च तक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बिखरी हुई बारिश और गरज-चमक की संभावना है.
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में बत्तखों को दाना डाला.
गोरखपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में बछड़ों और गायों को गुलाल लगाया.
मौसम विभाग ने 16 मार्च तक के लिए पूरे उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में बारिश-ओले-बिजली और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया हुआ है. इसकी वजह पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ है, जिससे मौसम में नरमी है और बारिश हो रही है. बता दें कि मार्च की शुरुआत से ही कई इलाकों में लू का सितम शुरू हो गया था. गुजरात-महाराष्ट्र समेत कुछ राज्य गर्मी से बेहाल होने लगे थे. दिल्ली में भी दिन के वक्त धूप सताने लगी थी. हालांकि अब दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिम भारत के इलाकों के गर्मी से फिलहाल राहत मिल गई है.
थूथुकुडी, तमिलनाडु: IMD द्वारा जिले में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट हटाए जाने के बाद समुद्री मछुआरे काम पर लौट आए हैं
पुरी (ओडिशा): होली के अवसर पर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने रेत से राधा और कृष्ण की कलाकृति बनाई.
होली से एक दिन पहले ही दिल्ली-एनसीआर में बूंदाबांदी के बाद मौसम बदल गया है. इसके अलावा आज यानी 14 मार्च को पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है.