मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते दिल्ली के मौसम में बदलाव होने की संभावना है. आईएमडी ने इस पूरे सप्ताह के लिए बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को हुई बारिश से तापमान में गिरावट की उम्मीद है. साथ ही आंधी-तूफान और तेज बारिश, ओलावृष्टि से कई जगहों पर फसलों को नुकसान पहुंचा है. मौसम की खबर के अलावा किसान आंदोलन की बात करें तो किसान संगठन पंजाब सरकार को केंद्र के साथ होने वाली बातचीत में शामिल न करने पर अड़े हुए हैं. हालांकि, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सभी किसान संगठनों ने अपने सभी धरना प्रदर्शन अनिश्चितकाल के लिए टाल दिए हैं.
बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश): हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में सतलुज नदी में डूबने की आशंका वाले दो लोग तीन दिनों की तलाश के बाद भी लापता हैं, पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. सोमवार को, लगभग पांच लोगों ने हरनोदा में सतलुज नदी में नहाने का फैसला किया. देहरादून तहसील के त्यूनी निवासी मिलन बुद्ध और नेपाल निवासी सुशील खत्री नदी में बह गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की एक टीम के साथ बचाव अभियान शुरू किया, हालांकि वे लापता लोगों का पता लगाने में असमर्थ रहे.
सिंचाई और जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि 15 मई को बीबीएमबी की एक तकनीकी समिति की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें हरियाणा राज्य के लिए 10300 क्यूसेक पानी आवंटित किया गया. हरियाणा राज्य ने नरवाना ब्रांच की आरडी 160000’ पर 3600 क्यूसेक और बीएमएल की आरडी 390000’ पर 6700 क्यूसेक के वितरण के साथ हरियाणा संपर्क बिंदुओं पर आवंटित पानी छोड़ने के लिए दिनांक 19 मई को एक्सईएन/बीएमएल पटियाला को 10300 क्यूसेक का मांगपत्र दिया और उसके अगले दिन एक्सईएन/बीएमएल पटियाला ने पानी छोड़ने के लिए बीबीएमबी को मांगपत्र दिया. 21 मई को बीबीएमबी ने संचालन मैनुअल के अनुसार लोहंद से दोपहर 1:35 बजे नांगल हाइडल चैनल में पानी बढ़ाना शुरू कर दिया.
उन्होंने बताया कि हरियाणा संपर्क बिंदु पर 10300 क्यूसेक में से 3600 क्यूसेक पानी नरवाना शाखा में छोड़ा जाएगा जो डब्ल्यूजेसी प्रणाली जींद, भिवानी, रोहतक, झज्जर और दक्षिणी हरियाणा के जिलों की जरूरतों को पूरा करेगा और बीएमएल के आरडी 390000’ पर प्राप्त 6700 क्यूसेक पानी हिसार, सिरसा, फतेहाबाद जिलों की मांगों को पूरा करते हुए बरवाला लिंक चैनल और बीएमएल समूह की पूंछ को आपूर्ति की जाएगी.
बीकानेर: राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के संघटक डेयरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, बीछवाल (बीकानेर) में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम बी.टेक डेयरी टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम सत्र 2025-26 में प्रवेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेट) के माध्यम से किये जाएंगे. अधिष्ठाता डेयरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, बीछवाल प्रो. राहुल सिंह पाल ने बताया कि बारहवी में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित विषय वाले अभ्यर्थी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेट) के माध्यम से डेयरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में प्रवेश के पात्र होंगे. सत्र 2025-26 हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेट) 29 जून, 2025 को स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा आयोजित की जा रही है, जिसके ऑनलाइन आवेदन हेतु अन्तिम दिनांक 28 मई, 2025 है.
अमरावती: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने गुरुवार को कृषि विभाग को राष्ट्रीय और वैश्विक बाजार की मांग के अनुरूप फसल-विशिष्ट योजना को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. नायडू ने आपूर्ति और मांग के बीच संतुलन सुनिश्चित करने और नुकसान को रोकने के लिए बाजार की गतिशीलता के आधार पर उपयुक्त फसलों के बारे में किसानों को पहले से सूचित करने की आवश्यकता पर जोर दिया. नायडू ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, "नुकसान से बचने के लिए किसानों को केवल उच्च मांग वाली फसलों की खेती करनी चाहिए." उन्होंने अधिकारियों को वैज्ञानिक योजना अपनाने और वैश्विक कृषि विकास की नियमित रूप से निगरानी करने का निर्देश दिया. (पीटीआई)
पणजी: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को कहा कि किसानों को कृषि उपज की मार्केटिंग के साथ-साथ मूल्य संवर्धन में भी पूरी तरह से शामिल होना चाहिए, जबकि इस क्षेत्र से लाभान्वित होने वाले उद्योगपतियों को भी योगदान देना चाहिए. वे ओल्ड गोवा में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) में कृषिविदों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि उपज की मार्केटिंग के साथ-साथ मूल्य संवर्धन में भी पूरी तरह से शामिल होना चाहिए. किसान की आय में बड़ा बदलाव तभी आएगा जब किसान कृषि के व्यवसाय से भी जुड़ेगा. (पीटीआई)
नई दिल्ली: हाल ही में हुई बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं के कारण उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आम की फसलों में कीटों का प्रकोप होने की संभावना है और किसानों को समय रहते कार्रवाई करने की सलाह दी गई है, एक शीर्ष शोध निकाय के अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. देश के कुल 24 मिलियन टन आम उत्पादन में उत्तर प्रदेश का योगदान एक तिहाई है. दशहरी, लंगड़ा, चुआसा और आम्रपाली राज्य में उगाई जाने वाली प्रमुख आम की किस्में हैं. आईसीएआर-केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के निदेशक टी दामोदरन के अनुसार, उत्तर प्रदेश में आम की कुल पैदावार पर भले ही कोई असर न पड़े, लेकिन बारिश और ओलावृष्टि के बाद आर्द्र मौसम की स्थिति के कारण आम उगाने वाले कुछ क्षेत्रों में कीटों का हमला देखने को मिल सकता है. (पीटीआई)
नई दिल्ली: वायदा कारोबार में गुरुवार को बिनौला तेल खली की कीमत मामूली रूप से 5 रुपये बढ़कर 3,008 रुपये प्रति क्विंटल हो गई, क्योंकि सटोरियों ने अधिक मांग के बीच ताजा सौदों की लिवाली की. एनसीडीईएक्स में जून डिलीवरी के लिए बिनौला तेल खली का भाव 5 रुपये अथवा 0.17 प्रतिशत बढ़कर 3,008 रुपये प्रति क्विंटल हो गया, जिसमें 89,750 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार सूत्रों ने कहा कि पशु चारे की बढ़ती मांग के बीच प्रतिभागियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से मुख्य रूप से बिनौला तेल खली की कीमतों में तेजी आई. (पीटीआई)
धाराशिव जिले में बेमौसम बारिश ने जोरदार दस्तक दी है, जिससे पूरे ज़िले में मूसलाधार बारिश का अनुभव किया जा रहा है. बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं और सड़कों, स्कूलों के प्रांगणों तथा खेतों की मेड़ों में पानी भर गया है. इस बेमौसम बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. सब्ज़ियां, आम, केले जैसी फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है. खेतों में खड़ी फसलें पानी में डूब जाने से कई किसान आर्थिक संकट में फंस गए हैं. बारिश के साथ-साथ तेज आंधी और तूफ़ान ने भी कहर बरपाया है. कई स्थानों पर बिजली के खंभे और पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है. इससे ज़िले का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. (इनपुट- गणेश सुभाष)
नई दिल्ली: हाजिर बाजार में मजबूती के रुख के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों के आकार को बढ़ाने से गुरुवार को वायदा कारोबार में ग्वारसीड की कीमत 12 रुपये बढ़कर 5,179 रुपये प्रति क्विंटल हो गई. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में जून डिलीवरी वाले ग्वारसीड अनुबंध की कीमत 12 रुपये अथवा 0.23 प्रतिशत बढ़कर 5,179 रुपये प्रति क्विंटल हो गई जिसमें 58,290 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार सूत्रों के अनुसार सटोरियों द्वारा अपने सौदे बढ़ाने, हाजिर बाजार में मजबूती के रुख तथा उत्पादक क्षेत्रों से कम आपूर्ति के कारण मुख्य रूप से ग्वारसीड की कीमतों में तेजी आई. (पीटीआई)
नई दिल्ली: कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी ने गुरुवार को कहा कि देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी के बाद हुई हाल की बारिश से प्रमुख फसलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है और इससे गर्मियों की फसल उत्पादन की संभावनाओं को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. मौसम के पैटर्न के बारे में बात करते हुए चतुर्वेदी ने कहा कि इस समय में भीषण गर्मी के बाद अचानक बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं आम तौर पर देखी जाती हैं.हालांकि, उन्होंने जलवायु परिवर्तन के कारण ऐसी मौसम स्थितियों की "अप्रत्याशितता और गंभीरता" की ओर इशारा किया. (PTI)
गोंडा: बीती रात मजार के सौंदर्यीकरण के लिए बगल में जेसीबी से खुदाई के दौरान मिट्टी धसने से 4 लोग दब गए, जिससे एक बच्चे समेत 3 लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर घायल को हायर सेंटर भेजा गया है. घटना छपिया के पिपरा माहिम गांव की है. अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने बताया कि परिजन अपने पिता की मजार का जेसीबी से चौड़ीकरण करा रहा था, जिसमें मिट्टी में दबने से 3 की मौत हो गई व एक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना द्वारा मूंग अनुसंधान में उत्कृष्ट कार्य के लिए सर्वश्रेष्ठ केन्द्र पुरस्कार प्रदान किया गया है. कुलपति प्रो बी.आर. काम्बोज ने दलहन अनुभाग के वैज्ञानिकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी. उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार मूंग की उच्च गुणवत्ता युक्त फसलों का उत्पादन देने वाली किस्मों और तकनीकों के विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है. विश्वविद्यालय के दलहन अनुभाग द्वारा अब तक उच्च गुणवत्ता वाली मूंग की नौ किस्में विकसित की गई हैं. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की ओर से यह पुरस्कार दलहन अनुभाग के अध्यक्ष डॉ. राजेश यादव द्वारा प्राप्त किया गया. कुलपति ने विश्वविद्यालय द्वारा अर्जित की गई इस उपलब्धि का श्रेय दलहन अनुभाग के वैज्ञानिकों को दिया है.
पंजाब और हरियाणा के बीच बांध के पानी के बंटवारे को लेकर जारी गतिरोध के बीच केंद्र ने भाखड़ा बांध को आतंकवाद रोधी सुरक्षा मुहैया कराने के लिए 296 सशस्त्र सीआईएसएफ कर्मियों की टुकड़ी को मंजूरी दी है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने निर्देश दिया है कि केंद्रीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार की गई खतरे की आशंका रिपोर्ट के मद्देनजर पंजाब-हिमाचल प्रदेश सीमा पर नांगल में स्थित बांध पर बल को तैनात किया जाए. सूत्रों ने बताया कि किसी भी तोड़फोड़ या आतंकवादी हमले जैसे खतरे से इसे सुरक्षित रखने के लिए कुल 296 केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कर्मियों को भाखड़ा बांध पर तैनात किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जैसे ही वहां जवानों के लिए रसद और आवास संबंधी मुद्दों का समाधान हो जाएगा, बल अपनी स्थिति संभाल लेगा. (पीटीआई)
नांगल: अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को ताजा जल वितरण चक्र शुरू होने के बाद भाखड़ा-नांगल बांध से हरियाणा को पानी छोड़ा गया. इस बीच, आम आदमी पार्टी ने अपना धरना वापस ले लिया है, जो वह हरियाणा को और अधिक पानी दिए जाने के विरोध में पिछले 20 दिनों से कर रही थी. पानी के बंटवारे को लेकर पंजाब और हरियाणा में टकराव चल रहा है. आप सरकार ने भाखड़ा बांध से पानी साझा करने से इनकार करते हुए कहा है कि पड़ोसी राज्य पहले ही अपने हिस्से का पानी इस्तेमाल कर चुका है. (पीटीआई)
महाराष्ट्र के वाशिम जिले में पिछले दो दिनों से जगह-जगह हो रही बेमौसम बारिश किसानों के परेशानी का सबब बनते नजर आ रही, जिले में अब तक पिछले 10 दिनों में पांच मर्तबा बेमौसम बारिश हुई है. 21 मई की शाम रिसोड़ तहसील के सेलू खडसे नामक गांव में कल शाम हुई तूफानी हवा और बारिश के कारण किसान संजय खडसे के घर टिन से बनी छत उड़ गई और घर में बोरियों में रखी किसान की खून पसीने की कमाई पानी में भीग गई. पीड़ित किसान ने कहा कि उसके घर में जो बोरिया रखी थी उसमें 50 बोरियां में सोयाबीन, 15 बोरियों में तुअर और 10 बोरियों में हल्दी की फसल थी, किसान ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
जिले के मंगरूलपीर तहसील के कवठल गाव के किसान विनायक भगत के खेत में खड़े पपीते के कई झाड़ गिर गए, किसान विनायक भगत ने अपने 4 एकड़ खेत में पपीते की फसल बोई थी, जिसमे 70 प्रतिशत फसल वह निकाल चुके थे, लेकिन कल शाम मौसम बिगड़ने के चलते पपीते के कई पेड़ गिर जाने से किसान को डेढ़ से 2 लाख रुपयों का नुकसान हुआ होने की बात किसान ने बताई है. (इनपुट- जका खान)
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गर्मी के मौसम के दौरान किसान अधिकतम फसलें उगा सकें और पीने के पानी की समस्या का सामना न करना पड़े, इस उद्देश्य से गुजरात के सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात में नर्मदा का जल पहुंचाने का फैसला किया है.
कुछ समय पहले गुजरात के सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात के किसानों और अग्रणियों द्वारा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को अपील करते हुए गर्मी के मौसम के दौरान नर्मदा का जल वितरित करने के लिए अपील की गई थी. इसके बाद नर्मदा का जल खेती के उद्देश्य से किसानों और पीने की पानी की समस्या ना हो, उस उद्देश्य से वितरित करने का निर्णय लिया गया है.
बिहार के खगड़िया में पिछले चार दिनों के अंदर दूसरे किसान की हत्या हो गई हैं. ताजा मामला जिले के अलौली थाना इलाके के पीपड़पाती का है, जहां बेखौफ बदमाशों ने अगवा करके एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. परिजनों का दावा है कि 10 लाख की रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. हालांकि अलौली थानाध्यक्ष लाल बिहारी ने रंगदारी मांगे जाने की बात से इनकार किया. थानाध्यक्ष ने कहा कि अभी तक मृतक के परिजनों की ओर घटना की साफ वजह को लेकर कुछ नहीं कहा है. आवेदन मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. (इनपुट- स्वतंत्र कुमार)
कर्नाटक से चित्तूर जिले के पालमनेरू में कुमकी हाथी सुरक्षित रूप से पहुंचे.
डीएफओ भरणी ने कुमकी हाथियों का स्वागत किया.
चित्तूर जिले में कुमकी हाथियों के आगमन से किसान खुश हैं.
किसानों ने कुमकी हाथियों की पूजा की और आरती उतारी, कहा कि ये कुमकी हाथी जंगली हाथियों के हमलों से हमारी रक्षा करेंगे.
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश: शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दो दिवसीय निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, जिसमें पूर्वोत्तर राज्यों में निवेश की संभावनाओं और इस क्षेत्र तथा पड़ोसी देशों के कैप्टिव बाजारों तक पहुंचने के अवसरों को प्रदर्शित किया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि 23 और 24 मई को यहां आयोजित होने वाले ‘उभरते पूर्वोत्तर निवेशक सम्मेलन’ में पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, शीर्ष नौकरशाह, विदेशी राजनयिक और 2,000 से अधिक प्रतिनिधि, नीति-निर्माता, उद्योग जगत के नेता और निवेशक भाग लेंगे. वे कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, कपड़ा, पर्यटन, मनोरंजन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, आईटी और ऊर्जा जैसे नौ से अधिक प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में चर्चा में भाग लेंगे. (पीटीआई)
मध्य प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि प्रदेश में 9 लाख किसानों में से 1 लाख 23 हजार महिला किसानों ने 8 लाख 98 हजार मीट्रिक टन गेहूं सरकारी खरीद केंद्रों पर बेचा. समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए 3623 केन्द्र खोले गए थे, जिसमें से 293 केन्द्र महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा संचालित किए गए, इससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिला. महिला किसानों के खाते में 2 हजार 335 करोड़ रुपये का बोनस सहित भुगतान किया जा चुका है. किसानों के खातों में कुल 19 हजार 322 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-बारिश, ओलावृष्टि को देखते हुए सम्बन्धित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य करने करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें और राहत कार्य पर नज़र रखें. आकाशीय बिजली, आंधी तूफान, बारिश आदि आपदा से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में तत्काल प्रभावितों को राहत राशि का वितरण करें. घायलों का समुचित उपचार कराया जाए. मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि अधिकारीगण सर्वे कराकर फसल नुकसान का आकलन करते हुए आख्या शासन को भेजें, ताकि इस सम्बन्ध में अग्रेत्तर कार्यवाही की जा सके. उन्होंने निर्देशित किया कि जल जमाव की स्थिति होने पर प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए.
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 21 मई को दक्षिण अरब सागर, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र के कुछ और हिस्सों, दक्षिणी बंगाल की खाड़ी, मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों और उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है. जो अब 27 मई तक केरल पहुंचेगा.
पणजी: बुधवार को दूसरे दिन भी गोवा में लगातार बारिश जारी रही, लेकिन सरकार ने प्रसिद्ध दूधसागर जलप्रपात के पास घूमने पर प्रतिबंध लगा दिया है और लोगों से ऐसे स्थानों और उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों से दूर रहने का आग्रह किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने तटीय राज्य में 26 मई तक भारी बारिश का अनुमान लगाया है. IMD की भविष्यवाणी का हवाला देते हुए गोवा के वन मंत्री विश्वजीत राणे ने मीडिया को दिए बयान में कहा, "चरम मौसम को देखते हुए, हम सभी निवासियों और आगंतुकों से अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देने का आग्रह करते हैं." (पीटीआई)
पीटीआई के मुताबिक, अहमदाबाद में मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख ए.के. दास ने बुधवार को कहा कि उत्तरी कर्नाटक-गोवा तटों से दूर पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर मध्य-क्षोभमंडल स्तर तक फैला ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण उसी क्षेत्र में बना हुआ है, जिसके चलते उसी क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है और इसके उत्तर की ओर बढ़ने और अगले 36 घंटों के दौरान एक डिप्रेशन में और ज्यादा तीव्र होने की संभावना है, जिससे 23, 24 और 25 मई को गुजरात के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते दिल्ली के मौसम में बदलाव होने की संभावना है. आईएमडी ने इस पूरे सप्ताह के लिए बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को हुई बारिश से तापमान में गिरावट की उम्मीद है. साथ ही आंधी-तूफान और तेज बारिश, ओलावृष्टि से कई जगहों पर फसलों को नुकसान पहुंचा है.