Agriculture News : Bayer राजस्थान में मॉनसून मक्का महोत्सव करेगी आयोजि‍त, मिलेगी काम की जानकारी

क‍िसान तक Noida | May 14, 2025, 7:00 PM IST

देश के कई इलाकों में मौसम तेजी से करवट ले रहा है. कई राज्‍यों में अब लू का दौर शुरू होने जा रहा है ताे कई जगह बारिश-आंधी की संभावना बन रही है. दिल्ली एनसीआर में भी रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. मौसम के अलावा खेती-किसानी से जुड़े तमाम विषयों पर पढ़‍िए ताजा अपडेट्स...

पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में 15 मई तक लू चलने की संभावना है और 13 मई से झारखंड, 14 मई से उत्तर प्रदेश और 15 मई 2025 से पश्चिमी राजस्थान में लू चलने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिम, मध्य और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में गरज और बिजली के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में गरज और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी बारिश के आसार है. यहां मौसम के अलावा खेती-किसानी से जुड़े तमाम सरकारी योजनाओं के अपडेट्स जानि‍ए...

May 14, 2025, 6:59 PM (20 घंटे पहले)

Bayer राजस्थान में मॉनसून मक्का महोत्सव करेगी आयोजि‍त

Posted by :- Prateek

स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र में कार्यरत वैश्विक कंपनी Bayer (बायर) राजस्थान के बारां, झालावाड़, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ जिलों के गांवों में मक्का की खेती पर केंद्रित किसान कार्यशालाएं आयोजित कर रही है. इन कार्यशालाओं के जरिए किसानों को मक्का के भोजन, पशुओं के चारे और सतत ईंधन के रूप में महत्व के बारे में जानकारी दी जाएगी. यह पहल बायर के संकल्प को दिखाती है, जो छोटे किसानों को बेहतर पैदावार और अधिक आय प्राप्त करने में मदद करने के लिए काम कर रही है.

 

 

May 14, 2025, 6:25 PM (21 घंटे पहले)

यूपी में बर्ड फ्लू का खौफ, दो और चिड़ियाघर बंद

Posted by :- Prateek

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ और कानपुर के चिड़ियाघरों को एक सप्ताह के लिए बंद करने का आदेश दिया है. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि गोरखपुर के शहीद अशफाकउल्ला खान चिड़ियाघर में एक बाघिन में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद गोरखपुर और इटावा में भी इसी तरह के एहतियाती कदम उठाए गए थे. वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि न केवल चिड़ियाघरों में बल्कि पूरे राज्य में पोल्ट्री फार्मों में भी निगरानी बढ़ा दी गई है. मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान जारी निर्देशों के अनुसार, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) अनुराधा वेमुरी ने 14 मई से 20 मई तक चिड़ियाघरों को बंद करने का आदेश दिया. (पीटीआई)

May 14, 2025, 5:57 PM (21 घंटे पहले)

कर्नाटक के राज्यपाल ने ग्रेजुएट छात्रों से कृषि में नवाचार को बढ़ावा देने का आह्वान किया

Posted by :- Prateek

धारवाड़: कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने बुधवार को युवा स्नातकों से भारत के कृषि परिदृश्य में बदलाव लाने का आह्वान किया. उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था के भविष्य को आकार देने में कृषि आधारित स्टार्टअप की अपार संभावनाओं पर जोर दिया. उन्होंने यहां कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय (यूएएस) के 38वें दीक्षांत समारोह के दौरान स्नातकों से कहा, "जैविक उत्पाद विपणन, खेत से बाजार तक संपर्क, कोल्ड चेन लॉजिस्टिक्स और कृषि पर्यटन जैसे क्षेत्र युवा उद्यमिता के लिए अपार अवसर प्रस्तुत करते हैं." (पीटीआई)

May 14, 2025, 5:08 PM (एक दिन पहले)

MP में जंगली हाथियों के प्रबंधन के लिए 47 करोड़ 11 लाख रुपये होंगे खर्च

Posted by :- Prateek

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मंगलवार को मंत्रालय में सम्पन्न हुई. मंत्रि-परिषद द्वारा प्रदेश में मानव-हाथी द्वंद को कम करने और जंगली हाथियों के प्रबंधन के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 और वर्ष 2026-27 अर्थात आगामी 2 वर्षों सहित कुल 4 वर्षों (वर्ष 2023-24 से 2026-27 तक) के लिए राशि 47 करोड़ 11 लाख 69 हजार रुपये की योजना क्रमांक 9854 की सैद्धातिंक स्वीकृति दी गई है.

May 14, 2025, 4:33 PM (एक दिन पहले)

रेलवे को खाना सप्‍लाई करने वाले कैटरर के पास एक्सपायर खाना मिला, केरल का है मामला

Posted by :- Prateek

कोच्चि: राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि यहां एक खानपान इकाई में बासी और एक्सपायर हो चुकी खाद्य सामग्री पाई गई है. यह इकाई कथित तौर पर भारतीय रेलवे को भोजन की आपूर्ति करती है. अधिकारी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि ब्रंदावन नामक खानपान इकाई नियमों का उल्लंघन करते हुए भोजन और अन्य कचरे को पास की नहर में फेंकती पाई गई. अधिकारी ने बताया कि एक्सपायर हो चुका भोजन पास के एक गोदाम में भी रखा हुआ था, जहां खानपान इकाई के कर्मचारी रह रहे थे. (पीटीआई)

May 14, 2025, 4:01 PM (एक दिन पहले)

वायदा में बिनौला तेल खली की कीमत 4 रुपये बढ़ी, 2,966 रुपये प्रति क्विंटल हुआ भाव

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: वायदा कारोबार में बुधवार को बिनौला तेल खली की कीमत 4 रुपये की तेजी के साथ 2,966 रुपये प्रति क्विंटल हो गई, क्योंकि सटोरियों ने अधिक मांग के बीच ताजा सौदों की लिवाली की. एनसीडीईएक्स में जून डिलीवरी के लिए बिनौला तेल खली की कीमत 4 रुपये अथवा 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,966 रुपये प्रति क्विंटल हो गई जिसमें 88,510 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार सूत्रों ने कहा कि पशु चारे की बढ़ती मांग के बीच प्रतिभागियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से मुख्यत: बिनौला तेल खली की कीमतों में तेजी आई. (PTI)

May 14, 2025, 3:42 PM (एक दिन पहले)

वायदा कारोबार में ग्वारसीड की कीमत 7 रुपये बढ़ी, 5,147 रुपये प्रति क्विंटल हुआ भाव

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: हाजिर बाजार में मजबूती के रुख के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से बुधवार को वायदा कारोबार में ग्वारसीड की कीमत 7 रुपये बढ़कर 5,147 रुपये प्रति क्विंटल हो गई. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में जून डिलीवरी वाले ग्वारसीड अनुबंध की कीमत 7 रुपये अथवा 0.14 प्रतिशत बढ़कर 5,147 रुपये प्रति क्विंटल हो गई जिसमें 56,235 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार सूत्रों के अनुसार सटोरियों द्वारा अपने सौदे बढ़ाने, हाजिर बाजार में मजबूती के रुख तथा उत्पादक क्षेत्रों से कम आपूर्ति के कारण मुख्य रूप से ग्वारसीड की कीमतों में तेजी आई. (पीटीआई)

May 14, 2025, 3:18 PM (एक दिन पहले)

अमृतसर में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्‍या 23 हुई

Posted by :- Prateek

अमृतसर: पुलिस ने बुधवार को बताया कि मजीठा इलाके में दो और लोगों की मौत के साथ ही यहां जहरीली शराब त्रासदी में मरने वालों की संख्या 23 हो गई है. उन्होंने बताया कि दोनों मृतक भंगवान गांव के रहने वाले थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मजीठा में जहरीली शराब पीने से दो और लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 23 हो गई है. (PTI)

May 14, 2025, 2:25 PM (एक दिन पहले)

उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के आरोप में सिंचाई विभाग का इंजीनियर निलंबित

Posted by :- Prateek

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को हरिद्वार में पंतद्वीप पार्किंग की नीलामी में भ्रष्टाचार के आरोप में सिंचाई विभाग के एक अधीक्षण अभियंता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, अधीक्षण अभियंता आर के तिवारी के खिलाफ यह कार्रवाई केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा सरकार को सौंपी गई जांच रिपोर्ट में उपलब्ध तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने के बाद की गई. विज्ञप्ति में कहा गया है कि तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उन्हें अल्मोड़ा के मुख्य अभियंता (स्तर दो) के कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है. (पीटीआई)

May 14, 2025, 2:14 PM (एक दिन पहले)

गोरखपुर के ज़ू में चार जानवरों की मौत, बर्ड फ्लू के कारण एक हफ्ते के लिए किया गया बंद

Posted by :- Prateek

गोरखपुर के शहीद अशफ़ाक़ुल्लाह ख़ाँ चिड़ियाघर में एक माह में हो गई चार जानवरों की मौत

एक के बाद एक बहराइच से आए भेड़िया और बाघ की मौत के बाद सकते में आया चिड़ियाघर प्रशासन

आज पूरे चिड़ियाघर का सैनिटाइजेशन किया गया, कार्यरत अधिकारी और कर्मचारियों की बर्ड फ्लू की जांच की गई

कुछ दिन पूर्व चिड़ियाघर में बाघ शक्ति की मौत हो गई थी, इसी साल सीएम योगी ने उसका नामकरण किया था

एक के बाद एक जानवरों की मौत के बाद शक्ति के पोस्टमार्टम में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद चिड़ियाघर को एक सप्ताह के लिए बंद किया गया
 

May 14, 2025, 1:43 PM (एक दिन पहले)

पाकिस्‍तानी ड्रोन से लगी आग से घायल महिला की मौत, परिवार ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन

Posted by :- Prateek

पंजाब के जिला फिरोजपुर के गांव खाई में पाकिस्तानी ड्रोन गिरने के कारण एक घर में लगी आग थी, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग घायल हुए थे. जिन दो लोगों को लुधियाना अस्पताल में रेफर कर दिया गया था, उनमें से सुखविंदर कौर की कल मौत हो गई. लुधियाना अस्पताल से शव को दोपहर के बाद फिरोजपुर लाया गया. शव फिरोजपुर पहुंचने पर परिवार ने शव को फिरोजपुर-फाजिल्का सड़क के बीच रखकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. परिवार का कहना है कि एक तरफ शराब से मरने वालों को 10-10 लाख दिए जा रहे हैं, जबकि पाकिस्तानी ड्रोन से मरने वालों को 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जा रहा है.

May 14, 2025, 1:25 PM (एक दिन पहले)

रेवाड़ी में ट्यूबवेल विवाद में चचेरे भाई को पीटा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Posted by :- Prateek

रेवाड़ी में ट्यूबवेल विवाद के चलते 2 युवकों ने अपने ही चचेरे भाई को जमकर पीट दिया. झगड़े में पीड़ित के नाक की हड्डी टूट गई. मारपीट की पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है. पीड़ित की शिकायत पर रामपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. रेवाड़ी के धामलावास गांव निवासी राजेश ने बताया कि उनका चाचा के साथ ट्यूबवेल विवाद चल रहा है, जो कोर्ट में विचाराधीन है. विवाद के चलते 3 साल से ट्यूबवेल मोटर बंद है. वह रेवाड़ी से गांव की तरफ आ रहा था. उसने देखा कि खेत में ट्यूबवेल की बिजली तार लगी हुई है और मोटर चला रखी है. वह ट्यूबवेल पर गया तो वहां पर उसका चचेरा भाई प्रदीप था, जिसके साथ उसकी कहासुनी हो गई. इसी दौरान वहां प्रदीप का भाई संदीप भी आ गया. दोनों ने उसे हेल्मेट और दूसरी चीजों से हमला कर घायल कर दिया. झगड़े में उसके नाक की हड्डी टूट गई. पूरी घटना वहां पर लगी CCTV में कैद हो गई.

May 14, 2025, 1:03 PM (एक दिन पहले)

पीलीभीत में पट्टे के खेत पर बना दी मस्जिद, प्रशासन ने थमाया नोटिस तो संचालक ने तोड़ी

Posted by :- Prateek

उत्‍तर प्रदेश के पीलीभीत में खेती के लिए लीज पर ली गई जमीन पर मस्जिद बनाने का मामला सामने आया है. मामले की जानकारी लगते ही प्रशासन ने जमीन लीज पर लेने वालों को नोटिस जारी किया और अवैध निर्णामण हटाने के लिए कहा. इसके बाद मियाद खत्‍म होने से पहले ही लीज धारकों ने अवैध निर्माण को ढहा दिया. यह जमीन नेपाल बॉर्डर से 10 किलोमीटर के दायरे में आती है. पीलीभीत जिले की पुलिस-प्रशासन ने तहसील पूरनपुर और कलीनगर नेपाल बॉर्डर एरिया के दस किलोमीटर के दायरे में राजस्व टीम द्वारा अतिक्रमण पर अभियान चलाया था. (इनपुट- सौरभ)
 

May 14, 2025, 11:51 AM (एक दिन पहले)

वापस भारत लौटा BSF जवान, गलती से पाक‍िस्‍तान की सीमा में कर गए थे प्रवेश

Posted by :- Prateek

पाकिस्तान ने भारत के बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार को वापस लौटा दिया है. पाकिस्तानी रेंजर्स ने अटारी वाघा सीमा के रास्ते बीएसएफ कॉन्स्टेबल को वापस भेजा है. वे पिछले करीब बीस दिनों से पाकिस्तान के कब्जे में थे. कॉन्स्टेबल पूर्णम कुमार सुबह 10:30 बजे वतन वापस लौटे हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है. BSF जवान पूर्णम कुमार 23 अप्रैल से लापता थे. यह घटना तब हुई जब वे खेत में फसल कटाई की निगरानी करते वक्त गलती से पाकिस्तान सीमा में दाखिल हो गए. कुछ ही देर बाद पाक रेंजर्स ने पूर्णम कुमार को अपने कब्जे में ले लिया था. पूर्णम तब से लापता चल रहे थे. (इनपुट-कमलीजत संधू)

May 14, 2025, 11:43 AM (एक दिन पहले)

अमृतसर में फिर खुले स्‍कूल, टाइमिंग में किया गया ये बदलाव

Posted by :- Prateek

अमृतसर में फिर से स्कूलों को खोल दिया गया है. जिले में सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर ढाई बजे तक स्कूल लगेंगे. भारत-पाक के रिश्तों में आए तनाव के बाद स्कूलों को बंद कर दिया गया था. अब माहौल शांत होने के बाद स्कूलों को दोबारा से शुरू किया गया है. 

May 14, 2025, 11:38 AM (एक दिन पहले)

कोलकाता के अलीपुर चिड़ियाघर में किए गए खास इंतजाम, जानवरों को गर्मी से मिलेगी राहत

Posted by :- Prateek

कोलकाता: कोलकाता के अलीपुर चिड़ियाघर ने देश के कई हिस्सों में मौजूदा गर्मी के मौसम में जानवरों को ठंडा रखने के लिए विशेष व्यवस्था की है. अलीपुर जूलॉजिकल पार्क के अधिकारियों ने जानवरों को आरामदायक माहौल प्रदान करने के लिए एयर कूलर और पानी के छिड़काव की व्यवस्था जैसी विशेष व्यवस्था की है. अलीपुर चिड़ियाघर की जीवविज्ञानी मानवी पाल ने एएनआई को बताया कि अलीपुर चिड़ियाघर में सभी बाड़ों में लगभग 1647 जानवर और 169 प्रजातियां हैं. मानवी पाल ने कहा, "अधिकारियों के निर्देशानुसार हम जानवरों के लिए गर्मी की लहर और सूरज की किरणों से बचने के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हैं. खास तौर पर भालू, बंदर, चिम्पांजी के लिए. हीट स्ट्रोक से ग्रस्त पक्षियों के लिए हम ओरास के साथ छोटे कृत्रिम तालाबों में स्प्रिंकलर और ठंडे पानी की विशेष व्यवस्था करते हैं." (एएनआई)

 

May 14, 2025, 10:25 AM (एक दिन पहले)

जस्टिस बी आर गवई ने अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई ने बुधवार को भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें शपथ दिलाई. वे न्यायमूर्ति संजीव खन्ना का स्थान लेंगे, जिन्होंने मंगलवार को 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर पद छोड़ दिया. न्यायमूर्ति गवई, जिन्हें 24 मई, 2019 को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया था, का कार्यकाल छह महीने से अधिक होगा और वे 23 नवंबर को पद छोड़ देंगे. न्यायमूर्ति गवई ने हिंदी में शपथ ली. (पीटीआई)

May 14, 2025, 9:37 AM (एक दिन पहले)

केंद्रीय कृषि मंत्री ने छत्‍तीसगढ़ के सीएम के साथ की समीक्षा बैठक

Posted by :- Prateek

रायपुर : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर स्थित सचिवालय (महानदी भवन) में पंचायत, ग्रामीण विकास और कृषि विभागों के कार्यों की व्यापक समीक्षा की. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार बैठक में राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा की गई और भविष्य की विकास रणनीतियों पर चर्चा की गई. (एएनआई)

May 14, 2025, 9:10 AM (एक दिन पहले)

महाराष्‍ट्र के ठाणे में पटरी से उतरी मालगाड़ी, हादसा टला

Posted by :- Prateek

मुंबई: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भिवंडी और खरबाव स्टेशनों के बीच मंगलवार शाम एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई, अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. मैंगलोर-डगरू (पंजाब) ट्रेन का एक डिब्बा किलोमीटर 59/12 पर शाम करीब 6.32 बजे पटरी से उतर गया. सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल नीला ने बताया कि यह दुर्घटना गैर-उपनगरीय खंड में हुई, जिससे लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा.

May 14, 2025, 8:32 AM (एक दिन पहले)

अंडमान-निकोबार में भारी बारिश की आशंका

Posted by :- Prateek

मौसम विभाग के मुताबिक, 15 और 16 मई को पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, 14-16 मई के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में गरज, बिजली और 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है, साथ ही हल्‍की से लेकर मध्‍यम बारिश भी हो सकती है. 14 मई को पूर्वी राजस्थान में, जबकि‍ 16-19 मई के दौरान उत्तराखंड में ऐसा मौसम हो सकता है.

May 14, 2025, 8:16 AM (एक दिन पहले)

मध्‍य प्रदेश-छत्‍तीसगढ़ में आधी-तूफान की आशंका, पढ़ें IMD का अपडेट

Posted by :- Prateek

आईएमडी के मुताबिक 17 मई तक मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार में 30-50 किमी प्रति घंटे की गति से आंधी, बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना है. 15-17 मई के दौरान झारखंड, 13-15 मई के दौरान ओडिशा और आज विदर्भ, छत्तीसगढ़ में 50-60 किमी प्रति घंटे से लेकर 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान चलने की आशंका है. 

May 14, 2025, 7:59 AM (एक दिन पहले)

महराष्‍ट्र, गोवा, गुजरात में तेज हवा चलने का अनुमान, इन जगहों पर होगी बारिश

Posted by :- Prateek

आईएमडी के अनुसार, पश्चिम भारत में 17 मई तक कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की या मध्यम बारिश की संभावना है. आज गुजरात राज्य में 30-50 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है और मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है, जो 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. 

May 14, 2025, 7:45 AM (एक दिन पहले)

पूर्वोत्‍तर राज्‍यों में आंधी-बारिश का अलर्ट, पढ़ें मौसम अपडेट

Posted by :- Prateek

आईएमडी के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में 3 ट्रफ और 3 साइक्‍लोनिक सर्कुलेशन के कारण कई राज्‍यों में बारिश के हालात तो कुछ राज्‍यों में लू की स्थित‍ि पैदा हो रही है. अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में गरज, बिजली और 30-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएं चलने की संभावना है. 14-17 मई के दौरान अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश, 13-14 को अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर बहुत भारी बारिश की आशंका है. वहीं, 13-17 मई के दौरान असम और मेघालय, 14 मई को मेघालय में अलग-अलग जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश की आशंका है. 

May 14, 2025, 7:23 AM (एक दिन पहले)

कई इलाकों में मॉनसून आगे बढ़ा, इन राज्‍यों में बारिश का अलर्ट

Posted by :- Prateek

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून बीते दिन बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भाग, अंडमान सागर के दक्षिणी भाग, निकोबार द्वीप समूह और अंडमान सागर के उत्तरी भाग के कुछ भागों में आगे बढ़ गया. अगले 5 दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और उससे सटे मध्य भारत में गरज और बिजली के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है, जबकि अगले 3 दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में गरज और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही 14-19 मई के दौरान उत्तर प्रदेश में, 15-17 मई के दौरान पश्चिमी राजस्थान में और 14-15 मई 2025 के दौरान पश्चिम बंगाल और झारखंड के गंगा के मैदानी इलाकों में लू चलने की संभावना है.