Agriculture News: यूपी में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार, तेजी से बढ़ रहा पूर्वी तट पर बना अवदाब

क‍िसान तक Jul 14, 2025, Updated Jul 14, 2025, 7:11 PM IST

भारत में एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव हो गया है. इसके चलते उत्‍तराखंड और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मॉनसून के एक्टिव होने से खेती से जुड़ी गतिवि‍धियां भी बढ़ गई हैं. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

भारत में एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव हो गया है. इसके चलते उत्‍तराखंड और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मॉनसून के एक्टिव होने से खेती से जुड़ी गतिवि‍धियां भी बढ़ गई हैं. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

Jul 14, 2025, 7:09 PM (4 घंटे में)

यूपी में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार, तेजी से बढ़ रहा पूर्वी तट पर बना अवदाब

Posted by :- Swayam

बंगाल की खाड़ी में बने निम्नदाब के दक्षिणी-पूर्वी पश्चिम बंगाल एवं संलग्न बांग्लादेश के आसपास घनीभूत/मजबूत होकर मानसून अवदाब (DEPRESSIIN) में परिवर्तित होने तथा इसके सम्भावित पश्चिम-उत्तर-पश्चिमी अग्रसरण के परिणामस्वरुप प्रदेश की ओर बढ़ने से मानसूनी गतिविधियों में बढ़ोत्तरी होने के आसार है. इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश में आगामी 1 सप्ताह के दौरान अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कहीं-कहीं भारी वर्षा होने, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 16 जुलाई से वर्षा में वृद्धि एवं भारी वर्षा होने की संभावना है.
 

Jul 14, 2025, 6:49 PM (4 घंटे में)

जलभराव और बाढ़ की आशंका पर सीएम योगी ने की हाई लेवल मीटिंग

Posted by :- Swayam

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में हाल की बरसात के कारण उत्पन्न परिस्थितियों, विशेष रूप से शहरी क्षेत्रों में जलभराव और नदियों के जलस्तर में आई वृद्धि की सोमवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए.
 

Jul 14, 2025, 6:04 PM (3 घंटे में)

जालना-नांदेड समृद्धि महामार्ग से प्रभावित किसानों का जलसमाधि आंदोलन

Posted by :- Swayam

महाराष्ट्र में जालना-नांदेड समृद्धि महामार्ग से प्रभावित किसानों ने एक अनोखा आंदोलन किया है. दरअसल समृद्धि महामार्ग से प्रभावित किसानों ने आज जलसमाधि आंदोलन कर सरकार को सख्त संदेश दिया है. बतादें ये आंदोलन जालना जिले के परतूर तालुका के येदलापूर गांव में स्थित एक तालाब में हुआ, जहाँ सैकड़ों किसानों ने पानी में उतरकर अपनी पीड़ा जाहिर की. किसानों का कहना है कि समृद्धि महामार्ग के लिए सरकार ने उनकी ज़मीन अधिग्रहित की, लेकिन अब तक उन्हें उचित मुआवज़ा नहीं मिला है.

Jul 14, 2025, 5:08 PM (2 घंटे में)

भारत का डेयरी क्षेत्र अमेरिका के लिए खोला तो हो सकता है 1.03 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

Posted by :- Swayam

भारतीय स्टेट बैंक की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत के डेयरी क्षेत्र को अमेरिकी आयात के लिए खोलने से भारतीय डेयरी किसानों को सालाना 1.03 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है. रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि इस कदम से छोटे डेयरी किसानों की आजीविका पर काफी प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि अमेरिकी डेयरी क्षेत्र को भारी सब्सिडी दी जाती है.

Jul 14, 2025, 4:37 PM (2 घंटे में)

धनबाद में किसान परेशान,बीज वितरण के दौरान ओटीपी बनी समस्या

Posted by :- Swayam

झारखंड के धनबाद में बीज वितरण के दौरान किसानों को बीज लेने में कठिनाई हो रही है. दरअसल, यहां मोबाइल ओटीपी किसानों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है. साथ ही एक सेंटर पर अधिक भीड़ होने के कारण किसानों को बीज सही से नहीं मिल पा रहा है. ओटीपी को लेकर आ रही समस्या पर कृषि विभाग के अधिकारी तकनीकी दिक्कत बता रहें हैं.

Jul 14, 2025, 4:06 PM (एक घंटा में)

राजस्‍थान के धौलपुर में भारी बारिश से 5 बांध हुए ओवरफ्लो  

Posted by :- Bajpai

राजस्थान के धौलपुर जिले में रुक रुक कर हुई तेज बारिश से जिले के पांच बांध ओवरफ्लो हो गए हैं. देर रात को बारिश के कारण बाजारों,गली मोहल्लों और घरों में पानी भरने से लोगो को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. जिले की पार्वती नदी में पानी ज्‍यादा हो गया और अब यह उफान पर आ गई है. जिले का रामसागर, हुसैनपुर बांध, आरटी बांध, उर्मिला सागर बांध, तालाब शाही बांध और छितरिया बांध ओवरफ्लो चल रहा हैं. पिछले दो दिनों से जिले में भारी बारिश का दौर देखा जा रहा है. भारी बारिश से बांध, तालाब, पार्वती नदी, पोखर सभी उफान पर आ गए हैं. रविवार दिन और रात में हुई बारिश से पार्वती नदी में भी जल स्तर काफी बढ़ गया है. 
 

Jul 14, 2025, 3:43 PM (एक घंटा में)

यूपी में भारी बारिश, सीएम योगी ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

Posted by :- Bajpai

उत्‍तर प्रदेश में भारी बारिश के बाद जलभराव और बाढ़ की आशंका पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की है. सीएम ने प्रशासन को निर्देश दिया है कि इस दौरान जलनिकासी, राहत और बचाव कार्यों में लापरवाही नहीं चलेगी. सीएम का आदेश है कि बुंदेलखंड सहित भारी वर्षा वाले अन्य क्षेत्रों में जलशक्ति मंत्री और प्रमुख सचिव निरीक्षण करें. वहीं सीएम ने कहा है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में औसत से कम बारिश हुई है और ऐसे में अधिकरी सुनिश्चित करें किसानों को कोई परेशानी न हो. वहीं उन्‍होंने संवेदनशील क्षेत्रों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों को सतर्क मोड में रखने के आदेश दिए हैं. साथ ही फसलों, पशुधन और संपत्ति को हुए नुकसान का तत्‍काल सर्वे कराकर जल्‍द मुआवजा देने के निर्देश भी दिए गए हैं. इसके अलावा सीएम ने 24×7 कंट्रोल रूम सक्रिय रखने और आम नागरिकों को मौसम और जलस्तर की अपडेटेड जानकारी मुहैया कराने के भी आदेश दिए हैं. 

Jul 14, 2025, 3:30 PM (एक घंटा में)

डेयरी क्षेत्र को अमेरिका के लिए खोलने से किसानों को  होगा लाखों करोड़ों का नुकसान 

Posted by :- Bajpai

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत के डेयरी क्षेत्र को अमेरिकी आयात के लिए खोलने से भारतीय डेयरी किसानों को सालाना 1.03 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है. रिपोर्ट में आगाह किया गया है कि इस कदम से छोटे डेयरी किसानों की आजीविका पर गहरा असर पड़ेगा क्योंकि अमेरिकी डेयरी क्षेत्र को भारी सब्सिडी दी जाती है.एसबीआई ने कहा, 'अगर डेयरी क्षेत्र को खोल दिया जाता है, तो भारत में दूध की कीमतों में कम से कम 15 प्रतिशत की गिरावट आने की संभावना है, जिससे डेयरी किसानों को सालाना 1.03 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है.' रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता में कृषि और डेयरी क्षेत्र प्रमुख अड़चन बने हुए हैं. एसबीआई द्वारा उठाई गई प्रमुख चिंताओं में से एक यह है कि अगर डेयरी क्षेत्र को अमेरिकी प्रतिस्पर्धा के लिए खोल दिया जाता है, तो भारतीय किसानों की आजीविका को खतरा हो सकता है. इससे भारत का दूध आयात सालाना लगभग 2.5 करोड़ टन बढ़ सकता है. 

Jul 14, 2025, 1:20 PM (एक घंटा पहले)

यूपी में धान की रोपाई कर रही महिलाओं पर गिरी आकाशीय बिजली, एक महिला की मौत ​​​​​​​

Posted by :- Bajpai

पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से धान की रोपाई कर रही एक महिला के दर्दनाक मौत हो गई.वहीं तीन अन्य महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गई. घायल तीनों महिलाओं को इलाज के लिए चंदौली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल उत्तर प्रदेश के मानसून ने दस्तक दे दी है. रुक रुक कर और लगातार हो रही बारिश की वजह से एक तरफ जहां लोगों को भीषण गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिली है.वहीं दूसरी तरफ यह बारिश किसानों के लिए भी काफी फायदेमंद साबित हो रही है और धान की रोपाई भी शुरू हो गई है. लेकिन बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली का कहर भी देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले कंदवा थाना क्षेत्र के घेाषवा गांव में एक खेत में धान की रोपाई का कार्य चल रहा था और दो दर्जन से ज्यादा महिलाएं धान की रोपाई कर रही थी. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से धान की रोपाई कर रही एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं तीन अन्य महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं. इस दुर्घटना के बाद चारों तरफ कोहराम मच गया.  

Jul 14, 2025, 12:41 PM (2 घंटे पहले)

मानसिक तनाव में किसान ने गोली मारकर की खुदकुशी, परिवार में कोहराम

Posted by :- Bajpai

यूपी के सहारनपुर जनपद के गंगोह थाना क्षेत्र के गांधीनगर डेरा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के 55 वर्षीय किसान कुलविंदर सिंह ने शुक्रवार देर रात खुद के सिर में तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. मृतक कुलविंदर सिंह अत्यधिक शराब पीने का आदी बताया जा रहा है. शुक्रवार को भी उसने भारी मात्रा में शराब का सेवन किया था. परिजनों के अनुसार नशे की हालत में वह घर के एक अलग कमरे में गया और खुद को तमंचे से गोली मार ली. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. 

Jul 14, 2025, 12:18 PM (2 घंटे पहले)

छत्‍तीसगढ़ में सरकार ने दिया आम आदमी को झटका, बिजली का बिल हुआ महंगा

Posted by :- Bajpai

छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार ने आम आदमियों को एक बड़ा झटका दिया है. छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वैधानिक आयोग ने सभी शेयरों में बिजली की बढ़ोतरी की घोषणा की है. बिजली की रेटिंग में औसत 1.89 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी गई. नया दस्तावेज़ एक जुलाई से लागू कर दिया गया है. इसके अलावा, प्रभावित इलाक़े में बिजली व्यवस्था को लागू करने और मोबाइल टावरों की स्थापना के लिए 10 प्रतिशत की छूट का प्रस्ताव दिया गया है. अगस्त महीने में जो बिजली का बिल आएगा वह आम उपभोक्ताओं के जेब ढीली करने का काम करेगा. 

Jul 14, 2025, 11:42 AM (3 घंटे पहले)

दो लो प्रेशर सिस्टम एक्टिव, इन हिस्सों होगी भारी बारिश

Posted by :- Recha

14 जुलाई, 2025 तक, उत्तर और पूर्वी भारत में दो महत्वपूर्ण लो प्रेशर सिस्टम एक्टिव हैं, जिनसे उत्तर, पूर्व, पश्चिम और मध्य भारत सहित देश के बड़े हिस्से में भारी बारिश होने की उम्मीद है. पहला लो प्रेशर सिस्टम क्षेत्र उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और उससे सटे पूर्वी राजस्थान पर स्थित है. यह प्रणाली धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ी है और वर्तमान में इसी क्षेत्र में स्थित है. अगले दो दिनों तक राजस्थान में इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने का अनुमान है. इस निम्न दाब क्षेत्र के कारण मुख्य रूप से उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में लगातार वर्षा होने की संभावना है. इस प्रणाली की उपस्थिति से स्थानीय स्तर पर भारी वर्षा होने की उम्मीद है, जिससे कृषि गतिविधियों को लाभ हो सकता है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में जलभराव और संबंधित असुविधाए भी हो सकती हैं.

Jul 14, 2025, 11:15 AM (3 घंटे पहले)

खतरे के निशान तक पहुंचा रोहतास सोन नदी के जल स्तर, किनारे बसे गांवों में अलर्ट

Posted by :- Swayam

बिहार के रोहतास जिला के डेहरी में सोन नदी के जलस्तर में आज सुबह से ही वृद्धि देखने को मिल रही है. रोहतास जिला के नौहट्टा, अकबरपुर, पाण्डुका, रघुनाथपुर, बंजारी, इंद्रपुरी इलाके में जलस्तर में काफी वृद्धि हो रही है. बताया जा रहा है कि पानी का स्तर खतरे से निशान तक पहुंच गया है. बता दें कि सोन नदी में रिहंद और बाणसागर से पानी छोड़ा गया है. आने वाले दो-तीन दिनों में जलस्तर में और वृद्धि होने की संभावना है.

Jul 14, 2025, 10:21 AM (4 घंटे पहले)

राजस्थान में किसानों को फसल ऋण के तौर पर 42 करोड़ रुपये से ज्‍यादा वितरित

Posted by :- Bajpai

राजस्थान सरकार ने नई सरकार के गठन के बाद से 75 लाख से अधिक किसानों को 42,131 करोड़ रुपये से अधिक का ब्याज-मुक्त अल्पकालिक फसल ऋण वितरित किया है. शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सहकारिता विभाग ने भी अपने नेटवर्क का विस्तार किया है. साथ ही 30 जून, 2025 तक राज्य भर में 600 से अधिक नई सहकारी समितियां स्थापित की हैं. राज्य के 2025-26 के बजट में 35 लाख अन्य किसानों को 25,000 करोड़ रुपये का ब्याज-मुक्त ऋण वितरित करने का प्रावधान है. अन्य पहलों में मध्यम और दीर्घकालिक ऋण वितरण, 212 नए गोदामों का निर्माण, डेयरी-केंद्रित ब्याज-मुक्त ऋण योजनाओं की शुरुआत और सहकारी बैंक उधारकर्ताओं के लिए एकमुश्त ब्याज राहत कार्यक्रम शामिल हैं. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार 'सहकारिता के माध्यम से समृद्धि' के अपने दृष्टिकोण को आगे बढ़ा रही है. साथ ही सहकारी पहलों और ब्याज मुक्त ऋण योजनाओं के माध्यम से राज्य के कमजोर वर्गों को सशक्त बना रही है. 

Jul 14, 2025, 9:34 AM (5 घंटे पहले)

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 14 लोगों की मौत

Posted by :- Bajpai

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, रविवार शाम तक 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई. बयान में कहा गया है कि शनिवार रात 8 बजे से रविवार रात 8 बजे के बीच हुई ये मौतें बिजली गिरने, डूबने और सांप के काटने से हुईं. बयान में कहा गया है कि गोरखपुर में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हुई, जबकि जौनपुर, रायबरेली, चंदौली, कुशीनगर और कानपुर देहात में इसी तरह की घटनाओं में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. बयान में कहा गया है कि चित्रकूट में दो और बांदा में एक व्यक्ति डूब गया. गाजीपुर में दो और चंदौली व प्रतापगढ़ में एक-एक व्यक्ति की सांप के काटने से मौत हो गई. पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जाएगा.

Jul 14, 2025, 8:50 AM (6 घंटे पहले)

शहर में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए एनडीएमसी ने वृक्षारोपण अभियान शुरू किया

Posted by :- Bajpai

शहरी हरियाली और पर्यावरणीय स्थिरता की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने रविवार को राष्ट्रीय अभियान 'एक पेड़ मां के नाम' के तहत सरदार पटेल मार्ग पर बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया. एनडीएमसी के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील से प्रेरित इस पहल का नेतृत्व दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने किया. इस कार्यक्रम के दौरान, उपराज्यपाल सक्सेना ने पारिस्थितिक आशा और नवीनीकरण का प्रतीक अमलतास (कैसिया फिस्टुला) का पौधा लगाया. उनके साथ एनडीएमसी अध्यक्ष केशव चंद्रा और नई दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज भी शामिल हुईं, जिन्होंने मिलकर भारत के गौरव (लेगरस्ट्रोमिया स्पेशिओसा) का एक पौधा लगाया. एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने एक जीवंत गुलमोहर (डेलोनिक्स रेजिया) का पौधा लगाया, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में हरित क्षेत्र के विस्तार के लिए परिषद की प्रतिबद्धता को बल मिला. इस अवसर पर बोलते हुए, चहल ने 1 जुलाई को शुरू किए गए एनडीएमसी के 'गैप फिलिंग अभियान' पर प्रकाश डाला, जिसका उद्देश्य परिपक्व पेड़ लगाना और 80 सड़कों, चौराहों और गोल चक्करों के साथ बंजर या बिखरे हुए हिस्सों को खत्म करना है. 

Jul 14, 2025, 8:15 AM (6 घंटे पहले)

वाराणसी में जारी है तेज बारिश, पानी में डूबा मणिकर्णिका घाट

Posted by :- Bajpai

उत्‍तर प्रदेश के वाराणसी में भारी बारिश जारी है और यहां का मणिकर्णिका घाट पूरी तरह पानी में डूब गया है. इसकी वजह से शवों का अंतिम संस्कार छतों पर करना पड़ रहा है. पिछले 24 घंटों में राज्य में बारिश और बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई है. 

Jul 14, 2025, 7:54 AM (7 घंटे पहले)

महाराष्‍ट्र में विदर्भ के चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मराठवाड़ा में भी बदलेगा मौसम

Posted by :- Bajpai

महाराष्‍ट्र में भारी बारिश जारी रहने का अनुमान है. आईएमडी ने नागपुर और पूर्वी विदर्भ के चार और जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें बहुत भारी से लेकर बेहद भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. महाराष्‍ट्र में पिछले एक हफ्ते से बारिश जारी है. अगले चार दिनों तक विदर्भ, मराठवाड़ा, उत्‍तरी और मध्य महाराष्‍ट्र, घाट और कोंकण तट सहित कई क्षेत्रों में भारी बारिश  जारी रहने की संभावना है. मुंबई, कोंकण और पुणे में बारिश थोड़ी कम हुई है, लेकिन विदर्भ अभी भी लगातार बारिश की चपेट में है. पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश ने इस क्षेत्र के कई हिस्सों में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है.  

Jul 14, 2025, 7:45 AM (7 घंटे पहले)

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 14 लोगों की मौत

Posted by :- Bajpai

रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई. बयान में कहा गया है कि शनिवार रात 8 बजे से रविवार रात 8 बजे के बीच हुई ये मौतें बिजली गिरने, डूबने और सांप के काटने से हुईं. बयान में कहा गया है कि गोरखपुर में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि जौनपुर, रायबरेली, चंदौली, कुशीनगर और कानपुर देहात में इसी तरह की घटनाओं में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. बयान में कहा गया है कि चित्रकूट में दो और बांदा में एक व्यक्ति डूब गया.बयान में कहा गया है कि सांप के काटने से गाजीपुर में दो और चंदौली व प्रतापगढ़ में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जाएगा. 

Jul 14, 2025, 7:40 AM (7 घंटे पहले)

दिल्‍ली में आज बारिश का रेड अलर्ट, आईएमडी ने दी सावधानी बरतने की सलाह 

Posted by :- Bajpai

राष्‍ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में रविवार शाम हुई बारिश के बाद उमस भरे मौसम से राहत मिली. मौसम विभाग ने सोमवार के लिए अभी और अधिक बारिश होने की आशंका के तहत ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. आईएमडी ने अपने नवीनतम पूर्वानुमान में कहा कि दक्षिण-पूर्व की तरफ से बादल छा रहे हैं. इस वजह से दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. आईएमडी के अनुसार, ‘रेड अलर्ट’ का मतलब सतर्क रहने के लिए संकेत है. दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री रहा जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.2 डिग्री सेल्सियस कम है.  विभाग ने सोमवार के लिए पूरी दिल्ली में बादल छाए रहने और मध्यम बारिश का अनुमान जताया है जबकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.