मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देश के कई राज्यों में पांच फरवरी तक देखा जाएगा. इस मौसम प्रणाली के प्रभाव में देश के कई राज्यों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है. कहीं हल्की तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश होगी. कहीं-कहीं भारी बारिश के भी आसार बन सकते हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड के मैदानी इलाके, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान 7-10 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है. तो आइए जानते हैं कि 05 फरवरी दिन सोमवार को देश के सभी हिस्सों में मौसम कैसा रहेगा. यहां हम प्याज की कीमतों से लेकर पीएम किसान स्कीम के बारे में भी जानेंगे. मौसम/Latest Weather News, प्याज की कीमत/Onion Price, चावल की कीमत/Rice Price, मंडी समाचार/ Mandi News, पीएम-किसान की किस्त/PM-Kisan, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/PMFBY और खेती-किसानी से जुड़े हर अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट Live Updates.
जांच एजेंसियां स्वतंत्र हैं, संविधान ने उन्हें ऐसा रखा है; उनके कार्यों का मूल्यांकन करना अदालतों का काम है: लोकसभा में पीएम मोदी.
पिछले 10 वर्षों में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के साथ 18 करोड़ से अधिक नए ग्राहक पंजीकृत हुए: लोकसभा में पीएम मोदी.
मैं देश के मूड का अंदाजा लगा सकता हूं, लोकसभा चुनाव में एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें और बीजेपी को कम से कम 370 सीटें मिलेंगी: संसद में पीएम मोदी
इन दिनों किसानों की तिलहनी फसलों की बुवाई हो चुकी है. खेतों में मौसम के बदलाव की स्थिति में कीटों से फसलों का नुकसान होने का खतरा बढ़ जाता है, जिस पर बांदा के कृषि विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. कृषि विभाग ने निर्देश जारी करते हुए बताया कि तापमान में परिवर्तन होने की स्थिति में सरसों, अलसी में माहू कीट के प्रकोप की संभावना रहती है. इसके लिए किसान खेतों में नियमित निगरानी करें जिससे उनकी फसल खराब न हो सके. तिलहनी फसलों में माहू कीट के नियंत्रण के लिए एमिडाक्लोराईड 17.8% SL व क्लोरोपायीरिफ़ास 20% का छिड़काव करें. उक्त रसायन की मात्रा 500 से 600 मिली0 प्रति एकड़ में 250-300 लीटर पानी मे घोलकर छिड़काव करें. आगे यह भी बताया कि उक्त रसायनों को खरीदने में DBT के माध्यम से 50% की छूट भी उन्हें दी जाएगी, जो सीधे उनके खाते में जाएगी. यह योजना में पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर काम किया जाएगा.
संसद में पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस के परिवार का खामियाजा देश ने और कांग्रेस पार्टी ने भी उठाया है.
अब अधीर जी को देख लिजिए. खरगे जी इस सदन से दूसरे सदन में चले गए. गुलाम नबी जी ने तो पार्टी ही छोड़ दी. बार बार लांच करने के चक्कर में कांग्रेस की दुकान पर ताला लगने की नौबत आ गई है. एक ही प्रोडक्ट को लॉंच करने का भरपूर प्रयास हो रहा है ... पार्टी एक ही परिवार ही उलझ गई है. मेरा और देश का विश्वास पक्का हो गया है कि उन्होंने लंबे समय तक वहां रहने का निर्णय ले लिया है.
आप में से बहुत से लोग चुनाव लड़ने का हौसला भी खो चुके हैं. कुछ लोग इस बार भी सीट बदलने की फिराक में हैं. कुछ लोग लोकसभा की बजाय राज्यसभा में जाना चाहते हैं. नेता तो बदलते हैं. लेकिन टेपरिकार्ड वही है. आज विपक्ष की जो हालात है कांग्रेस को एक अच्छा विपक्ष बनने का मौका मिला. लेकिन 10 साल में उस दायित्व को निभाने में भी असफल रहे. देश को एक अच्छे विपक्ष की जरूरत है. देश ने जितना परिवारवाद का खामियाजा उठाया है.
जो एक परिवार के लिए पॉलिटिकल पार्टियां होती हैं, लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है. परिवार ही पार्टियां चलाते हैं. यह नहीं होगा तो उनका बेटा होगा. यह नहीं होगा तो उनका बेटा होगा. एक ही प्रोडक्ट को बार-बार लॉन्च करने का प्रयास हो रहा है. कांग्रेस एक परिवार में उलझ गई है. देश के करोड़ों परिवारों की आकांक्षाएं वह देख नहीं सकते हैं. वह अपने परिवार के बाहर देखने को तैयार नहीं हैं.
पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, हम कहते हैं MAKE IN INDIA, कांग्रेस कहती है कैंसिल.
हम कहते हैं AATMNIRBHAR BHARAT कांग्रेस कहती है CANCEL.
हम कहते हैं VOCAL FOR LOCAL कांग्रेस कहती है CANCEL.
हम कहते हैं VANDE BHARAT कांग्रेस कहती है CANCEL.
हम कहते हैं SANSAD की नई इमारत कांग्रेस कहती है CANCEL.
इतनी नफरत कब तक पाले रखोगे, देश की ACHIEVMENT को भी CANCEL करने में लगे हो आप.
मांझी के बाद अब चिराग ने बढ़ाई बीजेपी की परेशानी
लोकसभा चुनाव के लिए 11 सीटों पर अपनी पार्टी के प्रभारी नियुक्त किए
इन 11 सीटों पर चिराग की नजर
हाजीपुर, जमुई, खगड़िया, समस्तीपुर, वैशाली, नवादा, गोपालगंज, सीतामढ़ी, वाल्मीकि नगर, जहानाबाद और बेगुसराय में प्रभारियों की नियुक्ति
चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने इन 11 सीटों पर लोकसभा प्रभारियों की नियुक्ति कर बीजेपी को मैसेज दिया है की वो इन सीटों पर अपना उम्मीदवार चाहते हैं।
हाजीपुर –अरविंद कुमार सिंह जमुई -अमरनाथ सिंह खगड़िया -सुरेश भगत समस्तीपुर- मिथिलेश निषाद वैशाली - राकेश कुमार सिंह नवादा - अभय कुमार सिंह गोपालगंज - परशुराम पासवान सीतामढ़ी -डॉ शाहनवाज अहमद कैफी बाल्मीकिनगर - सुरेंद्र विवेक बेगूसराय - इंदु कश्यप जहानाबाद- रामाश्रय शर्मा
मणिपुर में, आलू के खेत को फूल आने की अवस्था के दौरान गीली घास के रूप में पुआल से ढक दें. विश्वसनीय स्रोत से उपयुक्त प्री-खरीफ चावल के बीज खरीदें और नर्सरी उगाने के लिए भूमि तैयार करें. पानी की उपलब्धता के आधार पर, नर्सरी बेड की तैयारी गीले बेड/सूखे बेड/डेपोग विधि से की जा सकती है. शुरुआती अवस्था के दौरान मसूर में एफिड को खत्म करने के लिए साइपरमेथ्रिन 2 मि.ली./लीटर पानी या नुवान 0.5 मि.ली./लीटर पानी का छिड़काव करें. एफिड के खात्मे और जैविक नियंत्रण के लिए नीम तेल 0.5% @ 2 मि.ली./लीटर पानी का छिड़काव करें.
चंडीगढ़ मेयर चुनाव: सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव कराने वाले रिटर्निंग ऑफिसर की आलोचना की और कहा कि यह स्पष्ट है कि रिटर्निंग ऑफिसर ने मतपत्रों को विकृत कर दिया है.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार धीरे-धीरे सार्वजनिक उपक्रमों को खत्म कर रही है... केंद्र सरकार चाहती है कि एचईसी काम न करे और आने वाले दिनों में वे अडानी नेमप्लेट के साथ एचईसी नाम इसकी जगह ले लेंगे. वे इसका निजीकरण करना चाहते हैं... मैं जहां भी जाता हूं, मुझे पीएसयू के लोग हाथों में पोस्टर लेकर खड़े दिखते हैं. चाहे बीएचईएल हो, एचएएल हो या एचईसी, सभी को धीरे-धीरे अडानी को सौंपा जा रहा है."
प्रियंका गांधी ने कहा, झारखंड में विपक्षी एकता तोड़ने के सारे षड्यंत्र विफल हुए. गठबंधन की एकजुटता ने सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग, धनबल और खरीद-फरोख्त की राजनीति को परास्त किया. गठबंधन सरकार ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 47 सदस्यों के समर्थन से बहुमत साबित किया है.
लोकतंत्र में जनता मालिक है. कहां किसकी सरकार बनेगी, यह षड्यंत्रों से नहीं, जनादेश से तय होगा. मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन जी और सभी माननीय सदस्यों को बधाई. जय जोहार! जय झारखंड!
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, "मुझे पता है कि निर्मला सीतारमण एक बहुत बुद्धिमान नेता और मंत्री हैं. वह कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करती हैं... जहां तक ऊपरी भद्रा परियोजना के लिए कर्नाटक में सिंचाई का सवाल है, उन्होंने घोषणा की थी कि वह परियोजना के लिए 5,300 करोड़ रुपये देने जा रही हैं. क्या उन्होंने इसे जारी कर दिया है?...''
रांचीः झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम कहते हैं, ''फ्लोर टेस्ट में वही हुआ जो हमने सोचा था. हम पहले दिन ही समर्थन पत्र लेकर राज्यपाल के पास पहुंचे थे. हमने उन्हें बताया था कि 43 ने इस पर हस्ताक्षर किए हैं और हम 47 विधायक हैं- मजबूत...आज, वही साबित हो गया." (एएनआई)
त्रिपुरा में, चावल की रोपाई के 10 से 15 दिन बाद एसआरआई क्षेत्र में कोनो निराई की जा सकती है. यूरिया को शीर्ष ड्रेसिंग के रूप में 5 किलोग्राम प्रति कनी की दर से डाला जा सकता है. खेत में 2 से 3 सेमी पानी जमा रखें. बैंगन में फल और तना छेदक कीट के हमले को नियंत्रित करने के लिए खेत में फेरोमोन जाल का उपयोग करें. लगभग 12 जाल इसके लिए पर्याप्त हो सकते हैं. यदि आक्रमण अधिक हो तो डाइमेथोएट 30% ईसी 1 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में 15 दिन के अंतराल पर डालें. सरसों में माहू के प्रकोप के कारण घुंघराले पत्ते दिखाई दे सकते हैं. मोनोक्रोटोफॉस 2 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी की दर से 15 दिन के अंतराल पर छिड़काव करें.
झारखंड विधानसभा में विश्वास मत को लेकर हुई वोटिंग में चंपई सोरेन सरकार पास हो गई है और फ्लोर टेस्ट में चंपई सरकार को समर्थन में 47 विधायकों ने वोट किया. वहीं, विपक्ष में 29 विधायकों ने मतदान किया. बता दें कि जमीन घोटाला मामले में झारखंड के सीएम रहे हेमंत सोरेन को इस्तीफा देना पड़ा था और वो फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं. कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद हेमंत सोरेन भी आज विधानसभा पहुंचे और फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लिया.
कर्नाटक में रबी फसलों की कटाई जारी रखें. भंडारण से पहले कटी हुई फसलों के दानों को अच्छी तरह सुखा लेना चाहिए. आम में ख़स्ता फफूंदी को नियंत्रित करने के लिए लैम्ब्डा साइहलोथ्रिन 5EC @ 0.5 मिली/लीटर पानी या सल्फर डस्ट (SULTAF) 80 W @ 3 ग्राम/लीटर पानी का छिड़काव करें. खेत की फलियों में फली छेदक कीट के प्रबंधन के लिए, नीम के तेल का 5 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव करें. रासायनिक नियंत्रण के लिए क्विनालफॉस 25 ईसी @ 2 मिली या फेनवेलरेट 20 ईसी @ 3 मिली प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें.
दिल्ली: आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार कहते हैं, "हिमालयी क्षेत्र में, हम ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम से लेकर भारी बर्फबारी का अनुभव कर रहे हैं. वर्तमान परिदृश्य में, पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर है, लेकिन हमें इसकी उम्मीद नहीं है." अभी हिमालय पर बहुत अच्छा मौसम है... हम उम्मीद कर रहे हैं कि पंजाब, हरियाणा और एनसीआर में बादल छाए रहेंगे लेकिन अगले 24 घंटों तक उत्तर प्रदेश में बारिश नहीं होने और हल्की बारिश की उम्मीद है..." (आईएमडी)
यूपी के किसानों को सलाह दी जाती है कि वे सब्जियों जैसी फसलों की बुवाई/सिंचाई स्थगित कर दें. गर्मी के मौसम में भिंडी, तोरई, खीरा, करेला, लौकी और कद्दू जैसी सब्जियों की बुवाई के लिए खेत तैयार करें. तैयार प्याज की रोपाई करें और रोपण के तुरंत बाद सिंचाई करें. प्याज की फसल में खरपतवार नियंत्रण के लिए रोपाई के तुरंत बाद या सिंचाई से ठीक पहले 800 लीटर पानी में पेंडिमिथालीन 30% EC.3.5 लीटर दवा/हेक्टेयर का छिड़काव करें. टमाटर, मिर्च की फसल में पिछेती झुलसा रोग और जीवाणु जनित रोग के प्रकोप की स्थिति में 10 लीटर पानी में 30 ग्राम कॉपर ऑक्सीक्लोराइड और 1 ग्राम स्ट्रेप्टोसिलिन का मिश्रण बनाकर छिड़काव करें.
विधानसभा में हेमंत सोरेन ने कहा, हम सभी चंपई सोरेन सरकार के साथ खड़े हैं. 31 जनवरी भारतीय राजनीतिक इतिहास के लिए एक काला दिन था. यह पहली बार था कि किसी सीएम या पूर्व सीएम को राजभवन में गिरफ्तार किया गया था. उनका समर्थन नहीं था, लेकिन इसके बावजूद वे योजना बनाकर आगे बढ़े और मुझे गिरफ्तार कर लिया. मेरी गिरफ्तारी की पटकथा 2022 से ही तैयार थी. बाबा अंबेडकर को एक बार अपना समुदाय छोड़कर बौद्ध धर्म अपनाना पड़ा था, ऐसा लगता है कि इस देश में आदिवासियों और दलितों को अलग-थलग करने के लिए इसी तरह की योजना बनाई जा रही है. सत्तारूढ़ सरकार आदिवासियों और दलितों के प्रति उदासीन है, इसलिए वे कहते हैं कि हमें जंगल में रहना चाहिए.
झारखंड के पूर्व सीएम और जेएमएम नेता हेमंत सोरेन कहते हैं, "...हमने अभी तक हार स्वीकार नहीं की है. अगर उन्हें लगता है कि वे मुझे सलाखों के पीछे डालकर सफल हो जाएंगे, तो यह झारखंड है जहां कई लोगों ने अपनी जान दी है..." (एएनआई)
झारखंड के पूर्व सीएम और जेएमएम नेता हेमंत सोरेन ने आज सीएम चंपई सोरेन की सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले राज्य विधानसभा को संबोधित किया. उनका कहना है, "...31 जनवरी की रात को देश में पहली बार किसी सीएम को गिरफ्तार किया गया...और मेरा मानना है कि इस घटना में राजभवन भी शामिल था." (एएनआई)
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने आज अपनी सरकार के शक्ति परीक्षण से पहले राज्य विधानसभा को संबोधित किया.
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अपनी सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले राज्य विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा, "मैं गर्व से कहता हूं कि मैं हेमंत सोरेन का पार्ट-2 हूं..."
● रबी विपणन वर्ष 2023-24 हेतु भारत सरकार द्वारा गेहूँ का न्यूनतम समर्थन मूल्य रू0 2125 प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया. प्रदेश में 54,684 कृषकों से 2.20 लाख मीट्रिक टन गेहूँ क्रय किया गया, जिसके सापेक्ष कृषकों के बैंक खातों में लगभग 466 करोड 35 लाख रूपये का सीधे भुगतान किया गया.
● खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य काॅमन श्रेणी हेतु 2183 रूपये प्रति कुन्तल एवं ग्रेड-ए श्रेणी हेतु 2203 रूपये प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया. अद्यतन लगभग 7.50 लाख कृषकों से 50.18 लाख मीट्रिक टन धान खरीद की गयी जिसके सापेक्ष कृषकों के बैंक खातों में 10,856 करोड़ रूपये का सीधे भुगतान किया गया.
● खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में मक्का, बाजरा तथा ज्वार के लिये भी भारत सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किये गये. प्रदेश सरकार द्वारा किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करते हुये किसानों के बैंक खातों में सीधे भुगतान किया गया.
● प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत वर्ष 2023-2024 में 56 लाख से अधिक लाभार्थियों को निःशुल्क गैस सिलिन्डर वितरित किये गये हैं.
● अन्न पूर्ति योजना हेतु 17,661 करोड़ 60 लाख रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
● निःशुल्क खाद्यान्न एवं उज्जवला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क एल0पी0जी0 सिलिन्डर रीफिंल उपलब्ध कराये जाने हेतु 2200 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
लोकसभा में आज 12 बजे केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह प्रवेश परीक्षाओं में नकल और पेपर लीक को रोकने को लेकर बिल पेश करेंगे,
बिल का उद्देश्य सार्वजनिक परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता, निष्पक्षता और विश्वसनीयता लाना है.
इस बिल के माध्यम से सरकार प्रवेश परीक्षाओं में नकल और पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोकना चाहती है, सरकार का मकसद परीक्षाओं में नकल को बढावा देने वाले व्यक्तियों संस्थानों पर भी नकेल कसना है.
झारखंड विधानसभा में इस वक्त राज्यपाल का अभिभाषण चल रहा है. इस बीच विपक्ष नारेबाजी कर रहा है.
हिमाचल प्रदेश में हो रही बारिश और बर्फबारी के बाद हिमाचल प्रदेश में 645 सड़के और 4 नेशनल हाईवे बंद
प्रदेश में विद्युत आपूर्ति भी बुरी तरह प्रभावहित
कुल मिलाकर 1416 विद्युत ट्रांसफार्मर ठप
हिमाचल में पेयजल आपूर्ति योजनाओं को भी पहुंचा नुकसान
प्रदेश में 52 पियाजे आपूर्ति योजना है प्रभावित
हालांकि आज सुबह कई जिलों में हल्की धूप खिले रहने के कारण तापमान में कुछ बढ़ोतरी दर्ज
● प्रदेश के 117 विकास खण्डों में 124 ग्रामीण स्टेडियम/ मल्टीपरपज हाॅल का निर्माण किया गया है.
● प्रदेश की ग्राम पंचायतों में 53,800 युवक मंगल दल एवं 51,300 महिला मंगल दलों का गठन किया जा चुका है. इन दलों के माध्यम से युवाओं की सहभागिता राष्ट्रीय एवं सामाजिक महत्व के कार्यों में सुनिश्चित कराई गई है.
● कर्नाटक में 12 से 16 जनवरी, 2023 तक आयोजित 26वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में उत्तर प्रदेश के लोकगीत की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अर्जित किया.
रोेजगार
● एम0एस0एम0ई0 सेक्टर में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत अब तक 22 लाख 389 लाभार्थियों को लाभान्वित करते हुये 1,79,112 रोजगार सृजित किये गये.
● एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना के अन्तर्गत 13,597 लाभार्थियों के माध्यम से 1,92,193 रोजगार सृजित हुये.
● विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद कौशल उन्नयन एवं टूलकिट योजना के अन्तर्गत लगभग 4.08 लाख रोजगार सृजित हुये.
● ए0के0टी0यू0 से संबद्ध लगभग 700 से अधिक संस्थानों के छात्रों के लिये लगभग 25 हजार रोजगार के अवसर पिछले शैक्षिक सत्र में उपलब्ध कराये गये.
● उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत 12.15 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया गया जिनमें से 4.13 लाख युवाओं को विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों में सेवायोजित कराया गया.
● महात्मा गाँधी नरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-2024 में 28 करोड़ 68 लाख मानव दिवस सृजित कराते हुये 75 लाख 24 हजार श्रमिकों को रोजगार प्रदान किया गया तथा वित्तीय वर्ष 2024-2025 में 33 करोड़ मानव दिवस का सृजन किये जाने का लक्ष्य है.
● मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजनान्तर्गत वर्ष 2023-2024 में माह अक्टूबर, 2023 तक 408 लाभार्थियों को 1854.88 लाख पॅूंजीगत निवेश ऋण के साथ 7418 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया.
झारखंड विधानसभा में फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए रांची पहुंच चुके हैं. एक बस में सवार होकर सभी विधायक विधानसभा पहुंच चुके हैं.
फरीदाबाद मोहना गांव में पिछले 113 दिन से धरना दे रहे किसानों ने आज महापंचायत का आयोजन किया. यहां से गुजर रहे ग्रीन हाईवे पर मोहना में उतार-चढ़ाव को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा अभी तक कोई आश्वासन न मिलने पर आज महापंचायत का आयोजन किया गया. जिसमें किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल के साथ-साथ पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा मौजूद रहे. टिकैत यहां पर 3 महीने पहले भी आ चुके हैं और सरकार द्वारा इस मामले में कोई ध्यान न देने पर आज उन्होंने 16 फरवरी को भारत बंद करने का ऐलान किया तस्वीर फरीदाबाद में मोहना गांव की है, जहां पर सैकड़ो किसान ग्रीन हाईवे पर उतार-चढ़ाव की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। आज इस महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकट पूर्व कैबिनेट मंत्री करण दलाल पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा सहित कई राजनेता पहुंचे. किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकट ने कहा कि 16 फरवरी को भारत बंद करने का ऐलान किया सभी से आह्वान किया कि गांव के किसान,दुकानदार कोई भी काम ना करें और शहरों में जो इस विचारधारा से जुड़े हुए हैं भारत बंद करने में सहयोग करें.
गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की ओर से दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट ने ईडी से जवाब मांगा है. HC ने 9 फरवरी तक जवाब दाखिल करने को कहा है.(एएएनआई)
झारखंड: जेएमएम के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायक शक्ति परीक्षण के लिए रांची में राज्य विधानसभा पहुंचे. कुछ देर में शुरू होगा फ्लोर टेस्ट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के साथ लखनऊ में राज्य विधानसभा पहुंचे. वित्त मंत्री आज बजट पेश करेंगे.
उत्तराखंड विधानसभा सत्र के पहले दिन मौजूदा विधायक के निधन पर श्रद्धांजलि दी जाएगी
दूसरा दिन - धामी सरकार विधानसभा में यूसीसी बिल पेश कर सकती है
उत्तराखंड में बीजेपी के पास 70 में से 47 सीटें हैं, इससे बिल के कार्यान्वयन की दिशा में आसानी होगी
रविवार शाम को धामी कैबिनेट ने बिल को मंजूरी दे दी
योगी सरकार के बजट में आज खास
दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि नीति आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 10 साल में करीब 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं. जब मैं 2009 में सांसद बना, तो मैं देखता था कि गांवों में ऐसे घर हैं जहां शौचालय नहीं हैं और लोगों को राशन लेने के लिए लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता है. पीएम मोदी ने ईपीओएस मशीनों की व्यवस्था की और उस समय होने वाले फर्जी राशन वितरण को रोक दिया, ”केंद्रीय मंत्री कहते हैं. (पीटीआई)
केरल के बजट में रबर का न्यूनतम समर्थन मूल्य 170 रुपये से बढ़ाकर 180 रुपये किया गया.
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का कहना है, "2024-25 योगी सरकार का बजट राज्य के लोगों के लिए समृद्धि लाएगा. यह विकास को गति देगा और 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को हासिल करने के लिए आगे बढ़ेगा...हम चुनाव के लिए हमेशा तैयार हैं। हर क्षेत्र की जरूरतों के हिसाब से उसका ख्याल रखा गया है..."(एएनआई)
यूपी सरकार का आज होगा अपना बजट पेश, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सदन में रखेंगे यूपी का बजट. वित्त मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना बजट प्रस्तुत करने से पहले पूजा अर्चना की.
बिहार में रविवार की रात से ही कई जिलों में हल्की बारिश शुरू हो चुकी है. 5 फरवरी को राजधानी पटना सहित करीब 19 से अधिक जिलों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट घोषित किया है. वहीं दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य भागों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट घोषित किया है.जिसका असर सोमवार की सुबह राजधानी पटना में भी देखने को मिला है. जहां सुबह से ही बारिश शुरू हो चुकी है. जिसकी वजह से ठंड में भी इजाफा देखने को मिला है. वहीं इस बारिश से रवि सीजन में जिस फसलों में फूल आए होंगे.उनके लिए यह काफी नुक़सान पहुंचाने वाली बारिश होगी. वहीं भोजपुर,पटना,,बक्सर सहित अन्य जिलों में बारिश हो रही है.
रांची: झारखंड में आज होने वाले शक्ति परीक्षण पर राज्य के विपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी का कहना है, "...उन्होंने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा करने के बजाय उन्होंने भ्रष्टाचार को प्राथमिकता दी...हमें उम्मीद है कि वह (चंपई सोरेन) उन वादों को पूरा करेंगे जिनके लिए उन्होंने वादा किया था।" वे निर्वाचित हुए...उनके (झामुमो और कांग्रेस) विधायक अभी भी हिरासत में हैं. आज विधानसभा में हम जानना चाहते हैं कि उनकी (विधायकों की) अंतरात्मा क्या कहेगी...''
कांग्रेस नेता जयराम रमेश का कहना है, "...हम रांची जा रहे हैं और राहुल गांधी वहां एक महासभा को संबोधित करेंगे...नीतीश कुमार ने 28 जनवरी को इस्तीफा दिया और 28 जनवरी को ही नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. 31 जनवरी को हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया, लेकिन चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने में 2 दिन लग गए...बीजेपी का मानना है कि झारखंड में विधायकों की खरीद-फरोख्त आसान होगी और हम भारत गठबंधन तोड़ देंगे...''(एएनआई)
रांची: झारखंड में आज होने वाले फ्लोर टेस्ट पर प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाह देव कहते हैं, "विश्वास प्रस्ताव का नतीजा जो भी हो, एक बात साफ है कि झारखंड हार गया है. जिस तरह से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने झारखंड को अपमानित किया गया, वह बिल्कुल सही है." चौंकाने वाला. एक सीएम बिना किसी निशान के, राज्य के शीर्ष अधिकारियों से बिना किसी संपर्क के 40 घंटे तक भगोड़ा रहा. राज्य के लोगों को उनकी दया पर छोड़ दिया गया और जिस तरह से सीएम पर 70,000 करोड़ रुपये का आरोप लगाया गया भ्रष्टाचार के कारण उन्हें पद छोड़ना पड़ा, फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया..." (एएनआई)
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के से पहाडों में जबरदरस्त बर्फबारी हो रही है. इसके अलावा कई राज्यों में बारिश के आसार हैं. उत्तर भारत में समुद्र तल से जेट स्ट्रीम की हवाएं चल रही हैं. शनिवार को शुरू हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण उत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की बारिश हो रही है. हालांकि न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी जरूर हुई है.इसलिए शीतलहर से राहत मिली है. स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी हिमालय में एक दो दो स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं.साथ ही कहीं कहीं पर हल्की बर्फबारी भी हो सकती है. इसके बाद इसमें कमी आने की संभवान है.
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में उत्तर पूर्व सम्मेलन में भाग लिया. उन्होंने कहा कि अगर हम पूर्वोत्तर क्षेत्र में शांति चाहते हैं, अगर हम मणिपुर में शांति चाहते हैं, तो हमें समन्वित तरीके से अपील करनी चाहिए कि शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व सबसे महत्वपूर्ण बात है. अगर हम एक-दूसरे के साथ शांति से नहीं रह सकते, तो कोई भी हमें शांतिपूर्ण नहीं बना सकता." . हमें अपने भीतर यह सुनिश्चित करना होगा. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि सब कुछ बिना किसी हिंसक गतिविधियों के हमारे अपने क्षेत्र में हो. कुछ गड़बड़ी हैं जो हम देखते हैं और यह बहुत दर्दनाक है. जो कोई भी मणिपुर के बारे में बात करता है, मैं कहता हूं कि ठीक है, यदि आप हैं मणिपुर के बारे में चिंतित हैं, तो कृपया अपील करें, आपको हिंसा छोड़नी चाहिए, बंदूकें छोड़नी चाहिए, एक-दूसरे के साथ रहना चाहिए और एक-दूसरे से बात करनी चाहिए... (एएनआई)
असम: असम विधानसभा के उपाध्यक्ष नुमल मोमिन का कहना है, ''राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पूरी तरह से फ्लॉप शो है. ऐसे समय में...राहुल गांधी की न्याय यात्रा उनके लिए विनाशकारी है...'' (एएनआई
ज्ञानवापी मुद्दे पर स्वामी गोविंद देव गिरि महाराज कहते हैं, ''मैं हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि ये तीनों मंदिर (अयोध्या, ज्ञानवापी और कृष्ण जन्मभूमि) क्योंकि ये आक्रांताओं द्वारा किए गए हमलों के सबसे बड़े दाग हैं. लोगों को दुख होता है, अगर वे ( मुस्लिम पक्ष इस दर्द को शांति से ठीक कर सके तो भाईचारा बढ़ाने में मदद मिलेगी'' (एएनआई)
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज राज्यसभा में वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (विधानमंडल सहित) के संबंध में अनुदान की अनुपूरक मांगों को दर्शाने वाला एक बयान (अंग्रेजी और हिंदी में) पटल पर रखेंगी. . . (एएनआई)