मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वाेत्तर के कई राज्यों में आंधी और बिजली के साथ बारिश और तेज तूफानी हवाएं चलने की संभावना है. उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य भारत के कई हिस्सों में लू की चेतावनी जारी की गई है. मौसम की खबर के अलावा किसान आंदोलन की बात करें तो किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपना अनशन खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह अनशन खत्म कर रहे हैं, लेकिन विरोध जारी रहेगा. मालूम हो कि 4 मई को दोनों मोर्चों की केंद्र के साथ बातचीत होनी है.
मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पानी पर ऑल पार्टी मीटिंग
कल सुबह 10 बजे पंजाब भवन में होगी मीटिंग
बैठक में केंद्र द्वारा पंजाब का पानी छीने जाने पर होगी चर्चा
BBMB के गलत इस्तेमाल और हरियाणा को नाजायज़ पानी देने पर उठेंगे सवाल
सोमवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाएगी पंजाब सरकार
पानी के मुद्दे पर विशेष सत्र में लाया जाएगा प्रस्ताव
पंजाब के हक की लड़ाई में सभी दलों को एकजुट करने की कोशिश में भगवंत मान
जैसलमेर, राजस्थान: जैसलमेर के कई हिस्सों में तेज़ बारिश हुई.
गोरखपुर में आज सुबह खिली धूप के बाद अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ बिजली चमकने लगी.
गरज-चमक के साथ बारिश और ओले गिरने शुरू हो गए.
गोरखपुर में अचानक मौसम में करवट ली, सुबह 9 बजे से ही तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने शुरू हो गए.
बादल और बारिश की वजह से तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है.
रूपनगर: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, "हरियाणा ने अपना पानी का कोटा इस्तेमाल कर लिया है. यह 21 मई से 21 मई तक चलता है, उन्होंने मार्च तक ही अपना पानी इस्तेमाल कर लिया है और अब वे अतिरिक्त पानी मांग रहे हैं जो हमारे पास नहीं है. हमारा धान का सीजन आ गया है, हमने अपनी नहर प्रणाली को ठीक कर लिया है, अब पंजाब अपना पानी इस्तेमाल कर रहा है तो वे कह रहे हैं कि पहले तो पानी मिल जाता था. पहले जो थे वे महलों वाले थे, उन्हें पानी की कीमत नहीं पता थी. हम खेतों से आए हैं, हम पानी की एक-एक बूंद की कीमत जानते हैं..."
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने गुरुवार को कहा कि आप सरकार हरियाणा को और पानी नहीं छोड़ने देगी, जबकि उन्होंने बीजेपी पर सीमावर्ती राज्य के खिलाफ "षड्यंत्र रचने" का आरोप लगाया.
चीमा की यह टिप्पणी भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) द्वारा आयोजित एक बैठक में हरियाणा को 8,500 क्यूसेक पानी छोड़ने का फैसला लेने के एक दिन बाद आई है.
हरियाणा को पानी छोड़ने का फैसला पंजाब सरकार के अधिकारियों द्वारा बीबीएमबी के कदम पर कड़ी आपत्ति जताने के बावजूद आया है, उनका दावा है कि पड़ोसी राज्य ने पहले ही अपने हिस्से का पानी इस्तेमाल कर लिया है.
पंचकूला: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "यह सिंचाई के पानी का नहीं बल्कि पीने के पानी का मामला है। हमारी संस्कृति में, हमने अपने गुरुओं से सीखा है कि हम किसी अजनबी को भी पानी पिलाकर उसका स्वागत करते हैं... आज तक के इतिहास में पीने के पानी को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ है। यह निम्न स्तर की राजनीति है क्योंकि चुनाव आ गए हैं. पंजाब हमारा भाई है, पंजाब हमारा घर है. अगर पंजाब प्यासा रहा, तो हम अपने हिस्से का पानी काटकर पंजाब को देंगे, यह हमारी संस्कृति है... बारिश का पानी बर्बाद होगा, यह पाकिस्तान जाएगा, हम उन लोगों को पानी क्यों दें जिन्होंने हमारे लोगों की जान ली... अरविंद केजरीवाल ने पहले भी हरियाणा पर पानी में जहर मिलाने का आरोप लगाया था... दिल्ली की हार बर्दाश्त नहीं हुई इसलिए अरविंद केजरीवाल सदमे में हैं. मैं भगवंत मान से कहूंगा कि लोगों के हित में काम करें, बाहर आकर काम करें."
दिल्ली की बीजेपी सरकार ने गुरुवार को आप की पंजाब पर दिल्ली में कथित तौर पर पानी की आपूर्ति रोककर "गंदी राजनीति" करने का आरोप लगाया. इस तरह से वह नदी के पानी के बंटवारे को लेकर हरियाणा और पंजाब के बीच चल रही जुबानी जंग में शामिल हो गई. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बीजेपी पर भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) के माध्यम से पंजाब सरकार पर हरियाणा की मांगों को पूरा करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया और कहा कि पड़ोसी राज्य ने मार्च तक अपने हिस्से का पानी पहले ही खत्म कर दिया था.
गन्ने के दाम में बढ़ोत्तरी करने के बाद केंद्र सरकार ने किसानों के लिए एक और बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने शुगर कंट्रोल आर्डर में बदलाव कर दिया है ताकि सभी किसानों को सही दाम मिल सके. नए शुगर कंट्रोल ऑर्डर-2025 के तहत खांडसारी को भी शामिल किया गया है, जिससे खांडसारी बनाने वाली यूनिटों को भी किसानों को एफआरपी यानी उचित और लाभकारी मूल्य देना होगा. अब बहुत सारे लोगों ने सामान्य चीनी का उपभोग बंद करके देसी खाड का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है, जिससे खांडसारी बनाने वाली यूनिटों का विस्तार हो रहा है, लेकिन अभी तक ऐसी यूनिटें चीनी मिलों की तरह शुगर कंट्रोल ऑर्डर में शामिल नहीं थीं, जिसकी वजह से इसके मालिक किसानों को एफआरपी नहीं देते थे.
भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) ने हरियाणा को 8,500 क्यूसेक पानी छोड़ने का फैसला किया है. इस कदम का मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कड़ा विरोध किया है. उन्होंने कहा कि वे पंजाब के अधिकारों की "लूट" बर्दाश्त नहीं करेंगे. हरियाणा को पानी छोड़ने का फैसला बुधवार शाम बीबीएमबी की तकनीकी समिति की पांच घंटे लंबी बैठक में लिया गया. बीबीएमबी भाखड़ा, पोंग और रंजीत सागर बांधों से पानी के वितरण को नियंत्रित करता है. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान साझेदार राज्य हैं जो सिंचाई सहित विभिन्न उद्देश्यों के लिए अपनी जरूरतों को भाखड़ा और पोंग बांधों से पूरा करते हैं.
भाखड़ा पानी के मुद्दे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, भगवंत मान घटिया राजनीति कर रहे हैं. भगवंत मान को किसानों पर काम करना चाहिए, एक ढेढ़ साल रह गया ठीक ठाक काट लो. पंजाब का गुरुओं का इतिहास है, भाई कन्हैया ने लड़ाई के समय में सबको पानी पिलाया था, वैसे इतिहास से प्रेरणा लेनी चाहिए भगवंत मान को.
सैनी ने कहा, यह सिंचाई के नहीं बल्कि पीने के पानी की बात हो रही है जिसपर विवाद है. आज तक के इतिहास में कभी विवाद नहीं हुआ, चुनाव नज़दीक है पंजाब में इसलिए विवाद हो रहा है. पंजाब से पानी पाकिस्तान जाता है. वो हमारे निहत्थे लोगों को मार रहा है, फिर क्यों दें हम पाकिस्तान को पानी. केजरीवाल चुनाव हारने बाद अब तक बौखलाया हुआ है. पहले यमुना में ज़हर का झूठा प्रचार किया था. मई, जून और जुलाई में हरियाणा को 4 हजार क्यूसेक से बढ़कर 8 हज़ार क्यूसेक पानी मिलता था जो कि आगे दिल्ली भी जाता है, लेकिन पंजाब ने पानी रोक दिया.
बिहार के मोतिहारी में तेल लूट की एक लाइव तस्वीर सामने आई है जहां एक टैंकर पलटने के बाद उससे गिर रहे तेल को लूटने के लिए होड़ मच गई और देखते ही देखते वहां सैकड़ों लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने जमकर तेल की लूट की और तेल लूटने के दौरान ज्यादा तेल लूटने के लिए लोग आपस में झड़प करते भी नज़र आए. लेकिन सबसे शर्मनाक तस्वीर वो रही कि ये पूरी लूट पुलिस के सामने हुई और पुलिस मूकदर्शक बनी रही. घटना छपवा रकसोल मार्ग पर स्थित टोल प्लाजा के पास की है.
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने कहा कि अगर पंजाब सरकार हरियाणा को अपने हिस्से का भाखड़ा नहर का पानी नहीं देता है, तो हरियाणा सरकार को पंजाब के सभी रास्ते बन्द कर देने चाहिए. पंजाब सरकार द्वारा हरियाणा का पानी कम करने से प्रदेश में लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा प्रभावित होगा. आज हरियाणा में बहुत भारी जल संकट है. हरियाणा में पीने के पानी की भी बहुत भारी किल्लत हो रही है. बजरंग गर्ग ने कहा कि भगवत मान को भाखड़ा नहर के साथ-साथ एसवाईएल का भी हरियाणा के हिस्से का पानी देना चाहिए. केंद्र सरकार को पंजाब सरकार पर दवाब बनाकर भाखड़ा नहर और एसवाईएल का पानी हरियाणा को दिलवाना चाहिए. भगवत मान का यह कहना कि केंद्र सरकार को पाकिस्तान का पानी रोक कर पंजाब को दे तो हम हरियाणा के हिस्सा का पानी देगें यह ब्यान निंदनीय है, जिसकी जितनी भी निन्दा की जाए थोड़ी है.
सीएम भगवंत मान ने कहा, पंजाब और पंजाबियों के हक के पानी को BBMB के ज़रिए हरियाणा को देने के फैसले का पूरा पंजाब कड़ा विरोध करता है. केंद्र और हरियाणा की बीजेपी सरकार पंजाब के खिलाफ एकजुट हो गई है. हमारे हक़ों पर बीजेपी का एक और डाका हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे. विरोध का सामना करने के लिए तैयार रहे भाजपा. बीजेपी कभी भी पंजाब और पंजाबियों की अपनी नहीं हो सकती.
महाराष्ट्र के किसानों को आर्थिक स्थिरता देने के उद्देश्य से महाराष्ट्र शासन द्वारा शुरू की गई 1 रुपया की फसल बीमा योजना अब बंद की जा रही है. इसमें संशोधन किया जाएगा, ऐसा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा. इस योजना में किसानों को प्रीमियम के तौर पर केवल 1 रुपया देना होता था और शेष राशि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा अनुदान स्वरूप बीमा कंपनियों को दी जाती थी, जिससे आपातकालीन स्थिति में किसानों को बीमा का लाभ मिल सके. बीमा योजना लागू होने के बाद पिछले वर्षों की तुलना में आवेदन की संख्या में भारी वृद्धि देखी गई. वर्ष 2024 के आंकड़ों के अनुसार, 5 लाख 82 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए.
CM सैनी ने होडल (पलवल) में ब्रज विकास रैली से पूर्व अनाज मंडी का निरीक्षण किया,
किसान भाइयों की उपज का अवलोकन कर वस्तुस्थिति की पड़ताल की और मौके पर अधिकारियों को किसानों की सभी समस्याओं का निवारण करने के निर्देश दिए,
बिहार में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. अगले 24 घंटों में 20 जिलों में गरज-तड़क के साथ तेज हवा चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है. 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री की वृद्धि का पूर्वानुमान है. कुछ जिलों में छिटपुट वर्षा और वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता श्रमिक दिवस के अवसर पर आयोजित श्रमिक सम्मान समारोह में शामिल हुईं, जहां उन्होंने श्रमिकों से मुलाकात की. इस दौरान भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज और दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा भी मौजूद रहे.
मौसम विभाग ने बताया कि आज यानी 1 मई को दिल्ली-एनसीआर बिहार राजस्थान मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश और हरियाणा-पंजाब में बादलों की आवाजाही का दौर जारी रह सकता है. इस दौरान धूल भरी आंधी के साथ बारिश और बिजली कड़कने की उम्मीद है. साथ ही यूपी में अगले 5 दिन तक गर्मी से राहत मिलेगी. आपको आगे बताते हैं अन्य राज्यों के लिए मौसम विभाग क्या कहता है.
अमूल ने दूध की कीमतें बढ़ाने (Amul Milk Price Hike) का ऐलान किया है. अमूल के मिल्क प्रोडक्ट्स की नई दरें आज यानी 1 मई 2025 से लागू हो गई हैं. अमूल के मुताबिक, देशभर में दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है. बता दें कि इससे पहले Mother Dairy ने भी अपने दूध की कीमतों में इजाफा किया था.
बिहार: पटना शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई.
दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट ली है, पिछले कुछ दिनों से जारी भीषण गर्मी के बाद, अब क्षेत्र में प्री-मानसून गतिविधियों की शुरुआत हो गई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में 1 मई से लेकर 4 मई तक तेज़ आंधी और बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है. IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
रांची-झारखंड में अभी बारिश होती रहेगी. आज से चार दिनों तक झमाझम बारिश से मौसम कूल-कूल रहेगा. मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे का येलो अलर्ट जारी किया है. आज यानी 1 मई को आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मई के महीने में देश भर के लोग तेज गर्मी के लिए तैयार रहें. कारण, भारतीय मौसम विभाग ने अप्रैल के बाद मई के तापमान में भी रिकॉर्ड उछाल की चेतावनी दी है.... मौसम विभाग द्वारा जारी महीने के पूर्वानुमान के अनुसार, इस बार लू के दिन सामान्य तौर पर 1 से 3 दिनों के बजाय 2 से 7 दिनों तक रह सकते हैं.