भारत में एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव हो गया है. इसके चलते उत्तराखंड और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में इस बार अच्छी बारिश होगी. मॉनसून के एक्टिव होने से खेती से जुड़ी गतिविधियां भी बढ़ गई हैं. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.
नई दिल्ली: अपने पहले फ्लैगशिप संस्करण की सफलता के बाद, भारत का अग्रणी स्वस्थ स्नैकिंग ब्रांड, फार्मली, 18 जुलाई, 2025 को नई दिल्ली के भारत मंडपम में भारतीय स्वस्थ स्नैकिंग शिखर सम्मेलन (IHSS) के दूसरे संस्करण की मेजबानी करने के लिए तैयार है. भारत के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री, चिराग पासवान इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. इस शिखर सम्मेलन में 2,000 से अधिक प्रतिभागियों का एक विविध समूह शामिल होगा, जिसमें नीति-निर्माता, निवेशक, स्टार्ट-अप संस्थापक और खाद्य, स्वास्थ्य और खुदरा क्षेत्रों के प्रमुख शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में भारत के स्वस्थ स्नैक्स बाजार को आकार देने वाले प्रासंगिक रुझानों पर एक व्यापक उद्योग रिपोर्ट का अनावरण भी किया जाएगा.
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में ICAR के गन्ना प्रजनन संस्थान में भ्रमण कर कपास, गन्ना, ड्रोन, कपास से बने प्रोडक्ट और कृषि संबंधित उपकरणों का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का निर्माण हो रहा है और विकसित भारत में कपास बाहर से क्यों मंगाना पड़े, हम खुद अच्छी क्वालिटी का कपास पैदा करें.
राजौरी (जम्मू और कश्मीर): अति-उच्च-घनत्व वाली सेब की खेती जम्मू और कश्मीर के राजौरी ज़िले में बागवानी क्षेत्र में बदलाव ला रही है. केंद्र प्रायोजित योजनाओं के तहत शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य सेब उत्पादन को बढ़ावा देना और किसानों की आय दोगुनी करना है. राजौरी के थानामंडी ब्लॉक के किसान उच्च गुणवत्ता वाले सेब उत्पादन के कारण आय में उल्लेखनीय वृद्धि का अनुभव कर रहे हैं. अति-उच्च-घनत्व वाली सेब की खेती की ओर रुख ने स्थानीय गरीबों के लिए रोज़गार के अवसर और बेहतर आजीविका के विकल्प प्रदान किए हैं. किसानों को आधुनिक बागवानी पद्धतियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे वे उपज को अधिकतम कर सकें और गुणवत्ता में सुधार कर सकें. (एएनआई)
उधमपुर (जम्मू और कश्मीर): चन्नी-मानसर वाटरशेड परियोजना के तहत एक नवनिर्मित चेकडैम ने उधमपुर जिले की जल-विहीन चन्नी-मानसर पंचायत के किसानों के लिए राहत और नई उम्मीद जगाई है. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा 4.54 लाख रुपये की अनुमानित लागत से वित्त पोषित इस बांध ने उस भीषण जल संकट को दूर किया है, जिसके कारण कई किसान अपनी खेती छोड़ने को मजबूर हो गए थे. मृदा और जल संरक्षण के उद्देश्य से बनाई गई इस परियोजना ने न केवल कृषि गतिविधियों को पुनर्जीवित किया है, बल्कि गांव के सामाजिक-आर्थिक ताने-बाने को भी मजबूत किया है. (एएनआई)
बाहरी उत्तरी दिल्ली के अलीपुर में एक गोदाम मालिक समेत चार लोगों को लगभग 3.5 लाख रुपये मूल्य के अवैध कीटनाशकों के निर्माण और भंडारण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान गोदाम मालिक परवीन, मनोज कुमार यादव (45), राहुल कुमार यादव (22) और शती नारायण यादव (24) के रूप में हुई है, जो वहां मजदूर के रूप में काम करते हैं. उन्होंने बताया कि परिसर से लगभग 3.5 लाख रुपये मूल्य के लगभग 3.2 टन प्रतिबंधित कृषि रसायन बरामद किए गए. (पीटीआई)
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं और दिव्यांगजनों सहित 1.11 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खातों में 1,100 रुपये प्रति माह की बढ़ी हुई पेंशन राशि की पहली किस्त वितरित की. अधिकारियों ने बताया कि यहां एक समारोह के दौरान छह विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत 1,227 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा की गई. बिहार सरकार ने 24 जून को पेंशन राशि 400 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 1,100 रुपये कर दी थी. (पीटीआई)
बठिंडा नहर की एक डिस्ट्रीब्यूटरी कल रात टूट गई. 200-250 घरों में पानी घुस गया है. जलस्तर 2-3 फीट है. कुछ इलाकों में पहुंचना मुश्किल हो गया है. एक अस्थायी सड़क बनाई गई है. बारिश के कारण पानी का बहाव तेज़ था. स्थिति नियंत्रण में है. जलस्तर भी एक फीट तक कम हो गया है. पानी निकालने के लिए पंप लगाए गए हैं. प्रशासन ने प्रभावित लोगों के लिए भोजन और पीने के पानी की व्यवस्था की है. स्थिति का आकलन करने के बाद मुआवज़ा दिया जाएगा: शौकत अहमद पार्रे, बठिंडा डीसी
बगहा: नेपाल में बीते कुछ दिनों से जारी मूसलधार बारिश का सीधा असर बिहार के सीमावर्ती इलाकों पर दिखने लगा है. वाल्मीकि नगर स्थित गंडक बैराज से गुरुवार को 1 लाख क्यूसेक से अधिक पानी का डिस्चार्ज किया गया. इससे गंडक नदी के जलस्तर में अचानक तेज बढ़ोतरी हो गई है. बगहा अनुमंडल के निचले इलाकों में नदी का पानी फैलने लगा है, जिससे तटीय गांवों में लोगों के बीच डर का माहौल बन गया है. कई गांवों के खेतों में भी पानी भरने लगा है, जिससे किसानों की धान की फसल डूबने का खतरा मंडरा रहा है. जल संसाधन विभाग ने स्थिति को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है. तटबंधों की लगातार निगरानी की जा रही है और संवेदनशील जगहों पर विभाग की टीमें कैम्प कर रही हैं. (इनपुट- अभिषेक पांडेय)
हिसार: पंचनद शोध संस्थान अध्ययन केन्द्र, हिसार द्वारा गुरू जभेंश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में विकसित भारत: आर्यभट्ट से गगनयान की ओर बढ़ते कदम विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस गोष्ठी में उपरोक्त विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के प्राध्यापक डॉ. विवेक गुप्ता प्रस्तोता के तौर पर उपस्थित रहे जबकि अध्यक्षता कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने की. राज्य सुचना आयुक्त व पंचनद शोध संस्थान, हिसार के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह भी मंच पर उपस्थित रहे.
गोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ. विवेक गुप्ता ने बताया कि देश को स्पेस सेंटर से वैज्ञानिक उन्नति, आर्थिक विकास, राष्ट्रीय सुरक्षा और ग्लोबल नेतृत्व के क्षेत्र में बहुआयामी लाभ मिलेंगे. यह देश को आत्मनिर्भर और वैश्विक विज्ञान के क्षेत्र में महाशक्ति बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा. भारत को स्पेस सेंटर (अंतरिक्ष केन्द्र) से कई महत्वपूर्ण और दीर्घकालिक लाभ मिलेंगे, जो न केवल वैज्ञानिक और तकनीकी क्षेत्र में बल्कि आर्थिक, सामाजिक और रणनीतिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण साबित होंगे. उन्होंने बताया कि इससे वैज्ञानिक और तकनीकी विकास के क्षेत्र में अनुसंधान और नवाचार के साथ-साथ एडवांस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी नए आयाम स्थापित होंगे.
नई दिल्ली: बढ़ती मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली से वायदा कारोबार में शुक्रवार को बिनौला तेल खली की कीमत 6 रुपये की तेजी के साथ 3,190 रुपये प्रति क्विंटल हो गई. एनसीडीईएक्स में, अगस्त डिलीवरी वाले बिनौला तेल खली अनुबंध की कीमत 6 रुपये या 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,190 रुपये प्रति क्विंटल हो गई जिसमें 44,920 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार सूत्रों ने कहा कि पशुचारे की बढ़ती मांग के बीच प्रतिभागियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से मुख्यत: बिनौला तेल खली कीमतों में तेजी आई. (पीटीआई)
नई दिल्ली: हाजिर बाजार में मजबूती के रुख को देखते हुए सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को धनिया की कीमत 26 रुपये बढ़कर 7,542 रुपये प्रति क्विंटल हो गई. एनसीडीईएक्स में, अगस्त डिलीवरी वाले धनिया अनुबंध की कीमत 26 रुपये या 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,542 रुपये प्रति क्विंटल हो गई जिसमें 12,710 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में मजबूती के रुख और उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के कारण धनिया की कीमतों में तेजी आई. (पीटीआई)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 12 जुलाई को सुबह लगभग 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटेंगे. इस अवसर पर वे नियुक्त लोगों को संबोधित भी करेंगे. रोजगार मेला, रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक पहल है. रोज़गार मेला युवाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. देशभर में रोजगार मेलों के माध्यम से अब तक 10 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं. 16वां रोज़गार मेला देशभर के 47 स्थलों पर आयोजित किया जाएगा. ये नियुक्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में हो रही हैं. देश भर से चुने गए नए कर्मचारी रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय सहित अन्य विभागों और मंत्रालयों में शामिल होंगे.
शिवराज सिंह चौहान आज कपास उत्पादन से जुड़ी महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने के लिए कोयम्बटूर पहुंचे है. यहां उन्होंने कहा कि जिंदगी की ज़रूरत सबसे बड़ी जरूरत है रोटी और उसके बाद कपड़ा. जैसे रोटी के बिना हम नहीं रह सकते, वैसे ही कपड़ों के बिना भी काम नहीं चल सकता. कपड़ा कपास से बनता है और कपास किसान पैदा करते हैं. कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान इसकी आत्मा. पीएम मोदी के नेतृत्व में किसानों की सेवा हमारे लिए भगवान की पूजा है. हम वन नेशन, वन एग्रीकल्चर, वन टीम – सभी मिलकर एक टीम हैं.आइए, बहुत गंभीरता से विचार-विमर्श करें और कपास के लिए रोडमैप बनाएं.
जलवायु परिवर्तन के कारण बागों को बढ़ते नुकसान को देखते हुए, महाराष्ट्र सरकार प्रभावित किसानों को मुआवज़ा देने के लिए एक फसल कवर योजना लागू करेगी, कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने गुरुवार को विधानसभा में कहा. यह घोषणा एनसीपी (SP) विधायक रोहित पाटिल द्वारा एक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर हुई बहस के जवाब में की गई, जिसमें उन्होंने अंगूर की खेती पर बेमौसम बारिश के प्रतिकूल प्रभावों पर प्रकाश डाला था.
कोकाटे ने कहा, "राज्य में अंगूर उत्पादक बदलते मौसम के कारण गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. पुणे स्थित राष्ट्रीय अंगूर अनुसंधान केंद्र लगातार स्थिति पर नज़र रख रहा है और अंगूर के बागों पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने के लिए विशेषज्ञ सलाह दे रहा है. अंगूर किसानों को आवश्यक सुविधाओं के प्रावधान पर चर्चा के लिए जल्द ही एक बैठक बुलाई जाएगी। बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा." (पीटीआई)
भोपाल: गुरुवार शाम यहां एक सब्ज़ी बाजार में खरीदारी करने आए लोग उस समय हैरान रह गए जब उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को अपने बीच देखा. एक अधिकारी ने बताया कि यादव ने अपने आस-पास मौजूद लोगों का अभिवादन किया, उनका हालचाल पूछा और एक रेहड़ी वाले से फल खरीदे. इसके बाद उन्होंने अपनी खरीदारी का डिजिटल भुगतान किया. (पीटीआई)
पशुपालन और कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने गुरुवार को बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने गौ सेवा आयोग के माध्यम से क्रियान्वित गौपाल योजना के तहत मासिक प्रोत्साहन राशि 700 रुपये से बढ़ाकर 1,200 रुपये प्रति मवेशी करने का निर्णय लिया है. शिमला में हिमाचल प्रदेश गौ-सदन आयोग की छठी बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि यह बढ़ी हुई राशि अगस्त 2025 से पंजीकृत गौ-सदनों को प्रदान की जाएगी. बैठक में राज्य भर में गौ-आश्रयों में लावारिस मवेशियों की स्थापना, संचालन और पुनर्वास पर चर्चा हुई. (पीटीआई)
कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार) तथा शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री जयंत चौधरी 11 जुलाई को जयपुर का दौरा करेंगे. इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण और भविष्य उन्मुख कार्यक्रमों में भाग लेंगे. उनका दौरा जयपुर ग्रामीण के नेवटा डैम पर एक विशाल वृक्षारोपण अभियान के उद्घाटन से शुरू होगा, जो चौधरी चरण सिंह विचार मंच के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है. यह अभियान “चौधरी चरण सिंह पारिवारिक वानिकी मिशन” का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य 2027 तक 125 “स्मृति वन” (संस्थागत वन) स्थापित करना और 1.25 करोड़ पेड़ लगाना है. यह मिशन भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में शुरू किया गया है.
उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भागों (बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र) में आज भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. आईएमडी ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है.
सहारनपुर जनपद की शिवालिक पहाड़ियों में हो रही बारिश के चलते तहसील बेहट की बरसाती नदियों में आई बाढ़ लोगों के लिए मुसीबत का कारण बन रही है. खासकर मिर्जापुर से डाडल और हिंदूवाला गांव जाने वाले मार्ग पर स्थित बरसाती नदी में आए तेज बहाव ने रास्ते को पूरी तरह से टूटकर बह गया है है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे ग्रामीणों का संपर्क न सिर्फ तहसील मुख्यालय से कट गया है, बल्कि जिला मुख्यालय तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया है. इस मार्ग के क्षतिग्रस्त हो जाने से सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों और बीमार लोगों को हो रही है। बच्चों को स्कूल ले जाने वाली वैनें गांव तक नहीं पहुंच पा रहीं, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है.
नई दिल्ली: वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया, यूएई और यूके जैसे विकसित बाजारों के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) घरेलू कृषि क्षेत्र के लिए बाज़ार तक बेहतर पहुंच प्रदान करेंगे. उन्होंने कहा कि वैश्विक मंदी के बावजूद, भारत का कृषि, पशुपालन और मत्स्य निर्यात 4 लाख करोड़ रुपये का रहा. गोयल ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, "हम विकसित बाजारों...ऑस्ट्रेलिया, यूएई, ईएफटीए, यूके...के साथ मुक्त व्यापार समझौते कर रहे हैं...इन समझौतों के माध्यम से, हमने अपने कृषि क्षेत्र के लिए नए बाजार खोले हैं." (पीटीआई)
जालौन पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकट का बड़ा बयान सामने आया है. राकेश टिकट ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला, जहां उन्होंने कावड़ यात्रा पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा में सरकार को नॉनवेज से ऐतराज है कि मुस्लिम समाज से ऐतराज है यह पता नहीं चल रहा है. वहीं, उन्होंने बिहार चुनाव पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में ईमानदारी से अगर चुनाव हुए तो विपक्ष की जीत होगी. बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकट जालौन के उरई में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, जहां उन्होंने मीडिया कर्मियों से मुखातिब होते हुए तमाम सवालों के जवाब दिए. वहीं उन्होंने कहा कि देशभर में खाद की किल्लत है और यह समस्या दूर नहीं हो रही है. बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार में 5 साल पहले बेईमानी से चुनाव शुरू हो चुके हैं अगर इस बार भी बेईमानी से चुनाव हुआ तो निश्चित ही सत्ता पक्ष जीतेगा.
मुंबई: (10 जुलाई) कृषि राज्य मंत्री आशीष जायसवाल ने गुरुवार को विधानसभा में बताया कि महाराष्ट्र सरकार जल्द ही कृषि मज़दूरों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए एक नई योजना शुरू करेगी. नियम 293 के तहत विपक्षी सदस्यों द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव का जवाब देते हुए, जायसवाल ने कहा कि सरकार का लक्ष्य किसानों की आत्महत्या को शून्य तक कम करना है और किसानों को समर्थन देने तथा कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं. जायसवाल ने कहा, "राज्य में 1.71 करोड़ किसान हैं। संकट के समय सरकार उनके साथ मजबूती से खड़ी है. अब तक नमो शेतकरी सम्मान योजना, फसल बीमा योजना, कृषि मशीनीकरण कार्यक्रम और गोपीनाथ मुंडे शेतकरी अनुदान योजना जैसी योजनाओं के माध्यम से किसान कल्याण पर 69,889 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं." (पीटीआई)
अमरावती: एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि इस साल जनवरी से जून के बीच महाराष्ट्र के पश्चिमी विदर्भ के अमरावती संभाग में कुल 257 किसानों ने आत्महत्या की, जिनमें यवतमाल में 178 किसानों की मौत हुई. उन्होंने बताया कि ये आंकड़े अमरावती संभागीय आयुक्त द्वारा 4 जुलाई को जारी एक रिपोर्ट में उपलब्ध कराए गए हैं. उन्होंने कहा, "अमरावती जिले में कुल 101 किसानों ने आत्महत्या की, अकोला में 90 किसानों ने, यवतमाल जिले में 178 किसानों ने, बुलढाणा में 91 किसानों ने और वाशिम जिले में 67 किसानों ने आत्महत्या की." (पीटीआई)
बेमौसम बारिश से इलायची सड़न रोग फैलने से इडुक्की इलायची किसानों को भारी नुकसान हुआ है. (पीटीआई)
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 11 जुलाई को कोयंबटूर के प्रवास पर रहेंगे
कोयंबटूर में कपास उत्पादन के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक में सहभागिता करेंगे शिवराज सिंह
बैठक में किसान, वैज्ञानिक, कपास उत्पादक राज्यों के कृषि मंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारी रहेंगे मौजूद
कपास उद्योग से जुड़े प्रतिनिधि और कृषि विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञ भी लेंगे भाग
बैठक में कपास की उत्पादकता, गुणवत्ता और वायरस अटैक के संबंध में होगा गहन चिंतन
कपास के संबंध में सुझावों के लिए जारी किया गया टोल फ्री नंबर- 18001801551
कपास का उत्पादन काफी कम हो रहा है- शिवराज
बी.टी. कॉटन पर टीएसवी वायरस के कारण उत्पादकता लगातार घटी है- शिवराज
कपास का उत्पादन बढ़ाना, लागत घटाना और अच्छे बीज, हमारा संकल्प- शिवराज
टोल फ्री नंबर पर आए सुझावों को गंभीरता से लिया जाएगा- शिवराज
हम मिलकर कपास के उत्पादन को बढ़ाने के लिए रोडमैप बनाएंगे- शिवराज
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और किसानों की आर्थिक समृद्धि को मज़बूत करने के लिए कार्बन क्रेडिट वित्त योजना लागू कर रही है. एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस योजना के तहत अब तक 244 किसानों को 49.55 लाख रुपये वितरित किए जा चुके हैं. अगले चरण में, सरकार 401 और किसानों को 25.45 लाख रुपये वितरित करने वाली है, जिसकी आधिकारिक शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या धाम में राज्यव्यापी वृक्षारोपण अभियान के दौरान की. (पीटीआई)
देश में कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की स्थिति बनी हुई है. वहीं, अब बारिश वाले क्षेत्रों में दिल्ली-एनसीआर भी शामिल हो गया है. इस बीच दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार 10 जुलाई को गरज-चमक और हवाओं के साथ अच्छी बारिश दर्ज की गई. कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बनी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD के अनुसार, दिल्ली और आसपास के इलाकों में 11 जुलाई को भी बादल छाए रहेंगे और मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. साथ ही तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. इस दौरान तापमान में गिरावट बनी रहेगी और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.