Agriculture News: एशिया की सबसे बड़ी मंडी आज़ादपुर ने भी बंद किया तुर्की के सेब का आयात

क‍िसान तक Noida | May 15, 2025, 7:03 PM IST

देश के कई इलाकों में मौसम तेजी से करवट ले रहा है. कई राज्‍यों में अब लू का दौर शुरू हो चुका है ताे कई जगह बारिश-आंधी की संभावना बन रही है. दिल्ली एनसीआर में भी रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. मौसम के अलावा खेती-किसानी से जुड़े तमाम विषयों पर पढ़‍िए ताजा अपडेट्स...

पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में 15 मई तक लू चलने की संभावना है और 13 मई से झारखंड, 14 मई से उत्तर प्रदेश और 15 मई 2025 से पश्चिमी राजस्थान में लू चलेगी. अगले कुछ दिनों के दौरान पश्चिम, मध्य और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में गरज और बिजली के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है. कुछ दिन तक पूर्वोत्तर भारत में गरज और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी बारिश के आसार है. यहां मौसम के अलावा खेती-किसानी से जुड़े तमाम सरकारी योजनाओं के अपडेट्स जानि‍ए...

May 15, 2025, 6:59 PM (2 दिन पहले)

एशिया की सबसे बड़ी मंडी आज़ादपुर ने भी बंद किया तुर्की के सेब का आयात

Posted by :- Sandeep kumar

आज़ादपुर मंडी ने तुर्की से सेबों के व्यापार को किया बंद, भविष्य में नहीं होगा कोई आयात
एशिया की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी — आज़ादपुर मंडी — ने तुर्की के साथ सेबों के व्यापार को पूरी तरह से समाप्त करने का फैसला लिया है. मंडी के अध्यक्ष मीठा राम कृपलानी ने यह महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि अब तुर्की से सेबों का कोई नया ऑर्डर नहीं किया जाएगा.
उन्होंने कहा, “हमने तुर्की से होने वाले सेबों के व्यापार को अब पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिया है. हमने तुर्की का बहुत साथ किया है ,2024 में 1,16,000 टन सेबों को भारत मंगवाया गया रहा, लेकिन फिर भी भारत के साथ तुर्की ने ऐसा किया. अब केवल वही सेब आयेंगे जिनका ऑर्डर पहले से हुआ था, लेकिन इसके बाद कोई नया आयात नहीं किया जाएगा.”
कृपलानी ने बताया कि तुर्की को आज़ादपुर मंडी ने हमेशा प्राथमिकता दी, लेकिन हाल ही में तुर्की द्वारा भारत के प्रति अपनाए गए रुख से बेहद निराशा हुई है. उन्होंने कहा, “हमने तुर्की का वर्षों तक साथ दिया, लेकिन अब उनके व्यवहार ने हमें बहुत आहत किया है. इस कारण से हमने निर्णय लिया है कि भविष्य में तुर्की से न तो सेब और न ही कोई अन्य फल या सब्ज़ी मंगवाई जाएगी.

May 15, 2025, 6:01 PM (2 दिन पहले)

भारत के पास 2025 के आखिर तक के लिए चीनी का पर्याप्‍त स्‍टॉक: NFCSF

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: नेशनल फेडरेशन ऑफ कोऑपरेटिव शुगर फैक्ट्रीज (NFCSF) ने गुरुवार को कहा कि भारत का चीनी का अंतिम स्टॉक 4.8-5 मिलियन टन रहने का अनुमान है, जो चालू 2024-25 सीजन में उत्पादन में गिरावट के बावजूद अक्टूबर-नवंबर 2025 में घरेलू मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त है. चीनी सीजन अक्टूबर से सितंबर तक चलता है. सहकारी संस्था ने कहा कि 2024-25 सीजन के 15 मई तक चीनी उत्पादन 18.38 प्रतिशत घटकर 25.74 मिलियन टन रह गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 31.54 मिलियन टन था. (पीटीआई)

 

May 15, 2025, 5:32 PM (2 दिन पहले)

वायदा में बिनौला तेल खली की कीमत 28 रुपये बढ़ी, 2,982 रुपये प्रति क्विंटल हुआ भाव

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: वायदा कारोबार में गुरुवार को बिनौला तेल खली की कीमत 28 रुपये की तेजी के साथ 2,982 रुपये प्रति क्विंटल हो गई, क्योंकि सटोरियों ने अधिक मांग के बीच ताजा सौदों की लिवाली की. एनसीडीईएक्स में जून डिलीवरी के लिए बिनौला तेल खली की कीमत 28 रुपये अथवा 0.94 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,982 रुपये प्रति क्विंटल हो गई जिसमें 89,860 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार सूत्रों ने कहा कि पशु चारे की बढ़ती मांग के बीच प्रतिभागियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से मुख्यत: बिनौला तेल खली की कीमतों में तेजी आई. (पीटीआई)

May 15, 2025, 5:23 PM (2 दिन पहले)

पर्याप्त आपूर्ति के बीच ग्वारसीड वायदा कीमतों में गिरावट, 5,153 रुपये प्रति क्विंटल हुआ भाव

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: पर्याप्त आपूर्ति के बीच वायदा कारोबार में गुरुवार को ग्वारसीड की कीमत 8 रुपये की गिरावट के साथ 5,153 रुपये प्रति क्विंटल रह गई. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में जून डिलीवरी के लिए ग्वारसीड अनुबंध की कीमत 8 रुपये या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,153 रुपये प्रति क्विंटल रह गई जिसमें 57,885 लॉट के लिए ओपन इंटरेस्ट का कारोबार हुआ. बाजार सूत्रों ने ग्वारसीड कीमतों में गिरावट का कारण उत्पादक क्षेत्रों से आपूर्ति में वृद्धि को बताया. (पीटीआई)

May 15, 2025, 5:03 PM (2 दिन पहले)

वेटरनरी विश्वविद्यालय में 3 अगस्त को आयोजित होगी RPVT-2025 परीक्षा, आवेदन शुरू

Posted by :- Prateek

बीकानेर: वेटरनरी विश्वविद्यालय के संघटक और संम्बद्ध वेटरनरी कॉलेजों में बी.वी.एस.सी. एण्ड ए.एच. डिग्री पाठ्यक्रम (सत्र 2025-26) में प्रवेश राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट (आर.पी.वी.टी.-2025) के माध्यम से होगा. समन्वयक आर.पी.वी.टी. प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने बताया कि इस वर्ष स्नातक पाठ्यक्रम (बी.वी.एससी. एण्ड ए.एच.) में प्रवेश के लिए आर.पी.वी.टी. आयोजित की जा रही है, जो कि 03 अगस्त (रविवार) को होगी. छात्रों के आवेदन के अनुरूप आर.पी.वी.टी. चार जिलों बीकानेर, जयपुर, उदयपुर एवं जोधपुर में आयोजित की जाएगी. गौरतलब है कि पिछले दो वर्षो से स्नातक पाठयक्रम में प्रवेश नीट स्कोर के माध्यम से लिए जा रहे थे परन्तु इस वर्ष से प्रवेश राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट के द्वारा ही लिए जाएंगे. ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 21 अप्रेल से भरने प्रारंभ हो गए हैं और फॉर्म जमा करवाने की अंतिम दिनांक 30 मई 2025 मध्यरात्री तक है और विलम्ब शुल्क के साथ जमा करवाने की अंतिम तिथि 6 जून 2025 मध्यरात्रि‍ है. परीक्षा शुल्क, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया और प्रवेश संबन्धित अन्य विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.rajuvas.org पर उपलब्ध है.  

May 15, 2025, 4:22 PM (2 दिन पहले)

यूपी के सुल्‍तानपुर में करंट लगने से किसान की मौत, बकरी चराने निकला था वृद्ध

Posted by :- Prateek

सुल्तानपुर (यूपी): उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में गुरुवार को एक कृषि क्षेत्र में स्थापित इलेक्ट्रिक शॉक मशीन के संपर्क में आने से 60 वर्षीय किसान की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. घटना सिंघनी गांव में हुई. स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) नारद मुनि सिंह के अनुसार, पीड़ित की पहचान हरिराम उर्फ ​​सैला के रूप में हुई है, जो सुबह अपनी बकरियां चराने के लिए निकला था. (पीटीआई)

May 15, 2025, 3:58 PM (2 दिन पहले)

पंजाब के फिरोजपुर के सीमावर्ती गांवों में सामान्य हो रहा जनजीवन, घर वापस लौट रहे लोग

Posted by :- Prateek

फिरोजपुर: पंजाब के इस जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित गांवों में जनजीवन सामान्य हो रहा है, ग्रामीण अपने घरों को वापस लौट रहे हैं, जिन्हें वे भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद सुरक्षित स्थानों पर छोड़कर चले गए थे. 10 मई को दोनों पड़ोसी देशों के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने के समझौते पर पहुंचने के बाद सीमावर्ती गांवों के निवासी वापस लौटने लगे हैं. अंतरराष्ट्रीय सीमा से कुछ ही दूरी पर स्थित जल्लो के गांव के मलकीत सिंह ने कहा, "लोग वापस आ रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि जीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है." (पीटीआई)

May 15, 2025, 3:42 PM (2 दिन पहले)

वाशिम में बारिश ने बिगाड़ा खेल, मंडी में फसल बचाते दिखे किसान

Posted by :- Prateek

महाराष्ट्र के वाशिम जिले के कई इलाकों में आज भी बेमौसम बारिश ने अपनी दस्तक दी है और किसानों को परेशानी में डाला है. आज दोपहर फिर से जिले के मानोरा शहर सहित अन्य इलाकों में तूफानी बारिश ने अपनी दस्तक दी है, अक्सर देखा गया है कि जब भी तूफानी बारिश होती है तो उसका सबसे बड़ा शिकार किसान ही होता है. आज हुई बारिश के कारण मानोरा शहर की उपज मंडी में किसानों ने अपनी फसल बेचने के लिए लाए थे, जो भीगने लगी. किसी तरह किसान अपनी फसल को बचाने का प्रयास करते नजर आए.

May 15, 2025, 2:42 PM (2 दिन पहले)

15-17 मई तक राजस्थान में लू चलने का अनुमान: मौसम विभाग

Posted by :- Prateek

मौसम विभाग ने राजस्थान में 15-17 मई तक भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने गुरुवार दोपहर को बीकानेर, उदयपुर और कोटल संभाग के कुछ हिस्सों में आंधी-तूफान आने और आने वाले दिनों में राजस्थान के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 15-17 मई को बीकानेर और गंगानगर जिलों में अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा. प्रवक्ता ने बताया कि कुछ स्थानों पर लू चलने की संभावना है. उन्होंने बताया कि राज्य के शेष अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. उन्होंने बताया कि 16 मई से अधिकांश भागों में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहने की संभावना है.

May 15, 2025, 1:57 PM (2 दिन पहले)

असम के डिब्रूगढ़ में तीसरे दिन भी बारिश जारी, जलमग्न हुईं सड़कें

Posted by :- Prateek

असम के डिब्रूगढ़ जिले में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन मध्यम से हल्की बारिश हुई, जिससे शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया. सुबह हल्की बारिश के बावजूद, शहर के निवासियों को अपनी दिनचर्या जारी रखने में परेशानी का सामना करना पड़ा, जबकि सड़कों पर पानी भर जाने के कारण उन्हें कुछ असुविधाओं का सामना करना पड़ा. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आज शहर में आमतौर पर बादल छाए रहने और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. आईएमडी ने बताया कि बुधवार को डिब्रूगढ़ में कुल 4 मिमी बारिश हुई. इस बीच आईएमडी ने असम के बाजाली बारपेटा और बोंगाईगांव जिलों में 14 मई को भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. (एएनआई) 

May 15, 2025, 1:21 PM (2 दिन पहले)

IFFCO ने FDRVC के साथ मिलाया हाथ, दोनों इस काम पर करेंगे फोकस

Posted by :- Prateek

विश्व की सबसे बड़ी प्रसंस्कृत उर्वरक एवं कृषि-आदान के विनिर्माण और विपणन के क्षेत्र में विश्व की अग्रणी सहकारी संस्था, इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) ने ग्रामीण मूल्य श्रृंखला विकास न्यास (एफडीआरवीसी) के साथ एक रणनीतिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. एफडीआरवीसी, ग्रामीण विकास मंत्रालय की एक संयुक्त पहल है, जिसे पेशेवर रूप से प्रबंधित और उत्पादक-स्वामित्व वाले सामूहिक उद्यमों (पीई) को बढ़ावा देने के लिए एक गैर-लाभकारी कंपनी के रूप में स्थापित किया गया है. इस साझेदारी का उद्देश्य पूरे भारत में नवीन, टिकाऊ और उच्च गुणवत्ता वाले कृषि आदान तक किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) की  पहुंच बढ़ाकर उन्हें सशक्त बनाना है. इसका लाभ देश भर के 800 से अधिक एफपीओ और 10 लाख किसानों को मिलेगा.

 

May 15, 2025, 12:44 PM (2 दिन पहले)

लखनऊ में 130 एकड़ में बनेगा सीड पार्क, दूध उत्‍पादन के लिए नीत‍ि में होगा बदलाव

Posted by :- Prateek

UP कैबिनेट बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले

बैठक में कुल 10 प्रस्ताव को मंजूरी दी गई, कैबिनेट ने ऑपरेशन सिंदूर के सफलता पर कैबिनेट द्वारा अभिनन्दन प्रस्ताव को मंजूरी

कृषि विभाग- उत्तरप्रदेश में सीड पार्क स्थापित करने को मंजूरी, यह सीड पार्क भारत रत्न पूर्व पीएम चौ.चरण सिंह के नाम पर होगा. लखनऊ में 130.63 एकड़ भूमि पर 251 करोड़ 70 लाख के खर्च से बनेगा 

नगर विकास विभाग :

अमृत योजना अंतर्गत निकायों के निकाय अंश को घटाने के प्रस्ताव को मंजूरी

अमृत योजना 1 में 7 निकायों के 90 करोड़ धनराशि के निकाय अंश को माफ किये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति

पशुधन और दुग्ध विकास विभाग:

उत्तरप्रदेश दुग्धशाला विकास एवं दुग्ध उत्पाद प्रोत्साहन नीति 2022 में संशोधन को मंजूरी
प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा, नई दुग्ध प्रसंस्करण यूनिट स्थापना में पूंजीगत अनुदान 35 प्रतिशत किया जाएगा

May 15, 2025, 12:26 PM (2 दिन पहले)

मॉनसून के अच्छे पूर्वानुमान के बीच किसानों ने जायद की बुवाई तेज की, रकबे में हुई बढ़ोतरी

Posted by :- Prateek

मॉनसून के अच्छे पूर्वानुमान के बीच किसान जायद फसलों की बुवाई तेज कर दी है, जिससे बंपर पैदावार और महंगाई दर में कमी की उम्मीदें बढ़ गई हैं. कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, 9 मई तक जायद फसल की बुवाई का रकबा 78 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है, जो एक साल पहले इसी अवधि से 9.5 फीसदी अधिक है. धान, दालें, मोटे अनाज और तिलहन सहित सभी फसलों का रकबा एक साल पहले की तुलना में अधिक है.

May 15, 2025, 11:38 AM (2 दिन पहले)

हिमाचल में 19 और 20 मई को गरज के साथ बारिश की संभावना

Posted by :- Prateek

मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के मध्य पहाड़ी क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर 19 और 20 मई को गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की 'येलो' चेतावनी जारी की गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई, स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने 20 मई तक ऊंचे और मध्य पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान जताया है. राज्य में निचार सबसे अधिक 19 मिमी बारिश के साथ सबसे अधिक बारिश वाला क्षेत्र रहा, इसके बाद बिजाही में 5.2 मिमी, सांगला में 4.6 मिमी, कल्पा में 4.2 मिमी, भरमौर और रिकांग पियो में 3-3 मिमी बारिश हुई.

May 15, 2025, 11:10 AM (2 दिन पहले)

कृषि परीक्षण संस्थान NRFMTTI कर सकेगा ट्रैक्टरों का परीक्षण, जरूरी प्रमाणपत्र मिले

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: हरियाणा के हिसार में उत्तरी क्षेत्र फार्म मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान (एनआरएफएमटीटीआई) को कृषि ट्रैक्टरों के लिए केंद्रीय मोटर वाहन नियम (सीएमवीआर) परीक्षण करने की मंजूरी मिल गई है, जिससे कंबाइन हार्वेस्टर के लिए इसकी मौजूदा प्रमाणन क्षमताओं का विस्तार होगा. कृषि मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि संस्थान ने कृषि ट्रैक्टरों और कंबाइन हार्वेस्टर दोनों के सीएमवीआर परीक्षण के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एवं अंशांकन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएल) से मान्यता भी प्राप्त कर ली है. मंत्रालय ने कहा, "इससे उत्तर भारत के ट्रैक्टर निर्माताओं को अपने ट्रैक्टरों का सीएमवीआर अनुपालन के लिए निकटवर्ती क्षेत्र में परीक्षण कराने में मदद मिलेगी." (पीटीआई)

 

 

May 15, 2025, 10:31 AM (2 दिन पहले)

पट्टेदार किसानों को लेकर आंध्र सरकार पर हमलावर हुई YSR कांग्रेस

Posted by :- Prateek

अमरावती: वाईएसआरसीपी नेता के नागेश्वर राव ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू पर खरीफ सीजन से पहले काश्तकारों को "छोड़ देने" का आरोप लगाया. पूर्व मंत्री ने कहा कि काश्तकार कार्ड रद्द होने और महत्वपूर्ण सहायता वापस लिए जाने के कारण आंध्र के कृषि कार्यबल के लगभग 80 प्रतिशत यानी 32 लाख से अधिक काश्तकार कथित रूप से पीड़ित हैं. राव ने एक विज्ञप्ति में कहा, "नायडू का ध्यान किसानों पर नहीं, बल्कि अमरावती पर है." उन्होंने दावा किया कि काश्तकार अब पांच प्रतिशत तक ब्याज वाले निजी ऋणों पर निर्भर हैं, जिससे वे और अधिक कर्ज में डूब रहे हैं. (पीटीआई)

May 15, 2025, 9:45 AM (2 दिन पहले)

पीलीभीत में बाघ के हमले से किसान की मौत, खेत से 300 मीटर दूर मिला शव

Posted by :- Prateek

पीलीभीत (यूपी): उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व के पास एक संदिग्ध बाघ के हमले में 50 वर्षीय किसान की मौत हो गई, जिससे जिले के सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत फैल गई, वन अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हंसराज नामक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव रिजर्व से सटे नजीरगंज गांव के पास एक खेत से बरामद किया गया. हरिपुर वन रेंज के रेंजर शहीर अहमद के अनुसार, यह घटना मंगलवार देर रात की है, जब हंसराज अपने खेतों की सिंचाई करके घर लौट रहे थे. एक बाघ ने कथित तौर पर उन पर हमला किया और उनके शव को करीब 300 मीटर दूर एक खेत में घसीट ले गया. (पीटीआई)

May 15, 2025, 9:10 AM (2 दिन पहले)

MP सीएम आज जारी करेंगे लाडली बहना योजना की किस्‍त, पेंशन की राशि भी करेंगे ट्रांसफर

Posted by :- Prateek

मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज दोपहर 12.55 बजे हेलीपैड सीधी पहुंचेंगे और सीधी में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की मई माह की किश्त की राशि हितग्राहियों के बैंक खाते में जारी करेंगे. साथ ही पेंशन हितग्राहियों और सिलेंडर रिफिलिंग की राशि भी ट्रांसफर करेंगे. मुख्यमंत्री विशाल आमसभा को संबोधित करने के साथ निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

May 15, 2025, 8:51 AM (2 दिन पहले)

रणथंभौर टाइगर रिजर्व में बा‍घिन RBT 2302 ने तीन शावकों को दिया जन्‍म

Posted by :- Prateek

सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर टाइगर रिजर्व से बाघिन कनकटी के आतंक को लेकर लगातार विगत कुछ दिनों से आ रही एक के बाद एक दुःखद खबरों के बाद आज एक राहत भरी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक रणथंभौर के फलौदी रेंज में विचरण करने वाली बाघिन RBT 2302 के शावकों को जन्म देने की खबर है. बाघिन व उसके तीन शावकों की फोटो भी सामने आ गई है. फोटो सामने आने के बाद वन विभाग द्वारा बाघिन के तीन शावकों को जन्म देने की पुष्टि भी हो गई है. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रणथम्भौर की फलौदी रेंज के देवपुरा वन क्षेत्र में बाघिन RBT 2302 ने शावकों को जन्म दिया है. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बाघिन‌ व शावकों को साथ देखा गया है.

May 15, 2025, 8:23 AM (2 दिन पहले)

यूपी के चिड़ियाघरों में बर्ड फ्लू को लेकर हाई अलर्ट, वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए उठाए जा रहे कड़े कदम

Posted by :- Prateek

यूपी के चिड़ियाघरों में बर्ड फ्लू को लेकर हाई अलर्ट, वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए उठाए जा रहे कड़े कदम

शहीद अशफाक उल्लाह खां प्राणी उद्यान की जांच के लिए केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने गठित की है 5 सदस्यी टीम

बर्ड फ्लू के प्रसार और प्रभाव की जांच कर 15 दिनों में जांच टीम पेश करेगी रिपोर्ट

वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए पालन किये जा रहे हैं स्वास्थ्य सुरक्षा के सभी मानक

प्रदेश के सभी डीएफओ को वन्य जीवों की नियमित स्वास्थ्य जांच के दिये गये हैं निर्देश

May 15, 2025, 8:04 AM (2 दिन पहले)

लखनऊ में स्‍लीपर बस में लगी भीषण आग, 5 लोग जिंदा जले

Posted by :- Prateek

लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में किसान पथ पर चलती स्लीपर बस में भीषण आग लग गई. बस दिल्ली से बिहार जा रही थी. हादसे में 5 लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई. बस में 60 लोग सवारे थे.आग लगते ही कुछ ही मिनटों में पूरी बस जलकर राख हो गई. ड्राइवर शीशा तोड़कर बस से कूद गया और मौके से फरार हो गया. हादसे के वक्त अधिकतर यात्री नींद में थे. बस में धुआं भरने के बाद यात्रियों की नींद टूटी और अफरा-तफरी मच गई. ड्राइवर के पास एक अतिरिक्त सीट लगी थी, जिससे यात्रियों को नीचे उतरने में दिक्कत हुई.

कई यात्री उसी सीट में फंसकर गिर गए और बस से बाहर नहीं निकल पाए. आग इतनी भीषण थी कि लपटें एक किलोमीटर दूर से भी नजर आ रही थीं. महज 10 मिनट में पूरी बस आग की चपेट में आ गई. हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी. जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाती, तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी.

May 15, 2025, 7:51 AM (2 दिन पहले)

हिमाचल में आज से शुरू होगी प्राकृतिक खेती से उगे गेहूं और हल्दी की खरीद, इतना मिलेगा एमएसपी

Posted by :- Prateek

शिमला: हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक खेती से उत्पादित गेहूं और हल्दी की खरीद गुरुवार से शुरू होगी और खरीद मूल्य क्रमश: 60 रुपये और 90 रुपये तय किया गया है, अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना (पीके3वाई) के राज्य परियोजना निदेशक हेमिस नेगी ने कहा, "प्राकृतिक खेती से उत्पादित गेहूं और कच्ची हल्दी की 15 मई से खरीद के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं और विभिन्न जिलों में संग्रह केंद्र स्थापित किए गए हैं." उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्राकृतिक खेती से उत्पादित गेहूं के लिए 60 रुपये प्रति किलोग्राम और कच्ची हल्दी के लिए 90 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से उच्चतम न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया है. (पीटीआई)

May 15, 2025, 7:31 AM (2 दिन पहले)

दक्षि‍ण और पूर्वोत्‍तर भारत में बारिश का अलर्ट, इन राज्‍यों में चलेगी लू

Posted by :- Prateek

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और आसपास के मध्य भारत में गरज और बिजली के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है, जबकि अगले 3-4 दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में और अगले 3 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. 15-18 मई के दौरान उत्तर प्रदेश में और 15-17 मई 2025 के दौरान पश्चिमी राजस्थान में लू चलने की संभावना है.